गुगल से पैसे कैसे कमाए 2024 (15+ तरीके – ₹50,000 महीना कमाए)

5/5 - (4 votes)

गुगल से पैसे कैसे कमाए आज के समय में Google का उपयोग लगभग सभी लोग करते हैं किसी भी टॉपिक पर जानकारी लेनी हो तो हम लोग तुरंत ही गूगल में Search करते हैं और हमारे Search किए गए सवाल का जवाब गूगल हमें तुरंत देता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोग गूगल पर काम कर के महीने का ₹50,000 से अधिक रुपए कमा रहे है अगर आप भी गूगल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए पर पूरी जानकारी देने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

आज के समय में कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो घर बैठे ही Online Paisa Kaise Kamaye के बारे में जानकारी चाहते हैं लोग घर बैठे ही पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन कई सारे लोगों को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी ही नहीं होती है अगर आप भी उन लोगों में से है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको Google Se Paise Kaise Kamaye पर इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं तो ज्यादा समय न लेते हुए हम अपने इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

गुगल से पैसे कैसे कमाए
गुगल से पैसे कैसे कमाए

विषय - सूची

Google के बारे में जानकारी

Google Se Paise Kaise Kamaye पर जानकारी देने से पहले आपको गूगल के बारे में अच्छे से जानाकारी होनी चाहिए गूगल के बारे में आपको अच्छे से जानकारी होगी तो आपको गूगल से पैसे कमाने में आसानी होगी।

Google आज के डिजिटल युग का सबसे बड़ा Search Engine है Google को साल 1998 में StanFord University के दो Students ” Larry Page और Sergey Brin ” मैं मिलकर बनाया था आज के समय में गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई है।

सर्च इंजन की बात करें तो गूगल सर्च इंजन का King 👑 बन चूका है 2023 में Google को 92.80% से भी अधिक लोगों ने उपयोग किया गूगल के पास 40 बिलियन से भी अधिक वेब पेज का डाटा है जब भी हम कोई सर्च क्वेरी गूगल में डालते हैं तो वह इन्हीं 40 बिलियन पेज में से आपके लिए कुछ पेज निकाल कर देता है।

Google का फुल फॉर्म क्या है ?

Google का Full form ” Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth हैं वर्तमान समय में 45 से ज्यादा भाषाओं में गूगल काम कर रहा है आपको किसी के बारे में भी जानकारी चाहिए तो गूगल आपको कुछ सेकंड में ही आपके लिए कई सारे ब्लॉग वेबसाइट को दिखा देता है।

2024 में गुगल से पैसे कैसे कमाए

2024 में गूगल से पैसे कमाने कई सारे तरीके हैं हम भी आपको इस आर्टिकल में 15 से ज्यादा तरीके बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप भी गूगल से पैसे कमा सकते हैं।

आप अगर हमारे बताए गए तरीके को फॉलो करके अच्छे से काम करते हैं तो आप भी महीने का ₹50000 से ज्यादा अपने घर बैठे ही कमा सकते हैं।

Quick OverView – गूगल से पैसे कैसे कमाए

गूगल से पैसे कमाने के तरीकेकमाई
Google Job₹75,000 to ₹2,50,000 तक कमाए
Google AdSense₹12,000 to ₹1,00,000 तक कमाए
Blogger₹12,000 to ₹1,00,000 तक कमाए
YouTube₹12,000 to ₹1,00,000 तक कमाए
Google Play Store₹5,000 to ₹10,000 तक कमाए
Admob₹18,000 to ₹90,000 तक कमाए
Google Taskmate₹3,000 to ₹40,000 तक कमाए
Google Pay₹2,500 to ₹9,000 तक कमाए
Google AdWord₹24,000 to ₹95,000 तक कमाए
Google Map₹2,500 to ₹6,000 तक कमाए
Google Opinion Reward ₹5,000 तक कमाए
Google Classroom₹10,000 to ₹55,000 तक कमाए
Google Play Book₹3,000 to ₹65,000 तक कमाए
Google Analytics₹4,000 to ₹25,000 तक कमाए

Quick OverView मैं हमने आपको बताया किस तरीके से आप कितने पैसे कमा सकते है अगर आप अच्छे से काम करेंगे और मेरा से काम करेंगे तो आप इसे भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं चलिए अब इन सब तरीकों को विस्तार से जानते हैं।

Google से पैसे कमाने के तरीके ( Top 15+ तरीके

  • #01 Google में Job करके गूगल से पैसे कमाए
  • #02 Blogger के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
  • #03 Task Mate App द्वारा गुगल से पैसे कमाए
  • #04 Google Adword के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
  • #05 Google Play Store के द्वारा गुगल से पैसे कमाए
  • #06 Google Meet के द्वारा Google से पैसे कमाए
  • #07 Youtube के द्वारा गूगल से पैसा कमाए
  • #08 Google Adsence के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
  • #09 Google Pay के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
  • #10 Admob के द्वारा गूगल से पैसे कमाए
  • #11 Google Maps के द्वारा पैसे कमाए
  • #12 Google Opinion Rewards से पैसे कमाए
  • #13 Google Classroom से पैसे कमाए
  • #14 Google Analytics से पैसे कमाए
  • #15 Google Play Book से पैसे कमाए

#01 Google में Job करके गूगल से पैसे कमाए

Google में Job करके गूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास Computer Science की Degree होनी चाहिए अगर आपके पास Computer Science की डिग्री है तो आप Google में Job करने के योग या है और आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपकी जॉब गूगल में लग जाती है तो आप महीने का 75000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए की सैलरी प्रतिमा मिल सकती है और खास बात यह है कि आपको गूगल में जॉब करने के लिए विदेश में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के समय में गूगल के कई सारे ऑफिस भारत से ही अपडेट किए जाते हैं।

अगर आपको गूगल में जॉब मिल जाती है तो संभावना है कि आपकी पोस्टिंग भी भारत के ही किसी शहर में हो सकती है भारत के कई सारे शहर में गूगल के कई सारे ऑफिस हैं जैसे गुड़गांव बेंगलुरु मुंबई हैदराबाद में Google के Office है।

गूगल में जॉब करने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री के अलावा आपको English बोलनी और लिखनी अच्छे से आनी चाहिए क्योंकि गूगल कई विदेश में भी काम करता है जिसके लिए इंग्लिश आना सब लोगों के लिए जुरूरी है Google में Job पाना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है।

#02 Blogger के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

Blog से पैसे कैसे कमाए ब्लॉक से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद का एक ब्लॉग होना चाहिए अगर आप ऑनलाइन लिखकर पैसा कमाना चाहते हैं और आपको लिखने का शौक है तो आप ऑनलाइन Blog बना सकते हैं और अपने Blog से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के समय में आप दो तरीके से ब्लॉग बना सकते हैं पहले तरीके से आप गूगल के Blogger.Com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और दूसरे तरीके से आप Hosting Buy करके वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं बोर्ड प्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको थोड़ा निवेश करना होगा लेकिन अगर आप Blogger.Com पर अपना ब्लॉक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है।

Tip No 1 😎 अगर आपको Blog क्या है ब्लॉग के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को पढ़ सकते है इसमें हमने ब्लॉग क्या है ब्लॉग कैसे बनाएं पर पूरी जानकारी दी है 👉 ब्लॉग क्या है ब्लॉग कैसे बनाए

आप अपना फ्री ब्लॉग बना लेने के बाद अपने ब्लॉग पर 30 से 40 आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के लिए अपने ब्लॉग को अप्लाई कर सकते हैं अप्रूवल मिलने पर गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपके ब्लॉग पर ऐड चलाए जाते हैं जिनका पैसा आपको मिलता है।

Blogger में फ्री ब्लॉग कैसे बनाए और फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए आइए जानते है स्टेप बाय स्टेप।

  • गूगल में सर्च करे ब्लॉगर Blogger.Com और ब्लॉगर वेबसाइट में पर क्लिक करके Gmail ID से अपना ब्लॉगर में अकाउंट बनाए।
  • ब्लॉगर में अपना अकाउंट बनाने के बाद आप Create Your Blog पर क्लिक करके अपना नया ब्लॉग बना ले।
  • ब्लॉग को Set Up करे सेटिंग में क्लिक करके ब्लॉग की सेटिंग करे।
  • ब्लॉग में लाइट थीम और फास्ट लोडिंग थीम को एड करे।
  • ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली रखे और कोशिश करे ब्लाग को सिंपल ही रखे।
  • आप ब्लॉग में कस्टम डोमेन खरीद कर सेट करे कस्टम डोमेन से गूगल में ब्लॉग रैंक जल्दी होता है।
  • ब्लॉग का साइटमैप जेनरेट करे।
  • ब्लॉग को Google Search Console में एड करे।
  • ब्लॉग पोस्ट लिखे ब्लॉग पर पोस्ट क्वालिटी आर्टिकल लिखा आर्टिकल लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करे।
  • ब्लॉग पोस्ट में ऑन पेज Seo करे जिस से गूगल में रैंकिंग में हेल्प मिलेगी।
  • अपनी ब्लॉग पोस्ट को जल्दी गूगल में इंडेक्स करने के लिए सोशल मीडिया में शेयर करे।
  • ब्लॉग में 15 – 20 आर्टिकल लिखने के बाद गूगल एडसेंस में साइट को सबमिट करे।
  • एडसेंस में अप्लाई करने के बाद एडसेंस टीम आपके ब्लॉग को रिव्यू करेगी अगर अपका ब्लॉग गूगल की गाइडलाइन को फॉलो करता है तो आपको एडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा।
  • एडसेंस में ब्लॉग अप्रूव होने के बाद आपके ब्लॉग में एडसेंस की एड को लगाए।
  • ब्लॉग में एड्स लगाने के बाद आप ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

#03 Task Mate App द्वारा गुगल से पैसे कमाए

दोस्तों गूगल का गूगल ऐडसेंस आपको पैसे कमाने की अपॉर्चुनिटी प्रोवाइड करता है इसके अलावा भी गूगल ने अपने बहुत सारे एप्लीकेशन लांच कर रखे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं उन्हीं में से एक Popular App Task Mate हैं इस एप्लीकेशन में आपको कुछ Task दिए जाते हैं अगर आप उन Task को पूरा करते हैं तो गूगल आपको उनके बदले में पैसे देता है।

इस एप्लीकेशन में आपको सर्वे में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलता है जिसमें आप किसी भी particular प्रोडक्ट या कंपनी के बारे में अपने विचार साझा करते हैं इसके अलावा इस पर आपको डेली रूटीन से जुड़े टास्क दिए जाते हैं मान लीजिए आप कहीं खाना खाते हैं तो आप खाना खाने के बाद उस दुकान का फोटो टास्क मेट एप्लीकेशन पर अपलोड कर सकते हैं इसके बदले में गूगल आपको पैसे देता है।

#04 Google Adword के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जो लोग डायरेक्ट गूगल एडवर्ड से पैसा कमाना चाहते हैं तो ऐसा पॉसिबल नहीं है इसमें आपको सबसे पहले इन्वेस्टमेंट करना होता है। गूगल एडवर्ड गूगल का ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी कंपनी अपने ऑर्गेनाइजेशन का एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं और आप  अपने ब्लॉग पर इसकी मदद से ट्रैफिक ला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने कोई ऐसा कोर्स तैयार किया है जो आप लोगों को बेचना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई भी खरीदने वाला नहीं हैं तो आप गूगल एडवर्ड की मदद ले सकते हैं गूगल आपके कोर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगा जिससे आपकी सेल होंगी और आप अच्छा profit gain करेंगे।

गूगल एडवर्ड्स पैसे कमाने के लिए आपको add campaign क्रिएट करना आना जरूरी है अगर आपको नहीं आता है तो कोई दिक्कत नहीं है आजकल मार्केट में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं जिनकी मदद से आप यह बड़ी आसानी से सीख सकते हैं।

#05 Google Play Store के द्वारा गुगल से पैसे कमाए

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर ऐप्स का भंडार है आपको यहां पर हर तरह का एप्प देखने को मिल जाता है लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर इस से पैसे कैसे कमाए तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि प्ले स्टोर पर जितनी भी एप्लीकेशन होती हैं वह किसी एप डेवलपर के द्वारा तैयार की जाती है जिनको प्ले स्टोर पर पब्लिश किया जाता है और google ऐडसेंस के थ्रू आप एप्लीकेशन में ऐड लगा सकते हैं और जितनी ज्यादा लोग आपकी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं उतना ही अधिक आपको रेवेन्यू जनरेट होता है।

 कुछ लोग सोच रहे होंगे कि उन्हें तो एप्लीकेशन बनानी आती ही नहीं है तो दोस्तों आप किसी व्यक्ति से एप्लीकेशन बनवा सकते हैं उसके लिए आपको पैसे पे करने होते हैं लेकिन जब आपके पास एप्लीकेशन होती है तब आप उस पर ऐडसेंस लगाकर पैसे कमा सकते हैं।मेरे ही जानकार के कुछ दोस्त हैं जो एप्लीकेशन की मदद से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

#06 Google Meet के द्वारा Google से पैसे कमाए

Google Meet google का ही एक software हैं जिसकी मदद से आप एक साथ ढाई सौ से भी ज्यादा लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग और कोचिंग पढ़ा सकते हैं। यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा पॉपुलर कोरोना के दौरान हुई थी क्योंकि उस समय सभी लोग अपने घर पर थे  अगर किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन को अपने वर्कर्स के साथ मीटिंग करनी होती थी तो गूगल मीट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करतें थे।

अब बात यह आती है कि आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं?तो दोस्तों इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडियंस का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें जब आप लाइव वर्कशॉप या कोचिंग करवाते हैं तो आप उन लोगों से फीस के तौर पर पैसे ले सकते हैं उसके बाद उनको आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से इनवाइट करके training और Coaching देते हैं।

#07 Youtube के द्वारा गूगल से पैसा कमाए

दोस्तों गूगल से पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब में काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता होगा लेकिन जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दो कि यूट्यूब की मदद से आप अपने घर बैठे वीडियो content के माध्यम से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होता है।

जैसे-जैसे आपका चैनल grow होता रहेगा आपके पास काफी ऑडियंस हो जाएगी तब आप अपने युटुब चैनल को मोनेटाइज करवा सकते हैं इसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे वॉच टाइम की जरूरत होती है जब आप इस पॉलिसी को कंप्लीट कर लेते हैं तब आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा कर ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

#08 Google Adsence के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

गूगल ऐडसेंस गूगल का ही प्रोडक्ट है जिस से बहुत सारे ब्लॉगर यूट्यूबर पैसा कमाते हैं गूगल ऐडसेंस भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जिससे अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर गूगल एडसेंस की सहायता से एड्स चलाए जाते है और पैसे कमाए जाते है।

अगर आप भी कंटेंट क्रिएटर हैं और आप भी अगर यूट्यूब चैनल या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप भी अपना नया Blog या फिर नया यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।

अपने Blog और YouTube पर कांटेक्ट को पब्लिश करते हैं तो आप भी गूगल ऐडसेंस के मोनेटाइजेशन से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर गूगल एड्स लगा कर पैसे काम कर सकते हैं।

Google Adsence से पैसे कमाने का प्रोसेस हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके ऐडसेंस में अपना अकाउंट बना सकते हैं और ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं।

  • अपने ब्राउज़र से गूगल में सर्च करें Google Adsence पहली वेबसाइट पर क्लिक करे और अपनी Gmail ID से अपना एडसेंस अकाउंट बनाएं।
  • गूगल ऐडसेंस में अपना Account बना लेने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल या फिर अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस पर सबमिट करेंगे ऐडसेंस टीम आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को रिव्यू करेगी और उसके बाद आपको अप्रूवल दिया जाएग ऐडसेंस के द्वारा अप्रूवल के बाद ही आप यूट्यूब और ब्लॉग पर ऐड चला सकते हैं और उस से पैसे कमा सकते हैं।
  • Google AdSense आपको $100 डॉलर होने पर है आपके Bank अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता है।
  • यह प्रक्रिया ना ही आसान है और ना ही मुश्किल है लेकिन अगर आप अपना वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाएंगे और उस पर रोज कम करेगे तो आप ब्लॉग और यूट्यूब से आसानी से पैसा कमा पाएंगे।

#09 Google Pay के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

Google Pay गूगल पे भी गूगल ही प्रोडक्ट है जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है गूगल पे एक बैंकिंग App एप्लीकेशन है जिसके द्वारा पैसों का लेनदेन किया जाता है ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है रिचार्ज किया जा सकता बिजली का बिल भरा जा सकता है और भी कई परकार की ट्रांजैक्शन की जा सकती है।

सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन , शॉपिंग, और रिचार्ज ही नहीं बल्कि गूगल पे से आप पैसे भी कमा सकते है गूगल पे से आप जो भी ट्रांसलेशन करते हैं जैसे कि आपने किसी को पैसे ट्रांसफर किए तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसे स्क्रैच करने पर आपको कैशबैक प्राप्त होता है।

और गूगल पे पर रेफरल करके भी पैसे कमा सकते हैं आपको प्रत्येक रेफरल का ₹201 मिलता है। गूगल पे से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हमने एक डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है। जिसमें हमने सारी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप में बताई है आप चाहे तो उस आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • गूगल पे को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर ओपन करे गूगल प्ले स्टोर खोलने के बाद सर्च बार में गूगल पे लिखकर सर्च करेंगे।
  • गूगल Play Store में लिखने के बाद सबसे पहला एप्लीकेशन जो आपके सामने आएगा उसको डाउनलोड करें।
  • Google Pay डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करें ओपन करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से गूगल पे में अपना अकाउंट बना ले।
  • Google Pay में अकाउंट बनाने के बाद आप गूगल पे को अपने बैंक अकाउंट से जोड़े आप डेबिट कार्ड से भी अपना अकाउंट को बैंक अकाउंट से जुड़ सकते हैं बैंक अकाउंट लिंक करते ही आपका गूगल पे मैं अकाउंट बन जाएगा।
  • गूगल पे में बैंक अकाउंट लिंक कर लेने के बाद आप गूगल पे का रेफरल कोड को कॉफी करें और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करेंगे।
  • जितने भी लोग आपके Referral Link से गूगल पे मैं अपना अकाउंट बनाएंगे उसके लिए गूगल पे आपको ₹201 रूपए हर एक रेफरल के देता है।
  • गूगल पे से आप कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं जैसे आपने किसी अपने दोस्त को या किसी को भी पैसे भेजते हैं तो उसके लिए आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है और उस स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने से आपको Cashback मिलता है।

ये स्टेप अप फॉलो करके गूगल Pay से पैसे काम कर सकते हैं हमने आपको सारे स्टेप समझा दिए हैं गूगल पे कैसे डाउनलोड करना है Google Pay में कैसे अकाउंट बनाना है गूगल पे से पैसे कैसे कमाने हैं सारी जानकारी आपको हमने दे दी है आप यह आसन स्टेप को फॉलो करके आप भी Google Pay से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

#10 Admob के द्वारा गूगल से पैसे कमाए

Admob भी गूगल का प्रॉडक्ट है Admob से पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना App होना चाहिए आज के समय में मोबाइल में हर किसी के पास कई प्रकार के ऐप होते है ऐप हमरे कई काम को आसन बनाते है।

Admob से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना खुद का ऐप बनाना होगा ऐप बनाने के बाद आपको अपने ऐप पर Admob की मदद से ऐप में विज्ञापन दिखा सकते है और अपने ऐप और Admob से ऐप से पैसे कमा सकते है।

अपको अपना ऐप बनाने के लिए किसी Niche को सलेक्ट करना होगा और फिर उस पर अपना ऐप बनाना होगा अगर आपको ऐप बनाने के बारे में ज्ञान नही है तो आप ऐप को Android Developers के साथ बना सकते है।

ऐप को बनाने के बाद ऐप को Google Play Store में Upload करे ऐप Upload होने के बाद यूजर आपके ऐप को Play Store से Download कर सकते है।

#11 Google Maps के द्वारा पैसे कमाए

Google की ऐप Google Maps को अपने भी उपयोग किया होगा कई बार हम इस ऐप का उपयोग करते है कभी किसी अंजान शहर में जाना हो तो Google Map से हमे उस शहर के बारे में कई सारी जानकारी मिल जाती है।

Google Maps से पैसे कमाने के लिए आपको Local Guider बन ना पड़ेगा Local Guider बन कर आप नई नई जगह को Add कर सकते है और Google Map पर Review भी कर सकते है।

Local Guider बन कर आप Google Map को और अच्छा बना सकते है जिसके लिए Google अपको रिवार्ड देता है और इसके अलावा अगर आपको कोई Business है तो आप उसे भी Google Map पर Add कर सकते है जिस से आपके बिजनस में सेल बड़ सकती है।

#12 Google Opinion Rewards से पैसे कमाए

Google Opinion Rewards यह ऐप भी Google का ही ऐप है यह ऐप भी Google Task Mate ऐप जैसा ही है जिसके बार में हमने आपको ऊपर बताया है।

Google Opinion Rewards पर आपको Task, Survey को पूरा करना होता है जिसके पैसे आपको Google Play Store के बैलेंस में जोड़े जाते है।

अगर आप भी प्ले स्टोर से कोई Game 🎯 या किसी ऐप को खरीद ने के लिए पैसे Play Store में Add करते है तो Google Opinion Rewards आपके लिए अच्छा सौदा हो सकता है।

#13 Google Classroom से पैसे कमाए

Google Classroom ऐप भी Google का ऐप है इस ऐप में ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है लेकिन इस ऐप का उपयोग करके आप Online Classes , Study Material, Assignment अपने स्टूडेंट्स को दें सकते है।

अगर आप भी एक Teacher है तो यह ऐप आपके लिए उपयोगी हो सकता है इस ऐप की मदद से आप कई सारे काम कर सकते है जिस से आपका समय बचता है इस ऐप का उपयोग करने पर आप अपने Students को Study Material, प्रोवाइड कर सकते है।

इस ऐप का उपयोग करके आपका काफी समय बच सकता है।

#14 Google Analytics से पैसे कमाए

Google Analytics इस ऐप का उपयोग ज्यादातर Blogger, Company, Youtuber करते है इस ऐप में आपको आपके ब्लॉग , Website पर कितने Vistors आए, कहा से आए , Desh, शहर यह सारी जानकारी मिलती है।

Google Analytics से पैसे कमाने के लिए आपको Google Analytics का Master बनना होगा जब आप Google analytics ऐप को अच्छे से सिख ले उसके बाद आप Freelance, या फिर किसी कंपनी, Website, के लिए काम करके पैसे कमा सकते है।

Google Analytics के डेटा से वेबसाईट, ब्लॉग, और कंपनी अपने प्रॉडक्ट की जानकारी के लिए Google Analytics का डेटा काफी Important होता है जिस से यह अपने Website, Blog को और अच्छे से Optimize कर सकते है।

#15 Google Play Book से पैसे कमाए

अगर आप एक Writer है तो आप Google Play Book 📚 के द्वारा पैसे कमा सकते है Google Play Book से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी खुद की Book को लिखना होगा और किताब लिखने के बाद आपको Google Play Book पर बेच सकते है जिस से आपको पैसा मिलता है।

जब भी Google Play Book से आपकी किताब को कोई खरीदेगा तो उसका आपको पैसा मिलता है जितनी अच्छी आपकी किताब होगी उतनी अच्छी आपको Rating मिलेगी जिस से आपको किताब की बिक्री और ज्यादा बड़ सकती है।

हमने आपको Google से पैसा कमाने के लिए 15 तरीके बताएं है अपको एक बात समझनी होगी Google से पैसे कमाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत, करनी होगी उसके बाद ही आप Google से पैसे कमा सकते है।

निष्कर्श गुगल से पैसे कैसे कमाए

Google से पैसे कमाना कोई मुश्किल नहीं है लेकिन आपको गूगल से पैसे कमाने के लिए मेहनत और सही दिशा में काम करना होगा और हमारे इस लेख में बताए गए तरीके को फॉलो करके आप भी गूगल से पैसे कमा सकते है।

इस पोस्ट में Google Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं और उम्मीद करते है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो आप हमारा यह लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

अपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी हेल्प करने में खुशी होगी।

FAQs – गुगल से पैसे कैसे कमाए

गुगल से पैसे कैसे कमाए पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उन सभी सवालों के जवाब हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।

प्रश्न01: गूगल से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: गूगल से पैसे नही कमाए जाते है गूगल के प्रोडक्ट जैसे Youtube, Blogger , Adsence से पैसे कमाए जाते है। आप भी यूट्यूब में अपना चैनल बना कर और ब्लॉगर में ब्लॉग बना कर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

प्रश्न02: गूगल प्ले स्टोर से पैसा कैसे कमाए?

उत्तर: गूगल प्ले स्टोर से पैसा कमाने के लिए आप के पास खुद का मोबाइल App एप्लीकेशन होना चाहिए और उस एप में आप Subscription को एड करोगे और लोग आपकी एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते तो ऐप को यूज करने के लिए लोगो को सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिससे आप पैसा कमा सकते है। और एप में एडसेंस के एड्स लगाने से भी पैसे कमा सकते है।

प्रश्न03 : गूगल क्या है?

उत्तर: गूगल एक सर्च इंजन है जिसका काम है जो भी गूगल में लिखा जाए तो यूजर को उसके बारे में रिजल्ट दिखाना।

प्रश्न04 : गूगल में फ्री ब्लॉग कैसे बनाए?

उत्तर: गूगल में फ्री ब्लॉग बनाने के लिए गूगल के Blogger.com में अपना अकाउंट बना कर फ्री में ब्लॉग बनाएं ब्लॉग बनाने के बाद आप ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ कर पैसे भी कमा सकते है।

प्रश्न05 : गूगल हमे पैसा चाहिए?

उत्तर: गूगल हमे पैसा चाहिए गूगल से पैसा कमाने के लिए आप गूगल के प्रोडक्ट का इस्तमाल कर सकते है पैसा कमाने के लिए जैसे की Blogger, Taskmate, YouTube, इनमे काम करके आप पैसा कमा सकते है।

प्रश्न06 : गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के लिए आपको ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल बनाना होगा उसके बाद आप गूगल एडसेंस से पैसा कमा सकते है।

प्रश्न07 : क्या गूगल से पैसे कमाए जा सकते है?

उत्तर: गूगल से पैसे नही कमाए जा सकते है गूगल के प्रोडक्ट यूज करके पैसे कमाए जा सकते है जैसे की ब्लॉग बना कर पैसे कमाए जा सकते है , यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमाए जा सकते है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment