फेसबुक ऐप का उपयोग आज के समय में काफी ज़्यादा किया जा रहा है और कई बार लोग एक से ज्यादा Facebook अकाउंट बना लेते है और जब बारी फेसबुक अकाउंट को डीलीट करने की आती है तो कई लोग Facebook Account Delete Kaise Kare के बारे में नही जानते है।
अगर आपके भी एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट है और आप अपने एक Facebook Account को Delete करना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो ज्यादा समय ना लेते हुए हम अपने आर्टिकल को शुरू करते है Facebook Account Delete Kaise Kare
Facebook Account Delete Kaise Kare
Facebook Account Kaise Delete Kare फेसबुक अकाउंट को अगर आप बंद करना चाहते हैं तो फेसबुक में आप अपने अकाउंट को Temporary Deactivate कर सकते हैं आप फेसबुक से कुछ समय के लिए Break लेना चाहते हैं तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को Temporary Deactivate कर सकते हैं और जब भी आपका मन करे फेसबुक में Login करने का या फेसबुक चलाने का तो आप फेसबुक अकाउंट में Login करके अपने Facebook Account को दोबारा Active कर सकते हैं।
यादी आप अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो अपने फेसबुक अकाउंट को अपने मोबाइल फोन या फिर PC , लैपटॉप से फेसबुक अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
डिलीट किए गए फेसबुक अकाउंट को आप बाद में रिकवर या Active नहीं कर पाएंगे फेसबुक में जितना भी आपका डाटा है फोटो वीडियो आपके फेसबुक फ्रेंड वह सारे फेसबुक से डिलीट कर दिए जाएंगे।
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Facebook Account Delete Kaise Kare हम Step 🪜 By Step आपको नीचे बताने वाले हैं आप यह आसान से स्टेप फॉलो करके अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं वो भी सिर्फ 2 मिनिट में।
🔥 इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे | 😎 फेसबुक का मलिक कौन है |
🤔 फेसबुक से किसी का नंबर कैसे निकले | 🤑 फेसबुक से पैसे कैसे कमाए |
Mobile Se Facebook Account Kaise Delete Kare
अगर आपके पास मोबाइल फोन है और आप मोबाइल फोन से अपना फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आप फेसबुक की एप्लीकेशन को Open करें और निचे बताए गए Step को फ़ॉलो करके अपने फेसबुक अकाउंट को डीलीट करे।
#01 Facebook App को Open करे
Facebook App को अपने Mobile 📱 में ओपन करे अगर आपका फेसबुक अकाउंट Login नहीं है तो सबसे पहले Login करे।
#02 Right Side 3 लाइन पर क्लिक करें
Facebook App में Login कर लेने के बाद आपके राइट साइड में टॉप में 3 लाइनें दिख रही होंगी आप उन 3 Lines पर क्लिक करें जैसा ऊपर फोटो में दिख रहा है।
#03 Setting Icon पर क्लिक करें
3 Lines पर क्लिक कर लेने के बाद आपके सामने Setting Icon दिख रहा है जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है आप Setting पर क्लिक करें।
#04 Access And Control पर क्लिक करें
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल प्रोफाइल सेटिंग अकाउंट पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे ऑप्शन दिख रहे हैं अब नीचे Scroll करेंगे तो Access And Control का ऑप्शन आपको दिखेगा आप एक्सेस एंड कंट्रोल पर क्लिक करें।
#05 Deactivation And Deletion पर क्लिक करें
Access And Control पर क्लिक कर लेने के बाद आपके सामने 2 Option दिख रहे है Memorialisation Settings और Deactivation And Deletion का ऑप्शन दिख रहा है Deactivation And Deletion पर क्लिक करें।
#06 Delete Account पर क्लिक करें
Deactivation And Deletion पर क्लिक कर लेने के बाद अब आपके सामने Delete Account दिख रहा होगा आप इस पर क्लिक करें और Continue To Account Deleteion पर क्लिक करें।
#07 Delete Profile Information
Continue To Account Deleteion पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक का यूजरनेम और अगर आपका कोई Facebook Page है तो वह सब डिटेल आपके सामने दिखेगी जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट में दे सकते हैं अब आपने Continue पर क्लिक करना है।
#08 Select Deletion Reason
डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आप नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपके सामने होगा Continue To Account Deletion पर क्लिक करें।
Continue To Account Delete पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Delete Account का ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
#09 Continue To Account Deleteion
फेसबुक को डिलीट करने का कारण Enter करने के बाद अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है Time Spend On Facebook नीचे उसके बाद आपको Continue To Account Deleteion पर क्लिक करना है।
Continue To Account Deleteion पर करने के बाद अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा जैसा नीचे Photo में दिख रहा है
फोटो में जैसा ऊपर दिख रहा है Delete Account अब आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें।
#10 Confirm Deletion / Enter Facebook Password
डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Confirm Deletion दिख रहा है और आपका प्रोफाइल पिक्चर और आपका नाम दिख रहा है वैसे ही नीचे फोटो में दिख रहा है।
Box में अपना Facebook का Password 🔑 को डाले और Continue पर क्लिक करें।
#11 Continue पर क्लिक करें
अपना Password डालने के बाद Continue पर क्लिक करना है कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डिलीट अकाउंट का ऑप्शन दिख रहा है डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें।
डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Delete अकाउंट करने पर आपका फेसबुक का अकाउंट तुरंत ही डिलीट नहीं होता है आपका फेसबुक का अकाउंट पूरी तरह से डिलीट होने में 30 दिन का वक्त लेता है।
फेसबुक आपको 30 दिन का टाइम देता है अकाउंट को रिकवर करने के लिए अगर आपने आज फेसबुक का अकाउंट डिलीट किया है तो आज से 30 दिन बाद आपके फेसबुक का सारा डाटा फेसबुक से डिलीट कर दिया जाएगा।
यदि इन 30 दिन के बीच में आपका मन बदल जाता है और आप फेसबुक अकाउंट को डिलीट नहीं करना चाहते तो 30 दिन के भीतर आप अगर अपने फेसबुक अकाउंट में Login करेंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा आप फेसबुक को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Facebook Account Temporarily Deactivate कैसे करें
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं या कुछ समय के लिए लोगों से छुपाना चाहते हैं तो आप अपने फेसबुक को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
डीएक्टिवेट करने से आपका फेसबुक अकाउंट किसी भी आपके Friend या किसी भी यूजर को फेसबुक में नहीं दिखेगा और जब भी आप अपना फेसबुक अकाउंट को फिर से एक्टिव करना चाहे तो आप फेसबुक में Login करके अपने फेसबुक अकाउंट को Active कर सकते हैं।
अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को टेंपरेरी डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को Follow करें और अपने फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करे।
- फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने फेसबुक एप्लीकेशन में लॉगिन करें अगर आपके मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- फेसबुक में लॉगिन हो जाने के बाद राइट साइड में टॉप में आपको तीन लाइन दिख रही होगी आप तीन लाइन पर क्लिक करे।
- 3 Lines पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग एंड प्राइवेसी का ऑप्शन दिख रहा है सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सेटिंग एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से सेटिंग का ऑप्शन दिख रहा है आप सेटिंग पर क्लिक करें।
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पर्सनल एंड अकाउंट इनफार्मेशन का ऑप्शन दिख रहा है आप पर्सनल एंड अकाउंट इनफार्मेशन पर क्लिक करें।
- अकाउंट इंफॉर्मेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल का ऑप्शन दिख रहा है आप अकाउंट ओनरशिप और कंट्रोल पर क्लिक करें।
- अकाउंट ओनरशिप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डीएक्टिवेट एंड Deletion का ऑप्शन दिख रहा है आप Deactivate And Deletion पर क्लिक करें।
- नीचे आपको Deactivate Account पर क्लिक करना है आप डीएक्टिवेट अकाउंट पर क्लिक करें।
- डीएक्टिवेट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आप थोड़ा नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपके सामने दिखा रहा है Continue To Account Deactivation पर क्लिक करें।
- Continue To Account Deactivation करने के बाद आपके सामने कुछ Deactivate के Reason दिख रहे हैं उसमें आप कोई भी ऑप्शन Choose करके अपने अकाउंट को Deactivate कर सकते हैं आप पहला ऑप्शन This is Temporary I Wil Back ऑप्शन पर क्लिक करें और नीचे Continue पर क्लिक करें।
- उसके बाद फेसबुक आपसे पूछेगा आप फेसबुक अकाउंट को कितने दिन के लिए डीएक्टिवेट करना चाहते हैं आप जितने भी दिन के लिए फेसबुक को Deactivate करना चाहते हैं आप उसमें डालें और Continue पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने नीचे ऑप्शन दिख रहा है Deactivate My Account पर क्लिक करें।
- Deactivate My Account पर क्लिक करने के बाद आपका Account फेसबुक से सफलतापूर्वक Deactivate हो जाएगा।
यह कुछ आसान से स्टेप फॉलो करके आप अपना फेसबुक के अकाउंट को टेंपरेरी डीएक्टिवेट कर सकते हैं एक हफ्ता एक महीना 15 दिन के लिए फेसबुक अकाउंट को Deactivate कर सकते हैं।
और जब भी आपका मन करे आप फिर से फेसबुक में अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर फेसबुक में लॉगिन कर सकते हैं आपका फेसबुक अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा।
Facebook Account को कंप्यूटर लैपटॉप Chrome Browser से कैसे डिलीट करे।
अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट पीसी लैपटॉप या अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में चलाते हैं तो आप दो तरीके से फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं एक तरीका हमने ऊपर आपको बता दिया है।
यह अब दूसरा तरीका है अगर आप अपने Facebook Account को पीसी लैपटॉप और मोबाइल के क्रोम ब्राउजर से डिलीट करना चाहते हैं तो आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं यह तरीका ऊपर वाले बताए गए तरीके से आसान तरीका है।
Facebook डिलीट लिंक पर क्लिक करें
अपने फेसबुक अकाउंट को क्रोम ब्राउजर पीसी लैपटॉप से डिलीट करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
फेसबुक अकाउंट डिलीट लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें आप अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर फेसबुक में लॉगिन करें।
#01 DeleteAccount पर क्लिक करे।
अपना फेसबुक ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने डीएक्टीवेट अकाउंट और डिलीट अकाउंट का ऑप्शन दिख रहा है आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें और नीचे कंटिन्यू टू अकाउंट डिलीट Continue To Account Delete पर क्लिक करें।
#02 Delete Account
अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल और आपके फेसबुक पेज दिख रहे है जो भी दिख रहा है आपकी फेसबुक आईडी के साथ वो भी डिलीट होगा Profile और Page को डिलीट करने के लिए नीचे Continue का ऑप्शन दिख रहा Continue पर क्लिक करें।
Select Facebook Delete Reason
फेसबुक को डिलीट क्यों करना चाहते हैं उसका कारण चुने जॉब पहले ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा आपको नीचे फोटो में दिख रहा है और उसके बाद Continue To Account Deletion पर क्लिक करें।
Permanently Delete Account
Continue To Account Deleteion पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जैसा आप नीचे फोटो में देख लिए हैं आप मुझे कॉल करेंगे तो आपके सामने डिलीट अकाउंट का ऑप्शन दीजिएगा आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें।
#03 Enter Facebook Password
डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका फेसबुक का यूजरनेम दिख रहा है और नीचे पासवर्ड डालने के लिए बॉक्स है आप अपना फेसबुक का पासवर्ड एंटर करें फेसबुक के पासवर्ड को इंटर करने के बाद नीचे कंटिन्यू का बटन दिख रहा है कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
#04 Delete Account पर क्लिक करें
आप फेसबुक आपसे Confirm करने के लिए पूछ रहा है वह आपके सामने कंफर्म परमानेंट डिलीट अकाउंट Confirm Permanent Account Deletion दिख रहा है।
और फेसबुक में यह भी लिखा है कि आपका अकाउंट 30 दिन के भीतर अगर आप रिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो 30 दिन के अंदर आप Activate कर सकते हैं।
30 दिन के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह Facebook से डिलीट हो जाएगा यह सब लिखा होने के बाद नीचे आपके सामने डिलीट अकाउंट का Option दिख रहा है आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें।
डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो गया है।
लेकिन आपको फेसबुक की तरफ से 30 दिन का समय मिल रहा है अगर आपका मन बदल जाता है और आपके Facebook Account डिलीट नहीं करना चाहते तो आप 30 दिन के भीतर ही फेसबुक में लॉगिन करके अपने अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं।
उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे कि Facebook Account Delete Kaise Kare फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें
Bina Password Ke Facebook Account Delete Kaise Kare
फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते हैं अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट में पासवर्ड रिकवर करना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना फेसबुक का अकाउंट का पासवर्ड को बदल सकते हैं।
- अपने फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करें।
- फेसबुक एप्लिकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने लॉगिन का विकल्प दिख रहा है लॉगिन के निचे आप देखेंगे Forget Password का विकल्प आपको दिख रहा है Forget Password पर क्लिक करें।
- फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी को डालें जिस से आपने अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था।।
- आपने जिस से भी फेसबुक अकाउंट बनाया था मोबाइल नंबर या ईमेल उस पर फेसबुक की तरफ से आपको एक ओटीपी प्राप्त हुआ है OTP को कॉपी करे और OTP को Enter करे।
- ओटीपी इंटर करने के बाद अपना नया पासवर्ड बनाएं ।
यह 5 स्टेप Follow करने से आप अपने फेसबुक का पासवर्ड को बदल सकते हैं और बदलने के बाद आप अपना फेसबुक को डिलीट कर सकते हैं क्योंकि फेसबुक को डिलीट करने के लिए अंत में पासवर्ड की आवश्यकता पड़ती है बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट को डिलीट नहीं कर पाएंगे।
जियो फोन में फेसबुक आईडी डिलीट कैसे करें।
अगर आपके पास जियो फोन है और आप अपने जियो फोन से फेसबुक एप्लीकेशन से अपना Facebook अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो फोन से आप फेसबुक के अकाउंट को परमिट से डिलीट कर सकते हैं।
जिओ फोन में फेसबुक का एप्लीकेशन है उस से आप फेसबुक डीएक्टिवेट और फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते है।
Jio Phone Se Facebook Account Delete Kaise Kare
Jio Phone से हमेशा के लिए अपनी फेसबुक को डिलीट करने के लिए आप जियो फोन से नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और अपने जियो फोन से फेसबुक आईडी को डिलीट करें।
जिओ फोन का अकाउंट डिलीट करने से पहले एक बात जरूर जान ले कि आपको फेसबुक आईडी को Permanent डिलीट करनी है या फिर कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करना है अगर आपको फेसबुक आईडी पर Permanent डिलीट करना है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने जियो मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करें।
- फेसबुक एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद राइट साइड में आपको तीन लाइने दिख रही है तीन लाइनों पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा आप सेटिंग पर क्लिक करें।
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रोल करेंगे तो अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको डीएक्टीवेशन एंड डिलीट का ऑप्शन दिखेगा आपको डिलीट पर क्लिक करना है।
- Deactivation And Deletion पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखेगा एक डीएक्टिवेट और दूसरा डिलीट
- अगर आप कुछ समय के लिए अपना जियो फोन से फेसबुक को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप डीएक्टिवेट पर क्लिक करें।
- यदि आप फेसबुक को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो आप डिलीट अकाउंट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप डिलीट अकाउंट पर Click करेंगे तो फेसबुक आप से फेसबुक को डिलीट करने का कारण पूछता है आप जिस भी कारण से फेसबुक को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको कारण भर दे कारण डालने के बाद आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें और फिर से डिलीट अकाउंट आपको दिखेगा आप फिर से डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें ।
- अब आपको अपने जिओ फोन से फेसबुक का पासवर्ड एंटर करना है और पासवर्ड एंटर कर लेने के बाद Continue पर क्लिक कर देना है और आपका फेसबुक अकाउंट परमानेंटली फेसबुक से डिलीट हो जाएगा अगले 30 दिनों में।
यादी आप अपने जियो फोन से फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से फेसबुक से डिलीट करना चाहते हैं तो Delete Account पर क्लिक करने के बाद 30 दिन में आपका पूरा डेटा फेसबुक से डिलीट होता है।
अगर 30 दिन के भीतर आप फिर से फेसबुक में लोगिन कर लेते है तो आपका फेसबुक अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा अगर 30 दिन बाद login करना चाहते हैं तो आप फेसबुक अकाउंट में Login नहीं कर पाएंगे क्योंकि 30 दिन के बाद आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से फेसबुक से डिलीट हो जाएगा।
उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे Jio Phone Se Facebook Account Delete Kaise Kare
किसी दूसरे का फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?
किसी दूसरे व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए उस व्यक्ति का फेसबुक की Login Details आपके पास होनी चाहिए लॉगइन डीटेल के बिना आप किसी भी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं कर पाएंगे।
अगर किसी व्यक्ति का अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं और उसका ईमेल और पासवर्ड आपको पता है तो आप ऊपर दिए के स्टेप को फॉलो करके उस व्यक्ति का अकाउंट फेसबुक से डिलीट कर सकते हैं।
अगर आपके पास दूसरे व्यक्ति का फेसबुक लॉगइन डटेल नहीं है तो आप दूसरे व्यक्ति का अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते।
निष्कर्ष – Facebook Account Delete Kaise Kare
इस लेख में हमने आपको जानकारी दी Facebook Account Delete Kaise Kare आप Facebook को अपने Mobile, Laotop से डीलीट कर सकते है हमने जो Step 🪜 बताए है अगर अपने उन्हें सही से समझा है तो आप अपने Facebook Account को 2 मिनिट में डीलीट कर सकते है।
यदि आपका इस आर्टिकल के प्रति कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी।
आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो हमारे इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल भी न भूले लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQs – Facebook Account Delete Kaise Kare
Facebook Account Delete Kaise Kare पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवाल और उनके उत्तर नीचे दिए जा रहे हैं।
प्रश्न:01 फेसबुक में अकाउंट पूरी तरह डिलीट करने में कितना समय लगता है?
उतर जिस दिन आप फेसबुक के अकाउंट को डिलीट करते हैं उसके 30 दिन के बाद फेसबुक के डेटाबेस से आपके फेसबुक आईडी का पूरा डेटा डिलीट हो जाता है फेसबुक अपने यूजर को डिलीट पर क्लिक करने के बाद भी 30 दिन का समय देता है अगर किसी यूज़र का मन बदल जाता है तो वह 30 दिन के भीतर लॉगिन करके अपना फेसबुक अकाउंट को डिलीट होने से बचा सकता है 30 दिन के बाद फेसबुक से आपके अकाउंट का पूरा डाटा फेसबुक से डिलीट हो जाता है।
प्रश्न:02 फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करे ?
उतर फेसबुक को बंद कैसे करे इसके बारे में हमने इस लेख में पूरी जानकारी दी है आप फेसबुक को पर्मानेंट और टेंपररी बंद कर सकते है।
प्रश्न:03 बिना पासवर्ड के फेसबुक डिलीट कैसे करें?
उतर बिना पासवर्ड के आप फेसबुक को डिलीट नहीं कर सकते अपको फेसबुक को डिलीट करने के लिए अंत में पासवर्ड की आवश्कता पढ़ती है।