यूट्यूब पैसा कब देता है? 2024 (YouTube पर पैसे कब मिलते है)

5/5 - (1 vote)

यूट्यूब पैसा कब देता है? आज के समय में YouTube को दुनिया भर में 933.39 Million से भी अधिक लोग उपयोग करते है है वही अगर भारत की बात करे तो Statista की Report की माने तो भारत में 462 Million लोग YouTube का इस्तेमाल करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

यूट्यूब भारत में काफी पॉपुलर Video Streaming App है लेकिन आज के समय में भी लाखो लोग ऐसे है जो Google में सर्च करते है यूट्यूब पैसा कब देता है और यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है Jio के आने के बाद भारत में इन्टरनेट चलाने वाले लोगो में काफी बढ़ोतरी हुई है।

यही कारण है की लोग Online Paisa Kaise Kamaye के बारे में Internet और Google में Search करते रहते है आज इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब पैसा कब देता है और यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है इनके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है तो ज्यादा समय ना लेते हुए हम अपने आर्टिकल को शुरु करते है।

😎 YouTube पर सबसे ज़्यादा Views वाला विडियो कौन सा है?🔥 Mobile से YouTube Channel कैसे बढ़ाए ( Step By Step Guide )
🔥 YouTube पैसे कब देता है ?😎 YouTube पर सबसे ज़्यादा Subscriber किसके है?

यूट्यूब पैसा कब देता है

YouTube क्या है?

YouTube एक ऑनलाइन Video Sharing प्लेटफ़ॉर्म है जहां लोग अलग अलग विषयों पर Videos बनाते हैं और उन्हें देख सकते हैं YouTube में लोग गीत, Vlog, शिक्षा, रंगमंच, खेल,और भी बहुत से Niche ( Category ) पर वीडियो Share करते हैं यह एक मनोरंजन और शिक्षा का स्रोत है जहां लाखों YouTube Channel हैं जो दुनिया भर के लोगों को जोड़ते हैं यूजर्स वीडियो देख सकते हैं YouTube Channels को सब्सक्राइब कर सकते हैं और Like , Comment, Share कर सकते हैं।

मुख्य बिंदुविवरण
Platform TypeVideo-sharing and social media platform
ContentVlogs, music, tutorials
UsersCreators and viewers
FeaturesVideo upload, comments, likes, subscriptions
FoundedFebruary 14, 2005
FoundersSteve Chen, Chad Hurley, Jawed Karim

यूट्यूब पैसा कब देता है?

YouTube पैसा देता है लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले YouTube Channel बनाना होता है YouTube Channel अपको किसी केटेगरी में बनाना होता है उसके बाद अपने YouTube Channel पर Video Content को बना कर YouTube पर Upload करना होता है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए YouTube ने कुछ क्राइटेरिया सेट किया है जो Youtuber को पूरा करना होता है उसके बाद ही यूट्यूब आपको पैसा देता है।

  • यूट्यूब पर रोज विडियो अपलोड करना होता है।
  • यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber को पूरा करना है।
  • आपके YouTube Channel पर 4,000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है।
  • ऊपर वाले 3 Step 🪜 को पूरा करने के बाद आपके YouTube Channel को Google Adsense से Aproval करवाना होता है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए YouTube Guidlines का पालन करे।

YouTube Channel को Adsence से Approval करने के लिए नीचे बताई गई बातों का रहे ध्यान।

YouTube AdSense की Eigibility के लिए कुछ मुख्य निर्देश हैं

  1. Content Policy : आपके Video यूजर Guidelines के साथ मेल खाने चाहिए और उन्हें उल्लंघनित या अश्लील Content को अपने Channel पर Upload ना करे।
  2. Subscribers and Views: आपके चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कम से कम 1000 सब्स्क्राइबर और 4000 घंटे का Watch ⌚ Time होना चाहिए।
  3. YouTube Adsence Application : इसके लिए आपको यौट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन करना होगा लेकिन ऊपर वाला Step 🪜 को पूरा करने के बाद ही आप Adsence के लिए एप्लाई कर सकते है।
  4. Regular Videos Upload करे: यौट्यूब को आपके चैनल पर Regular रूप से Update करे रोज़ Videos को अपने YouTube Channel पर Uplaod करे।
  5. Copyright: आपके वीडियो में किसी भी तरह की Copyright Content नहीं होनी चाहिए किसी की Video Clip या Photo को अपना Channel पर बिना Permission के ना डाले।
  6. YouTube Terms And Services: आपको यौट्यूब के टर्म्स सर्विस का पालन करना होगा।

यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है?

यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है? YouTube पर पैसे आपको मिलते है लेकिन उसके लिए आपको YouTube पर 1 साल में 1000 सब्स्क्राइबर और 4,000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है।

उसके बाद आप अपने YouTube Channel को Approval के लिए Adsence के लिए Apply करते है अगर आपका Channel पर Content अच्छा और Unique हुआ और Original खुद का बनाया हुआ कॉन्टेंट हुआ तो आपको Google Adsense से अप्रूवल मिल जाएगा।

Google Adsense से अपका YouTube Channel Approved होने के बाद आपकी Earning शुरू होगी और आपका पैसा बनाना शुरू होगा।

जब आपके Adsence में $100 Dollar 💰 पूरे होंगे तो Google Adsense के द्वारा आपके Bank Account में आपके पैसे बेज दिए जाएंगे।

Google Adsense आपके YouTube Channel आपके Niche के हिसाब से उसपर Ads दिखता है जैसे यदि आपने Blogging के संबंधित कोई Video अपने YouTube Channel पर डाला है तो उसपर Blogging से संबंधित Ads दिखाए जाएंगे।

उन्ही Ads के माध्यम से आपके ऐडसेंस अकाउंट में Dollar 💰 जमा होते रहते है इस तरह से पैसे जमा होने की प्रक्रिया Ads के माध्यम से लागतार चलती रहती है जब भी आपके Google Adsense Account में $100 Dollar 💵 पूरा हो जाएंगे तब आपको Google ऐडसेंस द्वारा पैसे आपके Bank Account में Wire Transfer से बेज दिए जाएंगे।

YouTube First Payment कब और कितने Views पर देता है?

YouTube First Payment लेने के लिए आपको आपका YouTube Channel Google Adsense से मोनोटिज करना होता है जैसे भी आपका Channel मोनोटाइज हो जाए तो आपकी Earning Youtube Channel पर शुरू हो जाती है।

वही अगर बात करे YouTube कितने Views पर कितना पैसा देता है तो यह अलग अलग Niche , देश पर निर्भर करता है भारत के Views पर थोड़ा कम पैसा मिलता है वही Usa, जैसे देशों के व्यूज पर ज़्यादा पैसा मिलता है।

YouTube पर चैनल को मिलने वाले पैसे कई सारी चीज़े निर्भर करती है जैसे कि चैनल किस Niche पर है Traffic किस देश का है Topic क्या है आदि आमतौर पर YouTube पार्टनर प्रोग्राम के जरिए Views के अधर पर पैसा मिलता है।

जिसमें CPM (Cost Per Mille) और CPC (Cost Per Click) का एक मिश्रण होता है भारत में यह Rate अलग अलग हो सकते हैं लेकिन आमतौर पर, 1000 व्यूज पर 0.25 से 1 डॉलर तक की कमाई हो सकता है।

व्यूज प्राप्तिCPM दरआंतरिक स्टेटसअनुमानित कमाई
1000 व्यूज$0.25 – $4शुरुआती स्तर पर$0.25 – $4 तक

अब आपको बताते है भारत में किस केटेगरी में कितने Views पर कितना पैसा Google Adsense से मिल सकता है।

चैनल Nicheव्यूज प्राप्ति (CPM)अनुमानित कमाई (प्रति 1000 व्यूज)
Tech$1 – $3$1 – $3
Gaming$0.5 – $2$0.5 – $2
Entertainment$0.5 – $2$0.5 – $2
Cooking$0.5 – $2$0.5 – $2
Blogging$1 – $3$1 – $3
Gadgets$1 – $3$1 – $3
Comedy$0.5 – $2$0.5 – $2

यहाँ दी गई कीमतें आमतौर पर भारतीय Youtube Channels के लिए हैं और ये अनुमानित औसत हैं इस से भी ज्यादा कमाई या कम भी हो सकती है।

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है

YouTube से कमाई करने के कई सारे तरीक़े है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

  1. YouTube Channel Monetize: YouTube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होकर अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते है।
  2. Affiliate Marketing : Products और Services के एफिलिएट लिंक 🔗 का उपयोग करके आप किसी भी कंपनी या ब्रांड के Product और Services को बेच कर पैसे कमा सकते है।
  3. Sponsorship: कंपनियों से स्पॉन्सरशिप प्राप्त करके वीडियो बनाने के लिए पैसे ले सकते है।
  4. Membership and SuperChat: अपने चैनल पर मेम्बरशिप और सुपरचैट से पैसे कमा सकते हैं।
  5. Video Sponsorship: व्यक्तिगत या व्यापारिक विज्ञापन के लिए वीडियो बनाकर पैसे कमाएं।
  6. Direct Video Sales: अपने दर्शकों से वीडियो डाउनलोड करने के लिए पैसे लें Paid Video बनाकर।
  7. Create Video Related Content: वीडियो इन्फोप्रोडक्ट्स बनाकर या कोर्सेस बेचकर पैसे कमाएं।
  8. Video Editing Services: अन्य यूट्यूबर्स के लिए वीडियो संपादन सेवाएं प्रदान करें और पैसे कमाए।

निष्कर्ष – यूट्यूब पैसे कब देता है?

यूट्यूब पैसे कब देता है? इस आर्टिकल में हमने आपको बताया यूट्यूब पैसे कब देता है? और इस Topic के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और अब हम उम्मीद करते है अब आप जान गए होंगे की यूट्यूब पर पैसे कब मिलते है?

इस आर्टिकल के प्रति आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कॉमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आज अपने कुछ नया सीखा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – YouTube पैसे कब देता है?

यूट्यूब पैसे कब देता है? पर पुछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग Google में Search करते है।

प्रश्न:01 यूट्यूब कितने दिन बाद पैसे देता है?

उत्तर: यूट्यूब अपने यूजर्स को महीने की 21 तारीक को पैसे बेज देता है जब आपके गूगल एडसेंस में $100 डॉलर या उस से अधिक पैसे बन जाते है तो 21 तारीक को आपके बैंक अकाउंट में पैसे बेज दिए जाते है।

प्रश्न:02 यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: यूट्यूब पर सब्सक्राइबरों से होने से पैसे नहीं मिलते है लेकिन यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन करना होगा उसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए उसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापनों के माध्यम से कमाई होना शुरू होगी।

प्रश्न:03 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: यह निर्भर करता है कि आपका यूट्यूब चैनल किस केटेगरी में है वीडियो किस Topic पर है यूट्यूब पर व्यूज के आधार पर आमतौर पर 1000 व्यूज $3 पर $5 डॉलर तक कमा सकते हैं।

प्रश्न:04 यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

उत्तर: यूट्यूब से कमाई के लिए आपको चैनल बनाना होगा और वायरल और अच्छे वीडियो बनाकर यूजर्स को आकर्षित करना होगा जब आपके चैनल पर ज़्यादा दर्शक होंगे तो आप विज्ञापनों से या स्पॉन्सरशिप्स के माध्यम से कमाई कर सकते हैं।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

2 thoughts on “यूट्यूब पैसा कब देता है? 2024 (YouTube पर पैसे कब मिलते है)”

Leave a Comment