Daroga Kaise Bane आज के समय में कई लोग Daroga बनाना चाहते है कुछ लोगो का बचपन से सपना होता है की बड़े होकर देश की सेवा करना है लेकिन आज के समय में दरोगा बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है।
अगर आपका भी सपना है की दरोगा बनना है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी Help करने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने Daroga Kaise Bane पर पूरी जानकारी दी है।
अगर आप अच्छे से तयारी और मेहनत करे तो दरोगा बनना इतना मुश्किल भी नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Daroga Kaise Bane बिहार दरोगा कैसे बने और इसी टॉपिक के बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगे इस लेख को अंत तक पढ़े चलिए शुरू करते है
दरोगा किसे कहते हैं Daroga Kya Hota Hai
Daroga Kise Kahte Hai दरोगा को Sub Inspector सब इंस्पेक्टर बोला जाता है दरोगा पुलिस स्टेशन का अधाकारी होता है दरोगा पुलिस चौकी का प्रभारी होता है पुलिस चौकी का सारा काम दरोगा के हाथो में ही होता है। दरोगा हेड कांस्टेबल से बड़ी पोस्ट होता है।
भारतीय पुलिस सर्विस में कई परकार की पोस्ट होते है उन पोस्ट में ही एक पोस्ट दरोगा की होती है आपको जानकारी के लिए बता Sub Inspector को ही दरोगा कहा जाता है।
इसके अलावा दरोगा को पुलिस उपनिरक्षक भी बोला जाता है दरोगा पुलिस थाने का अधाकरी होता है और पुलिस चौकी का सारा काम काज दरोगा ही देखता है जिस पुलिस चौकी में दरोगा की ड्यूटी होती है वहा के सभी पुलिस कर्मी और काम की निगरानी दरोगा के द्वारा की जाती है।
Daroga Kaise Bane | बिहार दरोगा कैसे बने
Daroga Kaise Bane दरोगा बनने के लिए किन योग्यितिया की आवश्यकता होती है इन सब की जानकारी हम नीचे आपको देने जा रहे है अगर आपके पास यह योग्यता है तो फिर आप दरोगा बन सकते है और अगर नीचे दी गई योग्यता आपके पास नही है तो फिर पहले आप यह सारी योग्यता के अंदर आए उसके बाद दरोगा बनने की कोशिश कर सकते है।
- 👉 दरोगा बनाने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा अगर आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो आप दरोगा बन सकते है।
- 👉 दरोगा की भर्ती के लिए Apply करे।
- पुलिस विभाग समय समय पर दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए Notification जारी करता है।
- 👉 जैसे ही नई दरोगा वेकेंसी निकलती है उसी समय आप दरोगा के लिए Apply करे
- 👉 फॉर्म भरने के बाद परीक्षा की तयारी करे।
- 👉 दरोगा भर्ती में पहले Written Exam होता है उसके लिए तयारी करनी होगी और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे।
- 👉 Written Test के पास होने के बाद Physical Test की तयारी करे।
- 👉 जिसका Written Exam पास होगा उसको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
- 👉 फिजिकल टेस्ट में दौड़, Height, वजन, चेस्ट मापी जाती है।
- 👉 Written Test और फिजिकल टेस्ट दोनो के नंबर को जोड़ कर फाइनल मेरिट बनता है।
- 👉 जिसका नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन लोगो को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
- 👉 मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद दरोगा ट्रेनिंग होती है।
- 👉 ट्रेनिंग पूरी होने पर पुलिस चौकी में दरोगा को बेजा जाता है।
Daroga Kaise Bane In Hindi |Daroga Kaise Bane Puri Jankari
Daroga Kaise Bane In Hindi Indian Police Department में दरोगा बनना चाहते है तो दरोगा बनाने के लिए कठिन परीक्षा से गुजरना होता है आपको पढ़ाई के साथ साथ फिजिकल योग्यता पर भी ध्यान देना होता है।
अगर आप अपनी Physical Fitness पर ध्यान नहीं देते तो दारोगा की पोस्ट प्राप्त नहीं कर पाएंगे दरोगा बनने के लिए Height, Chest, Weight, Police Department के अनुसार होना चाहिए
अगर इन इनमें से किसी भी मापदंड पर आप खरा नहीं उतरते तो आप दरोगा नहीं बन पाएंगे इस्लीए इस पोस्ट को आप अंत तक पढ़े इसमें यह सारी हमने दी है।
Bihar Police SI Exam
बिहार पुलिस में दरोगा बनने का सपना पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) द्वारा आयोजित बिहार पुलिस का एसआई एग्जाम को क्लियर करना होगा। इसके बाद ही आप आगे की प्रोसेस के लिए एलिजिबल हो पाएंगे। एग्जाम क्लियर होने के बाद आपको फिजिकल भी क्लियर करना होगा उसके बाद मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ही आप दरोगा बन सकते हैं। तो कौन-कौन से वह पैरामीटर्स रहते हैं जिनके द्वारा आप सेलेक्ट होते हैं उनके बारे में हम नीचे आर्टिकल में जानेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।
Bihar Police SI Education Qualification | दरोगा बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए।
जब भी आप किसी एग्जाम के लिए अप्लाई करे तो सबसे पहले उस राम की एजुकेशन क्वालिफिकेशन अवश्य देख ले जिससे कि आपको आगे चलकर परेशानियों का सामना ना करना पड़े क्योंकि अगर आप बिना एजुकेशन क्वालीफिकेशन देख कर उस एग्जाम फॉर्म के लिए अप्लाई कर देंगे और अगर आपकी वह क्वालिफिकेशन उस पोस्ट के हिसाब से मैच नहीं खाएगी तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है और आपके फॉर्म के पैसे भी खराब जाएंगे तो बेहतर यही होगा कि आप जब भी किसी पोस्ट के लिए अप्लाई करें तो सबसे पहले उस पोस्ट की एजुकेशन क्वालिफिकेशन देख ले।
तो इसीलिए नीचे दिए गए पॉइंट्स में हमने बिहार पुलिस एसआई की एजुकेशन क्वालीफिकेशन बताई है। इसकी मदद से आपको यह पता चल जाएगा कि हमारी क्वालिफिकेशन मैच करेगी या नही।
Education Qualification–
आपको बिहार पुलिस में एसआई बनने के लिए ग्रेजुशन की डिग्री का होना जरूरी है यह डिग्री आप चाहे तो Arts/Commerce/Science किसी भी फील्ड में कर सकते है।
Bihar Police SI Physical Ability | Bihar Police SI Physical Efficiency Requirements
जैसा कि आपको पता ही है कि पुलिस हमारे देश की बल फोर्स होती है। जो कि अपने बल और दिमाग से हमारे देश को सुरक्षित रखने में सक्षम है। ऐसे में हमारी पुलिस फोर्स का मजबूत होना और फिजिकल फिट होना बहुत जरूरी है।
इसीलिए अगर आप बिहार पुलिस में एसआई के पद पर अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अपनी फिजिकल एबिलिटी भी ठीक रखनी होगी क्योंकि यह भी एक बहुत बड़ा मैन क्राइटेरिया है इस एग्जाम को पास करने के लिए। आपको रिटन एग्जाम क्लियर करने के साथ-साथ फिजिकल एग्जाम भी क्लियर करना होगा।
जिसमें आपके शरीर को सही से चेक किया जाएगा और इसी के बाद ही आप इस एग्जाम को क्लियर करने में सक्षम हो पाएंगे। फिजिकल एग्जाम में बहुत से पैरामीटर्स होते हैं जिससे होकर आप गुजरते हैं। उन सभी पैरामीटर के बारे में हम नीचे दिए आर्टिकल में जानेंगे।
बिहार पुलिस के एसआई एग्जाम में बहुत से फिजिकल पैरामीटर होते हैं जैसे की हाइट ,लंबाई ,वजन,सीना इन सभी पैरामीटर के बारे में हम जानेंगे।
#01 Height/हाईट
General/ OBC वर्ग के पुरुष/Male की मिनिमम ऊँचाई 165 cm होनी चाहिए।.SC/ST वर्ग के पुरुष/Male की न्यूनतम लम्बाई- 160 cm होनी चाहिए.सभी वर्गों की महिलाओं/Females की न्यूनतम लम्बाई- 155 cm और वजन (weight)- 48 kg होना चाहिए।
यह तो रही बिहार पुलिस एसआई के हाइट की इनफार्मेशन अगर आप इस बिहार पुलिस एसआई की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे तो आपकी हाइट इतनी होनी ही चाहिए तभी आप इस के फिजिकल एग्जाम में क्लियर हो पाएंगे।
#02 सीना/ Chest
पुरुषों के लिए बिहार पुलिस की फिजिकल एग्जाम में SC/ ST वर्गों के पुरुष/Male के लिये बिना फुलाये सीने का माप मिनिमम 79 cm और फुलाने पर 84 cm होना चाहिए तब ही आप फिजिकल एग्जाम क्लियर कर पायेंगे।.बिहार पुलिस की फिजिकल एग्जाम में General/ BC/ OBC वर्गों के पुरुष/Male के लिये बिना फुलाये सीने का माप मिनिमम 81 cm और फुलाने पर 86 cm होना चाहिए तब ही आप फिजिकल एग्जाम क्लियर कर पायेंगे।
#03 Physical efficiency test | फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट
Physical efficiency test Criteria For Females.दौड़/ Running- महिला कैंडिडेट को 1 km की दौड़ मैक्सिमम 6 minute में पूरी करनी होगी|.ऊँची कूद/ High Jump- न्यूनतम 3 feet.लम्बी कूद/ Long Jump- न्यूनतम 9 feet.गोला फेंक/ Shot Put- 12 pound के गोला को मिनिमम 10 feet तक फेंकना होगा।Physical efficiency test Criteria For Males.दौड़/ Running- पुरूष कैंडिडेट को 1.6 km/1600 मीटर की दौड़ मैक्सिमम 6 min 30 sec में पूरी करनी होगी|.ऊँची कूद/ High Jump- न्यूनतम 4 feet.लम्बी कूद/ Long Jump- न्यूनतम 12 feet.गोला फेंक/ Shot Put- 16 pound के गोले को मिनिमम 16 feet दूरी तक फेंकना होगा।
तो यह तो बात रही बिहार पुलिस के एसआई पद के फिजिकल एबिलिटी एंड फिजिकल एग्जाम के पैरामीटर्स के पॉइंट जिसको पास कर के ही आप बिहार पुलिस के एसआई पद पर चयन हो सकते हैं। आपको इन पैरामीटर को पास करना होगा तब ही आप फिजिकल एग्जाम को क्लियर कर पाएंगे। तो आपके लिए यह बहुत आवश्यक पैरामीटर्स है।
Bihar Police SI Medical Qualification | बिहार पुलिस एसआई मेडिकल क्वालिफिकेशन
हमने आपको ऊपर बताए हुए आर्टिकल में बिहार पुलिस के फिजिकल एग्जाम को पास करने के लिए फिजिकल टेस्ट और फिजिकल पैरामीटर सभी चीजों के बारे में बता दिया है।
पर फिजिकली फिट होने के साथ-साथ आपको मेडिकल भी फिट होना होगा क्योंकि तभी आप बिहार पुलिस एसआई पद के लिए चयन हो पाएंगे अगर आप मेडिकल फिट नहीं है तो आपको इस पोस्ट के लिए क्वालीफाई नहीं किया जाएगा। तो बेहतर यही होगा कि आप पहले से ही अपना मेडिकल चेकअप करवा ले जिससे कि आपको यह स्पष्ट हो जाए कि आप मेडिकली फिट है।
मेडिकल टेस्ट में आपके ब्लड का टेस्ट ,आंखों की जांच और यूरिन टेस्ट होगा जिससे कि यह पता चलता है कि आपको कोई बीमारी तो नहीं है। तो आप एग्जाम से पहले ही मेडिकल टेस्ट करा लें जिससे कि आपको आगे चलकर परेशानी का सामना ना करना पड़े।
नीचे बताए गए हुए पॉइंट्स में हमने बताया है कि बिहार पुलिस के एसआई पद के लिए हमें कौन-कौन से मेडिकल टेस्ट करवाने होंगे।.आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से बिल्कुल सही होना चाहिए।.
किसी भी तरह की सर्जरी कैंडिडेट ने नही कराई होनी चाहिए।.आपको सुनने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।.आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, जिस से यह पता चलता है की आपको Colour Blindness तो नही है।
आपको किसी भी प्रकार की कोई लाइलाज बीमारी नहीं होनी चाहिए।.अगर कैंडिडेट को knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes, hydrocele, piles से परेशान है तो आपको मेडिकल टेस्ट में क्वालीफाई नही किया जायेगा|
आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए.आपको सुनने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।Bihar Police SI Age limit अगर आप बिहार पुलिस में एसआई बनना चाहते हैं तो आपको इन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पास करना होगा इसी के बाद ही आप बिहार पुलिस में एसआई के पद पर सेलेक्ट होंगे तो नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें जो कि आपको इस एग्जाम में बहुत काम आएंगे।
Age limit for Bihar Police SI Exam |Bihar Daroga Age Limit
SC/ ST वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए मिनिमम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष है। इसी age limit को क्वालीफाई करने के बाद ही आप इस एसआई पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।.बिहार पुलिस में एसआई पद के लिए General/ EWS/ OBC वर्ग के महिलाओं और पुरुषों के लिए मिनिमम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है।
बिहार पुलिस में एसआई पद के लिए (General/ EWS) श्रेणी के पुरुषों और महिलाओं की मिनिमम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष है।
Bihar Police SI Exam Application Fees
बिहार पुलिस की एसआई परीक्षा के लिए आपको Rs. 700/- की फॉर्म फीस पे करनी होगी और वह छात्र जो की SC/ST ग्रेड से आते हैं उनको Rs. 400/- की फॉर्म फीस पे करनी होगी।
Bihar Police SI Salary | बिहार पुलिस एसआई की सैलरी कितनी होती है।
Bihar Police में एक Sub Inspector को total मिलने वाली salary 49,000/- ₹ प्रति माह से लेकर 55,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है| इसमें आपका Basic Pay 35400/- ₹ होता है। यह सैलरी पोस्टिंग पर डिपेंड करती है की किस जगह आपकी पोस्टिंग है।
Bihar Police SI कैसे बने Step By Step Guide
बिहार पुलिस में एसआई बनने की पूरी जानकारी।अगर आप बिहार पुलिस में एसआई बनना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए प्वाइंट्स को ध्यान से पढ़ना होगा।
हमने उसमें बिहार पुलिस में एसआई बनने की पूरी जानकारी बताई है। वह भी पूरी प्रोसेस के साथ कि हम को कैसे शुरुआत करनी होगी और कैसे-कैसे आगे बढ़ना होगा। तो उन पॉइंट्स को अवश्य पढ़े आपकी इन पॉइंट्स से बहुत मदद होगी।
✅ Step 1. 👉 सबसे पहले 12th पास करे अगर आप बिहार पुलिस में एसआई बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्कूल की पढ़ाई को कंप्लीट करना होगा। आप सबसे पहले अपनी 12th पास करें आप चाहे तो किसी भी स्ट्रीम से 12th पास कर सकते हैं जैसे की साइंस,कॉमर्स, आर्ट्स और इसके बाद ही आगे की प्रोसेस के लिए आप आगे बढ़ पाएंगे। तो मेन मोटिव आपका अभी के समय में 12th पास करना होना चाहिए।
✅ Step 2. 👉 Graduation पूरी करे12th पास करने के बाद आपको किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी। इसी के बाद आप आगे की प्रोसेस के लिए बढ़ पाएंगे।
✅ Step 3. 👉 Bihar Police SI Exam Application Form अगर आप 12th पास करने के बाद अपनी ग्रेजुएशन भी पूरी कर लेते हैं तो फिर आप Bihar Police SI Exam एग्जाम के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। अब आप को सबसे पहला काम करना होगा कि आपको बिहार पुलिस एसआई एग्जाम के एप्लीकेशन फॉर्म को फिल अप करना होगा। इसके बाद ही आप एग्जाम दे पाएंगे तो सबसे पहले आप एप्लीकेशन फॉर्म को फिलअप करें।
✅ Step 4.👉 Bihar Police SI Written Exam एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जब भी कभी बिहार पुलिस एसआई एग्जाम की रिटर्न एग्जाम की डेट आती है तो आपको सबसे पहले आपको रिटन एग्जाम को क्लियर करना होगा। अगर आप रिटन एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तभी आप आगे की प्रोसेस के लिए बढ़ पाएंगे तो सबसे पहले आपको बिहार पुलिस के एसआई एग्जाम के रिटन एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा। इसके लिए आप सबसे पहले अपनी तैयारी को मजबूत रखें और मन लगाकर पढ़ाई करें।
✅ Step 5. 👉 Bihar Police Physical Ability Test फिजिकल टेस्ट उन छात्रों के लिए किया जाता है जो रिटन एग्जाम को पास कर लेते हैं। अगर आप रिटन एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं और पास कर लेते तो आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
फिजिकल टेस्ट में आपकी हाइट, सीने की चौड़ाई ,लंबाई देखी जाएगी और इसके अलावा आपको फिजिकल एक्टिविटी भी कराई जाएगी जैसे कि लोंग जंप, हाई जंप, और गोला फेंका इन सभी पैरामीटर्स के तौर पर वह आपको क्वालीफाई करेंगे अगर आप इन सब चीजों में पास होते हैं तो फिर आपको क्वालीफाई कर दिया जाएगा और फिर आपको आगे की प्रोसेस के लिए भेज दिया जाएगा।
✅ Step 6. 👉 Bihar Police Medical Test मेडिकल टेस्ट के लिए केवल उन्हीं कैंडिडेट को बुलाया जाता है जो कि ऊपर बताए गए सारे पैरामीटर को पास कर लेते है। जैसे कि फिजिकल टेस्ट, रिटन एग्जाम इन सभी पारामीटर को पास करने के बाद जो कैंडिडेट क्वालीफाई रहते हैं उनको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
मेडिकल टेस्ट में आपको चेक किया जाता है। जैसे कि आंखों की जांच,ब्लड टेस्ट ,यूरिन टेस्ट।जो कैंडिटेट मेडिकल टेस्ट क्वालीफाई कर लेता है उसको आगे की प्रोसेस के लिए भेज दिया जाता है और जो कैंडिडेट मेडिकल अनफिट पाया जाता है तो उसको बाहर कर दिया जाता है। जो कैंडिडेट मेडिकल टेस्ट में क्वालीफाई रहते है सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है और फिर ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद उनको Bihar Police SI पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है।
हमने आपको बिहार पुलिस के एसआई पद पर सेलेक्ट होने के लिए फुल प्रोसेस स्टेप बता दिए है जिससे कि आप कैसे-कैसे बिहार पुलिस के पद पर लग सकते हैं। हमने आपको पूरी जानकारी लॉन्ग में बता दी है। जिससे कि आप स्टेप बाय स्टेप अपने प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं।
दरोगा के कितने स्टार होते हैं
दरोगा को इंग्लिश में सब इंस्पेक्टर बोला जाता है और हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है दरोगा की वर्दी पर 2 स्टार लगे होते है।
निष्कर्ष – Daroga Kaise Bane | बिहार दरोगा कैसे बने
इस लेख में हमने आपको बताया Daroga Kaise Bane | बिहार दरोगा कैसे बने और हमे उम्मीद है इस लेख से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा Daroga Kaise Bane अब आप जान गए होंगे
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी।
FAQ–Daroga Kaise Bane | बिहार दरोगा कैसे बने
दरोगा कैसे बने पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते है नीचे रहे आपके गूगल में सर्च किए हुए सवाल और उनके जवाब।
प्रश्न:01 2024 में बिहार दरोगा कैसे बने?
उत्तर: 2024 में बिहार दरोगा बनाने के लिए आपके पास Graduation की डिग्री होनी चाहिए Age की बात करे तो उम्र 20 वर्ष अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए Height 165cm होनी चाहिए Chest 81cm और फुलाने के बाद 86 cm होना चाहिए दौड़ 1.6 km की होती है और दौड़ के लिए समय 6 min 30 sec Long Jump 12 फीट, High Jump 12 फीट
प्रश्न:02 दरोगा बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
उत्तर: दरोगा बनाने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पास करना होगा उसके बाद दरोगा के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
प्रश्न:03 दरोगा की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर: दरोगा की सैलरी 35,400 रुपए से 54,412 रुपए तक हो सकती है और ग्रेड पे 4,200 रुपए हर महीने मिलता है इसके साथ साथ कई सरकारी सुविधाएं दरोगा को मिलती है।
प्रश्न:04 दरोगा के कितने स्टार होते है?
उत्तर: दरोगा की वर्दी में 2 स्टार लगे होते है। दरोगा को हम एसआई भी कहते है। दरोगा की वर्दी में लाल रंग की पट्टी लगी होती है।