{Updated} Personal Blog Meaning In Hindi

5/5 - (3 votes)

आज के समय में Blog और Vlog दोनो ही लोगो में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं इसीलिए वर्तमान में बहुत से ऐसे लोग हैं जो Blog और व्लॉग बारे में जानना चाहते हैं कई लोग Personal Blog Meaning In Hindi के बारे में जानकारी चाहते हैं आज के समय में Blog और Personal Blog का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है।

पर्सनल ब्लॉग को Popular देख कई सारे लोग अपना पर्सनल ब्लॉग की शुरुआत करना चाहते हैं पर्सनल ब्लॉग की खास बात यह भी है कि इस से खुद को एक नई पहचान भी मिल सकती हैं पर्सनल ब्लॉग को शुरू करने के लिए सबसे पहले पर्सनल ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी क्या होता है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्तकरना होगा उसके बाद ही हम अपना पर्सनल ब्लॉग को शुरू कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपना पर्सनल ब्लॉग को शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनको पर्सनल ब्लॉग के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है इसलिए वे लोग गूगल में सर्च करते हैं पर्सनल ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी Personal Blog Meaning In Hindi With Example इसी को देखते हुए आज का यह हमारा आर्टिकल है जिस पर हम पर्सनल ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी अपना पर्सनल ब्लॉग को शुरू करना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉक को अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा यह आर्टिकल।

Personal-Blog-Meaning-In-Hindi-OpHindi

Blog Kya Hota Hai| ब्लॉग क्या होता है।

ब्लॉग क्या होता है इंटरनेट के ना होने पर लोग डायरी लिखा करते थे डायरी में भी अपने विचार अनुभव आदि को लिखा करते थे लेकिन इंटरनेट के आ जाने के बाद लोग अपने विचारों अनुभव ज्ञान आदि को इंटरनेट और वेबसाइट के माध्यम से Blog बनाने लगे हैं और अपने विचार, ज्ञान, को ब्लॉग Website पर लिखते है।

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट ही होती है जिसमें ब्लॉग के मालिक अपनी रुचि के अनुसार विषय को सिलेक्ट करते हैं और उस पर आर्टिकल लिखते हैं ब्लॉग में कई प्रकार की सूचना होती है जो यूजर के लिए फायदेमंद होती।

जब भी कोई यूजर गूगल में यह किसी अन्य सर्च इंजन पर कुछ सर्च करता है तो बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग देखने को मिलते हैं जो भी क्वेरी यूजर द्वारा Google में Search की जाति है फिर आप आपकी जानकारी को पढ़ने के लिए अपने किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर क्लिक किया और आर्टिकल को पढ़ा तो उसको Blog बोला जाता है आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह भी एक Blog का आर्टिकल है।

इसी प्रकार के कई सारे Blog इंटरनेट पर मौजूद हैं जो यूजर के लिए आर्टिकल लिखते हैं ऐसे कई लाखों ब्लॉग इंटरनेट पर मौजूद हैं।

Related Article Vlog Meaning In Hindi With Example

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है।

ब्लॉग कई प्रकार के होते हैं कई ब्लॉग में ग्रुप में लोग काम करते हैं और उन Blog को ग्रुप ब्लॉग बोला जाता है और कुछ ऐसे ब्लॉग होते हैं जो एक ही आदमी चलता है उन ब्लॉग को पर्सनल ब्लॉग बोला जाता है।

पर्सनल ब्लॉग

पर्सनल ब्लॉग वह ब्लॉग होते हैं जिनको एक ही आदमी बनाता है और एक ही आदमी उनमें आर्टिकल लिखकर उनका पब्लिश करता है ऐसे Blog को पर्सनल ब्लॉग बोला जाता है।

Niche Blog

Niche ब्लॉग वह ब्लॉग होते हैं जो किसी Niche पर आधारित होते हैं और उन पर नीचे के रिलेटेड ही आर्टिकल लिखे जाते हैं ऐसे ब्लॉग में एक आदमी भी काम कर सकता है और ग्रुप में भी काम किया जाता है।

  • Technology
  • Sports
  • Entertainment
  • Travel Blog
  • Fitness
  • Finance Blog

ऊपर कुछ उदाहरण है Niche ब्लॉगिंग के ऊपर दिए गए Niche पर लोग ब्लॉगिंग करते हैं।

Personal Blog Meaning In Hindi

Personal Blog Meaning In Hindi पर्सनल ब्लॉग उन ब्लॉग को बोला जाता है जिसे एक आदमी ( Individual ) द्वारा चलाया जाता है पर्सनल ब्लॉग में ब्लॉगर अपनी बातो को जानकारी के रूप में अपने ब्लॉग पर लिखते है और फिर ब्लॉग को Publish करते है।

Personal Blog Meaning In Hindi

Personal Blog में ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना और पब्लिश करने जैसा काम अगर एक आदमी कर रहा है तो उस ब्लॉग को Personal Blog बोला जाता है। अगर किसी ब्लॉग में एक से ज्यादा लोग काम कर रहे है तो ऐसे में वो ब्लॉग ग्रुप ब्लॉग होता है।

  • एक इंसान के द्वारा ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना और ब्लॉग को मेंटेन करना वाले ब्लॉग को पर्सनल ब्लॉग बोला जाता है।
  • इंटरनेट पर लाखो में ब्लॉग है जिसमे कुछ ब्लॉग Group ब्लॉग कहलाते है जिनमे कई लोग काम करते है वैसे ब्लॉग को ग्रुप ब्लॉग बोला जाता है।
  • कई सारे ब्लॉग में न्यूज पोस्ट किया जाता है जिनको न्यूज ब्लॉग बोला जाता है न्यूज ब्लॉग में कई लोग काम करते है।

Personal Blog बनाने के फायदे

हम में से कई लोग ऐसे भी है जो किसी के अधीन काम नहीं करना चाहते है ऐसे लोग किसी का या अपने बॉस का ऑर्डर फॉलो करना पसंद नही करते है ऐसे लोगो के लिए Personal Blog काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि Personal Blog में ब्लॉग खुद का होगा और जब मन किया काम कर सकते है छुट्टी किसी से मांगनी नही होती है Personal Blog बनाने के और भी कई फायदे है

  • पर्सनल ब्लॉग बनाने से किसी के अधीन काम नहीं करना होता है आप खुद ब्लॉग बनाते है और आप उस ब्लॉग के मालिक होते है।
  • पर्सनल ब्लॉग को आप किसी भी भाषा में बना सकते है आप अपनी मात्र भाषा में भी अपना Personal Blog बना सकते है।
  • आप अपने विचार अपना ज्ञान को अपने ब्लॉग के आर्टिकल में लिख सकते है।
  • Personal Blog बनाने के बाद लोग आपको Social Media में फॉलो करते है अगर आपका ब्लॉग लोगो को पसंद आता है तो।
  • Personal Blog से आप पैसा भी कमा सकते है पैसा कमाने के लिए आप अपने ब्लॉग को डेली अपडेट और अपने पर्सनल ब्लॉग को पॉपुलर बनाना होता है।

पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग कोई भी हो उसे पैसे कमाए जा सकते हैं चाहे पर्सनल ब्लॉग हो या ग्रुप ब्लॉग हो या कमर्शियल ब्लॉगिंग आपके पास अगर कोई भी ब्लॉक या वेबसाइट है तो आप उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको ब्लॉग पर रेगुलर कंटेंट को पब्लिश करना है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आना है ट्रैफिक आने के बाद आप अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Personal Blog से पैसे कमाने के तरीके

अगर आप भी पर्सनल ब्लॉग को बनाना चाहते हैं और ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं तो हम नीचे कुछ तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपने पर्सनल ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।

  • Adsence पर्सनल ब्लॉक बना लेने के बाद आपके ब्लॉक पर जब ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अपने ब्लॉक को गूगल एडसेंस से जोड़ सकते हैं गूगल एडसेंस से जोड़ने के बाद आपके ब्लॉक को ऐडसेंस अप्रूवल लेना होता है अप्रूवल लेने के बाद आप ऐडसेंस किया ऐड अपने ब्लॉक पर चला सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।
  • अगर आप ऐडसेंस की ऐड को नहीं लगाना चाहते या आपका ब्लॉक इसी कारण पर ऐडसेंस अप्रूवल नहीं ले पता तो आप दूसरे अड नेटवर्क से भी पैसे कमा सकते हैं ऐसे कई सारे वेबसाइट हैं जिनके ऐड अपने ब्लॉक पर लगाकर आप पैसे कमा सकते हैं।
  • आप अपने पर्सनल ब्लॉग में एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
  • पर्सनल ब्लॉग में स्पॉन्सरशिप पोस्ट लेकर भी उसमें से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
  • अपने पर्सनल ब्लॉग पर आप अपने अपने किसी भी सामान को भेज सकते हैं।

Google Adsense से पैसे कमाए

ब्लॉग या वेबसाइट बनाने पर उस ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कई तरीके होते है लेकिन सबसे लोकप्रिय तरीका Google Adsense होता है क्युकी Google Adsense से कमाई ज्यादा होती है।

Google Adsense से Blog को Approval करने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर कुछ Unique article को पब्लिश करना होता है जैसे जैसे आपके ब्लॉग पर Traffic आने लगता है तो आप Google Adsense पर अपने ब्लॉग को Approval के लिए बेज सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Affiliate Marketing एक सबसे आसान तरीका है ब्लॉग से पैसे कमाने का Affiliate Marketing में आपको अपने ब्लॉग पर कुछ link को लगाना होता है उस Link पर क्लिक करके अगर यूजर कुछ खरीदता है तो उस से आपको कमीशन मिलता है।

Sponsored Post / Guest Post से पैसे कमाए

आप अपने ब्लॉग पर Guest Post को डाल सकते है और जिसकी Guest Post होगी उस से आप अपने हिसाब से पैसे ले सकते है आपको दुसरे ब्लॉग की गेस्ट पोस्ट को अपने ब्लॉग पर डालना होता है और दूसरे ब्लॉग को अपने ब्लॉग से लिंक देना होता है।

आप अपने ब्लॉग पर Sponsored post से भी पैसे कमा सकते है किसी ब्लॉग या website या फिर किसी कंपनी की sponsored पोस्ट को अपने ब्लॉग पर डालने से भी आप पैसे कमा सकते है।

Related Article: Legend Meaning In Hindi

Personal Blog कैसे बनाए ?

अगर आप भी अपना पर्सनल ब्लॉक को बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों की आवश्यकता है जो हम नीचे बता रहे है।

दोस्तों अगर आप फ्री में अपना पर्सनल ब्लॉग को बनाना चाहते हैं तो आप गूगल के होस्टिंग का इस्तेमाल करके blogger.com पर जाकर अपना पर्सनल ब्लॉग बना सकते हैं ब्लॉगर में ब्लॉक बनाने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं खर्च ना होगा और अगर आप बिल्कुल नए हैं तो ब्लॉगर एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसमें आप लोगों अच्छे से सीख सकते हैं।

और एक दूसरा तरीका होता है जिसमें आपको कुछ पैसे देने होते हैं अपना ब्लॉक को बनाने के लिए।

  • Hosting ( ब्लॉग के लिए होस्टिंग )
  • Domain Name ( ब्लॉग के लिए नाम जैसे .Com, .In .Net )
  • Blog के लिए थीम
  • Plugin

अगर आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना है तो आपको ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग को खरीदना होता है होस्टिंग को खरीदने के बाद आपको अपने ब्लाग के लिए एक Domain लेना होता है टॉप लेवल डोमेन जैसे .com .in .net आपको अपने Blog के लिए थीम को परचेस करना होता है इन सब को खरीद लेने के बाद आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को लिखना होता है और अपने ब्लॉग पर पोस्ट करना होता है।

ब्लॉगर कोन होते है

ब्लॉगर किसे कहते है? ब्लॉगर उसे कहते हैं जिसके पास खुद का एक Blog या अपनी वेबसाइट मौजूद हो और वे लोग अपने ब्लॉग पर रेगुलर बेसिस पर आर्टिकल लिखते हैं और अपने ब्लॉग को पब्लिश करते हैं।

ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हैं और बाद में अपने ब्लॉक पोस्ट को लोगों के साथ शेयर करते हैं अगर आपको भी अपना ब्लॉग बनाना है और आपका किसी भी फील्ड में अच्छी जानकारी है तो आप भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं और अपने ब्लॉक को डेली आर्टिकल पोस्ट करके आप भी ब्लॉगर बन सकते हैं।

निष्कर्ष – Personal Blog Meaning In Hindi

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया पर्सनल ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी पर्सनल ब्लॉग क्या होते हैं और भी कई जानकारियां पर्सनल ब्लॉग से जुड़ी हुई इस लेख में हमने आपको बताई है उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे पर्सनल ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट के प्रति अगर आपका कोई भी सवाल या कोई सुझाव हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ – Personal Blog Meaning In Hindi

पर्सनल ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उन सवालों के जवाब हम नीचे दे रहे है।

प्रश्न: व्यक्तिगत ब्लॉगिंग क्या है?

उत्तर: व्यक्तिगत ब्लॉगिंग एक ऐसा ब्लॉग होता है जो किसी एक व्यक्ति के द्वारा बनाया और चलाया जाता है व्यक्तिगत ब्लॉग में आर्टिकल लिखना पोस्ट को तैयार करना और पोस्ट को एडिट करना ब्लॉग अपडेट करना यह सारा कार्य एक व्यक्ति द्वारा किया जाता है।

प्रश्न: व्यक्तिगत ब्लॉग कैसे बनाएं?

उत्तर: व्यक्तिगत ब्लॉग बनाने के लिए फ्री में भी ब्लॉग बना सकते हैं फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप गूगल का प्लेटफार्म Blogger.Com इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment