Instagram Ki Id Kaise Banate Hain आज के इस Digital युग में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो इंस्टाग्राम के बारे में नही जानता होगा हर किसी ने इंस्टाग्राम ऐप का नाम सुना होगा कई लोग इंस्टाग्राम ऐप का उपयोग करते होंगे लेकिन आज भी कई सारे लोग है जो Instagram Ki Id Kaise Banate Hain नहीं जानते है।
अगर आप भी Instagram App का उपयोग करना चाहते है लेकिन Instagram Account Kaise Banaye के बारे में नही जानते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है आज हम आपको इस आर्टिकल में Instagram Ki Id Kaise Banate Hain इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Instagram Account को सिर्फ 2 मिनिट में बना सकते है बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा आपका ज़्यादा समय ना लेते हुऐ हम अपने आर्टिकल को शुरू करते है इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते है।
Instagram App क्या है?
Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम का उपयोग करके Photo, Video, Instagram Reels, Stories को अपने फोलोअर्स के साथ शेयर किया जाता है।
Instagram Reels आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहे है लोग तरह तरह के Reels को बना कर Instagram App पर अपलोड करते है और इंस्टाग्राम पर लगातार Reels को अपलोड करने से लोग के फोलोअर्स भी बढ़ रहे है।
आज के समय में Instagram App सबसे Popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इस ऐप का उपयोग 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहे है कई सारे लोग इंस्टाग्राम में काम करके इंस्टाग्राम से पैसा कमा रहे है अगर आप भी Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल 👉 इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए को पढ़ सकते है।
Instagram Overview
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
ऐप का प्रकार | सोशल मीडिया प्लेटफार्म |
ऐप के फिचर | Stories, IGTV, Reels, Bio, Highlights |
ऐप साइज | 59 MB |
लॉन्च | 2010 |
इंस्टाग्राम का मलिक कौन है | Instagram को ” Kevin Systrom” ने बनाया था लेकिन 2012 में Mark Zuckerberg ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया था। |
🔥 इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए | 😎 इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं |
🔥 भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं | 😎 इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए |
Instagram Ki Id Kaise Banate Hain
Instagram Ki Id Kaise Banate Hain इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए सबसे पहले Instagram App को Play Store से अपने Mobile 📱 पर डॉउनलोड करे उसके बाद आप Instagram Ki ID बना सकते है एक और जुरूरी बात Instagram की आईडी बनाने के लिए आपके पास Mobile Number या फिर E-Mail Account होना चाहिए।
#01 Instagram App को डाउनलोड करें
Instagram App में अपना मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं Play Store में जाने के बाद उपर Search 🔎 बार में टाइप करें Instagram App सर्च होने के बाद पहला एप्लिकेशन आपके सामने इंस्टाग्राम का आएगा जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है Instagram App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
Mobile Number से Instagram Id Kaise Banaye
मोबाइल नंबर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए सारे स्टेप को Follow करें नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम की आईडी 2 मिनिट में बना सकते हैं हमने बहुत आसान भाषा में आपको समझाने की कोशिश की है।
#02 Create New Account पर क्लिक करे
Instagram App को अपने Mobile 📱 से Open करे App को Open करने के बाद आपके सामने एक Page खुले गा जैसा निचे फोटो में दिख रहा है।
आपको नया Instagram ID बनाना है तो निचे Create New Account पर क्लिक करे Create New Account पर क्लिक करने के बाद नया पेज Open होगा।
#03 अपना Name Enter करे
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा इस में आपको What’s Your Name? का Option दिख रहा है इसमें आपको आपका Name को लिखना है जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है।
अपना Name को लिखने के बाद Next पर क्लिक करे।
#04 Password Enter करे
अपना Name को लिखने के बाद आपके सामने अब नया पेज Open हुआ है इसमें आपको अपने Instagram Id का Password लिखना है आप अपने Password 🔑 में 6 Digit का बना सकते है।
#05 Save Login Info पर Click करे
Password को लिखने के बाद आपके सामने Save Your Login Info? का Option दिख रहा है आप Save पर Click करे।
#06 Date Of Birth Enter करे
आप आपको अपना Date Of Birth को लिखाना है Set Date पर Click करे और आपका जो भी DOB है उसे एंटर करे और Set पर क्लिक करे Set पर क्लिक करने के बाद Next पर Click करे।
#07 Create A Username
DOB को लिखने के बाद आपके सामने Create A Username का Option दिख रहा है इसमें आप अपना Username को लिखे।
उद्धरण के लिए जैसे आपका Name Rahul Kumar है तो आप अपना Username rahulkumar लिखे अगर यह Username Available हुआ तो Box में ☑️ का ऑप्शन दिखेगा।
अगर आपका Rahulkumar का Username Available नही हुआ तो आप RahulKumar9012 आपके नेम के साथ कुछ नंबर को लिखे फिर आपका Username Available हो जाएगा।
उद्धरण के लिए जैसे हमने नीचे फोटो में अपने नेम के साथ कुछ Random नंबर लिखे है वैसे ही आप भी लिखे और Next पर Click करे।
#08 Mobile Number एंटर करें
Username को Enter करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर Enter करें और Next पर क्लिक करें मोबाइल नंबर की जगह अगर आपके पास की Email Id है तो आप Email आईडी भी डाल सकते हैं लेकिन हम अभी मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में बता रहे हैं तो आप इसमें अपना मोबाइल नंबर Enter करें और Next पर क्लिक करें।
#09 OTP को Enter करें
ऊपर वाले स्टेप में जो अपने मोबाइल नंबर को Enter किया था उसी नंबर पर आपको इंस्टाग्राम की तरफ से एक OTP मैसेज आया होगा मैसेज में जो भी नंबर है उसको सर्च बॉक्स में डालें और Next पर क्लिक करें।
अगर अपने Mobile Number को डाला है तो मोबिल पर Otp आएगा वही अगर अपने Email 📨 🆔 से Account बनाया है तो Otp अपके Email ✉️ पर आया होगा।
#10 Instagram Terms Policies Agree करे
OTP को Enter करने के बाद आपके सामने Agree To Instagram’s Terms And Policies यह इंस्टाग्राम की Policies है इन्हे पढ कर I Agree 👍 पर Click करे।
#11 Profile Picture को अपलोड करें
आप अपना Profile Picture को ऐड करें आपके सामने Add Picture का ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करें और अपको जो भी प्रोफ़ाइल पिक्चर लगाना है आप लगा सकते है।
Add Picture पर Click करे अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जैसा निचे फोटो में दिख रहा है।
Add Picture पर Click करने के बाद आपके सामने दो Option दिखे गै Choose From Gallary और Take Photo
Choose From Gallery पर Click करके आप अपने Mobile की Gallery से Photo को अपनी Profile Picture लगा सकते है।
वही Take Photo पर Click करके आप live अभी Photo को कैमरे से क्लिक करके लगा सकते है।
#12 Get Facebook Suggestions
Profile Picture लगाने के बाद आपके सामने Get Facebook Suggestions का Option दिखे गा आप Skip पर क्लिक करे और अब आपका Instagram Account बन चूका है।
हमने आपको Step By Step समझाया इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं Instagram Ki Id Kaise Banate Hain और अब हम उम्मीद करते है की अपने अपना नया Instagram ID बना लिया होगा।
Instagram Ki Id Kaise Banate Hain Guide Video
ऊपर हमने आपको Step 🪜 By Step समझाया की Instagram Ki Id Kaise Banate Hain अगर आपको कही Instagram ID बनाने पर कोई Problem हो रहा है तो आप हमारे द्वारा निचे Guide Video को देख सकते है।
फेसबुक से Instagram Id कैसे बनाएं
ऊपर वाले स्टेप में हमने आपको बताया मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं अभी हम आपको बताने वाले हैं फेसबुक से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं
Facebook अकाउंट से भी Instagram मैं नई आईडी बना सकते हैं फेसबुक से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना आसान है जैसे हमने आपको मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना सिखाया वैसे ही आप फेसबुक से इंस्टाग्राम आईडी को बना सकते हैं।
अगर फेसबुक से इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए।
यह लेख भी पढ़े Ipl Free Me Kaise Dekhe
- फेसबुक से इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए Instagram App को Play Store से Download करे।
- प्ले स्टोर से Instagram ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करें और Open करें।
- इंस्टाग्राम को ओपन करने के बाद आपके सामने Continue As और आपका फेसबुक का नाम दिख रहा है उस पर क्लिक करें जैसा आप नीचे फोटो में देख पा रहे हैं।
- कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद अपना इंस्टाग्राम का Username चुने।
- अपना यूनीक यूजरनेम चुन लेने के बाद आपके सामने आपके फेसबुक के फ्रेंड दिखगे जो भी लोग Facebook का इस्तेमाल करते हैं और आपके फेसबुक में फ्रेंड हैं वह आपके सामने दिखेंगे आप चाहे तो उनको Follow कर सकते हैं। अगर आप सब को फॉलो करना चाहते हैं तो फॉलो ऑल पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आप फिर से Follow All पर क्लिक करें।
- अगर आप अपने फेसबुक फ्रेंड में से कुछ लोगों को ही फॉलो करना चाहते हैं तो आप वैसे भी कर सकते हैं अगर आप कुछ लोगों को फॉलो करना चाहते हैं तो जिसको भी फॉलो करना चाहे उसके आगे फॉलो का बटन दिख रहा है आप एक एक करके फॉलो कर सकते हैं अन्यथा आप Follow All पर क्लिक करके सब को फॉलो कर सकते हैं।
- अब आपके सामने इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड करने का ऑप्शन दिखेगा इंस्टाग्राम में अपनी डीपी लगाने के लिए फोटो को अपलोड करें अगर आप अपलोड नहीं करना चाहते तो Skip पर क्लिक करें आप बाद में भी Instagram में डीपी लगा सकते हैं।
- फोटो अपलोड कर लेने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करें।
अब आपका इंस्टाग्राम का अकाउंट बन चुका है अब आप ऐसा काम किया कौन को इस्तेमाल कर सकते हैं।
🔥 इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स बढ़ने वाले ऐप | 🤔 इंस्टाग्राम अकाउंट डीलीट कैसे करे |
🤑 इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | 😎 इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं |
Computer Se Instagram Id कैसे बनाएं
अगर आप कंप्यूटर से इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई Steps को फॉलो करके आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से इंस्टाग्राम मे अपना आईडी बना सकते हैं।
इस तरह से आप अपने कंप्यूटर से और अपने मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउजर से से ही इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं जैसे नीचे स्टेप बताएं गए हैं आप चाहें तो अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर या कंप्यूटर लैपटॉप को इस्तमाल करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं।
#01 Instagram ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउजर में जाकर गूगल में सर्च करें Instagram Official Website जो सबसे पहले वेबसाइट आएगा उस पर क्लिक करें और वेबसाइट को ओपन करें या आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Instagram Official Website इंस्टाग्राम Official वेबसाइट पर क्लिक करें और आप डायरेक्ट इंस्टाग्राम साइट पर पहुंचेंगे।
#02 साइन अप पर क्लिक
इंस्टाग्राम ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको Sign Up का ऑप्शन दिख रहा होगा साइन अप पर क्लिक करें।
#03 एंटर ईमेल Or Phone Number
अगर आप अपने मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाना चाहते हैं तो अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और अगर आप अपनी ईमेल आईडी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो अपना ईमेल आईडी को एंटर करें
अब आप अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी जिसे भी आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे एंटर करें उसके बाद आपका पूरा नाम यूजरनेम और पासवर्ड डालना है उसके बाद आपने Next बटन पर क्लिक करना है।
#04 अपनी डेट ऑफ बर्थ को चुने
अब अपने जन्म की तारीख को डाले उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
#05 ओटीपी को एंटर करें
अगर आपने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते समय डाला था तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आया होगा उसको एंटर करें।
और अगर अपनी ईमेल आईडी से रजिस्टर किया है तो आपके ईमेल पर ओटीपी आया होगा उस ओटीपी को एंटर करें।
ओटीपी एंटर करने के बाद अपका इंस्टग्राम अकाउंट बन के तयार हो चुका है।
यह पोस्ट में दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम में नया अकाउंट आसानी से बना सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आपका Instagram का अकाउंट अब बन चुका होगा आप इंस्टाग्राम अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह लेख भी पढ़े। इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम में दूसरा अकाउंट कैसे बनाएं
अगर इंस्टाग्राम में आपका पहले से ही अकाउंट है और उसको इस्तेमाल करते हैं और अब आप अपना लिए दूसरा अकाउंट बनाना चाहते हैं तो भी आप आसानी से इंस्टाग्राम का दूसरा अकाउंट बना सकते हैं इसके लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप बताने वाले है जिनको फॉलो करके आप इंस्टाग्राम में अपना दूसरा अकाउंट बना सकते हैं।
Step #01 Instagram App open Karen
इंस्टाग्राम में दूसरा Account बनाने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें।
Step #02 Apne profile icon per click Karen
Instagram App ओपन होने के बाद राइट साइड में नीचे आपकी प्रोफाइल फोटो दिख रहा होगा उस फोटो को दबाकर रखें कुछ सेकेंड दबा कर रखने के बाद आपके सामने Add Account एड अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
Step #03 Create New Account पर क्लिक करें
ऐड एकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस में लिखा होगा Create New Account पर क्लिक करे।
Step #04 अपना Username चुने
Create New Account पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज खुले गा अपना नाम सेलेक्ट करना है जो भी आप इंस्टाग्राम में नाम रखना चाहते हैं नाम और यूजरनेम को सिलेक्ट करने के बाद Continue कंटिन्यू पर क्लिक करें
Step #05 Continue Per click करे
अब आपके सामने कंटीन्यू का ऑप्शन दिखेगा Continue पर क्लिक करें और Add Account एड अकाउंट पर क्लिक करें।
Step #06 Complete Signup पर क्लिक करें
सारी डिटेल को एंटर कर लेने के बाद अब आपके सामने Complete Signup कंप्लीट साइनअप का ऑप्शन दिखेगा उस पर आप क्लिक करें ।
Step #07 Choose Public / Private Account
Complete Signup के बाद में आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा प्राइवेट और पब्लिक प्रोफाइल अगर आप अकाउंट को पब्लिक करते हैं तो आप की जितनी भी फोटो रिल स्टोरी इंस्टाग्राम में अपलोड करेंगे वह सारे लोगों को दिखेगी।
वही अगर आप प्राइवेट अकाउंट को सेलेक्ट करते हैं तो आपकी फोटो सिर्फ आपके फॉलोअर को ही देखेंगे जिन लोगों ने आपको फॉलो किया है वही आपकी फोटो वीडियो और रील को देख पाएंगे।
Step #08 प्रोफाइल फोटो को अपलोड करें
अगर अपना प्रोफाइल फोटो या डीपी को अपलोड करना चाहते हैं Add Photo पर क्लिक करें और अपना फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करें अगर आप अपना फोटो को अपलोड नहीं करना चाहते हैं तो skip पर क्लिक करें।
फोटो को बाद में भी अपलोड किया जा सकता है उसके बाद आप Ok बटन पर क्लिक करें और ऊपर राइट साइड टॉप में Arrow का ऑप्शन दिखेंगे उस पर क्लिक करें।
हमने आसान स्टेप में आपको बताया इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं के बारे में बताया अब उम्मीद करते हैं कि आप मोबाइल या लैपटॉप से इंस्टाग्राम की दूसरी आईडी बनाना जान गए होंगे।
उम्मीद करते हैं आप आपने हमारे बताए सारे स्टेप को फॉलो किया होगा और इंस्टाग्राम में दूसरा अकाउंट बना लिए होगा।
यह लेख भी पढ़े। इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे।
Instagram Professional Account कैसे बनाएं
अगर इंस्टाग्राम में आपका नॉर्मल अकाउंट है तो आप उसको प्रोफेशनल में बदल सकते हैं या बिजनस अकाउंट में बदलने के लिए नीचे हम आपको कुछ पॉइंट बताने वाले है नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करके आप अपने नॉरमल अकाउंट या पर्सनल अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं।
- इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और अपनी आईडी को लॉगइन कर लें।
- इंस्टाग्राम एप्लिकेशन ओपन होने के बाद राइट साइड नीचे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको राइट साइड में 3 लाइनें दिख रही होंगी उन पर क्लिक करें।
- 3 Line पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Setting ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Account अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा आप माय अकाउंट पर क्लिक करें।
- अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगे आप नीचे सकराल करेंगे तो आपके सामने दिखेगा Switch To Professional स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करें।
- Switch to Professional पर क्लिक करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है उसके बाद फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करना है उसका फिर से Next पर क्लिक करना है
- नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ टॉपिक नजर आएंगे आपको जो भी पसंद है उन टॉपिक को चुनने के बाद Done दान पर क्लिक करें।
- आपको टॉपिक चुन ने के बाद आपके सामने Creator Or Business बिजनेस दोनों में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है आप अपनी इच्छा अनुसार किसी को भी सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आप अपने बिजनेस ईमेल और फोन नंबर डालना चाहते हैं तो डालें और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आप Skip के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका बिजनेस अकाउंट बंद कर तैयार हो चुका है आप इंस्टाग्राम बिजनेस का मजा ले सकते हैं।
यह कुछ आसान स्टेप है जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम नॉरमल अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदल सकते हैं यह सारे स्टेप को अगर आपने अच्छे से फॉलो किया है तो आपका नॉरमल अकाउंट इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट में बदल चुका है।
यह लेख भी पढ़े। ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें।
जिओ फोन में इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं?
जियो फोन में इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं जियो फोन में इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के ब्राउजर को ओपन करें
Step #01 वेब ब्राउज़र को ओपन कर लेने के बाद आप गूगल में सर्च करें Instagram.Com सर्च करने के बाद आप पहली वेबसाइट पर क्लिक करें और इंस्टाग्राम की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।
Step #02 वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक ऑप्शन Login करने का होगा और दूसरा ऑप्शन Sign Up करने का होगा आपको नई आईडी बनाने के लिए Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step #03 साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी डालना है आपके पास अगर मोबाइल नंबर है तो आप मोबाइल नंबर डालें अगर आपके पास Email ईमेल है तो आप ईमेल से भी अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट को आसानी से बना सकते हैं।
Step #04 अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को Enter करने के बाद अपना नाम को एंटर करें और उसके बाद आपको कुछ अपने बारे में जानकारी डालनी होगी जैसे कि आप की डेट ऑफ बर्थ आपका नाम यूजरनेम यह सारी जानकारी डालने के बाद आपका इंस्टाग्राम में अकाउंट बन जाएगा।
यह लेख भी पढ़े। फेसबुक से किसी का नंबर कैसे निकाले।
जिओ फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलिए।
जिओ फोन मैं इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन को आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि Jio Phone KaiOs पर चलता है यह एंड्रॉयड से काफी अलग है इसलिए आप इंस्टाग्राम का एंड्राइड एप्लीकेशन अपने जियो फोन में Install नहीं कर सकते लेकिन हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप Jio Phone में इंस्टाग्राम को चला सकते हैं।
Step #01 जियो फोन में इंस्टाग्राम को चलाने के लिए सबसे पहले आप अपने जिओ के मोबाइल से वेब ब्राउज़र को ओपन करें
Step #02 Web Browser ओपन हो जाने के बाद आपको गूगल में Instagram.Com लिख सर्च करना होगा जैसे ही सर्च होगा तो पहली वेबसाइट इंस्टाग्राम का Official Website होगा Website पर क्लिक कर लेना है और वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
Step #03 Instagram वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन होंगे Login एंड Sign Up अगर आपकी इंस्टाग्राम में पहले से आईडी बनी है तो आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे और अपना यूजरनेम और पासवर्ड को डालकर लॉगइन करेंगे और अगर आपका इंस्टाग्राम में आईडी नहीं है तो आप अपनी नई आईडी बनाकर लॉगिन पर क्लिक करेंगे।
Step #04 अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालने के बाद Saveपासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा आप Save
आप जिओ फोन के ब्राउजर से इंस्टाग्राम में लॉगिन हो चुके हैं अब आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आप अपने जिओ फोन में कर सकते हैं।
यह लेख भी पढ़े। फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष – Instagram Ki Id Kaise Banate Hain
इस लेख में हमने आपको बताया Instagram Ki Id Kaise Banate Hain और आसान भाषा में आप को समझाने की कोशिश की है उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और यह लेख से आप जानते होंगे कि इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं इंस्टाग्राम में दूसरा अकाउंट कैसे बनाएं इंस्टाग्राम में बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं और जियो फोन में इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं यह सारी जानकारी हमने इस लेख में आपको स्टेप बाय स्टेप दी है।
हम उम्मीद करते हैं कि अब आप जान गए होंगे Instagram Ki Id Kaise Banate Hain और अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा और इससे आप ने कुछ सीखा तो इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
इस लेख के प्रति आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQs – Instagram Ki Id Kaise Banate Hain
Instagram Ki Id Kaise Banate Hain पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल इनमें से कुछ सवाल और उनके उत्तर हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।
प्रश्न:01 जिओ फोन में इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं?
उत्तर: जियो फोन से इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए आप जिओ फोन के ब्राउजर में इंस्टाग्राम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं वेबसाइट में जाने के बाद साइन अप पर क्लिक करने के बाद अपना जिओ नंबर डालने के बाद अपनी इंस्टाग्राम आईडी बना सकते है।
प्रश्न:02 इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाते हैं?
उत्तर: इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर ईमेल आईडी या फिर फेसबुक का अकाउंट होना चाहिए आप इन तीनों में से किसी का भी यूज़ करके इंस्टाग्राम में आईडी बना सकते हैं इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए आप इंस्टाग्राम एप से नया अकाउंट बना सकते हैं या फिर इंस्टाग्राम की ऑफिशल वेबसाइट से आप नई आईडी बना सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को आप पूरा पढ़ें इसमें हमने डिटेल से स्टेप बाय स्टेप समझाया है इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाते हैं।
प्रश्न:03 क्या इंस्टाग्राम में दो अकाउंट बना सकता हूं ?
उत्तर: जी हां आप इंस्टाग्राम में दो अकाउंट बना सकते हैं और दोनों अकाउंट को इस्तमाल भी कर सकते हैं दूसरा अकाउंट कैसे बनाना है इसके बारे में हमने इस लेख में पूरी जानकारी दी है आप चाहें तो इस लेख को पढ़कर इंस्टाग्राम में दूसरा अकाउंट कैसे बनाएं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।