(100% नया तरीका ) 2024 में Facebook Se Number Kaise Nikale

5/5 - (1 vote)

Facebook का इस्तमाल करते है और फेसबुक से अपने किसी फ्रेंड का मोबाइल नंबर निकालना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है फेसबुक से नंबर कैसे निकाले Facebook Se Number Kaise Nikale इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

जब भी हम फेसबुक में अपना New Account बनाते हैं उस समय हमें Email और पासवर्ड डालने के बाद अपना Mobile Number फेसबुक में डालना होता है और काफी लोग Google में सर्च करते है Facebook Se Number Kaise Nikale , फेसबुक से अपना नंबर कैसे निकाले , फेसबुक से Hide नंबर को किसी निकाले

अगर आप भी गूगल में सर्च करके हमारी पोस्ट पर आए है तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलने वाली है लेकिन कई लोग फेसबुक से लड़कियों के मोबाइल नंबर के बारे में खोजते रहते हैं, भले ही आप यहां पोस्ट को पढ़कर यह जान लेंगे कि फेसबुक से नंबर को कैसे निकला जाता है यह जानने के बाद आप इसका इस्तमाल गलत नहीं करेगे तो चलिए शुरू करते है अपना पोस्ट Facebook Se Number Kaise Nikale

Facebook Se Number Kaise Nikale | फेसबुक से नंबर कैसे निकले।
Facebook Se Number Kaise Nikale

Facebook Kya Hai | फेसबुक क्या है?

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसका उपयोग आज कल सभी तरह के लोग करते है बच्चे, युवा, सेलिब्रिटी, यहाँ तक की बूढ़े लोग भी फेसबुक का उपयोग करते है।

फेसबुक में हम अपने दोस्तों , रिश्तेदार, और कई जान पेचान के लोगो के साथ जुड़े हुए रहते है फेसबुक में हम अपने दोस्तों के साथ फोटो, Videos, को शेयर करते है।

फेसबुक में नया अकाउंट बनाने के समय हमे अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल को फेसबुक के साथ शेयर करना होता है जैसे की Email, Mobile Number, को फेसबुक में अपडेट करना होता है।

फेसबुक में काफी सारे लोग अपना मोबाइल नंबर को सब के लिए ओपन रखते है जिसका मतलब है की उनका मोबाइल नंबर सब लोगो को दिखता है और काफी लोग अपने ईमेल और मोबाइल नंबर को सिर्फ अपने Friends को दिखने वाले ऑप्शन पर रखते है। जिससे उनका नंबर सिर्फ उनके दोस्तो को ही दिखाए देता है।

और फेसबुक में कुछ ऐसे भी लोग है जो अपना ईमेल और मोबाइल नंबर को किसी को भी नही दिखाना चाहते है। उनका मोबाइल नंबर को कोई नहीं देख सकता है।

Facebook Se Number Kaise Nikale | फेसबुक से नंबर कैसे निकाले।

फेसबुक का इस्तेमाल अगर आप मोबाइल में करते हैं या फिर कंप्यूटर में करते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप से आप चाहे फेसबुक को अपने मोबाइल फोन एप्लीकेशन में चलाते हो या फेसबुक लाइट में चलाते हो या फिर अपने कंप्यूटर में चलाते हो नीचे दिए गए स्टेप से आप किसी के भी मोबाइल नंबर को फेसबुक से एक क्लिक में निकाल सकते हैं।

Facebook Se Number Kaise Nikale इसके लिए कुछ आसान से स्टेप आपको फॉलो करने है जैसे नीचे दिए गए है तो चालिए सबसे पहले जानते है Facebook Se Apna Number Kaise Nikale

#1 Facebook Se Apna Number Kaise Nikale | फेसबुक से अपना नंबर कैसे निकाले

Facebook से अपना नंबर कैसे निकाले दोस्तो अगर आप Facebook Me अपना नंबर को चेंज, अपडेट, या फिर डिलीट करना चाहते है और नही जानते की फेसबुक से अपना नंबर कैसे निकाले तो इसी के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है।

Facebook Se Number Kaise Nikale

👉 #1 Facebook Se Apna Number Kaise Nikale

  • Step 1 फेसबुक App में अपना अकाउंट को Login करे
  • Step 2 Right Side टॉप में 3 लाइन है उसपर क्लिक करे
  • Step 3 Settings Option में क्लिक करे
  • Step 4 Personal Information ऑप्शन में क्लिक करे
  • Step 5 Personal Information में सबसे पहले आपको अपना नाम दिखेगा अपने नाम के नीचे Contact Info का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे
  • Step 6 Manage Contact Info में क्लिक करके आपको अपना नंबर दिख जाएगा
  • Step 7 अगर आपको अपना नंबर चेंज करना है या फिर नया नंबर फेसबुक में Add करना है तो आप Add Phone Number पर क्लिक करके नया नंबर को फेसबुक में एड कर सकते है।

हमने आपको इसमें बताया कि आप फेसबुक में अपना नंबर को कैसे निकल सकते है फेसबुक App की मदद से आप आसान स्टेप को फॉलो करके फेसबुक में अपना नंबर को निकाल सकते है अपना पुराना नंबर को अपडेट कर सकते है और साथ में अगर फेसबुक में आप अपना नया नंबर को एड करना चाहते है तो कर सकते है।

यह लेख भी पढ़े 2024 में आईपीएल फ्री में कैसे देखे।

#2 Facebook Se Mobile Number Kaise Nikale |फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे निकाले

दोस्तों बहुत सारे लोग फेसबुक को अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इस्तेमाल करते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो अपने मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन की मदद से फेसबुक को इस्तमाल करते हैं तो सबसे हम जान लेते है अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से फेसबुक चलाते है तो नीचे दिए गए स्टेप को follow करके जानेंगे Facebook Se Number Kaise Nikale तो चलिए शुरू करते है।

  • Step 1 Computer में क्रोम या जिस भी ब्राउजर का आप इस्तेमाल करते हैं Browser से Facebook.com सर्च करें और अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर अपना फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करें।
  • Step 2 लॉगिन हो जाने के बाद आप ऊपर सर्च बॉक्स दिखेगा उसमें User का नाम एंटर करें जिसका मोबाइल नंबर आप निकालना चाहते हैं या फिर आप डायरेक्ट उसकी प्रोफाइल को Open कर Friend List पर क्लिक करके उसकी प्रोफाइल को ओपन करें जिसका मोबाइल नंबर निकालना है।
  • Step 3 यूजर की प्रोफाइल ओपन होने के बाद यूजर के नाम के नीचे About Us का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • Step 4 About Us ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट एंड बेसिक इन्फो का ऑप्शन दिखेगा आप Contact And Basic Info पर क्लिक करें
  • Step 5 Contact And Basic Info में क्लिक करने के बाद उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और उसकी व्यक्तिगत जानकारी दिखायी देगी।

Video Credit: Android Hindi Tips YT Channel

Tip No 1 😎 दोस्तों आपको ईमेल आईडी और Mobile नंबर दोनों ही दिखेगा और ईमेल आईडी दिखती है और मोबाइल नंबर नही दिखता तो हो सकता है यूजर ने अपना मोबाइल नंबर हाइड किया होगा। या फिर यूजर अपका फ्रेंड नहीं होगा।

फेसबुक में मोबाइल नंबर नही दिखने का कारण

हमने जो ऊपर आपको तरीका बताया जिसमे हमने बताया Facebook Se Number Kaise Nikale अगर आपको यूजर का मोबाइल नंबर नही दिखता है तो इसके लिए कुछ कारण हो सकते है।

👉 Condition 1 अगर यूजर का सिर्फ ईमेल दिख रहा है या फिर सिर्फ मोबाइल नंबर दिख रहा है और ईमेल आईडी नही दिख रहा है तो हो सकता है यूजर अपका फेसबुक फ्रेंड ना हो और यूजर ने अपना फेसबुक में अपने नंबर को सिर्फ फ्रेंड को ही दिखाना हो यह कारण भी हो सकता है।

👉 Condition 2 दूसरी कंडीशन में अगर कोई User आपका दोस्त नहीं है और आप उसका मोबाइल नंबर और यूजर का ईमेल आईडी नहीं देख सकते अगर आप चाहते हैं यूजर का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देखना तो आपको उनको फेसबुक में फ्रैंड रिक्वेस्ट बेजना होगा रिक्वेस्ट Accept होने के बाद ही मोबाइल नंबर दिख सकता है।

👉 Condition 3 दोस्तों अगर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद भी उसका नंबर और ईमेल आईडी नहीं दिख रही है तो यूजर ने अपना कांटेक्ट जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को हाइड करा हुआ होगा और मोबाइल नंबर डालते समय नंबर को हाइड किया हुआ है। यूजर का मोबाइल नंबर किसी को नहीं दिख सकता है।

#3 Mobile Number Se Facebook id Kaise Pata Kare |मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करे।

मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करे अगर आप मोबाइल नंबर से किसी की फेसबुक आईडी पता करना चाहते है तो यह भी आसान है इसके लिए मोबाइल नंबर का फेसबुक से लिंक होना जुरूरी है। मतलब यह की जिसकी फेसबुक आईडी को आप मोबाइल नंबर से निकलना चाहते है उसकी फेसबुक आईडी में उसका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।

Step 1 Facebook App में अपना फेसबुक अकाउंट को Login करे

Step 2 Right Side में 3 लाइन है उसपर क्लिक करके Setting ऑप्शन में क्लिक करे।

Step 3 Setting में क्लिक करने के बाद नया पेज खुले गा नीचे Scroll करे नीचे आपको Contact Uploading का ऑप्शन दिखे गा उस पर क्लिक करे।

Step 4 Contact Uploading अगर ऑफ है तो उस पर क्लिक करके Contact Uploading को On कर ले।

Step 5 On करने के बाद फेसबुक फ्रेंड्स का ऑप्शन दिखेगा उसे भी टर्न On कर दे।

Step 6 On करने के बाद आपके सारे कॉन्टैक्ट जो आपके मोबाइल में सेव है वो सब फेसबुक में अपलोड होना शुरू हो जायेगे ।

Step 7 Contact Upload होने के बाद आपके सामने आपके फ्रेंड , रिलेटिव्स, की फेसबुक आईडी दिखाना शुरू होगा और आप जिसको भी अपना फ्रेंड बनाना चाहते है उनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर फेसबुक फ्रेंड बना सकते है।

Mobile Number से फेसबुक आईडी कैसे निकाले उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे की मोबाइल नंबर से किसी की फेसबुक आईडी को कैसे निकाले हमने आसान 7 स्टेप में आपको समझाया है।

#4 Facebook App Se Kisi Ka Number Kaise Nikale

Facebook App Se Mobile Number Kaise Nikale अगर आप भी फेसबुक मोबाइल App से फेसबुक यूज करते है तो फेसबुक एप से भी आसानी से किसी का भी नंबर निकाल सकते है। तो चलिए शुरू करते है Facebook Se Number Kaise Nikale App se

  • Step 1 Facebook App को ओपन करे और अपने अकाउंट में Login कर लें।
  • Step 2 जिसका भी नंबर निकलाना है उसकी प्रोफाइल को सर्च कर ओपन करे अगर फ्रेंड है तो फ्रेंड लिस्ट से उनकी प्रोफाइल को ओपन करें।
  • Step 3 प्रोफाइल को खोलने के बाद यूजर के Name के नीचे About Info का आप्शन दिखाए दे रहा है जैसे यूजर का Name OpHidni है तो आपको ऐसा दिखेगा See OpHindi About Info पर क्लीक करे।
  • Step 4 About Info पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल करे स्क्रॉल करने के बाद Contact Info में क्लीक करे और आपको ईमेल आईडी और यूजर का मोबाइल नंबर दिखाए दे जाएगा।

👉 Tip No 2 😎 दोस्तो यहां मोबाइल नंबर और ईमेल तब दिखाए देगी अगर यूजर ने अपना मोबाइल और ईमेल आईडी हाइड नही किया होगा तो यहां आपको यूजर का मोबाइल और ईमेल आईडी दिख जायेगी और अगर यूजर ने मोबाइल और ईमेल को हाइड किया होगा तो फिर कुछ नही दिखेगा।

#5 Number Se Facebook id Kaise Nikale

अगर आप मोबाइल नंबर से किसी की फेसबुक आईडी को सर्च कर रहे हैं आप नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके किसी को अभी फेसबुक यूजर नेम जान सकते हैं उनका मोबाइल नंबर डालकर जैसा हमने इस पोस्ट में बताया है वैसा ही आप Try कर सकते हैं

Step 1 सबसे पहले पहला तरीका अपना आप यूजर का मोबाइल नंबर फेसबुक के सर्च बॉक्स में डालकर उसको सर्च करें अगर आपके सामने प्रोफाइल आई तो ठीक है और अगर आपके सामने रिजल्ट नहीं आया तो आप नीचे दिए गए दूसरे तरीके को ट्राई कर सकते हैं।

Step 2 सबसे पहले आप यूजर के मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल पर सेव करें ले उसके बाद फेसबुक App को ओपन करे और Setting में जाए सेटिंग में जाने के बाद Contact Uploading पर क्लिक करे और अपने सारे contact को फेसबुक में अपलोड कर ले कॉन्टैक्ट अपलोड होने के बाद आपके सामने वो id होगी जिसका नंबर अपने save किया था।

यह 2 आसान तरीके है नंबर से Facebook Id पता करने के।

#6 Facebook Se Hide Number Kaise Nikale

अगर आप फेसबुक पर हाइड नंबर कैसे निकाले सर्च कर रहे हैं और हमारे इस पोस्ट पर आए हैं तो आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहता हूं कि आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएंगी जो दावा करती है कि फेसबुक में हाइड किया गया नंबर कैसे निकाले आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है की वह सारी Application, Websites पर बिल्कुल भी Visit ना करें क्योंकि ऐसा कोई तरीका नहीं है जिस से फेसबुक में हाइड किए गए नंबर को निकाला जा सके।

फेसबुक से हाइड किए गए नंबर को निकलने का कोई ऑफिशल तरीका नहीं कुछ लोग गलत वीडियो और एप बना कर दावा करते हैं फेसबुक से हाइड नंबर निकालने का लकिक वास्तव में ऐसा कोई तरीका है ही नही।

यह लेख भी पढ़ें

Facebook का मलिक कौन है और फेसबुक किस देश की कंपनी है।2024 में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे।Facebook से किसी का नंबर कैसे निकाले।

#7 Jio Phone Se Facebook Ka Number Kaise Nikale

अगर आप जियो फोन का इस्तमाल करते हैं और आप भी फेसबुक से किसी का नंबर निकालना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप जियो फोन से फेसबुक में नंबर कैसे निकालें

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू कि जिस तरह हमने ऊपर कुछ तरीके बताए हैं जिनसे आप फेसबुक में किसी का भी नंबर निकाल सकते हैं ऊपर दिए गए तरीके में जो बताया गया है वो ही तरीका को फॉलो कर जियो फोन में भी किसी का भी नंबर निकाला जा सकता है।

Step 1 जियो फोन से किसी का नंबर निकालने के लिए आप भी जियो फोन से सबसे पहले फेसबुक एप्लीकेशन को Open करें अगर आपका अकाउंट Login नहीं है तो आप अपने Facebook अकाउंट में लोगों करे।

Step 2 जियो फोन में फेसबुक खोलने के बाद आप उस आदमी का नाम Search करेंगे जिसका मोबाइल नंबर आप निकालना चाहते हैं।

Step 3 User का नाम सर्च होने के बाद उसकी Profile को ओपन करें

Step 4 User की प्रोफाइल ओपन हो जाने के बाद About Info का ऑप्शन नाम के नीचे दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप यूजर का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देख सकते हैं।

👉 Tip No 3 😎 अगर आपको यूजर का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कुछ भी नहीं दिखता है तो इसका मतलब है कि यूजर ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को या तो फ्रेंड के लिए ओपन करके रखा है या फिर Only Me ऑप्शन को सिलेक्ट किया है जिससे कोई भी इंसान दूसरे यूजर का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को नहीं देख सकता है।

निष्कर्ष – Facebook Se Number Kaise Nikale

आज इस लेख में हमने जाना Facebook Se Number Kaise Nikale Mobile Number Se Facebook Id Kaise Pata Kare हमने अपनी और से पूरा प्रयास किया हैं की हम आपको आसान भाषा में समझा सके की Facebook Se Kisi Ka Number Kaise Nikale हमने आसान स्टेप बना कर आपको समझाया है।

उम्मीद करते है अब आप जान गए होने Facebook Se Number Kaise Nikale और अंत में हमने यह पोस्ट एजुकेशन के लिए डाला है आप इस जानकारी का गलत इस्तमाल नही करेगे। और इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट कर पूछ सकते है।

FAQs – Facebook Se Number Kaise Nikale

Facebook से नंबर कैसे निकाले पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं आपके सवाल हमने गूगल से लिए है और उनके उत्तर नीचे दिए जा रहे है।

प्रश्न:01 फेसबुक से हाइड नंबर कैसे निकाले ?

उत्तर: फेसबुक में हाइड नंबर निकालने का कोई ऑफिशल तरीका नहीं है आप फेसबुक में हाइड किए हुए नंबर को नहीं निकल सकते है।

प्रश्न:02 फेसबुक में अपना नंबर कैसे निकाले ?

उत्तर: फेसबुक में अपना नंबर निकलने के लिए आप Facebook App में Login करे उसके बाद सेटिंग ऑप्शन में क्लिक करे क्लिक करने के बाद Personal Information में क्लिक करे उसके बाद Contact Info पर क्लिक करे और Manage Contact में आप अपना नंबर को एड और अपडेट कर सकते है।

प्रश्न:03 फेसबुक से प्राइवेट नंबर कैसे निकाले?

उत्तर: Facebook से प्राइवेट नंबर का Hide नंबर को निकलने का कोई ऑफिशल तरीका नहीं है आप प्राइवेट और Hide नंबर को फेसबुक से नहीं निकल सकते है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment