यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से आज के इस Digital युग मे YouTube एक ऐसा Platform है जो हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने और अपने Talent को दुनिया के सामने रखने का मौका देता है अगर आप के अंदर भी कोई टैलेंट छुपा हुआ और आप भी अपने Talent, Knowledge, या Creativity को लोगों के साथ Share करना चाहते है
तो आपको भी एक Youtube Channel बनाने का विचार जरूर मन मे आता होगा अगर अपने Talent को सबके साथ Share करने के लिए तयार है तो आप भी अपना Youtube Channel बना सकते है और YouTube Channel बनाने की सबसे अच्छी बात ये है के आप अपने YouTube Channel से अच्छी Income भी कर सकते है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने Mobile 📱 और Jio Phone से अपना खुद का Youtube Channel बनाकर आनलाइन पैसा कमा सकते है अगर आप भी उनमें से हैं जो बिना लैपटॉप/कंप्यूटर के मोबाइल से Youtube Channel बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल में हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से इस पर आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं तो ज़्यादा देर ना करते हुए हम अपने आर्टिकल को शुरू करते है।
😎 YouTube पर सबसे ज्यादा सब्स्क्राइबर किसके है | 🔥 यूट्यूब पैसे कब देता है |
🔥 YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए | 😎 YouTube पर सबसे ज़्यादा व्यूज वाला विडियो कौन सा है |
YouTube क्या है
YouTube एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग वीडियो Upload करते हैं और दूसरे Users उन्हें देखते हैं YouTube एक Popular प्लेटफार्म है जहां पर आपको कई प्रकार का Content 🆓 में मिलता है जैसे कि ट्यूटोरियल, मनोरंजन, संगीत, गेमिंग आदि के वीडियो मिलते है।
मुख्य बिंदु | विवरण |
---|---|
Name | YouTube |
Launch Date | February 14, 2005 |
Founders | Steve Chen, Chad Hurley, Jawed Karim |
Type | Video Sharing Platform |
Monetization | Allows creators to earn through ads, memberships, etc. |
Features | Comments, likes, shares, subscriptions, live streaming |
YouTube Channel क्या है
YouTube चैनल एक Online प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें YouTube Creators अपने वीडियो साझा और Upload कर सकते हैं प्रत्येक चैनल का एक Unique नाम होता है और हर चैनल पर अपना Content Upload करता है
यूजर्स को चैनल सब्सक्राइब करके नए वीडियो की नोटिफिकेशन मिलती है चैनल अलग अलग विषयों पर हो सकते हैं जैसे मनोरंजन, शिक्षा, गेमिंग, संगीत, और अन्य।
YouTube Channel क्यों बनाए ?
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कई कारण हो सकते है।
- 👉 Creative Expression आप अपने विचार, रुचियां और Skills को दुनिया के साथ Share कर सकते हैं।
- 👉 Income Source YouTube से पैसा कमाना भी एक कारण हो सकता है अगर आपके वीडियो Popular हैं और अपने YouTube Channel पर Subscriber काफी है तो आप YouTube से अच्छा पैसा कमा सकते है।
- 👉 Audience Engagement आप अपने दर्शकों के साथ Live जुड़ सकते हैं उनके फीडबैक से जुड़ सकते हैं और उनके साथ इंटरैक्ट करके अपने कंटेंट में सुधार कर सकते हैं।
- 👉 Skill Showcase अगर आप किसी Field में माहिर हैं तो आप अपनी कला या क्षमाता को दुनिया के साथ Share करके अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।
- 👉 Community Building आप अपने YouTube Channel से एक Community बना सकते हैं जिसे आप अपने Content के माध्यम से मार्गदर्शन और प्रभाव डाल सकते हैं।
ये कुछ मुख्य कारण है YouTube Channel बनाने के लेकिन हर व्यक्ति के लिए ये अलग हो सकता है।
YouTube Channel बनाने के लिए क्या चाहिए
- 👉 Smartphone 📱
- 👉 Internet connection / Mobile Number
- 👉 YouTube App
- 👉 E-Mail ID
- 👉 Pan Card / Aadhar Card
- 👉 Video Editing App
- 👉 Photo Editing App
YouTube Channel किस Topic पर बनाए
जब भी आप अपना Youtube Channel बनाए तो सबसे पहले आपको कुछ रिसर्च की जरूरत होती है YouTube Channel किस Topic पर बनाए ऑडिएंस Etc
#01 Niche का Selection
जब आप एक Youtube Channel बनाते है तो सबसे पहले आपको ये सोचना होता है के आप किस Topic पर Video डालेंगे यह Niche आपकी पसंद आपके ज्ञान और आपके लक्ष्यों पर आधारित होना चाहिए।
यह एक बहुत Important चीज़ है क्यूंकि जब तक आपका ऐम Fix नहीं होगा आप उस पर काम नहीं कर सकते तो सबसे पहले आपको Decide करना होगा के आप किस Niche पर Video बनाना चाहते है।
#02 Niche पर करे Research
अपना Niche सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने Niche पर थोड़ा काम करना होगा देखना होगा अपके Niche मे Competition और Demand क्या है।
अपने Competitors का Content देखें और संजहेकी किस तरह का Content Audience को पसंद आता है और कोशिश करे उस content पर कुछ नया बनाने की ताकि Audience आपके YouTube Channel पर आए और आपके Channel को Subscribe करे।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
जैसा कि आप जानते है Youtube एक Video Sharing Platform है जहाँ पर आप YouTube Creators की Videos देखकर मनोरंजन कर सकते है साथ ही अपनी बनाई Video भी Upload कर सकते है लेकिन YouTube पर वीडियो अपलोड करने के लिए एक Channel की जरूरत होती है जिसे हम Youtube Channel कहते है अगर आप भी इस Field मे 🆕 है और आपके पास Laptop नहीं है तो आप निचे बताए गए आसान Step 🪜 को Follow करके मोबाईल से Youtube Channel बना सकते है।
मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनाए 2024
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मोबाइल से मोबाइल से अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
#01 YouTube App को ओपन करे
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मोबाइल से Youtube Channel बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Youtube App को Open करे Youtube App हर स्मार्टफोन में पहले से Install होता है अगर फिर भी आपके स्मार्टफोन मे YouTube App नहीं है तो आप अपने Android Mobile के Play Store से Youtube App को Install कर सकते है।
#02 Profile Icon पर क्लिक करें
यूट्यूब ऐप को ओपन करने के बाद RHS Top में आपको प्रोफाइल आईकॉन दिख रहा है आप उस पर क्लिक करें जैसा अपको नीचे फोटो में भी दिख रहा है।
#03 Add Account पर क्लिक करें
Profile Icon पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Add Account का ऑप्शन दिख रहा है आप Add Account पर Click करे जैसा निचे Photo में दिख रहा है।
#04 Create Account पर क्लिक करें
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना G-Mail ID को बनाना होगा आप क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें और For MySelf पर Click करके अपना नया G-Mail 📬 को बनाए।
#05 Enter Your Name
Email बनाने के लिए अपना Name को First Name वाले Box में लिखे जैसा नीचे फ़ोटो में भी दिख रहा है।
#06 अपना DOB को एंटर करे
Name को लिखने के बाद अब आपको अपना Date Of Birth को लिखना है उसके बाद Gender का Option दिख रहा है आप Gender को लिखे और आगे बड़े।
#07 Your Channel पर Click करे
ईमेल अकाउंट बनाने के बाद अब आपके सामने Your Channel का Option दिख रहा है आप Your Channel पर Click करे।
#08 Name पर Click करे
Your Channel पर Click करने के बाद आपके सामने तीन Option दिखेंगे Picture, Name, Handle, अब अपको Name पर क्लिक करना है जो दुसरा Option है।
#09 अपने YouTube Channel का Name लिखे
Name पर क्लिक करने के बाद आपको जो भी नाम अपने YouTube Channel का रखना है उसे लिखे जैसा Niche Photo में भी दिख रहा है।
आपके YouTube Channel का Name Unique होने चाहिए अलग होना चाहिए और Catchy होना चाहिए।
#10 Handle पर Click करे
यूट्यूब चैनल का नाम चुन लेने के बाद अब अपके समाने Handle का ऑप्शन दिख रहा है उस पर Click करे और इसमें भी अपने चैनल का Handle बनाए।
आप अपने यूट्यूब चैनल का Handle कुछ ऐसा भी बना जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है।
आप अपना Handle बना कर Save पर क्लिक करे।
#11 Picture पर Click करें
Handle बना लेने के बाद अब आप Picture पर Click करे और अपने YouTube Channel के लिए Picture 🖼️ बनाए और उसे Upload करे।
YouTube Channel के लिए Picture बनाने के लिए आप Canva, जैसे Photo Editing Apps का उपयोग कर सकते है।
अपने YouTube Channel का अच्छा सा Picture बना कर Upload करें।
#12 Create Channel पर Click करें
Picture, Name , और Handle जैसे सारे ऑप्शन भरने के बाद अब आपके समाने नीचे Create Channel का Option दिख रहा है Create Channel पर Click करे और आपका YouTube Channel बन कर तयार हो चुका है।
Congratulations 🎉 अपका YouTube Channel बन कर Ready हो गया है अब आप अपने YouTube Channel पर Video को Upload कर सकते है।
YouTube Channel के लिए Videos बनाएं
ऊपर बताए गए आसान Step 🪜 को पूरा करने के बाद अब आपका Youtube Channel बन कर तयार हो गया है अब आपको अपने नए YouTube Channel के लिय Videos को बनाना होगा।
मोबाइल से Youtube के लिए Video बनाना थोड़ा मुश्किल काम है क्योकि YouTube के लिए अच्छी HD हाई क्वालिटी वीडियो चाहिए जिसके लिए आपको हाई क्वालिटी DSLR कैमरा की जरूरत होती है लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा Company का मोबाइल है जिसका कैमरा अच्छी क्वालिटी का है तो आप मोबाइल से भी Youtube Video बना सकते है।
YouTube के लिए आपको अपने मोबाइल के कैमरे से Video Record करना होगा फिर Editing Software में Video को Edit करके उसे और अच्छा बनाना होगा जिसके लिए आप Kinemaster App , VN App जैसी App का उपयोग कर सकते है इन App को आप अपने Android फोन के Google Play Store से Download कर सकते है।
मोबाइल से आप कितना भी वीडियो Editing कर ले वह DSLR कैमरा जैसा हाई क्वालिटी वीडियो HD नही बन पाएगा लेकिन शुरूआत के समय जब आपके पास Invest करने के लिय ज्यादा पैसे नहीं है तो आप इसी से काम चल सकते है।
YouTube Channel की शुरुआत मे आप मोबाइल से कुछ वीडियो Upload कर सकते है चाहे भले ही वो Video की क्वालिटी थोड़ी कम हो लेकिन Content अच्छा होना चाहिय क्योंकि आज के समय में Content Is King 👑 होता है।
जब आप YouTube पर लोगों के साथ अच्छा Content Share करेंगे तो अपकी अच्छी खासी Audience आपके YouTube Channel पर आने लगेगी आप अपनी Video के लिए अच्छी Voice के लिय एक अच्छा माइक 🎤 खरीद कर आप अपनी Youtube Video की आवाज को अच्छी बना सकते है।
YouTube Channel पर Video Upload कैसे करे
Video को अच्छे App से Edit करने के बाद आपको उस Video को अपने YouTube चैनल पर Upload करने होगा Youtube पर Video अपलोड करना काफी आसान काम है
जिसे आप अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको Youtube App का ही इस्तेमाल करना होगा क्योकि YouTube App से आप आसानी से मोबाइल के द्वारा अपनी Video को YouTube पर Upload कर सकते है।
उसके बाद आपको कुछ ओर जरूरी काम करने होंगे आपको अपने Video के लिय अच्छा सा Thumbnail Design करना होगा। इसके लिय आप Canva App का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके बाद आप Youtube स्टूडियो का Use करके Thumbnail, Tags, Description बना और लिख सकते है ये सब करने के बाद अब आपको अपने Youtube Channel पर अपना Video डालना है जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को Follow करना होगा जिसके बारे नीचे बताया गया है।
- 👉 सबसे पहले आप अपने फोन मे Youtube App Open करे
- 👉 उसके बाद नीचे Center में प्लस (+) के आइकन पर Click करे
- 👉 अब Upload A Video का Option चुने
- 👉 उसके बाद Gallary से बनाई Video को सेलेक्ट करे
- 👉 जैसे ही आप Video सेलेक्ट करके Next पर Click करते है वैसे ही Video अपलोड होने के लिए Ready हो जाएगी
- 👉 अब आपको अपने Video को एक Title देना है
- 👉 नीचे Description, Playlist आदि सेलेक्ट करके अपलोड पर Click करे
- 👉 इतना करते ही आपकी Video अपलोड होना शुरु हो जाएगी और कुछ ही समय में Youtube पर अपकी Video 📸 लाइव हो जायेगी
- 👉 उसके बाद आप Youtube स्टूडियो का उपयोग करके इस Video का SEO कर सकते है थमनेल आदि सेट कर सकते है।
निष्कर्श – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया मोबाइल से YouTube Channel कैसे बनाए 2024 आपके पास एक मोबाइल डिवाइस होने के साथ ही आप अपना YouTube Channel को बना सकते है।
YouTube Channel बनाने के लिए आपको सिर्फ कुछ साधारण Steps को पुरा करना होगा जिसके बारे में हमने आपको उपर बताया है YouTube Channel आपको न केवल अपने विचारों को साझा करने का Platform प्रदान करता है बल्कि आपको एक अच्छे समुदाय के साथ जुड़ने का मौका भी देता है।
YouTube Channel बनाने के बाद आप अपने ज्ञान को Video बना कर लोगो तक पोंचा सकते है और इन Videos ke माध्यम से आप YouTube से अच्छा पैसा घर बैठे कमा सकते है।
इस आर्टिकल के प्रति आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कॉमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के लिए अपका धन्यावाद।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आज अपने कुछ नया सीखा तो इस आर्टिकल को फेसबुक, WhatsApp पर Share करे।
FAQs – यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से पर पुछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग Google में सर्च करते है।
प्रश्न:01 मोबाइल फोन पर यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
उत्तर: सबसे पहले YouTube App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और Open करें
उपर बाएं कोने में ” Account ” और उसके बाद ” Your Channel ” पर Click करे।
“Your Channel” पर Click करें और जुरूरी जानकारी को लिखे।
Youtube चैनल का नाम, विवरण, और थंबनेल चयन करें।
“Save” बटन पर Click करके चैनल बनाएं।
चैनल Optimisation , टैग, और अन्य Settings को निर्धारित करें।
“वीडियो” सेक्शन में ” Upload Video ” पर Click करके वीडियो अपलोड करें।
वीडियो का Description, टैग, और शेयरिंग विकल्प निर्धारित करें।
“Publish” पर Click करके अपने चैनल पर वीडियो Upload करे।
अब आपका यूट्यूब चैनल तैयार है।
प्रश्न:02 यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?
उत्तर: यूट्यूब चैनल बनाने का खर्च विभिन्न परिस्थितियों पर निर्भर करता है, जैसे कि आपके चैनल की Category, उपकरण, वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर, Apps और मार्केटिंग की आवश्यकता आमतौर पर शुरु में लागत कुछ हजार रुपये से शुरू हो सकती है।
प्रश्न:03 एक मोबाइल नंबर से कितने यूट्यूब चैनल चला सकते हैं?
उत्तर: एक Mobile Number से आप 2 YouTube Channel बना सकते है
प्रश्न:04 मुझे कौन सा यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए?
उत्तर:यह आपकी रुचि और क्षेत्र पर निर्भर करता है क्या आपके पास कोई खास विषय या क्षमता है जिसपर आप वीडियो बना सकते हैं अगर आपका किसी केटेगरी में अच्छी जानकारी है तो आप उस Topic पर अपना YouTube Channel बना कर Videos Upload कर सकते है।
प्रश्न:05 यूट्यूब पर सबसे ज्यादा किस तरह के वीडियो देखे जाते हैं?
उत्तर: YouTube पर सबसे ज्यादा संगीत वीडियो को देखा जाता है