Rip Ka Matlab Kya Hota Hai – Rip Meaning In Hindi

5/5 - (1 vote)

Rip Ka Matlab Kya Hota Hai जिस तरह से वर्तमान समय में दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है उसी तरह से Social Media की भी एक दुनिया है जिसमें बहुत कुछ अलग है यह दुनिया हमारी आम दुनिया से थोड़ी अलग है सोशल मीडिया में बहुत से शब्दों का Short Form में Use किया जाता है नई नई आधुनिक तकनीकों को काम में लिया जाता है ऐसे ही शब्द के बारे में हम आपको आज के इस लेख में बताने वाले है Rip शब्द का नाम आपने कभी ना कभी तो Social Media Platform पर सुना होगा Rip शब्द को काफी बार सन मीडिया में इस्तेमाल किया जाता है।

आज के वर्तमान समय में जिस तरह से सोशल मीडिया बहुत Advance होता जा रहा है उसी तरह से बहुत से शब्दों को शॉर्ट फॉर्म में इस्तमाल करने का Trend चल रहा है जैसे की लोग ’’Good Morning’’ को शॉर्ट फॉर्म में ’’GM’’ लिखते है और Rip आखिरकार इस शब्द का मतलब होता क्या है और यह क्यों यूज़ किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

यह सब कुछ हम आज के इस लेख में जानेंगे तो हमारे इस लेख को अवश्य पढ़े हमने इसमें RIP शब्द के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो गूगल में सर्च कर रहे हैं R i p Ka Matlab Kya Hota Hai Rest In , Peace Ka Matlab Kya Hota Hai , R i p Full Form In Hindi , Rip Hindi Meaning , Rip In Hindi ,Rip Meaning In Hindi Death

यह सारी जानकारी आपको इस लेख में हम देने वाले है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Rip Meaning In Hindi शब्द के बारे में दोबारा कभी Google में सर्च नहीं करना होगा क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Rip Ka Matlab Kya Hota Hai शब्द के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं अपना आज का यह लेख Rip Ka Matlab Kya Hota Hai

Rip Ka Matlab Kya Hota Hai  | Rip Meaning In Hindi
Rip Ka Matlab Kya Hota Hai | Rip Meaning In Hindi

Rip Ka Matlab Kya Hota Hai | रिप का मतलब क्या होता है?

Rip Ka Matlab Kya Hota Hai दोस्तो आप भी Social Media से अगर जुड़े है तो आपने कई बार Rip शब्द को देखा होगा लोग इस शब्द का कई बार इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप Rip Meaning In Hindi जानते है जिस यूजर ने Rip शब्द का प्रयोग किया है उसको तो Rip Ka Matlab Kya Hota Hai पता है लेकिन कई लोगो के लिए यह शब्द नया हो सकता है और ऐसे काफी सारे लोग है जो Rip शब्द के बारे में नही जानते है।

जो लोग Rip Ka Matlab Kya Hota Hai नही जानते अगर वो इस शब्द को किसी को मैसेज भेजे या फिर किसी पोस्ट में कमेंट कर दे तो भी सामने वाला गलत समझ सकता है इसलिए पहले शब्द के बारे में पूरी जानकरी होनी चाहिए उसके बाद ही शब्द को सही जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Rip शब्द को अपने अक्सर मौत की पोस्ट में देखा होगा या फिर किसी की अचानक मौत हो जाती है और कोई उसके बारे में पोस्ट करता है उसमें Rip शब्द को अपने देखा होगा दोस्तो आपके दिमाग मे एक सवाल आया होगा मौत और Rip शब्द का क्या कनेक्शन है चलिए जानते है।

RIP Ka Matlab Kya Hota Hai आपको यह तो पता ही होगा कि इस धरती पर जो भी लोग जन्म लेते हैं उनका मरना तो निश्चित रहता ही है और वह जब मरते हैं तो उनके मरने पर जो संस्कार किया जाता हैं वह सभी धर्मों में अलग-अलग होता हैं पर उनका अंतिम कार्य करने के प्रति जो मतलब रहता यानी अर्थ रहता है वह सब धर्मों में समान ही रहता है।

तो इसी तरह से जो RIP शब्द है जिसका अर्थ Rest In Peace है वह ईसाई धर्म में Use किया जाता है जब भी ईसाई धर्म में किसी मनुष्य या व्यक्ति की मौत हो जाती है तो इस शब्द को इस्तेमाल में लिया जाता है और इस शब्द का अर्थ यह रहता है कि शांति से आराम करो यानी आपकी आत्मा को शांति मिले पर आज के समय में इस शब्द को Social Media पर सभी धर्मों के लोग इस्तेमाल में लेने लग गए हैं।

चाहे वह ईसाई हो मुस्लिम हो सिख हो या फिर हिंदू हो सभी लोग इस को इस्तेमाल कर रहे हैं वैसे तो आमतौर पर इस शब्द का पहले इस्तेमाल सिर्फ ईसाई लोग ही किया करते थे और वह अपने लोगों के मरने के बाद डेड बॉडी को जमीन में गाड़ देते हैं व कब्र के ऊपर Rip भी लिखा करते है RIP शब्द का प्रयोग किस धर्म के लोग करते है Rip शब्द का इस्तेमाल वैसे तो आमतौर पर ईसाई धर्म के लोग ही करते हैं।

आपकी जानकरी के लिए बता दे Rip शब्द को मौत से जुड़ी खबर पर ही इस्तेमाल किया जाता है अपने कई बार देखा भी होगा इसका इस्तेमाल आप भी कर सकते है।

सोशल मीडिया में सिर्फ Rip शब्द को ही शार्ट में नही लिखा जाता है और भी कई शब्द है जिनको अपने सोशल मीडिया में देखा होगा जैसे Good Morning , को GM, Good Night को GN, वैसे ही SD, स्वीट ड्रीम्स, वैसे ही कुछ और शब्द ,Rolf, Lol, Dp, Msg, Ok, Bro , ASAP जैसे शब्द हर जगह सोशल मीडिया में देखने को मिल जाते है।

आपको यह तो जानकरी मिल गई होगी कि Rip को मौत से जुड़ी खबर में इस्तेमाल किया जाता है अब जानते है Rip ka Full Form In Hindi

Rip Ka Full Form In Hindi| रिप फुल फॉर्म क्या होता है?

Rip Ka Full Form In Hindi Rip का मतलब होता है रेस्ट इन पीस “REST IN PEACE” का हिंदी में मतलब होता है मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिले जब कोई किसी व्यक्ति को श्रंद्धाजलि देता है उस समय Rip शब्द का इस्तेमाल किया जाता है Rip लिख कर इंसान भगवान से प्राथना करता है मृत व्यक्ति की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे।

Rest का हिंदी में मतलब होता है आराम और Peace का मतलब होता है शांति

उम्मीद करते है अब आपको Rip Ka Full Form Kya Hota Hai इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी।

Rip Meaning In Hindi | रिप मीनिंग इन हिंदी?

जैसे की हमने इस लेख में ऊपर बताया अपने कभी Rip शब्द पर गौर किया होगा तो आपको एक बात दिखने को मिली होगी हमेशा Rip शब्द कभी कोई हादसा या मौत से जुड़ी हुई पोस्ट में अक्सर देखने को मिलता है Rip लिखकर सब लोग कमेंट करते है

Rip शब्द को सिर्फ सोशल मीडिया में ही नही इसको रियल लाइफ में भी लिखा जाता है अपने भी देखा हो सकता है Rip शब्द को कब्र पर लिखा जाता है जब किसी की मौत होती है उसके बाद उसकी कब्र पर Rip लिख दिया जाता है अपने कई बार मूवी में भी देखा होगा।

पर आज के समय में जिस हिसाब से सोशल मीडिया का टाइम चल रहा है उसको देखकर सभी धर्मों के लोग इस शब्द का इस्तेमाल करने लग गए है ईसाई धर्म के लोग इस शब्द को तब हिस्तेमाल करते हैं जब उनके धर्म में किसी भी व्यक्ति की मौत होती है तो वह उस इंसान की डेड बॉडी को जमीन में दफना देते है और ऊपर पत्थर पर Rip लिखते हैं।

ऐसा माना जाता है कि वह सब इसलिए करते हैं कि किसी समय जब कयामत की रात आएगी तो वह मुर्दा जिंदा हो जाएगा Rip शब्द का मतलब यह है कि rest in peace यानी शांति से आराम करो और आपकी आत्मा को शांति मिले हमने आपको उपर बताए इस लेख में rip शब्द का मतलब क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी है।

Rip Ka Matlab Kya Hota Hai Highlights 2023

Rip का फुल फॉर्मरेस्ट इन पीस ( Rest In Peace)
Rip शब्द का इस्तमालसोशल मीडिया (Social Media)
Rip शब्द किस धर्म के लोग इस्तमाल करते है ईसाई धर्म के लोग सबसे ज्यादा Rip शब्द का इस्तमाल करते हैं।
रेस्ट इन पीस का मतलबशांति से आराम करो
Rip Meaning In Hindiश्रद्धांजलि
Rip full form in HindiRest In piece
Rip शब्द का हिंदू धर्म में मतलबभगवान मृत की आत्मा को शांति दे
Rip शब्द कहा से लिया गया है।Requiescat In Pace यह Latin शब्द है अब इसको Rib बोला जाता है।

Rest In Peace Meaning In Hindi

जैसा कि आपको हमने Rip का फुल फॉर्म बताया Rest In Peace इसका मतलब होता है जब भी किसी की मृत्यु होती है तो उसकी कब्र पर Rip लिख दिया जाता है अब तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग अपनी और से Rip लिख कर अपनी सवेंदना व्यक्त करते है अक्सर अपने भी देखा होगा किसी की मौत पर लोग कमेंट करके सवेंदना प्रकट करते हैं हो सकता है अपने भी Rip शब्द का इस्तमाल Social Media में किया होगा।

Rip शब्द को मृत के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है Rip लिख कर मृत के लिए कामना की जाती है उसकी आत्मा को शांति मिले।

Rip शब्द को सिर्फ मृत के लिए ही यूज़ किया जाता है किसी भी तरह की अलग पोस्ट में आप इसका यूज़ नही करे ऐसा करने पर सामने वाले कि भावना को ठेस पहुंच सकती है इसलिए Rip शब्द को मृत के लिए ही प्रयोग करें।

Rip शब्द के बारे में जानकारी

अब आपके दिमाग मे एक और सवाल आया होगा आखिर Rip शब्द की शुरावत किसने की और कैसे हुई आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Rip शब्द को लेटिन शब्द Requiescat in Pace से निकाला गया है और अब इसको Rip यानी Rest in Peace  के नाम से जाना जाता है।

Rip शब्द का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा ईसाई धर्म मे किया जाता है जब भी किसी ईसाई धर्म मे किसी की मृत्यु होती है तो उसकी कब्र पर Rip लिखा जाता है और इंग्लिश के चलते यह शब्द भी पॉपुलर हो गया और इसको सोशल मीडिया में भी Use किया जाने लगा है।

आपकी जानकारी के लिए बात दे कुछ लोगो इसका गलत मतलब भी बताते है Rip का मतलब कुुुछ लोग Return If Possible समझते और बोलते है।

अपने भी किसी ना किसी इंसान से सुना होगा लोग कई बार लोग Rip को Return If Possible बोलते है लेकिन यह सरासर गलत है Rip Ka Matlab सिर्फ रेस्ट इन पीस होता है जिसका तात्पर्य यह हुआ कि इंसान भगवान से यह प्रार्थना कर रहा है कि मृत इंसान की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे।

Rip शब्द का इस्तमाल कहा किया जाता है।

Rip शब्द का इस्तेमाल मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए ही किया जाता और आजकल रिप शब्द को आपने सोशल मीडिया पर भी देखा होगा किसी की मृत की खबर या  फ़ोटो की पोस्ट में लोग Rip लिख कर कमेंंटट करते है।

रिप का इस्तेमाल ईसाई धर्म में सबसे ज्यादा किया जाता है ईसाई धर्म में जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो वह मृत को दफनाते हैं और उनकी कब्र पर RIP लिख दिया जाता है आपने भी कहीं ना कहीं Rip लिखा हुआ देखा होगा।

Rip का इस्तेमाल जीवित के लिए नही किया जा सकता है आप भी ना करे Rip शब्द का इस्तेमाल किसी जीवित व्यक्ति पर करने से उनकी भावना को ठेस पौहच सकती है आप ऐसा ना ही करे तो अच्छा होगा।

FAQRip Ka Matlab Kya Hai

Rip Ka Matlab Kya Hota Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवाल जवाब नीचे दिए जा रहे हैं।

प्रश्न: रिप का फूल फॉर्म क्या है?

उत्तर: रिप का फूल फॉर्म होता है Rest In Peace रिप का इस्तेमाल जब किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके लिए किया जाता है।
इसका मतलब होता है भगवान मृत की आत्मा को शांति प्रदान करे।

प्रश्न: रिप मीनिंग इन हिंदी?

उत्तर: रिप का मीनिंग होता है किसी भी मृत इंसान की आत्मा के लिए शांति की प्राथना करना। ईसाई धर्म में रिप शब्द का इस्तमाल सबसे ज़्यादा किया जाता है जब भी ईसाई धर्म मे किसी की मौत होती है तो उनको धफनाय जाता है और उनकी कब्र पर रिप लिखा जाता है।

निष्कर्ष Rip Ka Matlab Kya Hota Hai

आज इस पोस्ट में हमने जाना Rip Ka Matlab Kya Hota Hai रिप क्या है , Rip Meaning In Hindi Death रिप फुल फॉर्म इन हिंदी हमने अपनी ओर से Rip Ka Matlab Kya Hota Hai पर पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते है अब आप Rip शब्द के बारे में जान गए होंगे और इस शब्द को कहां पर इस्तेमाल किया जाता है यह भी जान लिया होगा।

अगर आपको हमारी इस लेख से कुछ नया जानने को मिला है तो आप इस लेख के अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि आपके दोस्तों को Rip Ka Matlab Kya Hota Hai , Rip Meaning In Hindi के बारे मे जानकारी मिले अगर आपको और भी इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने हैं तो हमारे ब्लॉग OpHindi.Com पर अवश्य आए हमने इसी तरह के नॉलेज फुल लेख हमारे ब्लॉग पर पब्लिश किए हुए हैं।

इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Related Posts

Upi Meaning In Hindi Rip Meaning In Hindi
OTT Meaning In Hindi Referral Code Meaning In Hindi

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment