OTT Kya Hai | OTT Meaning In Hindi

4/5 - (1 vote)

OTT Kya Hai OTT Meaning in Hindi इंटरनेट ने हमारी पूरी जिंदगी जीने के तरीके को बदल कर रख दिया है हमारे कई सारे काम इंटरनेट ने आसान कर दिए है वैसे ही ओटीटी ने एंटरटेनमेंट के तरीके को ही बदल कर रख दिया है।

आज कल OTT प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में हमारे और आपके दिलों पर राज करने लागा है। अगर बात करे ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलैरिटी की तो युवा पीढ़ी की सबसे पहली पसन्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है वो इसलिए क्योंकी काफी सारी मूवी , वेब सीरीज, थीटर की बजाए सीधा Ott पर ही रिलीज किया जाने लगा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

लेकिन आज भी कई सारे लोग ऐसे है जिनको ओटीटी के बारे में जानकारी नहीं है और लोग गूगल में सर्च करते है OTT Kya Hai | OTT Full Form in Hindi OTT Meaning In Hindi और अगर आप को भी OTT Platform के बारे में जानकारी नहीं है।

इस पोस्ट में हम आपको आसान भाषा में ओटीटी क्या है OTT Meaning in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

OTT Kya Hai | OTT Meaning In Hindi
OTT Kya Hai OTT Meaning in Hindi

OTT Kya Hai |OTT Meaning In Hindi

OTT के बारे में जानने से पहले आपको OTT की Full Form पता होना जरुरी हैं OTT का Full Form Over The Top होता हैं यानी की जब हम इंटरनेट की मदद से ऑडियो और वीडियो कांटेक्ट को अपने स्मार्टफोन लैपटॉप या फिर पीसी में देखते हैं तो इन प्लेटफार्म को हम ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम से जानते हैं।

अगर सरल शब्दों में कहें तो पहले हम मूवी देखने के लिए केबल टीवी और डिश टीवी का इस्तेमाल करते थे लेकिन वर्तमान समय में कोई भी लेटेस्ट मूवी देखने के लिए या वेब सीरीज देखने के लिए हम ओटीटी प्लेटफॉर्म की मदद लेते हैं।

पहले के समय में Video Content के Controller और Distributor को हटाते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको रोमांटिक, थ्रिलर, एक्शन से लेकर अलग अलग तरह का कॉन्टेंट मिल जाएगा जिसको आप इंटरनेट की मदद से देख सकते हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पिछले 2 सालों से लोगों के बीच लोकप्रिय बने हैं यही वजह है कि आज के समय में कोई भी नई मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होने की बजाय इन्हीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है।

आसान भाषा में अगर में समझे तो Ott Platform Netflix, Hotstar, जैसे Apps को बोला जाता है इन सभी एप में लोग अपना मन चाहा मूवी, Webseries, Video, Ko देख सकते है।

टेलीविजन में जो सीरियल आते है उनको तो ओटीटी एप में देख सकते है और इसके साथ साथ जो कंटेंट आप टेलीविजन में नही आते है उनको भी OTT Platform में देख सकते हैं।

उम्मीद करते है अब आप OTT Kya Hai और OTT Meaning in Hindi के बारे में जान गए होंगे चलिए अब आपको बताते है Ott कैसे काम करता है।

ओटीटी कैसे काम करता है | How does OTT Work

दोस्तों हमने यह तो जान लिया था कि ओटीटी प्लेटफार्म पर ऑडियो और वीडियो content देखने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है लेकिन अब यह जानेंगे कि ओटीटी कैसे काम करता है? ओटीटी प्लेटफॉर्म एक वेबसाइट की तरह ही होता है जिस पर ढेर सारे वीडियो content पहले से ही मौजूद होते हैं यूजर अपनी मनपसंद का वीडियो कंटेंट इन वेबसाइट के माध्यम से देख सकता हैं।

वर्तमान समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म apps में भी शिफ्ट हो चुके हैं इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इनमें मौजूद वीडियो कंटेंट का मजा उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए यूट्यूब भी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आपको करोड़ो वीडियो मिल जाते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जिसे Content Delivery Network यानी CDN के नाम से जाना जाता है।

इसी टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत सारी ओटीटी प्लेटफॉर्म दुनियाभर में अपने यूजर की उपलब्धता के अनुसार अपने Server स्थापित करते हैं जिसकी मदद से दुनिया भर में मौजूद लोग अपने नजदीकी server की मदद से वीडियो content का मजा उठा पाते हैं।

CDN टेक्नोलॉजी की मदद से बहुत तेज वीडियो content user तक पहुंच जाता है बिना किसी buffer के इसके साथ ही अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म के किसी एक server में प्रॉब्लम आती है तो इससे पार्टिकुलर एरिया के ही यूज़र प्रभावित होते हैं ना कि दुनिया भर के।

Types of OTT Services in Hindi

ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको 3 तरीके की सर्विस प्रोवाइड करते हैं तीनों ही तरीके की सर्विस आज के समय में काफी पॉपुलर है आप कोई भी एक सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#01 Transactional Video on demand (TVOD)

इस तरह की service को उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो केवल one time के लिए मूवी या शॉ देखना चाहते हैं तो वे लोग किराए पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं। उदाहरण लिए अमेजॉन प्लेटफार्म पर आपको इस तरह की सर्विस मिल जाती है और वहां पर आप 24 से 48 घंटे के अंदर अपने मनपसंद को कॉन्टेंट को खरीद कर देख सकते हैं।

#02 Subscription Video on Demand (SVOD)

अगर इस सर्विस की मार्केट में बात करें तो बहुत ज्यादा डिमांड है और यह लोगों में काफी पॉपुलर है आज के समय में ज्यादातर लोग इसी सर्विस का इस्तेमाल ott platform से वीडियो content देखने के लिए करते हैं।अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन का प्लान अलग-अलग रहता है जिसमें आप मंथली, और इयरली plan ले सकते हैं।

#03 Advertising Video on Demand ( AVOD )

 यह ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली ऐसी सर्विस है जिसमें आपको मुफ्त में वीडियो कांटेक्ट देखने की सुविधा मिलती है लेकिन इन content को देखने के लिए आपको वीडियो के बीच में ही एडवर्टाइजमेंट शॉ होती हैं। जो लोग लेटेस्ट कांटेक्ट का मजा लेना चाहते हैं उनके लिए यह सर्विस इतनी अच्छी नहीं है क्योंकि जो मूवी आज रिलीज हुई है उसको आप 2 महीने बाद देख पाते हैं।

यह लेख भी पढ़े।

Facebook Ka Malik Kaun HaiFacebook Se Number Kaise Nikale
Instagram Se Paise Kaise KamayeReferral Code Kya Hota Hai
Credit Card Kya Hota HaiUPI Id Kya Hota Hai

Over-The-Top (OTT) सर्विस के फायदे

  • ओटीटी सर्विस का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि इसमें आप अपनी मनपसंद की movie कभी भी देख सकते हैं लेकिन वहीं आपको टेलीविजन में मनपसंद की कोई मूवी देखनी हो तो वह आप नहीं देख सकते हैं।
  • टीवी में कोई भी वीडियो content हम देखते हैं तो वह एडवर्टाइजमेंट के साथ ही देखते हैं जिससे हमारा बहुत सारा समय खराब हो जाता है ऐसे में जिन लोगों के पास इतना समय नहीं है उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि यहां पर आपको एडवर्टाइजमेंट फ्री एक्सपीरियंस मिलता है जिससे आप कम समय में अपना एंजॉयमेंट कर सकते हैं।
  • नॉर्मल टीवी वीडियो content को हम टीवी में ही देख सकते हैं लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप किसी भी डिवाइस में वीडियो content देख सकते हैं।
  • ओटीटी कंटेंट का चौथा सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप दुनिया में कहीं भी ट्रेवल कर रहे हो आप अपने स्मार्टफोन में वीडियो कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं।
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको एक और benefit मिलता है वह है किसी भी वीडियो कांटेक्ट को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके ऑफलाइन उन्हें देख सकते हैं लेकिन केबल और डीटीएच के माध्यम से हमें यह सुविधा नहीं मिल पाती थी।
  • ओटीटी सर्विस के माध्यम से हम लेटेस्ट Movie अपने घर बैठे देख सकते हैं और यह कांसेप्ट लॉकडाउन के समय बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ था।

Over-The-Top (OTT) सर्विस के नुकसान

  • ओटीटी सर्विस का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह पूरा का पूरा प्लेटफार्म इंटरनेट के आधार पर काम करता है ऐसे में हमें हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है जिसके लिए हमें थोड़े अधिक पैसे खर्च करने होते हैं।
  • इसके अलावा मार्केट में कुछ ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जिनका सब्सक्रिप्शन प्लान काफी हाई है ऐसे में एक आम व्यक्ति ओटीपी सर्विस का फायदा नहीं उठा सकता है।
  •  ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको वर्तमान समय में कुछ movie और Web Series ऐसी मिलती हैं जिनको आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते

Top 10 Ott Apps In India

#01 Disney+Hotstar:

भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको देखने को मिलेंगे इसके फेमस होने का मुख्य कारण है Sports.इसके अलावा भी आपको movie, webseries, serial जैसी सुविधा भी मिलती हैं।

#02 Amazon Prime :

Amazon prime डिजनी प्लस हॉटस्टार के बाद दूसरे नंबर पर इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है इसमें भी आपको काफी तरह के बेनिफिट देखने को मिलते हैं अगर आप इनका सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं तो आपको प्राइम म्यूजिक फ्री में सुनने के लिए मिल जाते हैं।

#03 Sony Liv :

 फिर 2 सालों में सोनीलिव भी काफी पॉपुलर प्लेटफार्म बन चुका है इस पर भी आपको काफी अच्छे बेनिफिट देखने को मिलते हैं मूवी देखने के साथ-साथ आप यहां से सीरियल वेब सीरीज और स्पोर्ट्स देखने का आनंद ले सकते हैं। इनका मंथली और एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान आप ले सकते हैं इसके साथ ही अगर आप स्पोर्ट्स का अलग से कोई प्लान लेना चाहते हैं तो उसकी सुविधा भी इसमें आपको मिलती हैं।

#04 Zee5:

यह ओटीटी प्लेटफॉर्म भी काफी तेजी से grow कर रहा है लेकिन अभी भी इसमें कुछ खामियां है जिस वजह से लोग इसे कम prefer करते हैं लेकिन इसमें आपको बॉलीवुड मूवी और सीरियल के साथ पंजाबी मूवी देखने की सुविधा मिलती है और इसकी सब्सक्रिप्शन प्लान भी दूसरे प्लेटफार्म की तुलना में सस्ते हैं।

#05 Netflix :

Netflix Ott plateform का दुनिया भर में मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसकी सब्सक्रिप्शन प्लान काफी हाई हैं जिसके चलते फॉरेनर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ समय पहले ही इस प्लेटफार्म ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में काफी हद तक गिरावट की हैं और आपको 4 तरह के सब्सक्रिप्शन plan देखने को मिल जायेंगे।

#06 Voot:

यह एक भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर आप साउथ मूवी के साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड की मूवीओं का आनंद ले सकते हैं। ड्रामा,रियलिटी शो और म्यूजिक के अलावा भी आपको ऐसे shows देखने को मिलेंगे जो बाकी प्लेटफार्म पर available नहीं हैं।

#07 ALTBalaji:

Altbalaji भारत में एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है लेकिन इसमें आपको इतने यूज़र नहीं देखने को मिलते हैं क्योंकि यह प्लेटफार्म हमेशा से ही अपनी एडल्ट वेब सीरीज के चलते चर्चा का विषय बना हुआ रहता है इसलिए बहुत कम लोग इसका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पसंद करते हैं।

#08 Viu:

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको भारतीय फिल्मों के साथ-साथ विदेशी फिल्म देखने को मिल जाती हैं जिनका आनंद आप उठा सकते हैं। कुछ मूवी और टीवी सीरियल इसमें ऐसे हैं जिनको आप फ्री में देख सकते हैं वही अगर आप ज्यादा मूवी और टीवी सीरियल को देखना चाहते हैं तो इनका सब्सक्रिप्शन प्लान इन सकते हैं जो काफी लो प्राइस में आपको मिल जाता है।

#09 Eros Now:

 जो लोग हिंदी और इंग्लिश दोनों ही लैंग्वेज में मूवी देखना चाहते हैं उनके लिए यह प्लेटफार्म बहुत ही अच्छा है इस प्लेटफार्म पर आपको 10000 से भी ज्यादा लेटेस्ट और पुरानी मूवी मिल जाती है जिनको आप देख सकते हैं इसके अलावा आप इस पर आप Webseries का भी आनंद उठा सकते हैं।

#10 Bigflix:

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Bigflix भारत का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसे 2008 में लांच किया गया था। इस प्लेटफार्म की मदद से टेलीविजन के शॉ को आप लाइव देख सकते थे लेकिन वर्तमान समय में यह प्लेटफार्म काफी पीछे रह चुका है और इसके बाद लांच होने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony Liv आज सभी लोगों का चहेता बन चुका है।

FAQ – OTT Kya Hai ओटीटी क्या है?

OTT Kya Hai OTT Meaning in Hindi पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवाल के हम नीचे उत्तर दे रहे हैं।

प्रश्न: OTT Kya Hai ओटीटी क्या है?

उत्तर: OTT एप या ओटीटी प्लेटफॉर्म में वीडियो कंटेंट जैसे की वेब सीरीज , मूवी, को देखा जाता है। ओटीटी प्लेटफार्म या OTT App सबसे ज्यादा वेबसरीज के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

प्रश्न: भारत के लोकप्रिय OTT Apps ?

उत्तर: भारत में सबसे ज्यादा Netflix, Amazone Prime, Hotstar, Voot, Alt Balaji जैसे कुछ पापुलर OTT Apps हैं।

प्रश्न: ओटीटी का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: ओटीटी का फुल फॉर्म होता है ओवर द टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म या ओटीटी एप में इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कंटेंट को देखा जाता है।

 निष्कर्ष OTT Kya Hai

आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया OTT Kya Hai OTT Meaning In Hindi हमने अपनी ओर से आपको आसान शब्दु में समझाने की कोशिश किया है OTT Kya Hai और हमे उम्मीद है आपको ओटीटी के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अपका इस पोस्ट OTT Kya Hai के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है।

यह लेख भी पढ़े।

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें UPI Id Kya Hota Hai यूपीआई आईडी क्या होता है
OTT Kya Hota Hai OTT Meaning in HindiGoogle Pay Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 Kaise Khele

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment