आज के समय में जब भी हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है Browsing के लिए Chrome Browser या फिर किसी App का इस्तेमाल करते है तो हमारे सामने कई प्रकार के अनावश्यक Ads देखने को मिलते हैं लेकिन कई लोगों को Mobile Me Ads Kaise Band Kare , मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें कैसे बंद करें इनके बारे में जानकारी नहीं होती है।
मोबाइल को इस्तेमाल करते समय बीच में कई प्रकार के Ads बार-बार सामने आते रहते हैं और मोबाइल चलाने का समय भी खराब होता है इन एड के बार-बार सामने आने से आप और हम में से कई लोग ऐसे हैं जो अपने मोबाइल पर किसी भी प्रकार का ऐड नहीं देखना चाहते लेकिन वह नहीं जानते की मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें
यह ऐड हमारे कार्य में बड़ा बनते हैं और यूजर इंटरफेस को भी खराब करते हैं कई बार कुछ गलत प्रकार के ऐड भी सामने आ जाते हैं और मोबाइल को घर पर और भी कई लोग इस्तेमाल करते हैं और इसलिए हम लोग नहीं चाहते कि कुछ भी प्रकार का ऐड हमारे मोबाइल पर शो करें तो उसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होती है जिसके बारे में हम इस लेख में आपको जानकारी देने वाले हैं।

Mobile Me Ads Kaise Band Kare
मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें अपने Mobile में Ads को बंद करने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने वाले है जिस से आप अपने Mobile पर आने वाले सभी प्रकार के Ads को आसानी के साथ बंद कर पाएंगे।
आज के समय में काफी सारे कंपनी के स्मार्टफोन का Use किया जाता है हम आपको एक Settings के बारे में बताने जा रहे है इस Setting को अपने मोबाइल पर करे उसके बाद आपके Mobile पर अनचाहे विज्ञापन को बंद करने में मदद मिलेगी।
मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें
अपने मोबाइल फोन पर विज्ञापन को बंद करने के लिए निचे दिए गए Step को फॉलो करे ।
#01 अपने Smartphone की Settings में जाए
सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting को Open करे Setting में जाने के बाद आप निचे Scroll करेगे तो आपके सामने Google का ऑप्शन दिखेगा।

#02 Google पर Click करें
Setting में जाने के बाद नीचे Scroll करने पर Google का ऑप्शन दिखेगा उसपर Click करें ।

#03 Ads Option पर Click करें
Ads ऑप्शन पर क्लिक करे जैसा निचे इमेज में दिख रहा है।

#04 Ads By Google पर Click करें
अब आप Ads By Google पर क्लिक करे और उसके बाद Always पर Click करे।
Always पर क्लीक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसको आप अपने Mobile के Browser में Open करे और Permission Grant करे।
Link को Open करे फिर ” Ads Setting ” पर Click करे।
#05 Block Ads Personalised पर Click करे
एड्स Setting पर Click करने के बाद आपके सामने नया Page Open होगा इसमें आपके Mobile में Ads Personalised के Option अगर Enable होगा तो उसे Block करें।
यह कुछ आसान सी सेटिंग आपको अपने Mobile पर करनी होगी मोबाइल में ऐड को बंद करने के लिए यह Setting को करने के बाद आपके Mobile पर अड़ा आना बंद हो जाएगी।
Note अगर ऊपर दी गई Setting आपको अपने मोबाईल में नहीं मिलती है या Setting काम नहीं कर रही है तो आप दूसरी Setting को Try करे जो नीचे दी जा रही है।
निष्कर्श – Mobile Me Ads Kaise Band Kare
मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कुछ आसान से तरीके बताए है जिस से आप अपने Mobile 📱 पर आने वाले Ads को बंद कर सकते है।
आप Mobile में सैटिंग करके और App का इस्तेमाल करने दोनो ही तरीके से अपने मोबाइल पर आने वाले सभी एडस को बंद कर सकते है इस आर्टिकल के माध्यम से अगर आज कुछ अपने नया सीखा तो इस आर्टिकल को अपने Social Media Platform पर शेयर करे पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ – मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें
Mobile Me Ads Kaise Band Kare पर पूछे जाने वाले सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उन सभी सवाल के जवाब नीचे दिए जा रहे है।
प्रश्न:01 मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें?
उत्तर: मोबाईल में आने वाले ऐड को Ad Blocker App की मदद से बंद कर सकते है इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी उपर पोस्ट में दी गई है।