2024 में Jio Ka Number Kaise Nikale Free (1 मिनट में निकले)

5/5 - (1 vote)

2024 में Jio Ka Number Kaise Nikale बहुत बार कुछ ऐसे मौके आते है जहा पर हमने अपना मोबाइल नंबर की जरूरत होती है चाहे अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कारवान हो या फिर कोई फॉर्म को भरने के समय अपना मोबाइल नंबर डालना हो या फिर कोई अपका नंबर मांगे और कई बार लोग अपना नंबर भूल जाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

कई लोग ऐसे भी जो नंबर को याद ही नहीं रख पाते है कई लोग ऐसे भी है जिनके पास एक से अधिक जिओ सिम है इसलिए भी सिम नंबर को याद नही रख पाते ऐसे में लोगो को यह ही पता नही होता की अपना जिओ नंबर कैसे निकाले Jio Sim Ka Number Kaise Nikale लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद आप एक नहीं 8+ तरीके जानेंगे जिस से आप अपना जिओ नंबर निकल पाएंगे।

इस लेख में हम आसान तरीके बताने वाले है जिस से आप 2 min मे अपना जिओ नंबर निकल पाएंगे फिर आपको गूगल में नहीं लिखना होगा Jio Sim Ka Number Kaise Nikale जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले यह सारी जानकारी आपको हम इस लेख में बताने वाले है तो चालिए शुरू करते हैं।

Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Nikale जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले

विषय - सूची

Jio Ka Number Kaise Nikale|जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले

Jio Ka Number Kaise Nikale आपको यह तो पता ही होगा कि हमारे सिम के नंबर जानना हमारे लिए कितना जरूरी होता है क्योंकि जब भी अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट या किसी भी ऑफिशियल वर्क में अपनी आईडी और पहचान लगाते है तो उसके साथ साथ में अपने नंबर भी लगाने पड़ते हैं।

पर बहुत टाइम हम अपने मोबाइल नंबर को भूल जाते हैं जिससे कि हमको बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम Jio Ka Number Kaise Nikale जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले

Related Article ( Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale)

#01 1299 पर Call करके Jio Sim का Number कैसे पता करे

अपने जिओ सिम के नंबर को पता करने का सबसे सरल और सबसे सही तरीका यही है आप सबसे पहले अपने उस फोन से 1299 पर कॉल करें जिस फोन में आपकी जिओ की सिम लग रही है और उसके नंबर आप पता करना चाहते हैं।

जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे कॉल कुछ सेकेंड बाद डिस्कनेक्ट हो जाएगी और कट जाएगी उसके थोड़ी देर बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें कि उस जिओ सिम नंबर की सारी डिटेल्स आ जाएगी जैसे कि जिओ सिम का नम्बर, एक्सपायरी डेट, डाटा बैलेंस, मेन बैलेंस आदि।

#02 USSD Code से Jio का Number कैसे निकाले

जिओ के सिम के नंबर को पता करने के लिए USSD Code भी एक बहुत ही अच्छा उपाय है आप इस की मदद से आसानी से अपने जिओ सिम नंबर का पता लगा सकते हैं। तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें हमने इसमें बताया कि आप किस तरह से USSD Code की मदद से जिओ सिम के नंबर को आसानी से पता लगा सकते हैं।

USSD Code को यूज करने के सबसे पहले आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी की यह कोड अलग-अलग जगहों के हिसाब से काम करता है यह बहुत सी जगह पर काम नहीं करता है और बहुत से समय पर भी काम नहीं करता है। तो इस बात का आपको विशेष ध्यान करना होगा और इस उपाय को बार बार ट्राई करना होगा जिससे कि आप USSD Code की मदद से jio sim के नंबर को निकाल पाएंगे।

आपको सबसे पहले जिस फोन में आपकी सिम लग रही है उस फोन से यह *1# या फिर *580# कोड मिलाना है उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके jio सिम के मोबाइल नंबर आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएंगे और आप आसानी से अपने नंबर का पता लगा सकते हैं।

#03 SMS करके Jio का Number कैसे पता करें

अगर आप SMS करके अपने जिओ सिम का नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो यह भी एक बहुत अच्छा उपाय है इसमें सबसे पहले आपको 199 नंबर पर कैपिटल में BAL लिख कर सेंड करना होगा।

मैसेज सेंड होने के बाद कुछ ही सेकंड में आपके पास एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें कि जिओ सिम का नंबर ,बैलेंस और वैलिडिटी और रिचार्ज प्लान सब कुछ सामने आ जाएगा।

इस तरीके के द्वारा आप आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर भी पता कर सकते हैं और उसकी वैलिडिटी रिचार्ज पता कर सकते हैं तो यह भी एक बहुत अच्छा उपाय है।

#04 Mobile की Settings से jio Number कैसे जानें

हमने अभी तक आपको बहुत से तरीकों के बारे में बताएं जिससे कि आप अपने जिओ सिम का नंबर पता लगा सकते हैं पर उन तरीकों में किसी में एसएमएस करना है ,किसी में कॉल करना है।

अगर आप इन चीजों में से कोई भी ऑप्शन ट्रायर नहीं करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग से अपने जियो सिम के नंबर को आसानी से पता लगा सकते हैं तो यह तरीका बाहर अच्छा है यह आपके लिए बहुत काम आने वाला है।

मोबाइल की सेटिंग के द्वारा जियो  jio sim का Number कैसे पता करें यह जानने के लिए नीचे के पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग के ऑप्शन में जाना है।
  2. सेटिंग ओपन करने के बाद आपको वहां पर सिम कार्ड and मोबाइल नेटवर्क्स का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन को क्लिक करके खोलें।
  3. जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके खोलेंगे तो आपको अपने सिम का नंबर प्राप्त होगा यहां से आपके फोन में जितने भी सिम लग रही होगी उन सभी के नंबर आपके सामने आ जाएंगे।

मोबाइल सेटिंग के द्वारा jio सिम का नंबर प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा मेथड है। यह मेथड आपके लिए बहुत यूजफुल हो सकता है। आप चाहे तो इसी मैथड को यूज करके अपने जिओ सिम नंबर का पता लगा सकते हैं। यह बहुत सरल और सबसे फास्ट मेथड है।

यह लेख भी पढ़े Ipl Free Me Kaise Dekhe

My Jio App से Jio का Number कैसे निकालें

अगर आपकी Sim Jio की है और आप उसका नंबर पता करना चाहते हैं तो सबसे ऑफिशियल तरीका यही होगा कि हम My Jio app में जाकर अपने मोबाइल नंबर चेक करें क्योंकि आपको पता ही होगा कि my Jio app एक ऑफिशल एप है जिसमें हमें हमारे सिम की जानकारी मिल जाती है तो आइए जानते हैं कि My Jio app में हम अपने नंबर की जानकारी और अपने रिचार्ज प्लान की जानकारी कैसे ले सकते हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट को जरूर पढ़ें।

Step #01 सबसे पहले आपको My Jio App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

Step #02 App download होने के बाद आप उस App को खोलें और लेफ्ट साइड में 3 लाइन क्लिक बटन पर क्लिक करें

Step #03 मीनू के खुलने के बाद आपको वहां पर अपनी प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उस प्रोफाइल के सेक्शन पर क्लिक करें

Step #04 प्रोफाइल सेक्शन खुलने के बाद आपको वहां पर प्रोफाइल और सेटिंग्स को ओपन ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step #05 प्रोफाइल एंड सेटिंग्स खुलने के बाद आपको वहां पर आपकी सिम से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी आप अपना नंबर भी वहां से जान सकते अपने रिचार्ज प्लान और वैलिडिटी सब कुछ की जानकारी आपको यहां से मिल जाएगी।

अगर आपको भी अपने माय जिओ सिम का नंबर जानना है तो आप इस तरीके से आसानी से जान सकते हैं यह एक बहुत अच्छा तरीका और सबसे बेहतर तरीका है।

यह लेख भी पढ़े एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले

Call करके अपना Jio Number कैसे पता करें

अगर आप भी अपने जिओ सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो आप कॉल के जरिए यह नंबर पता कर सकते है। यह भी एक बहुत सरल और फास्ट तरीका है

इसमें आप किसी भी दोस्त का नंबर लेकर या फिर फैमिली रिलेटिव का नंबर लेकर उस नंबर पर कॉल करें जिससे कि आपके फ्रेंड या रिलेटिव के फोन में जब फोन आएगा तो आपका नंबर शो हो जाएगा और आप आसानी से नंबर का पता लगा सकते हैं
पर यह मेथड तब ही काम करेगा तब आपके सिम में रिचार्ज होगा अगर आपके सिम में बैलेंस नहीं होगा तो यह काम नहीं करेगा अगर बैलेंस नहीं है तो आप इस मेथड को स्कीप कर सकते हैं और दूसरा मेथड अप्लाई कर सकते हैं।

Customer Care से Jio Number कैसे जानें

ऊपर बताए गए किसी मेथड का उपयोग अगर आप नहीं करना चाहते तो आप कस्टमर केयर से बात करके अपने जिओ सिम के नंबर का पता आसानी से निकलवा सकते हैं।

इसमें सबसे पहले आपको कस्टमर केयर के नंबर 198 पर कॉल करके उनसे बात करनी होगी वह कॉल कनेक्ट होने के बाद कस्टमर सर्विस ऑप्शन का सिलेक्ट करें इसके बाद आप जब उनसे बात करेंगे और आप अपनी समस्या बताएंगे तो वह आपके jio सिम के नंबर को बताने में आपकी मदद करेंगे। वह आप इस तरीके से आसानी से अपने जियो के सिम का नंबर पता लगा सकते हैं।

Caller Tune Set करके Jio Sim का Number कैसे पता करें

कॉलर ट्यून के जरिए आप अपने जिओ सिम का नंबर तभी पता लगा सकते हैं अगर आप अपनी सिम नंबर पर अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान करवाते हैं इसमें सबसे पहले आपको किसी भी रिंगटोन को माय जिओ सावन ऐप से अपने सिम पर लगाना होगा।

आप जैसे ही किसी भी कॉलर ट्यून को अपने सिम पर लगाएंगे उसका कंफर्मेशन मैसेज आप के फोन पर आएगा जिसमें आपके बैलेंस की डिटेल और आपके सिम की डिटेल आपको देखने को मिलेगी तो यह तरीका भी एक बहुत अच्छा तरीका है अपने सिम के नंबर को पता लगाने का पर यह तरीका तभी वर्क करेगा जब आपके फोन में रिचार्ज प्लान होगा।

Gmail Id से Jio का Number पता करे

आपको यह तो अच्छे से पता ही होगा कि जब भी हम कोई नया फोन लेते हैं या फिर किसी भी फोन में लॉगिन करते हैं तो हमें जीमेल आईडी की जरूरत हमेशा पड़ती है और इसी जीमेल आईडी में हमारे फोन की बहुत सी इन्फ्रेमेशन भी होती है।

तो आज के तरीके में हम जानेंगे की जीमेल आईडी को यूज करके अपने सिम के नंबर का पता कैसे लगाएं। तो नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े हमने उसमें बताया कि जीमेल आईडी का यूज करके हम कैसे अपने जिओ सिम का नंबर पता लगा सकते हैं।

Step 1– सबसे पहले आप अपने फोन में  Gmail I’d  को Open कर ले।

Step 2– की तरफ राइट साइड में प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 3– इस के बाद अब आपको गूगल अकाउंट पर क्लिक करना है।

Step 4– गूगल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन पर जाना है और वहां पर क्लिक करना है जैसे ही आप पर्सनल इंफॉर्मेशन के टैब को खोलेंगे आपको वहां पर अपने सिम से रिलेटेड और अपने गूगल अकाउंट से रिलेटेड और सारे एप्स रिलेटेड पासवर्ड और इंफॉर्मेशन आपको वहां पर जानने को मिल जाएगी।

इसी तरीके को यूज करके आप आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर पता लगा सकते हैं।

तो यह तो रहे कुछ तरीके जिनका यूज करके हम आसानी से अपने जिओ सिम का नंबर पता लगा सकते हैं। आप इन तरीकों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं वह अपने जियो के नंबर का पता लगा सकते हैं अगर आप किसी तरीके का या यूज करते हैं और वह सही से वर्क नहीं करता तो आप किसी सेकंड तरीके तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमने कुल मिलाकर 9 तरीकों के बारे में बताएं आप इनमें से किसी भी तरीके का यूज़ करें और अगर आपकी इससे थोड़ी सी भी हेल्प होती है तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे वेबसाइट के और आर्टिकल को भी पढ़े हमने टेक से रिलेटेड और भी इंफॉर्मेशन के बारे में इस वेबसाइट पर बताया हुआ है अगर आपको यह वेबसाइट पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

निष्कर्ष – Jio Ka Number Kaise Nikale

आज इस लेख में हमने जाना Jio Ka Number Kaise Nikale जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते है की आपको हमारे इस लेख से कुछ सीखने को मिला होगा और अब आप जान गए होंगे Jio Ka Number Kaise Nikale यदि जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी।

Jio Ka Number Kaise Nikale लेख को अपने दोस्तों के सोशल मीडिया में शेयर करे लेख को अंत तक पढ़ेने के लिए अपका धन्यवाद।

इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या फिर सुझाव है तो कॉमेंट करके पूछ और बता सकते है पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ -Jio Ka Number Kaise Nikale पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

Jio Ka Number Kaise Nikale पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो Google में सर्च करते है उन सवालों के जवाब हमने नीचे देने वाले है।

प्रश्न:01 मेरी सिम का नंबर क्या है?

उत्तर: अपनी जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए इस USSD Code को अपने जिओ नंबर से डायल करें *1# या *580# यह नंबर डायल करने के बाद अपका जिओ नंबर दिख जाएगा।

प्रश्न:02 अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

उत्तर: अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए अपने मोबाइल से *1# या फिर *580# डायल करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन में अपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा।

प्रश्न:03 बिना बैलेंस के में अपना जिओ नंबर कैसे जान सकता हूं?

उत्तर: अगर आपके जिओ सिम में बैलेंस नही है तो आप My JIO App ऐप से अपना मोबाइल नंबर को जान सकते है My jio App में अपना जिओ नम्बर को डाल कर अपना अकाउंट बना ले और My Jio एप को ओपन करने के बाद अपका जिओ नंबर आपके सामने होगा।

प्रश्न:04 जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले?

उत्तर: हमने इस लेख में 8+ तरीके बताए है जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए आप चाहे तो इन सब तरीके से अपना जिओ नंबर को पता कर सकते है।
जिओ नंबर निकालने के लिए 1299 पर कॉल करके नंबर पता कर सकते है सबसे आसान तरीके है यह जिओ नंबर निकालने का।

प्रश्न:05 इस सिम का नंबर क्या है?

उत्तर: अपनी नई सिम का नंबर पता करने के लिए आप अपने मोबाइल से *1# डायल करे अपका सिम का नंबर आपके सामने होगा।

प्रश्न:06 जिओ सिम का नंबर Sms से कैसे निकाले?

उत्तर: जिओ सिम का नंबर एसएमएस से निकलने के लिए मैसेज में लिखे BAL और इसको 199 नंबर पर Send कर दे मैसेज जाने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे अपका जिओ नंबर दिखाए देगा।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment