Facebook Ka Malik Kaun Hai|फेसबुक का मालिक कौन है

इंटरनेट के इस युग मे सोशल मीडिया का इस्तमाल बहौत ज्यादा बड़ चुका है हर कोई सोशल मीडिया में एक्टिव है सोशल मीडिया की जब बात करे तो Facebook का नाम ना आये ऐसा नही हो सकता है फेसबुक का इस्तमाल पूरी दुनिया भर में किया जाता है।

लेकिन क्या अपने कभी सोचा है जिस फेसबुक का इस्तमाल आप रोज करते है उस फेसबुक का Facebook Ka Malik Kaun Hai और फेसबुक किस देश का है शायद आप नही जानते है। फेसबुक का मालिक कौन है इसलिए तो आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है इस पोस्ट में हम Facebook Ka Malik Kaun Hai Facebook Kis Desh Ka Hai इसी पर बात करने वाले है और आपको इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Social Media की बात करे तो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया में Facebook का Use किया जाता है।

आप भी Whatsapp , Facebook , Instagram  का इस्तमाल करते होंगे आजकल सब लोग सोशल मीडिया का इस्तमल करते है आज के समय में सोशल मीडिया हमारी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन चुका है।

आज हम Facebook Ka Malik kaun hai फेसबुक किस देश का है और फेसबुक को किसने बनाया है अगर आप यह सारी जानकारी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है तो चलिए शुरू करते है।

Facebook Ka Malik Kaun Hai|फेसबुक का मालिक कौन है
Facebook Ka Malik kaun Hai

Facebook Kya Hai | फेसबुक क्या है।

फेसबुक क्या है शायद यह बताने की हमे ज़रूरत नही क्योंकि ऐसा कोई इंसान नही है जिसको Facebook के बारे में नही पता होगा फिर भी अगर कोई नही जानता है तो हम उसके लिए बता देते है।

Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तमाल स्मार्टफोन,लैपटॉप, कंप्यूटर से किया जाता है।

Facebook पर लोग नए नए दोस्तों से बात कर सकती है नए दोस्त बनाये जा सकते है दोस्त कही भी क्यों ना हो उस के साथ चैट की जा सकती है अपनी Photo शेयर की जा सकती है Group बनाये जा सकते है नए नए दोस्तो के साथ बात की जा सकती है दुनिया मे किसी भी देश के लोगों के साथ चैट फ़ोटो शेयर किए जा सकते है।

फेसबुक में सिर्फ चैट ही नही और भी कई फीचर है जैसे वीडियो काल, ऑडियो काल, फेसबुक में Page बनाया जा सकता है फेसबुक Group बनाया जा सकता है और तो और लोग फेसबुक से अपना Online बिज़नेस भी शुरू कर सकते है।

पूरी दुनिया मे Facebook यूज़ किया जाता है China को छोड़ के दुनिया मे हर जगह फेसबुक का उपयोग किया जाता है।

और यूज़ करे भी क्यों नही सोशल मीडिया में पहेली साइट है फेसबुक और Internet के इस युग मे बिना फेसबुक के सोशल मीडिया की कल्पना भी नही की जा सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे फेसबुक में एक रिपोर्ट के मुताबिक Facebook में दुनिया भर से 2.70 बिलियन से भी ज़्यादा Monthly Active Users है और यह अखड़ा हर दिन हर घंटे और हर मिनट बढ़ता रहता है। इस से आप अंदाजा लगा सकते है Facebook पूरी दुनिया मे कितना पॉपुलर है।

अब आप जान गए होंगे कि फेसबुक क्या है अब बात करते हैं Facebook Ka Malik Kaun Hai

Facebook Ka Malik Kaun Hai | फेसबुक का मालिक कौन है।

फेसबुक क्या है अब आप यह जान गए होंगे अब बात करते है Facebook Ka Malik Kaun Hai फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg मार्क जुकरबर्ग है मार्क ज़ुकरबर्ग ने ही फेसबुक की शुरावत की थी मार्क जुकरबर्ग ने Facebook को बनाया था।

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को 4 Feburary 2004 में लांच किया था इन्होंने ही फेसबुक को लांच किया था Facebook के फाउंडर भी बोल सकते है Mark Zukerberg फेसबुक के सीईओ भी है और आज तक Ceo का कार्यभार खुद संभाल रहे है।

आम तौर पर अपने देखा होगा किसी भी कंपनी में सीईओ और Owner अलग अलग होते है लेकिन यह मार्क जुकरबर्ग ही है जो CEO का काम भी संभाल रहे है।

मार्क जुकरबर्ग की ही मेहनत से फेसबुक को दुनिया भर के लोग यूज़ कर पा रहे है और फेसबुक कंपनी का नाम दुनिया मे बड़ी कंपनियों में जाना जाता है।

फेसबुक को शुरू करके इन्होंने काफी कुछ अपनी ज़िंदगी मे पाया है और इसी कारण मार्क जुकरबर्ग दुनिया मे 6 नंबर पर आते है अमीर लोगो मे यह सब फेसबुक की वजह से ही संभव हो पाया है।

बात करे फेसबुक की तो Youtube और गूगल के बाद फेसबुक ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे लोग सबसे ज़्यादा इस्तमाल किया करते है।

मार्क ज़ुकरबर्ग ने एक वेबसाइट बनाई और आज उस सोशल मीडिया वेबसाइट पर 2.70 बिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर है यह सब मार्क ज़ुकरबर्ग की ही कड़ी मेहनत और लगन है जिस से कंपनी इतनी बड़ी होती जा रही है और मार्क जुकरबर्ग को भी फेसबुक की वजह से बहौत कुछ मिला है।

उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे Facebook Ka Malik Kaun hai

यह लेख भी पढ़े

Facebook Kis Desh ki Company Hai | फेसबुक किस देश की कंपनी है

फेसबुक को मार्क ज़ुकरबर्ग ने बनाया था साल 2004 में और मार्क जुकरबर्ग का जन्म America न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। मार्क जुकरबर्ग एक अमेरिकी नागरिक है और फेसबुक को इन्होंने अमेरिका से ही लांच किया था ।

फेसबुक America की कंपनी है। फेसबुक अमेरिका की सोशल मीडिया साइट है फेसबुक का हेडक्वार्टर Menlo Park California USA मेंं है और आपकी जानकरी के लिए बात दे यह आफिस 250 Acre में फैला हुआ है और 30 से ज़्यादा बिल्डिंग इसमे मौजूद है।

Facebook Kis Desh Ka Hai उम्मीद करते है अब आपको क्लियर हो गया होगा ।

Related Article

  1. फेसबुक से किसी का नंबर कैसे निकाले।
  2. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए।
  3. फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें।

Facebook Ko Kisne Banya Hai | फेसबुक की शुरावत कब और कैसे हुई।

फेसबुक को मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में बनाया था Mark Zukerberg का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में हुआ था। मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही कंप्यूटर और कोडिंग में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में Interest होने के कारण ही इन्होंने अपनी अपनी पढ़ाई हावर्ड यूनिवर्सिटी से की इन्होंने सबसे पहले Face Mash करके एक वेबसाइट बनाई जिसमें 2 लोगों की फोटो को डाला जाता था और वोट देकर यह बताया जा सके कि दोनों फोटो में कौन सी फोटो ज्यादा अच्छी है।

वेबसाइट को बनाने के बाद मार्क जुकरबर्ग को काफी आलोचना झेलनी पड़ी क्योंकि जो फ़ोटो Facemash पर उपलोड की गई थी वो बिना Permission के अपलोड की गई थी ( जिसकी फ़ोटो थी उसकी इजाजत के बिना फ़ोटो को अपलोड किया गया था।) इसी कारण मार्क जुकरबर्ग को माफी मांगनी पड़ी थी।

लेकिन मार्क ज़ुकरबर्ग ने हार नहीं मानी उनको कुछ अलग करना था फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपनी नई Website के लिए कोडिंग जनवरी 2004 में शुरू की और उन्होंने एक नई वेबसाइट बनाई जिसका नाम रखा The Facebook इस वेबसाइट में लोग अपनी फोटो को अपलोड कर सकते थे।

The फेसबुक में भी यूजर बढ़ते चले गए और कुछ समय बाद The Facebook का नाम बदल कर फेसबुक कर दिया गया जिसको आज आप फेसबुक के नाम से जानते हैं।

फेसबुक को बड़ा करने के लिए मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और अपना ज्यादा से ज्यादा समय फेसबुक को देने चाहा ।

अपने कुछ दोस्तों के साथ वो फेसबुक पर काम करने लगे और धीरे-धीरे फेसबुक में यूजर बढ़ते चले गए यही कारण है कि आज Facebook को इतने ज्यादा लोग Use करते हैं और फेसबुक एक Brand के रूप में आज हमारे सामने है।

फेसबुक के ही कारण मार्क जुकरबर्ग को फोब्स ने शक्तिशाली लोगो की लिस्ट में पर्सन ऑफ द ईयर में चुना था।

FAQ – Facebook Ka Malik Kaun Hai

Facebook Ka Malik Kaun Hai पर पूछे जाने वाले सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवाल और उनके जवाब नीचे दिए जा रहे है।

प्रश्न: भारत में फेसबुक कब लांच हुआ था?

उत्तर: भारत में फेसबुक 2006 में लांच हुआ था भारत में फेसबुक को सबसे ज्यादा यूज किया जाता है और दूसरे नंबर पर अमेरिका आता है जो भारत के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

प्रश्न: फेसबुक के मालिक कौन है?

उत्तर: फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग है फेसबुक को मार्क जुकरबर्ग और उनके सहयोगी ने बनाया है जिनके नाम है Mark Zuckerberg , Eduardo Saverin, Dustin Moskovitz, Andrew McCollum

प्रश्न: फेसबुक कहां का है?

उत्तर: जैसे कि हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के निवासी हैं तो इससे साफ पता चलता है कि फेसबुक अमरीकी कंपनी है फेसबुक अमेरिका की सोशल मीडिया साइट है।

प्रश्न: फेसबुक कितना कमाता है?

उत्तर: फेसबुक हर साल लगभग 3 बिलियन से भी अधिक की कमाई करता है जिसको अगर भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो यह आंकड़ा लगभग 300 करोड होता है।

प्रश्न: फेसबुक का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: फेसबुक एक अमरीका कंपनी है तो इसका हेड क्वार्टर भी अमेरिका मेंं ही है।फेसबुक का हेडक्वार्टर Menlo Park California USA मेंं है।

प्रश्न: फेसबुक कितने लोग चलाते हैं?

उत्तर: फेसबुक के एक्टिव यूजर्स की बात करें तो यह वर्ष 2021 में 2.70 Billion से भी अधिक थे और अगर बात करें भारत की तो भारत में फेसबुक को सबसे ज्यादा लोग इस्तमाल करते है और उसके बाद नंबर आता है अमेरिका का।

प्रश्न: फेसबुक को हिंदी में क्या कहा जाता है?

उत्तर: फेसबुक को हिंदी में भी फेसबुक ही कहा जाता है।

प्रश्न: फेसबुक का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: फेसबुक का कोई फुल फॉर्म नहीं है फेसबुक अपने आप में ही पूरा शब्द है इसलिए फेसबुक का कोई भी फुल फॉर्म नहीं है अगर आप इंटरनेट पर इसके लिए के लिए सर्च करते हैं तो आपको कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी इसलिए फेसबुक का फुल फॉर्म कोई भी नहीं है फेसबुक अपने आप में एक पूरा शब्द है।

प्रश्न: फेसबुक का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: फेसबुक का पूरा नाम फेसबुक ही है हालांकि शुरआत में इसका नाम फेसबुक नहीं था इसका नाम The Facebook था जिसको बाद में चेंज करके फेसबुक कर दिया गया था।

प्रश्न: फेसबुक का सीईओ कौन है?

उत्तर: जैसा कि हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है फेसबुक के सीईओ खुद मार्क जुकरबर्ग ही है।

निष्कर्ष – Facebook Ka Malik Kaun Hai

आज इस लेख में हमने आपको जानकारी दी Facebook Ka Malik kaun Hai | फेसबुक का मालिक कौन है Facebook Kis Desh Ka hai हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है आपको इस लेख में पूरी जानकार देनी की अगर आपको पूरी जानकारी मिली हो तो आप इस लेख को Facebook में शेयर कर सकते है।

इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है हमारी और से आपको जवाब मिलेगा।

यह लेख भी पढ़े।

ओटीटी क्या होता है ओटीटी Meaning in Hindi Google Pay से पैसे कैसे कमाए
Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करें फेसबुक का मालिक कौन है।
लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment