Instagram Se Paise Kaise Kamaye नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका OpHindi.Com हिंदी ब्लॉग में आज अपने गूगल में सर्च किया है Instagram Se Paise Kaise Kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसलिए हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए पर पूरी जानकारी देने वाले है।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye यह बताने से पहले क्या मैं आपसे एक सवाल पूछ सकता हूं दोस्तो क्या आप जानते हैं कि जिन लोगों की आप Reel Like करते है फोटो को लाइक करते है वह लोग Instagram से कितने पैसे कमाते है।
Instagram में अपने कितने ही इंस्टाग्राम पेज Follow कर रखा होगे जिनके पेज को फॉलो किया हुआ है वो लोग भी इंस्टाग्राम से पैसा कमाते है। Instagram से लोग ( Sponserd Post ) स्पॉन्सर्ड पोस्ट से और Affiliate Marketing एफिलिएट मार्केटिंग करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाते है और भी कई तरीके है जिन से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए जाते है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट को आपक अच्छे से और अंत तक पढ़ना होगा हमने इस पोस्ट में डिटेल में समझाया है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको Google में सर्च नहीं करना पड़ेगा Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए शुरू करते है आज का अपने लेख इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो अपने काफी समय लगा दिया इस पोस्ट पर आने में लेकिन आज आप हमारी यह पोस्ट पढ़ने के बाद लेख में दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करेंगे तो जल्द ही आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने लग जाएंगे।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं यह जान ने से पहले हम आपको इंस्टाग्राम के बारे में थोड़ी जानकरी देना चाहते हैं इंस्टाग्राम क्या है कैसे काम करता है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए से पहले इंस्टाग्राम की जानकारी होनी चाहिए।

Instagram Kya Hai | इंस्टाग्राम क्या है।
Instagram Kya Hai इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है जिसमें लोग एक दूसरे को Follow करते हैं फॉलो करने के साथ नए दोस्त बनाते हैं। Instagram App में लोग अपनी फोटो को अपलोड करते हैं Story अपलोड करतें हैं और अपनी Reels Short वीडियो बनाकर Instagram में Upload करते हैं।
Instagram App को सेलिब्रिटी से लेकर खिलाड़ी, Infulencer, बच्चे, सभी वर्ग के लोग इंस्टाग्राम का इस्तमाल करते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे Instagram को साल 2010 में लॉन्च किया गया था। और बाद में साल 2012 में Facebook ने इंस्टाग्राम को खरीद लिया था आज के समय जिस इंस्टाग्राम को आप इस्तमाल कर रहे है वो फेसबुक का है।
Instagram Kya Hai अब आप जान गए होगे अब आपको बताते है Instagram Se Paise Kaise Kamaye के लिए क्या करना होगा।
Instagram Se Paise Kamane Ke liye Kya Karna Hoga| इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा।
दोस्तो Instagram Se Paise Kaise Kamye इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम का नया प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा।
आप (Personal ) पर्सनल अकाउंट से इंस्टाग्राम में यूज करते हैं तो उस से पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है इसका Reason है क्योंकि आपके पर्सनल अकाउंट पर ज्यादा Followers नहीं होते और आप अपने Instagram अकाउंट पर अपनी फोटो Upload करते होंगे, Story अपलोड करते होगे और आपके कुछ दोस्त उसको लाइक करते होंगे।
इसलिए आप इंस्टाग्राम से अपने पर्सनल अकाउंट से पैसा नहीं कमा सकते अगर आपके Followers थोड़े ज्यादा भी है और अगर वह अपने किसी एप या वेबसाइट से बढ़ाए हैं तो भी आप इंस्टाग्राम से पैसा नहीं कमा सकते मैं आपको Suggest करूंगा कि आप इंस्टाग्राम में अपना एक नया अकाउंट बनाएं Account कैसे बनाना है वो भी में आपको इस पोस्ट में बताना वाला हु आपको बस जो भी स्टेप नीचे बताएं जायेगे आपको सारे Step को समझना है और उनको Follow करना है।
दोस्तों आपको यह काम मुश्किल लग रहा होगा लेकिन यह इतना मुश्किल भी नहीं और ना ही आसान है।
नया Instagram Account बनाने के बाद आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही होगी चलिए अब जानते है Instagram में आपको नया अकाउंट कैसे बनाना है किन बातो का ध्यान रखना है।
Instagram Me Naya Account Banaye | इंस्टाग्राम में नया अकाउंट बनाए।
इंस्टाग्राम में अपना अकाउंट कैसे बनाएं आपको इंस्टाग्राम पर अपना नया Account बनाना है अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपना नीच सिलेक्ट करेगे।
दोस्तों अगर आपको Niche नहीं समझ में आ रहा है तो आप यह समझ लीजिए की नया अकाउंट किस बारे में बनाने वाले है अपने नाम पर नही आपको कोई Niche पर अपना Instagram Account बनाना है।
आप अपने पेज पर किस चीज के बारे में जानकारी देने वाले उसके बारे में नया अकाउंट बनना है
Niche हम कैटेगरी को बोलते है जैसे कैटेगरी में आपको अगर Fitness का शौक है तो आप फिटनेस के रिलेटेड अपना एक नया Instagram Account बना सकते है।
अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो क्रिकेट Niche पर भी आप नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं।
आपके लिए हमने Niche की लिस्ट तयार की है आप नीचे लिस्ट में देख कर अपना Niche को सेलेक्ट कर सकते है।
Choose Niche | अपनी केटेगरी चुने।
Niches
- Technology ( टेक्नोलॉजी)
- Android ( Android )
- Health ( हेल्थ)
- Fitness ( फिटनेस)
- Life Style ( लाइफ स्टाइल)
- Digital Marketing ( डिजिटल मार्केटिंग)
- Cooking ( Cooking )
- App ( एप)
- Make Money ( पैसा कमाए)
- Entertainment ( एंटरटेनमेंट)
- Finance ( फाइनेंस)
- Crypto Currency
- Stocks ( स्टॉक मार्केट )
- Sports ( खेल)
मैंने आपको बहुत सारे Niche के टाइप ऊपर लिख रखे हैं आप किसी को भी सिलेक्ट करके अपना नया इंस्टाग्राम Account बना लीजिए एक बात और आपसे बोलना चाहूगा कि आप अपना अकाउंट उसी कैटेगरी में बनाए जिसमें आपकी रुचि हो।
आपको जिस भी कैटेगरी में पढ़ना पसंद है या आप उसके रिलेटेड दूसरों को जानकारी दे सके उस Niche पर आप अपना नया Insta Account बना लीजिए।
ऐसा करने से आपकी इंस्टाग्राम पेज में रुचि बनी रहेगी और आप अपने पेज को अच्छे से Grow और जल्दी Grow कर सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए Niche को चुन लिया होगा।
Step #01 Select Unique Name | इंस्टाग्राम अकाउंट का यूनीक नाम रखे
अपनी पसंद वाली केटेगरी को सेलेक्ट करने के बाद आपको Unique नाम रखना है नए Instagram Page में यह एक जुरूरी स्टेप है।
अपने अपना Instagram Account में अलग सा नाम रखना होगा और Username में भी सेम नाम रखने की कोशिश करे।
Unique नाम रखने से फायदा यह है की आप अपने Instagram Page को Brand बना सकते है जिसकी अलग ही पहचान बन सकती है Account Grow होने के बाद।
यह लेख भी पढ़े। Instagram Id Kaise Banate Hain
Instagram Account Delete Kaise Kare
Step #02 Proffesional Account | प्रोफेशनल अकाउंट।
Unique Username रखने के बाद आपको अपना नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट पर क्लिक करके अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट बनना है।

Instagram Professional Account बनाने से फायदा हैं की आपको अपने अकाउंट से जुड़ी काफी सारी डिटेल इंस्टाग्राम प्रोफ़ेशनल डैशबोर्ड में मिल जाएगी जैसा की आप ऊपर लगी फोटो में देख सकते है।
Step #03 Attractive Bio | स्टाइलिश बायो बनाए।
Professional Dashboard बनाने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का अच्छा सा बायो बनाना है और अपने Niche की जानकारी देनी है जिस से यूजर को पता चले कि आपका इंस्टाग्राम पेज किस बारे में है।
Step #04 Publish Content| अपना कंटेंट पब्लिश करे।
Bio को सेट कर लेने के बाद बारी आती है कंटेंट को पब्लिश करने की आप अब अपने नीचे के अनुसर पेज में कंटेंट को पोस्ट कर सकते है कंटेंट को अपने डेली पोस्ट करना है और इंस्टाग्राम स्टोरी भी अपने Niche के अनुसार पोस्ट करना है आप रील्स बना कर भी Content पोस्ट कर सकते हैं उसके लिए आपको थोड़ी वीडियो एडिटिंग सिखनी होगी ।
Daily 3 से 4 HD फोटो अपलोड करना है 2 स्टोरी और 1 से 2 Reels डेली अपने पेज पर अपलोड करना है।
नए पेज में फोटो को ज्यादा लोग नहीं देख पाते क्यों की नए अकाउंट में फॉलोअर्स काम होते है आप अपने नए इंस्टाग्राम अकाउंट को ज्यादा लोगो तक अपनी फोटो, रिल, और स्टोरी को कैसे पोंचा सकते है इसके लिए नीचे वाले दोनों स्टेप को फॉलो करना होगा।
Step #05 Upload High Quality Images| HD फोटो का इस्तमाल करे ।
जो भी आप पोस्ट करें वह एक हाई क्वालिटी एचडी Image होना चाहिए फोटो को एडिट करके अच्छे से डिजाइन करके अपने पेज का वाटर मार्क ( अपने पेज का नाम) इमेज पर डालकर पोस्ट करें।
इंस्टाग्राम पर Water Mark वाली फोटो देख कर अपका पेज ग्रो करेगा आपका जो वाटर मार्क इमेज पर रहेगा उसको देखकर भी यूजर आपके पेज को सर्च कर फॉलो कर सकते हैं।
हमेशा फोटो को HD में ही Upload करे।
Step #06 Use Hashtag |हमेशा हैशटैग का इस्तमाल करे।
जो भी Image,Reels आप अपने अकाउंट से पब्लिश करते उसमे हैशटैग का इस्तमाल हमेश करना है यह एक ट्रिक है जिसको हर बार आपको इस्तमाल करना है। जिसके रिलेटेड अपका इंस्टाग्राम पेज हैं उसी के रिलेटेड आपको Hashtag का इस्तमाल करना है यह काम आपको फोटो रिल अपलोड करते समय करना है।
हैशटैग डालने से आपके पेज पर इंगेजमेंट बहुत ही तेजी से बढ़ेगा है लेकिन एक बात का ध्यान रहे अपका अकाउंट जिस भी नीच पर है उसी के रिलेटेड Hashtag आपको इस्तमाल करना है यह कभी Nhi करना की अपका नीच स्पोर्ट्स है और आप फाइनेंस से जुड़ा हैशटैग इस्तमाल कर रहे है।
Step #07 Follow Related Account | अपने जैसे अकाउंट को फॉलो करे।
Content को पब्लिश करने के बाद आपको अपने Niche से जुड़े बाकी इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करना है और उनके कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करना है। इस से काफी यूजर आपके पेज को नोटिस करेगे और आपके पेज को फॉलो भी करेगे।
आपको अपने नीच से जुड़े दूसरे पेज को दिखाते रहना हैं की वो किस बारे में पोस्ट डाल रहे है आप भी उनको देख कर उनसे भी अच्छा फोटो बना कर अपना कंटेंट को पब्लिश कर सकते है।
यह सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद आप अब तयार है Instagram Se Paise Kaise kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए यह जान ने के लिए जैसे अपने ऊपर सारे स्टेप को फॉलो किया हैं वैसे ही आप नीचे दीए गए स्टेप को Follow करके जान सकते है Instagram Se Paise Kaise Kamaye
यह लेख भी पढ़े।
- Credit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या होता है।
- Referral Code Kya Hota Hai | रेफरल कोड क्या होता है।
- Facebook Ka Malik Kaun Hai | फेसबुक का मालिक कौन है।
- 2023 आईपीएल कब से है | Ipl Kab Se Hai
- OTT Kya Hai | OTT Meaning in Hindi
- Facebook Se Number Kaise Nikale
- UPI Id Kya Hota Hai | यूपीआई आईडी क्या होता है
Instagram Se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
Instagram Se Paise Kaise Kamaye दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको स्टेप By स्टेप जानकारी दी है इंस्टाग्राम में नया अकाउंट कैसे बनाना है किस Niche में बनाना है और अब आपको हम बताने वाले है Instagram Se Paise Kaise Kamaye|इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए हमने जो भी स्टेप आपको नीचे बताने वाले है उनको अपने Follow करना है।
#01 Instagram Reel Play Bonus Se पैसे कमाए
हाल में ही Instagram ने रील प्ले बोनस के फीचर को भारत में लॉन्च किया है। इसकी मदद से इंस्टाग्राम यूजर अपनी रील वीडियो से पैसा कमा सकते है।
इंस्टाग्राम रील प्ले बोनस इंस्टाग्राम का अपना एक Feature है जिस से इंस्टाग्राम यूजर को जो रील वीडियो बनाते है उनकी रील वीडियो के आधार पर पैसे मिलते है।
रील बोनस क्रिएटर को Video की परफॉर्मेंस के आधार पर मिलता है इंस्टाग्राम रील भारत में हाल ही में लॉन्च हुआ है इस से फेल यह फीचर अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
Instagram Reel Bonous से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
- Instagram Account को Creator या फिर बिजनेस अकाउंट में बनाना होगा या बने हुए अकाउंट को चेंज करना होगा।
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रील वीडियो को अपलोड करना होगा।
- Instagram की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा।
- अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से Original Video को अपलोड करना होगा । दूसरे की वीडियो को कॉपी करके अपलोड नहीं करना है।
- यह सारे स्टेप फॉलो करने के बाद आप Instagram Reels बोनस से पैसा कमाने के लिए Eligible है।
#01.1 Instagram Reels Play Bonous से पैसा कमाने के लिए आप एलिजिबल है या नही चेक करे
आपको रील प्ले बोनस मिला है या नही चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
Step -1 Click Instagram Setting
इंस्टाग्राम को Open करे और अपनी इंस्टाग्राम Id से सेटिंग पर क्लिक करे।
Step-2 Creator Option पर क्लिक करे

Creator Option पर क्लिक करने के बाद आप चेक कर सकते है की आपको रील बोनस मिला है या नही क्रिएटर ऑप्शन में पहले नंबर पर आपको रील प्ले बोनस का ऑप्शन दिखेगा अगर Eligible हुआ तो ऐप रील से पैसे कमा सकते है।
और अगर आपको रील प्ले बोनस का ऑप्शन Nhi दिखा तो आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा रील प्ले बोनस से पैसे कमाने के लिए।
लेकिन हमने आपके लिए और भी तरीके बताए है जिस से आप इंस्टाग्राम से आसानी से पैसे कमा सकते है आप यह पोस्ट को नीच तक पढ़ेंगे तो 10 तरीके मिलेंगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के।
#02 Affiliate Marketing Se | एफिलेट मार्केटिंग से पैसे कमाए
Affiliate Marketing किसी भी Platform में सबसे ज्यादा अच्छा तरीका है जिसके मदद से आप महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप Affiliate मार्केटिंग के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते है तो इसके बारे में हमने अलग से एक लेख लिखा हुआ है जिसमे Affiliate Marketing से जुड़ी पूरी जानकारी दी है।
अगर आप थोड़ा बहुत Affiliate मार्केटिंग के बारे में जानते हैं तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं यह एक प्रकार का मार्केटिंग Programe है जिसे आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट, वेबसाइट, या फिर एप्लीकेशन (App) को प्रमोट करते हैं।
और जो भी Sale आपके द्वारा कंपनी , को करवाई जाती है उसके लिए कंपनी आपको कमीशन देती है यह भी आसान तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का को बस अपना Affiliate Link को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बायो में लगाना है।
Affiliate Link भी एक पारकर का Referral Code जैसा लिंक होता है आपको एक लिंक दिया जाता है Referral Link में ही रेफरल कोड को जोड़ दिया जाता है
अपने बस उस लिंक को आप अपने Instagram Bio में शेयर करके पैसा कमा सकते हैं आप के जितने ज्यादा Followers होंगे वह आपकी बायो देखते रहते है।
आप Followers की मदद से पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रहे हमेशा अच्छा प्रॉडक्ट को ही शेयर करे अपने फॉलोअर्स को लिंक देने से पहले आप प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकी प्राप्त करे उसके बाद लिंक को बायो में डाले इस से आपके फॉलोअर्स का विश्वास आप पर बाना रहेगा।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी का Affiliate प्रोग्राम को Join करना होगा बहुत सारी कंपनियां, शॉपिंग वेबसाइट, ऐप अपने अपने Affiliate प्रोग्राम चलाती हैं।
जिसमें से कुछ नाम मैं आपको नीचे दे रहा हूं आप इनमें से किसी पर भी अपना अकाउंट बनाकर या मल्टीपल वेबसाइटों पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके लाखो रुपए कमा सकते हैं।
#03 Brand Ko Promote करके पैसा कमाए
अपने हमारे कहे अनुसर अपना Instagram अकाउंट बनाया है और एक अच्छा सा Niche सेलेक्ट किया है। और आप अपने पेज में डेली कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपके followers बढ़ना शुरू हो गए होंगे।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में आप किसी भी ब्रांड को प्रोमोट करके पैसा कमा सकते है अगर आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स है तो ब्रांड आपसे खुद बात करते है अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए और आप उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है।
और अगर अपका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी ग्रो कर रहा है तो भी आप ब्रांड Website, Application, को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।
एक उदाहरण से समझना चाहता हूं जैसे की आपका Instagram Account एक Finance Niche पर बनाया है आप पेज में फाइनेंस से जुड़ी जानकारी पोस्ट करते है तो आप फाइनेंस से जुड़ी ऐप को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है। जैसे Groww एप , Crypto ऐप का रेफरल कोड को अपनी बायो में एड करके पैसा कमा सकते है।
वैसे ही अगर अपका Niche Fitness है तो आप फिटनेस से जुड़े प्रोडक्ट को पॉरमोट करके पैसा कमा सकते है।
अपका अकाउंट जिस भी नीच पर है आप उसके रिलेट प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पॉर्मोट करके पैसा कमा सकते है।
#04 अपने Product को बेच कर पैसा कमाए
अपका कोई अपना बिजनेस है या फिर आपके किसी दोस्त का कोई बिजनेस है तो आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हैं अगर यूजर को पसंद आएगा तो वह आपसे कांटेक्ट करके वह खरीद सकता है।
अगर आपके दोस्त का बिजनेस है तो आप उस से डील कर सकते है और अपने दोस्त से कमीशन ले सकते है हर एक सेल में आप कुछ एमाउट Fix kar सकते है।
इसके लिए भी आपको कुछ नही करना है प्रोडक्ट को अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमोट करना है अगर यूजर को अपका प्रोडक्ट अच्छा लगा तो वो आपसे प्रोडक्ट को खरीद सकता है।
#05 Photo को बेच कर पैसा Kamaye
आपको फोटोग्राफी का शोक है तो भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास अच्छे कैमरे वाला मोबाइल है या फिर आप के पास DSLR हैं तो आप अच्छी-अच्छी फोटो को क्लिक करके उनमें अपना नाम लिखकर फोटो को एडिट करके इंस्टाग्राम Account में पब्लिश कर सकते हैं।
आपको अच्छी फोटो को क्लिक करना है और उनको हल्का Edit करना है और फोटो में Water मार्क को डालना है। Water Mark में अपना नाम लिख सकते हैं या फिर जिस नाम से अपका इंस्टाग्राम अकाउंट है उसका नाम लिख सकते है।
अगर किसी को वह फोटो पसंद आती है तो वह आपसे संपर्क करेगा और आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं इसे भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप सोच रहे है की फोटो कोई क्यों खरीदेगा तो इंटरनेट में ब्लॉग, हो या फिर यूट्यूब, न्यूज, में कोई भी किसी का फोटो परमिशन के बिना Use नही कर सकता है।
इसलिए कई लोग को अगर अपका फोटो पसंद आएगा तो वो उसको खरीद लेंगे या फिर आपसे आपके फोटो को Use करने की परमिशन मांग सकते है दोनो Case मे आप पैसा कमा सकते है।
#06 Account प्रमोट करके पैसा कमाए
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम को लंबे समय से चला रहे हैं तो आपने कई बार यह देखा होगा कि बहुत सारे इंस्टाग्राम Creaters अपनी स्टोरी पोस्ट लगाकार Instagram Account को प्रमोट करते हैं।
वह यह सब Free में नहीं करते हैं यूजर की आईडी यूजर का फोटो प्रमोट करने के लिए वह पैसे चार्ज करते हैं।
यह तरीके सबसे आसान तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का आप भी इसका इस्तमाल कर सकते है। जैसे अपका अकाउंट पर followers बढ़ते जायेगे आप भी यूजर का अकाउंट को प्रोमोट करके पैसा कमा सकते है।
#07 Instagram Account बेचकर
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स और आपकी पोस्ट की इंगेजमेंट ज्यादा है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं
लेकिन आपका अकाउंट एक नीच पर होना चाहिए Followers ज्यादा होना चाहिए इंगेजमेंट बहुत Hona चाहिए तभी लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे।
क्योंकि जिसको भी आपका Instagram Account खरीदना है वह आपस प्रोफेशनल डैशबोर्ड का Screenshot मांग सकता है।
उसके बाद ही वह आपका अकाउंट खरीदेगा अगर आपकी पोस्ट की रिच ज्यादा है अपका अकाउंट किसी नीच पर है और Follower भी अच्छे है तो अपका अकाउंट बिक जायेगा और अपका अपने हिसाब से पैसे की डिमांड कर सकते है।
यह भी एक तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का इस तरीके से भी लोग पैसा कमाते है लोग मल्टीपल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं उसके बाद अकाउंट को ग्रो करते है फिर बेच लेते है।
#08 URL शॉर्टनर Se पैसे कमाए
इंस्टाग्राम में Url Shortner से पैसा भी पैसा कमाया जा सकता है दोस्तो इसमें आपको Url Shortner Website में अपना अकाउंट बनाना है और अकाउंट बनाने के बाद आप किसी भी Url ko शॉर्ट करके उस से पैसा कमा सकते है।
अगर आपको कोई भी लिंक अपने इंस्टाग्राम पर डालना हैं तो उस लिंक को हमेशा आपको Url Shortner website में जा कर यूआरएल को छोटा करना है उसके बाद अपनी इंस्टाग्राम id में शेयर करना है।
जब भी यूजर लिंक पर क्लिक करेगा यूजर को कुछ ads दिखेगी और फिर अपका लिंक खुल जाएगा इस मैथड से आप यह भी ट्रैक कर सकते है की कितने लोगो ने आपके लिंक पर क्लिक किया है।
#09 इंस्टाग्राम अकाउंट Manage करके पैसा कमाए
दोस्तो अगर आपको इंस्टाग्राम चलाने की अच्छी जानकारी है और इंस्टाग्राम के बारे में सब कुछ जानते है तो भी आप instagram Se पैसे कमा सकते है।
आप इंस्टाग्राम में दूसरे लोगो , ब्रांड, के इंस्टाग्राम Account को मैनेज कर सकते है जिसके बदले वो आपको पैसा देते है।
बड़ी बड़ी कंपनी , सेलिब्रिटी के अकाउंट को इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर ही मैनेज करते है और लाखो रुपए कमाते है आप भी इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज कर पैसा कमा सकते है।
#10 Referral Programe करके पैसा कमाए
रेफरल प्रोग्राम सबसे आसान तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का काफी वेबसाइट और एप्लीकेशन अपना रेफरल प्रोग्राम चलती है जिसको join करके अपना अकाउंट बनाना है और वहा से अपना रेफर एंड Earn Code को बनाना है उसके बाद अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर करना है।
जितने भी लोग आपके रेफरल लिंक से वेबसाइट या फिर Application में अपना अकाउंट बनाए गए या फिर आपके लिंक से एप को Download करते है तो कंपनी आपको उसका कमीशन देती है। अगर आपको रेफरल कोड क्या है नही पता तो इसके लिए हमने अलग से आर्टिकल लिखा हुआ है जिसको पढ़ कर आप Referral Code Kya Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।
दोस्तो इसमें भी आप डबल पैसा कमा सकते है इसके लिए एक ट्रिक बताता हूं
आप किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनना ले उसके बाद अपना रेफरल कोड को कॉपी करके या रेफरल लिंक को कॉपी करके उसको Url Shortner website में अपने रेफरल लिंक को छोटा करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करे इस से अपका डबल इनकम होगा।
एक तो आप Url Shortner Se पैसा कमा लेंगे और दूसरा रेफरल लिंक से पैसा कमा सकते है।
अब आप जान गए होगा की Instagram Se Paise Kaise Kamaye|इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए हमने इस लेख में आपको आसानी से और सिम्पल हिंदी भाषा में समझाने की कोशिश की है और हम उम्मीद करते है आप अब जान गए होगा Instagram Se Paise Kaise Kamaye
FAQ –Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Se Paise Kaise Kamaye पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले आपके सवाल
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2022?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आप इंस्टाग्राम में एक Niche पर काम करके अपने अकाउंट को Grow कर पैसा कमा सकते है। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के काफी सारे तरीके है जैसे की Affiliate Marketing, Instagram Reels, Instagram Account को प्रमोट करके पैसा कमाया जाता है और भी कई तरीके है जिसकी मदद से इंस्टाग्राम से पैसा कमाया जाता है।
इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?
इंस्टाग्राम पर अगर अपका अकाउंट ग्रो हो चुका है तो आप पैसा कमा सकते है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रोडक्ट को पॉरमोट करके एफिलिएट लिंक को अपनी बायो में लगा कर पैसा कमा सकते है।
इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते है ?
में आपको बताना चाहता हु इंस्टाग्राम से कोई Paisa नही मिलता है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करके दुसरे कई तरीके है जिन से आप पैसा कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कोन कमाता है?
इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला अकाउंट Kaylie Jenner का है यह एक सोशल मीडिया हस्ती के साथ साथ एक मॉडल भी है यह अपने अकाउंट से कैसी भी प्रोडक्ट को पॉरमोट करने का 8 से 10 करोड़ लेती है।
इंस्टाग्राम में स्पॉन्सरशिप कैसे मिलती है?
इंस्टाग्राम में स्पॉन्सरशिप लेने के लिए कम से कम आपके 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए उसके बाद ही कोई कंपनी ब्रांड आपसे कांटेक्ट कर सकता है।
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर पर पैसा देता है?
यह सवाल ही गलत है इंस्टाग्राम कोई भी पैसा फॉलोअर्स का नही देता है चाहे आपके 100 फॉलोअर है या फिर करोड़ इंस्टाग्राम कोई भी पैसा आपको नही देता है। आप दूसरे तरीके से इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल को पढ़ सकते है और Instagram se paise कमा सकते है।
इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिएं आप HD Image का यूज करे , हैशटैग का इस्तमाल करे , अपने Niche के रिलेटेड पेज को फ़ॉलो करे और कॉमेंट करे इस से यूजर आपके पेज को नोटिस करेगे और आपके पेज को लाइक कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?
Instagram में आपको पैसा तभी मिले गा जब अपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow होगा आपके Followers होगे उसके बाद आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
इंस्टाग्राम यूज करने का पैसा मिलता है?
इंस्टाग्राम यूज करने का का कोई पैसा नहीं मिलता है। इंस्टाग्राम में अगर आपके ज्यादा फॉलोअर है तो आप दूसरे तरीके से पैसा कमा सकते है ऐसे काफी तरीके है जिन की मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है।
इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते है?
इंस्टाग्राम में आपके जितने ज्यादा Followers होगे उतने ही ज्यादा पैसे आप इंस्टाग्राम से कमा सकते है।
Instagram se paise kaise kamaye 2021?
Instagram Se पैसे कमाने के लिए आप Affilliate Marketing, Brand को पॉरमोट करके, रेफरल लिंक से एप्लीकेशन , वेबसाईट को प्रमोट करके, प्रोडक्ट को प्रमोट करके लाखो रुपए कमा सकते है।
Insta par paise kaise kamaye?
इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने के लिए आप सबसे पहले अपनी एक कैटरगारी में अकाउंट बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करे उसके बाद आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है।
Instagram Trending Hashtag कौन से है?
इंस्टाग्राम में ट्रेंडिंग हैशटैग यह है #InstaReels #InstagramReels #Likeforlike #ReelsIndia #ForYou #Trending #ReelsVideo #Follow # Follow4Follow #Like4Like
निष्कर्ष – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो आज इस पोस्ट में हमने जाना Instagram Se Paise Kaise Kamaye| इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए दोस्तो हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिसमे हमने आपको बताया है Instagram Account कैसे बनाना है, अकाउंट को किस नीच पर बनाना है, फोटो को कैसे अपलोड करना है हैशटैग का इस्तमाल करना है।
अगर अपने इस पोस्ट में दिए गए एक एक प्वाइंट को फॉलो किया है तो आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye| इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए यह जान गए होगे।
एक आखरी बात आपको बोलना चाहते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको रोज कंटेंट डालना होगा और मेहनत करनी होगी उसके बाद ही आप पैसा कमा सकते है।