Digital Marketing इस शब्द को अपने भी सुना होगा कई बार Social Media पर यह शब्द हमे देखने और सुनने को मिलता है लेकिन आज भी कई सारे लोग Digital Marketing Kya Hai In Hindi के बारे में नही जानते है।
क्या आपको पता है किसी भी Product को बेचने के लिए Marketing की कितनी ज़्यादा जरूरत होती है अगर कंपनी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं करेंगे तो उनका प्रोडक्ट को बेच पाना बहुत मुश्किल होगा इसलिए कंपनियां और Business Man अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की मार्केटिंग के लिए बजट को तय करती है और प्रॉडक्ट और सर्विसेस को मार्केटिंग के लिए परचार करती है इस आर्टिकल में हम आपको Digital Marketing के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
जो भी लोग Digital Marketing Kya Hai In Hindi के बारे में जानकारी चाहते है तो आपके लिए हम इस आर्टिकल में Digital Marketing Meaning In Hindi और Digital Marketing से जुडे कई और Topic पर आपको पूरी जानकारी देने वाले है तो ज्यादा समय ना लेते हुए हम अपने इस आर्टिकल को शुरू करते हैं Digital Marketing Kya Hai In Hindi
Digital Marketing Kya Hai In Hindi
Digital Marketing का मतलब अगर हम आपको आसन शब्दो में समझाए तो Digital Marketing का मतलब होता है जब Internet, Computer और Social Media के जरिए की जाने वाली Marketing ( Advertisement ) को Digital Marketing कहा जाता है।
Digital Marketing को करने के लिए Social Media, Mobile, Email Search Engin Optimisation ( SEO) का उपयोग किया जाता है।
Digital Marketing की खास बाद यह है की अगर किसी कंपनी को अपने Product की Marketing करनी है तो कंपनी को Product के लिए Minimum Price में ही Product की Marketing कर सकती है जिस से कंपनी का फायदा होता है।
डिजिटल मार्केटिंग का मतलब क्या होता है? ( Digital Marketing Meaning In Hindi )
Digital Marketing Meaning In Hindi Digital Marketing में दो शब्द है चलिए दोनो शब्दो के बारे में आपको पुरी जानकारी देते है।
Digital का मतलब होता कोई भी ऐसा तरीका जहा पर इलेक्ट्रॉनिक का उपयोग करके किसी इनफॉरमेशन या Communication करना हो यह सब Digital में आता है आज के समय में Digital के कई प्रकार है जिनका उपयोग सब लोग करते है।
- Internet
- Programe
- Digital Devices
- Smartphone
- Television
- Computer
Marketing का मतलब होता है कोई भी Individual या कोई Company किसी भी Product और Services को उसके Targeted Audiance या फिर जिस Consumer के लिए उनका Product और Services बना है उसको अपनी Targeted Audiance को पौंचाने के लिए प्रचार करती है उसे Marketing करना बोला जाता है। Marketing को प्रचार भी बोला जाता है।
Digital Marketing जब भी कोई बिजनेस या कंपनी अपने Product या Services को Electornic या Digital तरीके से एडवर्टाइज करती है उस प्रोडक्ट और services को अपने targeted Audiance तक पाउंचने के लिए तो उस तरीके को हम Digital Marketing कहते है।
Digital Marketing Kya Hai in Hindi Guide Video
डिजिटल मार्केटिंग में काम क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग में काम क्या है डिजीटल मार्केटिंग में अपने Product, Services को Digital तरीके से मार्केटिंग करने को Digital Marketing कहा जाता है Digital Marketing को अपने Mobile 📱, 💻 Computer, 💻 Laptop के द्वारा इन्टरनेट पर किया जाता है।
Digital Marketing में आप जब इंटरनेट पर किसी प्रॉडक्ट या Service को Webiste, App, Social Media, आदि पर प्रोमोट करते है यह सब काम को Digitial Marketing बोला जाता है।
- Google AdWords से Online Advertising को शुरू करे।
- Facebook , Instagram, WhatsApp, Twitter पर अपना Page बनाए और Products को प्रोमोट करे।
- Social Media Infulancer के द्वारा Product Services को प्रमोट कराएं।
- Email 📨 मार्केटिंग का उपयोग प्रॉडक्ट को प्रोमोट करने में करे।
- Business Listings का उपयोग करे।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
Digital Marketing के कई सारे प्रकार है चलिए जानते है Digital Marketing कितने प्रकार की होती है।
- Content Marketing
- Search Engine Optimisation SEO
- Search Engine Marketing SEM
- Social Media Marketing
- Pay Per Click Advertising
- E-Mail Marketing
- Television Marketing
- Radio 📻 Marketing
#01 Content Marketing
Content Marketing ऐसी मार्केटिंग है जिसमें कंपनी या फिर बिजनेसमैन आकर्षक कंटेंट क्रिएट करते हैं और उसे कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हैं जिससे उनकी टारगेटेड ऑडियंस आकर्षित हो।
Content Marketing के उद्धरण
- Blog ( Text Content )
- Image
- Videos
- Info Graphic
- Landing Pages
- Podcast ( Audio Content )
#02 Search Engine Optimisation ( SEO )
SEO यानी Search Engine Optimisation SEO का मतलब होता है कि किसी Blog या Website को Search Engine में Rank करवाना Rank करवाने से मतलब है की Blog या Website को Google के First 🥇 Page पर लाना हम Blog और Website में जितना भी Process करते है उसे SEO कहा जाता है।
जब भी आप गूगल में कुछ Query Search करते है तो आपको पहले पेज पर 10 वेबसाइट दिया ब्लॉग दिखते हैं आपने जो Query Search की है उसपर काफी ज़्यादा Blog और Website होते है लेकिन आप पहले पेज पर ही Webiste पर क्लिक करके जानकारी लेते है जो भी अपने Search किया होता है।
Seo करके ही किसी भी वेबसाइट या Blog को गूगल या दूसरे सर्च इंजन पर पहले पेज पर लाने के लिए कई सारा प्रोसेस किया जाता है जिससे उनका Blog या वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर पहुंचे और उन्हें ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक प्राप्त हो इन सब Process को Seo कहा जाता है।
#03 Search Engine Marketing ( SEM )
जब हम Search Engine सप ट्रैफिक अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लेते हैं तो उसे हम Search Engine Marketing कहते है अगर किसी कंपनी नहीं कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है तो कंपनी अक्सर सर्च इंजन मार्केटिंग का उपयोग करते हैं और अपने प्रोडक्ट को Marketing करते है।
इस उदाहरण से समझने के लिए अगर मान लीजिए अपने गूगल में सर्च किया डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट या कोर्स बनया है तो वह कंपनी गूगल से अपने प्रोडक्ट या फिर किसी कोर्स को लेकर एक पार्टिकुलर Search Query पर अपने प्रॉडक्ट के लिए Marketing करती है।
अब आप जब भी गूगल में डिजिटल मार्केटिंग सर्च करेंगे तो सबसे पहले आपको एक ऐड दिखेगी जिसपर किसी कंपनी का कोई प्रॉडक्ट या फिर सर्विस पर ऐड लगाया होगा।
# Types Of Search Engine Marketing
- CPC – Cost Per Click
- PPC- Pay Per Click
- CPM Cost Per Thousand Impression
#04 Social Media Marketing
जब कोई बिजनेसन या फिर कंपनी अपने Business, Product, Service, Course को Social Media के द्वारा Promote करती है तो उसे Social Media Marketing कहा जाता है।
Social Media Marketing भी एक Paid तरीका है Marketing करने का Social Media पर आप अपने प्रोडक्ट को टेक्स्ट इमेज ऑडियो वीडियो, की Format में प्रोमोट कर सकते है।
#05 E-Mail Marketing
E-Mail Marketing जब कोई अपने प्रॉडक्ट को E-Mail के द्वारा लोगो तक पहुंचाये तो उसे E-Mail Marketing कहा जाता है E-Mail Marketing का उपयोग कंपनी Offer, Discount, Event आदि पर ज्यादा करती है।
Email Marketing में लोगो को कंपनी के द्वारा अच्छे अच्छे ऑफर दिए जाते है जिस से लोग उनके Product Services को खरीदे आपको भी कई बारे ऐसे Email 📨 आते होंगे जिसमें कंपनी किसी Product Service को Promote करने के लिए आपको Email आता होगा।
#06 Affiliate Marketing
Affiliate Marketing जब कोई किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को किसी भी डिजिटल माध्यम से जैसे Blog, Website, Social Media, YouTube, पर प्रमोट करें तो उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
जो लोग Affiliate Marketing करके कंपनी के Product को बेचते है उन्हे कंपनी की तरफ से Comission दिया जाता है इसी कारण आज के समय में कैसा रहेगा फ्लैट मार्केटिंग करके महीने का ₹50,000 से ₹100000 तक कमा रहे हैं अगर आप भी Affiliate Marketing के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है 👉 Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing करने के लिए किसी भी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart, Etc एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं टैबलेट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद कंपनी आपको एक लिंक प्रोवाइड करती है।
उस लिंग को आप Blog ,वेबसाइट ,सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल आदि के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं अगर आपके लिंग पर क्लिक करके किसी ने कोई प्रोडक्ट खरीद तो कंपनी की तरफ से आपको कमीशन मिलता है।
#07 YouTube Marketing
आप सबको जानकारी होगी कि आज के समय में लोग वीडियो कंटेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं कैसा रहे लोग पढ़ने के लिए वीडियो कंटेंट देखना पसंद कर रहे हैं वही किसी Topic के बारे में जानकारी लेने हो तो भी लोग वीडियो कंटेंट को ही पसंद कर रहे हैं।
आज के समय में गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है यूट्यूब के द्वारा कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है जिससे उनकी कस्टमर की संख्या भी पड़ती है वहीं YouTube कंपनियों के लिए Brand Built करता है।
आपने भी यूट्यूब पर कई बार वीडियो देखते समय ऐड को देखा होगा वही ऐड बिजनेसमैन और कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचार करने के लिए यूट्यूब पर लगती है उसे युटुब मार्केटिंग कहा जाता है।
#08 App Marketing
जब कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट सर्विसेज कोर्स को अप के माध्यम से प्रमोट करती है उसे ऐप मार्केटिंग कहा जाता है आपने भी कई प्रकार की एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया होगा उनमें अधिकतर कैसा है प्रोडक्ट की ऐड देखने को मिलती है उन सभी ऐड के माध्यम से कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करती हैं।
डिजिटल मार्केटिंग की विशेषताएं
- Retargeting इससे आप उन लोगों को पुनः लकर आ सकते हैं जिन्होंने पहले आपकी वेबसाइट या उत्पाद को देखा है.
- Personalized Messaging यह आपको आपके लक्षित ग्राहकों को व्यक्तिगत संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करता है, जो उनकी आकंडी और आकलन को बढ़ा सकता है.
- Social Media Advertising इसके माध्यम से आप अपने उत्पाद या सेवाओं को व्यापक तौर पर प्रसारित कर सकते हैं, जिससे लाभकारी प्रतिक्रिया मिल सकती है.
- Data Analytics यह आपको उपयोगकर्ता कृत्रिम विवेचन के माध्यम से उपयोगकर्ताओं की पसंदीदा वस्तुओं को समझने में मदद कर सकता है, जिससे आप अपनी मार्गदर्शिका बना सकते हैं.
- Local Targeting इसका उपयोग विशिष्ट क्षेत्रों और स्थानों के लिए विपणी करने के लिए किया जा सकता है, जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को आकर्षित किया जा सकता है.
डिजिटल मार्केटिंग के कार्य
डिजिटल मार्केटिंग में कई कार्य हो सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया प्रबंधन, ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट प्रबंधन और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। इन कार्यों का उद्दीपन होता है आपके ऑनलाइन पहुंच को बढ़ाना और उपभोक्ताओं को आपके ब्रांड के साथ जोड़ना।
डिजिटल मार्केटिंग सैलरी
Digital Marketing सैलरी आज के समय में Digital Marketing करना काफी लोकप्रिय हो गया है इसलिए आज के समय में Digital Marketing करने की डिमांड काफी ज़्यादा है और Digital Marketing करने वालें लोगो की सैलरी भी काफी अच्छी होती है।
एक Digital Marketing Manager की Average सैलरी प्रति वर्ष 8 से 10 लाख रुपए होती है।
डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा नाम क्या है?
डिजीटल मार्केटिंग का दूसरा नाम डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है कई सारे लोग डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के लाभ
आप सब को पता होगा किसी भी Product को Sale करने के लिए उस Product की Marketing करना काफी ज़्यादा ज़रूरी होता है क्योंकि अगर कंपनी किसी Product की Marketing नही करेगी तो उनका Product बिकना मुस्किल होगा।
आज के समय में काफी सारी चीज डिजिटल हो चुकी है इन सब कारण से सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग करना पसंद कर रही है क्योंकि कंपनियों को ऑनलाइन मार्केटिंग करने से कई सारे फायदे होते हैं।
कंपनियों को ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए अपने बजट को काम रखकर भी World Wide 🌍 अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकती है और अपने प्रोडक्ट की Sale को बढ़ा सकते हैं। आसान शब्दों में आपका बताएं तो ऑनलाइन मार्केटिंग करना सस्ता पड़ता है कंपनियों को इसलिए कंपनी Online Marketing करना पसंद करती है।
- डिजिटल मार्केटिंग एक सिंपल और 30 तारीख का है जिसकी मदद से हम अपने प्रोडक्ट को कहीं भी प्रमोट कर सकते है।
- Offline Marketing की बात करें तो किसी भी प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग के लिए बहुत सारा खर्चा आता है वही डिजिटल मार्केटिंग पर आप बहुत ही कम पैसों में दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है।
- Offline Marketing मैं आपको जितना फ़ायदा नहीं होता उससे कहीं ज़्यादा फ़ायदा आपको डिजिटल मार्केटिंग में होता है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग की मदद से आप एक टारगेट ऑडियंस को चुन सकते हैं कि प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।
- डिजिटल मार्केटिंग से आप अपने प्रोडक्ट को कहीं भी मार्केटिंग कर सकते हैं उदाहरण के लिए जैसे आप भारत में रहते हैं और किसी प्रोडक्ट को जापान में प्रमोट करना चाहते हैं तो फिर आप डीजल मार्केटिंग का उपयोग करके आसानी से कर सकते हैं।
- डीजल मार्केटिंग से आपके फ्रेंड की वैल्यू भी बढ़ती रहती है और आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।
Digital Marketing Course Kya Hai
Digital marketing कोर्सेज ऑनलाइन प्रमोशन और विज्ञापन को समझने के लिए होती हैं। इनमे SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, और दूसरे ऑनलाइन मार्केटिंग के ताज्जुब शामिल होते हैं। पाठ्यक्रम व्यावहारिक कौशल, उपकरण और तकनीक सीखने का एक मध्यम प्रधान करता है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस विभिन्न संस्थानों और कोर्सों के आधार पर भिन्न हो सकती है यह फीस क्षेत्र, कोर्स की अवधि, और संस्थान के स्तर पर निर्भर करती है आपको अपने इंटरेस्ट्स और बजट के अनुसार एक उपयुक्त कोर्स चयन करना होगा।
निष्कर्श – Digital Marketing Kya Hai in Hindi
इस ऑर्टिकल में हमने आपको बताया Digital Marketing Kya Hai in Hindi और डिजिटल मार्केटिंग से जुडे कई और टापिक के बारे में भी हमने आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी है उम्मीद करते है अपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
आपको हमारा यह आर्टिकल Digital Marketing Kya Hai in Hindi पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी ना बोले और यदि इस आर्टिकल के प्रति आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQs – Digital Marketing Kya Hai in Hindi
Digital Marketing Kya Hai in Hindi पर पूछे जाने वाले आपके सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं हमने आपके लिए गूगल से सवाल लिए हैं और उनके उत्तर निचे दिए है।
प्रश्न: 01 डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर: डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा नाम ऑनलाइन मार्केटिंग है डिजिटल मार्केटिंग को दूसरे नाम से ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है।