Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi 2024

5/5 - (1 vote)

मोबाइल फोन का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई कर रहा है बच्चे से लेकर नवजवान , से लेकर बुजुर्ग लोग भी आज के समय मोबाइल का उपयोग कर रहे है कई लोग Prepaid सिम का उपयोग करते है और कुछ लोग पोस्टपेड सीम का उपयोग करते है लेकिन बहुत से लोगो को Postpaid Kya Hota Hai , Prepaid And Postpaid Difference In Hindi, Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi के बारे में जानकारी नहीं होती है।

इसीलिए आज हम यह आर्टिकल को लिख रहे है क्योंकि कई लोग गूगल में सर्च कर रहे थे Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi अगर आप भी Google में इसी के बारे सर्च कर रहे थे तो इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले है Prepaid Meaning In Hindi , Postpaid Meaning In Hindi, प्रीपेड और पोस्टपेड सीम में क्या अंतर है तो चलिए दोस्तों इस ब्लॉग को शुरू करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

Prepaid-and-postpaid-meaning-in-hindi-ophindi

प्रीपेड और पोस्टपेड सीम कार्ड का इतिहास

आज के समय में सीम कार्ड का उपयोग हम और आप सब लोग करते है लेकिन क्या आप जानते है Prepaid Sim की शुरवात कब और कैसे हुई थी अगर आप नही जानते तो आपके लिए हम आपको बताते है।

Prepaid Sim को साल 1991 में बनाया गया था इस समय इस सिम का नाम PAGY ( PAYG यानी Pay As You Go ) हुआ करता था बाद में इसका नाम को बदला गया और आज के समय में हम इसको Prepaid के नाम से जानते है और इसी सिम का इस्तमाल ज्यादातर लोग करते है।

पहला सिम कार्ड 1991 में Munich Smart कार्ड Maker Giesecke और Devrient ने बनाया था।

भारत में सीम कार्ड का उपयोग कब से शुरू हुआ था?

दोस्तो हमने ऊपर जाना की दुनिया में सबसे पहले Prepaid Sim का इस्तमाल कब और कहा हुआ लेकिन क्या अब आप यह नहीं जानना चाहते की हमारे प्यारे भारत में सबसे पहले Sim Card का उपयोग कब हुआ था चालिए आपको बताते है।

भारत में Sim Card का इस्तेमाल 21 August 1995 से शुरू किया गया था 1995 में भारत में Sim Card को लॉन्च किया गया था Sim Card को BSNL ( बीएसएनएल)। ने लॉन्च किया था। पहले Sim Card को सिर्फ दिल्ली और मुंबई में ही शुरू किया गया था बाद में बाकी देश में शुरू किया गया था।

Sim का फुल फॉर्म क्या होता है?

आपको हमने सिम कार्ड के बारे में जानकारी दे दी है उम्मीद करते है आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी अब एक और रोचक जानकारी आपके लिए क्या आप सिम कार्ड की फुल फॉर्म जानते है?

Sim का फुल फॉर्म होता है Subscriber Identity Module सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल।

Prepaid Sim Meaning In Hindi

Prepaid Sim Meaning In Hindi प्रीपेड शब्द को अगर गौर से देखेंगे तो इसमें Pre और Paid शब्द होते है जिसमे Pre का मतलब होता है” पहले “और Paid का मतलब होता है “भुगतान” सिम कार्ड में हमें अपना कॉल डाटा टेक्स्ट मैसेज और अन्य सर्विसेज को उसे करने से पहले ही उसका पैसा देना होता है।

आसान शब्दों में अगर मैं आपको समझाने की कोशिश कर रहा हूं तो प्रीपेड को आप ऐसे समझ सकते हैं कि हम टेलीकॉम कंपनी से क्रेडिट खरीद लेते हैं और जब तक वह क्रेडिट हमारे पास मौजूद रहेगा तब तक हम इंटरनेट डाटा कॉल टेक्स्ट मैसेज इस का इस्तेमाल अपनी सिम कार्ड में कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें पहले रिचार्ज करना होगा उसके बाद ही हम यह सारे लाभ उठा सकते हैं।

भारत में टेलीकॉम की कई कंपनियां है जैसे जियो भारतीय एयरटेल बीएसएनल वोडाफोन आइडिया हर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के अलग-अलग रिचार्ज प्लान होते हैं इन रिचार्ज प्लान को देखते ही हमें अपना प्लान को पहले चुना होता है जिस तरीके की यूजर की जरूरत होती है उसी हिसाब से लोग अपने प्लान को चूस करके अपने सिम कार्ड में पहले ही रिचार्ज कर देते हैं और बाद में उसकी सर्विसेज का आनंद लेते हैं।

प्रीपेड सिम के फायदे

ऊपर हमने आपको बताया कि प्रीपेड सिम क्या होता है प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी इसके बारे में हमने आपको जानकारी देती है लेकिन अभी हम आपको बताने वाले हैं कि प्रीपेड सिम के फायदे क्या होते हैं।

  • प्रीपेड सिम में टैक्स कम लगते है।
  • प्रीपेड में सर्विसेज का इस्तेमाल करने से पहले ही उनका रिचार्ज करना होता है उनका भुगतान करना होता है जिससे आदमी अपना खर्चा बचा सकता है जितना रिचार्ज करेंगे तो उतना ही सर्विसेज का इस्तेमाल भी कर पाएंगे।
  • प्रीपेड सिम में आप कोई भी प्लान है तो उसको महीने के बीच में कभी भी चेंज कर सकते हैं।

प्रीपेड सिम के नुकसान

प्रीपेड सिम के फायदे आप जान गए होंगे अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रीपेड सिम के डिसएडवांटेज क्या है प्रीपेड सिम के नुकसान क्या है तो चलिए जान लेते हैं।

  • प्रीपेड सिम की सबसे बड़ी खामी यह है कि अगर आपका क्रेडिट किया था रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप उसके बाद अपना सिम में वह किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
  • प्रीपेड सिम में अगर आपने डेली डाटा यूसेज का इस्तेमाल कर लिया है तो उसके बाद आप डाटा को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे या फिर अगर आपको डेली एसएमएस टेक्स्ट मैसेज की लिमिट अपने इस्तेमाल कर ली है तो उसके बाद आप टेक्स्ट मैसेज को नहीं भेज सकते दोबारा टेक्स्ट और डाटा को उसे करने के लिए आपको फिर से अपनी सिम में रिचार्ज करना होगा।
  • प्रीपेड सिम में डिटेल बिल यूजर को कंपनी की तरफ से नहीं दिया जाता है जिसमें कॉल की डिटेल डाटा टेक्स्ट मैसेज हमने एक महीने में किसी को कॉल किया कितना डाटा किश्ती न्यूज़ किया कितने टेक्स्ट मैसेज किस दिन उसे किया इसकी जानकारी हमें बिल के रूप में नहीं दी जाती है।

Postpaid Meaning In Hindi

Postpaid Meaning In Hindi पोस्टपेड शब्द भी दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें पहला शब्द है पोस्ट उसके बाद है पेड़ चलिए इसका मतलब जान लेते हैं Post का मतलब होता है “बाद में ” और Paid का मतलब होता है “भुगतान करना”

पोस्टपेड मीनिंग इन हिंदी में अगर हम बात करें पोस्टपेड सिम की तो पोस्टपेड सिम बिल्कुल प्रीपेड का उल्टा है इस सिस्टम में यूजर जो भी सिम से सर्विसेज लेता है चाहे कॉल डाटा टेक्स्ट मैसेज रोमिंग इत्यादि इन सब का भुगतान यूजर को महीने के अंत में करना होता है या यूं कहें तो पहले सर्विसेज का इस्तेमाल करना होता है उसके बाद में उसका भुगतान करना होता है।

आसान भाषा में बात करें तो पोस्टपेड सिम में टेलीकॉम सर्विसेज की सुविधा को हम पहले इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद में हम मंथली या फिर साल का बिल अपनी सिम का पे करते हैं।

Prepaid And Postpaid Difference In Hindi | प्रीपेड और पोस्टपेड में क्या अंतर होता है।

प्रीपेड सिम कार्ड और पोस्टपेड सिम कार्ड के बारे में हमने आपको जानकारी दे दी है अगर आप सोच रहे है की आप को कोन सा सिम लेना है प्रीपेड या फिर पोस्टपेड तो आपको दोनो सिम कार्ड के अंतर को समझना होगा नीचे हम आपके लिए प्रीपेड और पोस्टपेड के अंतर के बारे में बताते है।

PrepaidPostpaid
प्रीपेड सिम कार्ड को इस्तमाल करने के लिए आपको पहले अपने प्रीपेड सिम में Recharge करना होगा उसके बाद ही आप प्रीपेड सिम से Call, Data, और Services का इस्तेमाल कर सकते है।पोस्टपेड सीम कार्ड में आप कॉल ,डाटा, और बाकी Services, ka इस्तमाल कर सकते है और बिल को महीने के अंत में चुका सकते है।
वही अगर प्रीपेड की बात करे तो आपको कोई भी सर्विस को इस्तमाल करने से पहले आपको पैसे देने होगे उसके बाद ही आप सर्विस का इस्तमाल कर सकते है।साधारण भाषा में समझे तो पहले आप पोस्टपेड सिम के सारे फीचर को इस्तमाल कर सकते है उसके बाद उसका बिल चुका सकते है।
प्रीपेड सिम में टेलीकॉम कंपनी के द्वारा प्रीपेड सिम का बिल नही दिया जाता है।पोस्टपेड सिम कार्ड में Detail Bill महीने के अंत में यूजर को दिया जाता है जिसमे कॉल, डिटेल , टैक्स मैसेज, डाटा यूसेज की डीटिल में जानकारी होती है।
प्रीपेड सिम में अगर आपका रिचार्ज खतम होता है तो यूजर किसी को कॉल, टैक्स मैसेज , नही कर सकता कॉल , मैसेज करने के लिए फिर से रिचार्ज करना होगा।पोस्टपेड सीम में रिचार्ज पालन खतम होने के बाद भी कॉल , डाटा का इस्तमाल किया जा सकता है।
प्रीपेड में कोई भी पालन को Change किया जा सकता है। जैसे अपने 249 का रिचार्ज किया और आपकी वैलिडिटी 20 दिन की है आप चाहे तो 15 दिन के बाद की 599 का रिचार्ज कर सकते है 60 दिन की वैलिडिटी के लिए। ( रिचार्ज की बाद सिर्फ उद्धरण के लिए बताई गई है )पोस्टपेड सिम सिम में प्लान महीने के बेच में चेंज नहीं किया जा सकता है प्लान को चेंज करने के लिए महीना खत्म होना जुरूरी होता है। उसके बाद भी प्लान में कोई भी बदलाव संभव हो पाता है।
प्रीपेड सिम में लिमिट होती है जितना रिचार्ज किया उतना ही इस्तमाल किया जा सकता है उद्धरण के लिए हमने कोई रिचार्ज किया जिसमे हमे 200 Text SMS मिलते है हम सिर्फ 200 Text मैसेज ही बेज सकते है उसके बाद हमे फिर से रिचार्ज करना होगा।पोस्टपेड सिम में लिमिट नहीं होती है अगर आपके प्लान में 200 टेक्स्ट मैसेज है तो आप इस से भी अधिक टेक्स्ट मैसेज को भेज सकते है।
प्रीपेड सिम में कोई भी ott subscription और अन्य बेनिफिट नही मिलते है।पोस्टपेड सिम में Ott Subscription प्लान के साथ यूजर को दिया जाता है और भी कई बेनिफिट दिए जाते है जैसे कि अगर पोस्टपेड प्लान में एक महीने का 30GB Data Postpaid यूजर को दिया जाता है और यूजर ने सिर्फ 25 GB Data ही इस्तमल किया तो बाकी का 5 GB डेटा को अगले महीने के लिए ऐड जोड़ दिया जाता है यह बेनिफिट प्रीपेड में नही मिलता है।

निष्कर्ष – Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi

आज हमने इस लेख में प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी पोस्टपेड मीनिंग इन हिंदी प्रीपेड और पोस्टपेड मीनिंग इन हिंदी के बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते हैं अब आप प्रीपेड सिम और पोस्टपेड सिम के बारे में जान गए होंगे प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्या अंतर है इसके बारे में भी हमने आपको डिटेल में जानकारी दी है और अब आप अपनी इच्छा अनुसार या जरूरत अनुसार सिम का अपने लिए चयन कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं अब प्रीपेड और पोस्टपेड मीनिंग इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे आपको हमारे इस आर्टिकल में आज कुछ नया जाने को मिला तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi

Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi पर पूछे जाने वाले सबसे जायदा सवाल जो लोग Google में सर्च करते है उन सवालों को हमने गूगल में देखा और उनके उत्तर नीचे दिया है।

प्रश्न:01 प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी?

उत्तर: प्रीपेड का मतलब होता है सेवा का इस्तेमाल करने से पहले ही उसका भुगतान करना।

प्रश्न:02 पोस्टपेड मीनिंग इन हिंदी?

उत्तर: पोस्टपेड का मतलब होता है कोई भी सेवा का इस्तेमाल करने के बाद उसका भुगतान करना।

प्रश्न:03 पोस्टपेड से प्रीपेड में कैसे करें?

उत्तर: अपनी सिम को पोस्टपेड से प्रीपेड में करने के लिए आप जिस भी कंपनी सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं उनके कस्टमर केयर को कॉल करें और उनको पता है कि आपको अपना सिम को पोस्टपेड से प्रीपेड में करना है। या फिर आप उस कंपनी के ऑफलाइन ऑफिस में भी विकसित कर सकते हैं।

प्रश्न:04 प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है?

उत्तर: प्रीपेड सिम में यूजर अपनी जरूरत के अनुसार अपनी सिम में रिचार्ज कर लेते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं और वहीं बात करें पोस्टपेड सिम कार्ड का तो उसका हर महीने आपको बिल आता है आप महीने में जितना भी सर्विसेज को इस्तेमाल करते हैं अंत में आपको उसका बिल को भरते है।

प्रश्न:05 किसी नंबर को पोर्ट करने में कितना समय लगता है?

उत्तर: नंबर को पोर्ट होने के लिए 1 से 7 वर्किंग दिन लगते हैं।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

6 thoughts on “Prepaid And Postpaid Meaning In Hindi 2024”

Leave a Comment