Video Creator Meaning In Hindi आज के समय में भारत में लोग Online कैरियर बनाने के लिए कई परकार के काम करते है लोग ब्लॉग , व्लॉग , डिजिटल Marketing, Freelancing, करके अपना कैरियर बना रहे है कुछ लोग बोलने में अच्छे होते है और कुछ लोग लिखने में लेकिन कई ऐसे लोग भी है जिनको बोलना और लिखना तो आता है लेकिन उन लोगो को काम कैसे करना है इसके बारे में जानकारी नहीं होती फिर लोग Google में सर्च करते है Video Creator Meaning In Hindi लोग वीडियो क्रिएटर बनाना चाहते है लेकिन Video Creator Kya Hota Hai इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।
दोस्तो अगर आप भी Video Creator Meaning In Hindi गूगल में सर्च करके हमारे इस आर्टिकल पर आए है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है क्योंकी इस पोस्ट में हम Video Creator Meaning In Hindi के बारे में पूरी और डिटेल के साथ जानकारी देने वाले है तो चलिए शुरू करते है अपना यह ब्लॉग पोस्ट और जानते है Video Creator Kya Hota Hai

Video Creator Kya Hota Hai
Video Creator Kya Hota Hai जो लोग वीडियो कॉन्टेंट को बनाते है और फिर उस वीडियो को एडिट करके Social Media पर शेयर करते है उन लोगो को वीडियो क्रिएटर बोला जाता है। जैसे जो ब्लॉग ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते है और ब्लॉग को अपडेट करते है इनको ब्लॉगर बोला जाता है वैसे ही लोग वीडियो की फॉर्म में कॉन्टेंट को बनाते है और उसको अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब में अपलोड करते है उन लोगो को वीडियो क्रिएटर बोला जाता है।
आज के समय में भारत में वीडियो Content की Consumption बहुत ही जायदा हो गया है भारत में Jio के आने के बाद इंटरनेट यूजर की संख्या में काफी इजाफा हुआ है लोग ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट पर सक्रिय है लोग Youtube पर वीडियो देखना पसंद करते है।
जीतने ज्यादा लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद कर रहे है उनते ही लोगो को जरूरत वीडियो बनाने के लिए होती है लोग इन्फॉर्मेशन वाली वीडियो देखना पसंद करते है।
इसलिए आज के समय में वीडियो क्रिएटर की जरूरत यूट्यूब में काफी अधिक है अगर आप भी वीडियो क्रिएटर बनाना चाहते है तो बने रहे हमारे इस ब्लॉग पोस्ट के साथ इसमें हम पूरी जानकारी देने वाले है Video Creator Meaning In Hindi और Video Creator kaise Bane (Personal Blog Meaning In Hindi )
Video Creator Meaning In Hindi
Video Creator Meaning In Hindi Video Creator शब्द को अगर आप गौर से देखें तो इसमें दो शब्द होते है एक है ” वीडियो ” और दूसरा है ” क्रिएटर ” वीडियो का मतलब तो आपको पता ही होगा और दूसरा है क्रिएटर इसका मतलब होता है ” बनाने वाला ” दोनो शब्द का मतलब हुआ ” वीडियो बनाने वाला ” ( Vlog Meaning In Hindi With Example )
वीडियो की Form में जो भी लोग video Content को बनाते है और उस वीडियो को एडिट करके फिर Youtube या फिर Social Media जैसे Facebook, Instagram, आदि प्लेटफार्म पर शेयर करते है उन लोगो को Video Creator बोला जाता है। ( Instagram Se Paise Kaise Kamaye )
YouTube Creator Meaning In Hindi
Youtube Creator Meaning In Hindi YouTube क्रिएटर का मतलब होता है जो लोग यूट्यूब पर अपना कंटेंट बनाकर लोगों के लिए पब्लिश करते हैं उन लोगों को युटुब क्रिएटर बोला जाता है।
यूट्यूब में कई सारे कंटेंट क्रिएटर है जो लोग अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब में पोस्ट करते हैं और लोगों को जानकारी देने की कोशिश करते हैं अपने वीडियो की मदद से ऐसे कई चैनल है आपने भी कई सारे चैनल को यूट्यूब में देखा होगा जो लोग वीडियो बनाकर यूट्यूब में अपलोड करते हैं और उनकी वीडियो को लोग काफी देखते हैं जो भी लोग यूट्यूब पर अपनी वीडियो को अपलोड करते हैं उन लोगों को युटुब क्रिएटर बोला जाता है।
कई सारे लोगों ने अपने Vlog Channel बनाए हैं और आज के समय में काफी लोकप्रिय चैनल भी हैं जिनके वीडियो पर व्यूज लाखों में आते हैं लोग Vlog चैनल को देखना पसंद कर रहे हैं। ( Vlog Meaning In Hindi With Example )
वीडियो क्रिएटर कैसे बने पूरी जानकारी
वीडियो क्रिएटर बना कोई भी मुश्किल बात नहीं है अगर आप भी बोलने में रुचि रखते हैं या आपको बोलना पसंद है तो आप भी वीडियो कंटेंट को बना सकते हैं मैं और अपने वीडियो को युटुब या किसी दूसरे प्लेटफार्म पर अपलोड करके लोगों को जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
वीडियो क्रिएटर बनने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है आपको अपने मोबाइल से ही वीडियो को शूट करना है और वीडियो को एडिट करके आप यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं और आप अपना करियर वीडियो क्रिएटर में बना सकते हैं।

#01 अपना Niche चुने
वीडियो कंटेंट को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लिए एक नीचे को Select करना होगा जिस भी नीचे में आपकी अच्छी पकड़ हो उसे नीचे को सेलेक्ट करके आप उसी में वीडियो बनाएं और वीडियो को बनाकर यूट्यूब में अपलोड कर सकते हैं। हम आपके लिए कुछ नीचे नीचे लिख रहे हैं आप इनमें से किसी भी नीचे को सेलेक्ट करके वीडियो कंटेंट को क्रिएट कर सकते हैं।
- Technology
- Health
- Make Money
- Sports
- Entertainment
- News
- Finance
- Education
#02 Select Platform अपना प्लेटफार्म चुने
अपने नीचे को चुन लेने के बाद आप अपना प्लेटफार्म को चुने अपने वीडियो कंटेंट को बनाने के बाद आप उसे वीडियो को कौन से प्लेटफार्म पर अपलोड करना चाहते हैं कई सारे प्लेटफार्म है जिन पर वीडियो कंटेंट को अपलोड किया जाता है इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
- YouTube
आप अपने वीडियो कंटेंट को यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं आपको जो भी पसंद है आप उसमें अपना चैनल को बना सकते हैं और अपनी वीडियो को अपलोड कर सकते हैं आप चाहे तो एक ही वीडियो को तीनों Platform में Upload कर सकते हैं।
#03 अपना वीडियो बनाएं
अपना वीडियो को रिकॉर्ड करें आपको वीडियो कॉल कार्ड करने के लिए अपने मोबाइल की ही आवश्यकता है आप अपने मोबाइल से भी अपनी वीडियो को बना सकते हैं।
#04 Video को Edit करे
आपने जो भी अपना वीडियो को बनाया है एयरपोर्ट किया है अब उसमें जो भी खराब पार्ट है उसको एडिट करके वीडियो से हटकर एक अच्छा सा वीडियो को बनाएं और अपने मोबाइल पर सेव कर ले वीडियो एडिटिंग करने के लिए कई सारी फ्री एप्लीकेशन प्ले स्टोर में मौजूद है आप नीचे दिए गए लिस्ट में से किसी भी एप्लीकेशन को चुनकर अपने मोबाइल में उसको डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
- KineMaster
- VN Video Editor
#05 Video Upload करे
आपने जो भी वीडियो को बनाया है और उसको एडिट कर लिया है उसके बाद आप अपने वीडियो को अपलोड करिए जिस पर प्लेटफार्म को अपने सिलेक्ट किया है वह वीडियो को फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम आदि में अपलोड कर सकते हैं। ( Instagram Se Paise Kaise Kamaye )
#06 Consistency डेली वीडियो बनाएं
अपने वीडियो को बनाने के लिए रेगुलर वीडियो को बनाएं और अपने प्लेटफार्म पर वीडियो को अपलोड करते रहिए इससे आपके सब्सक्राइबर और Video Engagement बढ़ती रहेगी और आपका चैनल गो होता रहेगा।
Video Creator बन कर पैसे कैसे कमाए
वीडियो क्रिएटर बनने के बाद आप कई प्रकार से अपने वीडियो के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं वीडियो क्रिएटर बनने के बाद ऐसा कोई एक तरीका नहीं है जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं वीडियो क्रिएटर बनने केके बाद ऐसे कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से वीडियो क्रिएटर पैसा कमाते हैं उन सब तरीकों में से हम आपके लिए कुछ तरीके नीचे बताने जा रहे हैं।
#01 Google Adsense से पैसे कमाए
अगर आप अपनी वीडियो को यूट्यूब इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपलोड करते हैं तो आप अपनी वीडियो कंटेंट से पैसा कमा सकते हैं अगर आपने अपना प्लेटफार्म यूट्यूब को चुना है तो आप यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर 3000 घंटे का वास टाइम और 1000 सब्सक्राइबर को 1 साल में कंप्लीट करना होता है उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3000 घंटे का बाद टाइम और 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करने के बाद आप गूगल ऐडसेंस की मदद से अपने यूट्यूब चैनल पर ऐड लगा सकते हैं और उससे
Conclusion | निष्कर्ष
Video Creator Meaning In Hindi अगर अपने हमारा यह ब्लॉग को अच्छे से और पूरा पढ़ा है तो आप भी Video Creator बन सकते है और Video Creator बन कर अपना अच्छा कैरियर बना सकते है।
इस आर्टिकल में हमने अपनी और से पूरी और डिटेल में जानकारी आपको Video Creator Meaning In Hindi पर दी है और हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह डिटेल में पोस्ट पसंद आई होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आज अपने कुछ नया सीखा होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने बाकी दोस्तों के साथ शेयर करे।
इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या फिर कोई सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ – Video Creator Meaning In Hindi
Video Creator Meaning In Hindi पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते उन सवालों में से कुछ सवाल हमने गूगल से लिए है और उनके उत्तर हमने आपको देने की कोशिश की है।
प्रश्न: विडियो क्रिएटर कोन होते है?
उत्तर: जो लोग वीडियो की फॉर्म में कॉन्टेंट को बनाते है और लोगो के लिए उस वीडियो को बना कर वीडियो को एडिट करके Youtube पर वीडियो को अपलोड करते है उनको वीडियो क्रिएटर बोला जाता है।
Nice Information Thanks For Sharing