Instagram Account Delete Kaise Kare आज के समय में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को बहुत सारे लोग इस्तमाल करते हैं आप भी इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को इस्तमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते है आज के समय में इंस्टाग्राम के Play Store में 1 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है लेकिन बहुत सारे लोग 2 से 3 इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेते हैं और बाद में अगर उन अकाउंट को डिलीट करना हो तो वह नहीं जानते Instagram Account Delete Kaise Kare Instagram Id Delete Kaise Kare Instagram Account Delete Permanently Kaise Kare
आज इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें Instagram App Se Instagram Account Delete Kaise Kare इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी इस लेख में देने वाले हैं और आपको स्टेप by स्टेप समझाने वाले हैं कि आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से भी अपना अकाउंट को डिलीट करना चाहे तो डीलीट कर सकते हैं यह सब आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।
आपने गूगल में सर्च किया होगा इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करें इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें लेकिन आपको पूरी जानकरी किसी भी ब्लॉग पोस्ट में नहीं मिली है और हो सकता है कि आपने YouTube यूट्यूब में भी Search किया हो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें वहां पर भी आपके प्रश्नों का उत्तर नहीं मिला होगा लेकिन हमारे ब्लॉग पोस्ट पर आपको इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।
अपने गूगल में बहुत सारे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ा होगा जो अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखते हैं कि आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से अपना Instagram अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते है मैं आपको Screen Shot से इस ब्लॉग पोस्ट में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करना है यह भी बताने वाला हूं।
और अगर आप मोबाइल ब्राउजर से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है या फिर आप अपने कंप्यूटर से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं और उसी से Instagram Account को डिलीट करना चाहते हैं तो उसके बारे में भी पूरी जानकारी आपको इस लेख में हम देने वाले है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें के बारे में जानकारी जानकारी चाहते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें परमानेंटली इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करें इन सब के बारे में हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आपको डिटेल से जानकारी मिलने वाली है
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे और आप जिस के बारे में जानकारी लेना चाहते है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में मिले तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा लेख Instagram Account Delete Kaise Kare

Instagram Kya Hai | इंस्टाग्राम क्या है?
हम आए दिन डिजिटल होते चले जा रहे हैं डिजिटल होने के करण हम अपने फोटो वीडियो रिल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और यह सब लगभाग सारे ही सोशल मीडिया पर हो रहा है चाहे बात फेसबुक, की की जाए या फिर इंस्टाग्राम की दोनो में फोटो वीडियो को शेयर किया जाता है।
आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते होंगे आप भी अपनी फोटो वीडियो रियल इंस्टाग्राम में अपलोड करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम का अविष्कार किसने किया था
इंस्टाग्राम का अविष्कार माइक क्रिएगर Mike Krieger और Kevin Systrom केविन सिस्ट्रॉम ने सन 2010 में किया था।
Instagram को सबसे पहले 2010 में लॉन्च किया गया था। और बाद में फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम को एक बिलियन यूएस डॉलर में खरीद लिया था अभी इंस्टाग्राम फेसबुक का प्रॉडक्ट है।
इंस्टाग्राम को मोबाइल कंप्यूटर ब्राउज़र के साथ साथ मोबाइल एप्लीकेशन में भी इस्तेमाल किया जाता है और कंप्यूटर और लैपटॉप में भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया जाता है।
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमें लोग एक दूसरे को फॉलो करते हैं फॉलो करने के बाद फोटो वीडियो शॉर्ट वीडियो और स्टेटस को देखा और शेयर किया जाता है।
इंस्टाग्राम मै सिर्फ फोटो वीडियो शेयर ही नहीं किया जाता बल्कि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाते हैं अगर आप भी जाना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो इसके बारे में हमने एक डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है आप उसको पढ़कर आप भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं। Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023
इंस्टाग्राम एप | विवरण |
एप का नाम | इंस्टाग्राम एप |
प्ले स्टोर डाउनलोड्स | 1 बिलियन से ज्यादा |
प्ले स्टोर रिव्यू | 137 मिलियन से ज्यादा |
प्ले स्टोर रेटिंग्स | 4.3 |
इंस्टाग्राम एप में क्या होता है। | सोशल मीडिया एप है फोटो, वीडियो, रील शेयर किया जाता है। |
इंस्टाग्राम यूजर्स कितने है। | दुनिया भर 1.4 बिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम को इस्तमाल करते है। |
इंस्टाग्राम कब लॉन्च हुआ था। | इंस्टाग्राम 2010 में लॉन्च हुआ था। |
Instagram Deactivate Account और Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare में क्या अंतर है?
Instagram अकाउंट को Deactivate करना और Delete करना यह दोनों अलग अलग चीजें हैं पहले यह समझते हैं कि Instagram को डिलीट करना क्या होता है और उसके बाद Inatagram Account Deactivate कब किया जाता है।
पहले जानते है Instagram Deactivate Account Temporarily क्या होता है और उसके बाद हम जानेंगे इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के बाद क्या होता है।
#01 Instagram Deactivate Account Temporarily
Instagram टेंपरेरी अकाउंट डिसेबल करने से आपका अकाउंट प्रोफाइल फोटो कमेंट लाइक सब कुछ इंस्टाग्राम में छुपा दिया जाता है और जब भी आप फिर से लॉगिन करते हैं 10 दिन बाद 1 महीने बाद या 6 महीने के बाद तो आपके Account की सारी जानकारी जैसे की फोटो कमेंट लाइक शेयर फिर से दिखाई देने लग जाती है।
जैसा नाम में ही Temporarily शब्द का इस्तमाल हुआ है इसका मतलब इंस्टाग्राम टेंपरेरी डीएक्टीवेट अकाउंट से टेंपरेरी तरीके से आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी को लोगो से Hide कर सकते हैं।
इसका मतलब यह है कि अगर आपका Exam आ रहा है और आप Study में ध्यान लगाना चाहते है या फिर कुछ दिन के लिए इंस्टाग्राम से Break लेना चाहते है तो टेंपररी Deactivate करने से Instagram आईडी बाकी लोगों से Hide छुप जाएगी और जब भी आप इंस्टाग्राम में वापस आना चाहते हैं तो आप Instagram में लॉगिन करके अपनी इंस्टाग्राम आईडी को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।
#02 Instagram Permanently Account Delete
Instagram Permanently Account Delete करते हैं तो आपकी प्रोफाइल फोटो कमेंट लाइक और फॉलोअर्स सभी इंस्टाग्राम से हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से आपका हमेशा के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा लेकिन जब भी आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते है।
Instagram आपको 30 दिन का टाइम देता है वापिस इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करने का अगर आप 30 दिन के भीतर ही इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कर देते हैं तो फिर आपका Instagram Account डिलीट नहीं होगा आप फिर से इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो जाएंगे।
लेकिन अगर आपने 30 दिन के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करने के प्रयास किया तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट को खो देंगे और फिर कभी भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन या फिर उसको यूज कभी नहीं कर पाएंगे।
Instagram Account डिलीट करने का सोच रहे है एक बात का ध्यान रखे कि आपका जो भी Username है उस Username को आप कभी भी इंस्टाग्राम में दोबारा नहीं बना पाएंगे।
उद्धरण के लिए हमारा Instagram Username @ophindi और इस इंस्टाग्राम अकाउंट को हम इंस्टाग्राम से डिलीट कर देते है और फिर दुबारा इंस्टाग्राम में यूजरनेम @OpHindi नही रख सकते है दूसरी बार हम @OpHindi1 या कुछ और रख सकते है।
Instagram Data Download Kaise Kare | इंस्टाग्राम डाटा डाउनलोड कैसे करे।
अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट या परमानेंटली डिलीट करने का सोच रहे हैं तो आप अपना इंस्टाग्राम पर जो भी डेटा है जैसे फोटो ,वीडियो और सब का डेटा लेना चाहते हैं
तो हम आपको नीचे कुछ स्टेप बताएंगे जिन्को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम में अपना सारा डेटा को डाउनलोड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स है या आईफोन यूजर है आप दोनो डिवाइस में इंस्टाग्राम से आसानी से अपना डेटा को डाउनलोड कर सकते है।
Android Mobile और IPhone Me इंस्टाग्राम App से डेटा कैसे डाऊनलोड करे।
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल या फिर आईफोन है और आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले अपना इंस्टाग्राम का सारा डाटा अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना इंस्टाग्रम का सारा डाटा अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।
Step #01 Instagram App को अपने एंड्राइड और आईफोन मोबाइल से ओपन करें।
Step #02 इंस्टाग्राम ओपन होने के बाद राइट साइड नीचे में आपकी प्रोफाइल फोटो दिख रही है उस पर क्लिक करें।
Step #03 अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद ऊपर राइट साइड में आपको तीन लाइन दिख रही होगी 3 लाइन पर क्लिक करें।
Step #04 टीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिख रहा होगा आप Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #05 सेटिंग में क्लिक करने के बाद सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #06 सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Download Data डाउनलोड डाटा का ऑप्शन दिखेगा डाउनलोड डाटा पर क्लिक करें।
Step #07 अब आपके सामने ईमेल Email डालने का ऑप्शन आ रहा है आप वह ईमेल डालें जिसमें आप इंस्टाग्राम अकाउंट का डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं।
Step #08 ईमेल डालने के बाद रिक्वेस्ट डाउनलोड Request Download ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #09 इसके बाद आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें Next पर क्लिक करने के बाद Done पर क्लिक करें।
Step #10 आपको इंस्टाग्राम का पूरा डेटा मिलाने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है 48 घंटों के भीतर ही इंस्टाग्राम आपके सारे डेटा को आपके ईमेल आईडी पर भेज देगा ईमेल आईडी पर आपका पूरा डेटा आने के बाद आप डेटा को डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल ब्राउज़र और Computer में इंस्टाग्राम का डेटा कैसे डाऊनलोड करें।
Instagram Account को Delete करने से पहले अगर आप अपना इंस्टाग्राम का सारा डेटा को अपने मोबाइल और Computer में डाउनलोड करना चाहते हैं।
तो ऊपर हमने आपको Instagram मोबाइल एप्लीकेशन से डाटा को कैसे डाउनलोड करें उसके बारे में बताया और अगर आप इंस्टाग्राम को अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर क्रोम से चलाते हैं या फिर आप इंस्टाग्राम को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में चलाते हैं।
तो कंप्यूटर और मोबाइल ब्राउजर से इंस्टाग्राम का डाटा कैसे डाउनलोड करें अब उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Step #01 अपने मोबाइल या फिर अपने कंप्यूटर में इंस्टाग्राम वेबसाइट में जाए Google में Instagram.Com लिख कर पहली वेबसाइट में क्लिक करे।
Step #02 इंस्टाग्राम वेबसाइट पर जाने के बाद अपना Instagram अकाउंट Login करें अकाउंट लॉगइन करें Login होने के बाद राइट साइड टॉप में आपकी प्रोफाइल फोटो दिख रही होगी उस पर क्लिक करें।
Step #03 प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद सेटिंग का ऑप्शन आपके सामने दिख रहा होगा सेटिंग पर क्लिक करें
Step #04 सेटिंग पर क्लिक करने के बाद प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें
Step #05 प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपके सामने Request Download रिक्वेस्ट डाउनलोड का ऑप्शन दिखाएगा रिक्वेस्ट डाउनलोड पर क्लिक करें
Step #06 आप जिस भी ईमेल आईडी पर इंस्टाग्राम का डाटा को डाउनलोड करना चाहते है उस ईमेल आईडी को एंटर करें
Step #07 आप अपना इंस्टाग्राम का डेटा किस फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं एचटीएमएल या जेसन फाइल में डाउनलोड करना चाहते है किसी Format को चुने
Step #08 फॉर्मेट चुन लेने के बाद अपना पासवर्ड को दर्ज करें
Step #09 पासवर्ड दर्ज करने के Request Download डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
रिक्वेस्ट डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम का सारा डाटा आपके ई-मेल पर 48 घंटे के भीतर ही प्राप्त होगा ई-मेल पर इंस्टाग्राम डाटा लिखा होगा जो इंस्टाग्राम की तरफ से आपके ईमेल पर आएगा ई-मेल आने के बाद में आपका सारा डाटा उस ईमेल में होगा आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram Temporarily Account Deactivate Kaise Kare – इंस्टाग्राम टेंपररिली डिलीट कैसे करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporarily Deactivate करने के लिए हम आपको नीचे Step By Step समझाने वाले है जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए Temporarily Instagram से अपने अकाउंट को छुपा सकते है।
और जब भी अपका मन करे आप इंस्टाग्राम में लॉगिन करके आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर सकते है। इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
#01 अपने Mobile Browser Se Instagram Website में Login करे
Instagram Account Deactivate करने के लिए Instagram Website में जाए आप गूगल में Instagram.Com लिख कर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का Username और पासवर्ड डाल कर इंस्टाग्राम में लॉगिन करे।
#02 अब अपनी प्रोफाइल में क्लिक करे।
Profile में जाने के लिए आप Right Side में टॉप पर अपनी प्रोफाइल फोटो में क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल खुल जाएगी।
#03 Edit Profile में क्लिक करे।
प्रोफाइल ओपन होने के बाद आपके सामने Edit Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा एडिट प्रोफाइल में क्लिक करे।
#04 Temporarily Disable My Account पर क्लिक करें
Edit Profile में क्लिक करने के बाद आपका Name, Username, Website, Bio Email, Mobile Number, Gender, जैसे Option दिख रहे होंगे और उसके नीचे Submit और Temporarily Disable My Account का ऑप्शन दिख रहा होगा Temporarily Disable My Account पर क्लिक करें।
#05 Temporarily Disable करने का Reason Choose करे
Temporarily Disable My Account पर क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम आपसे सवाल पूछता है Why Are you Disabling Your Account इंस्टाग्राम पूछ रहा है आप क्यू इंस्टाग्राम को Temporarily Disable करना चाहते है।
Why Are You Disabling Your Account पर क्लिक करने के बाद आप रीजन को सेलेक्ट करोगे और उसके बाद अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड को एंटर करना होगा पासवर्ड को डालने के बाद Temporarily Disable Account पर क्लिक करें।
डिसेबल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आप इंस्टाग्राम अकाउंट से Logout हो जायेगे और अपका इंस्टाग्राम अकाउंट Deactivate हो जाएगा ।
आप जब भी चाहे इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के बाद इंस्टाग्राम Account को फिर से Activate कर सकते है।
Instagram Account को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करना होगा और अपका Instagram Account Activate हो जाएगा।
Instagram App से अकाउंट Deactivate कैसे करे।
अगर आप इंस्टाग्राम ऐप से अपना अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके इंस्टाग्राम App से बड़ी आसानी से अपने Instagram अकाउंट को टेंपरेरी डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
#01 Instagram App में Login Kare
इंस्टाग्राम ऐप में अपना अकाउंट को Login करे उसके बाद राइट साइड नीचे में आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो दिख रहा है Profile Photo पर क्लिक करे।
#02 अपनी प्रोफाइल को Open Kare
अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल गई है प्रोफाइल में ऊपर राइट साइड में 3 लाइनें दिख रही है उस पर क्लिक करें।
#03 Setting Option पर क्लिक करें।
3 Line पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा आप सेटिंग के ऑप्शन को क्लिक करेंगे।
#04 Help ऑप्शन पर क्लिक करें।
सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने हेल्प का ऑप्शन दिखेगा हेल्प के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#05 Help Center ऑप्शन में क्लिक करे।
अब आपके सामने रिपोर्ट ए प्रॉब्लम अकाउंट स्टेटस हेल्प सेंटर ऑप्शन दिख रहा होगा आप हेल्प सेंटर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
#06 Right Side टॉप में 3 Line पर क्लिक करें।
हेल्प सेंटर पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने राइट साइड में फिर से 3 लाइनें दिख रही है 3 Line पर क्लिक करें।
#07 Manage Account पर क्लिक करें
3 Line में क्लिक करने के बाद अब दूसरा ऑप्शन में Manage Account पर क्लिक करें।
#08 Delete Your Account पर क्लिक करें
Manage Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी ऑप्शन दिखते है 5 नंबर में Delete Your Account पर क्लिक करें।

#09 Temporarily Deactivate Your Instagram Account पर क्लिक करें
Delete Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पहला ऑप्शन दिखेगा टेंपरेरी डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट इस पर क्लिक करें।
#10 Click करे Instagram.Com पर
टेंपरेरी डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Scroll Down करना है नीचे आपको Instagram.Com लिखा होगा उस पर क्लीक करे।
#11 अपनी Instagram Profile में जाए।
Instagram.Com पर क्लिक करते ही आप फिर से इंस्टाग्राम मेन पेज पर आ जाएंगे राइट साइड बॉटम में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे।
#12 Edit Profile पर क्लिक करें
अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी प्रोफाइल खुलने के बाद सामने ही आपको बड़े अक्षरों में Edit Profile एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
#13 Temporary Deactivate My Account पर क्लिक करें
एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपका नाम , Username, वेबसाइट और पूरी जानकारी यहां पर दिख जाएगी आप स्क्रोल डाउन करेंगे नीचे जाने के बाद आपके सामने टेंपरेरी डीएक्टिवेट My अकाउंट दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
#14 Deactivate करने का कारण चुने।
टेंपरेरी डीएक्टिवेट माई अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपने अपना कारण चुनना है कि आप अपने Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट क्यों कर रहे हैं Drop Down Menu में कोई भी कारण चुन सकते हैं और उसके नीचे आपको अपने Instagram अकाउंट का पासवर्ड डालना है।
#15 अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड एंटर करें।
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को टेंपरेरी डीएक्टिवेट करने का कारण चुन लेने के बाद अपनें इंस्टाग्राम का पासवर्ड को एंटर करें पासवर्ड डालने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporary Deactivate हो जाएगा।
अपने सीखा आप अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे कर सकते हैं हमने आपको पूरे स्टेप बता दिए हैं और बहुत ही आसान तरीका से समझाने की कोशिश किया है कि आप अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं हमने स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है आप यह आसन Step को फॉलो करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट टेंपररी डीएक्टिवेट कर सकते है।
अब आपको बताते है Instagram Account Delete Kaise Karen
Instagram Account Delete Kaise Kare – इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें
Instagram Account Delete Kaise Karen आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर में जाकर इंस्टाग्राम की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करे और जो Step हमने नीचे लिखे है उनको फॉलो करके आप अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
पहले हम आपको कंप्यूटर से और मोबाइल ब्राउजर से Instagram Account Delete Kaise Karen के बारे में जानकारी देने वाले है उसके बाद हम आपको बताते है Instagram App Se Instagram Account Delete Kaise Kare
Instagram Account को App Se Bhi Delete Kar Sakte Hain और इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर भी डिलीट कर सकते हैं तो सबसे पहले जान लेते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र से इंस्टाग्राम आईडी को कैसे डिलीट करेंगे उसके बाद हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे कर सकते हैं।
#01 Open Instagram Official Website इंस्टाग्राम वेबसाइट को ओपन करे।
Instagram Account को परमानेंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम वेबसाइट पर जाएं आप गूगल में Instagram.Com सर्च करें और Search करने के बाद इंस्टाग्राम की वेबसाइट में जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
#02 Delete Instagram Account Link
आप Instagram Account को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं आप चाहें तो Instagram की वेबसाइट में जाकर या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Instagram को डिलीट कर सकते हैं Delete Instagram Account Link
Delete Instagram Account link पर क्लिक करें और Instagram आईडी और पासवर्ड डालकर इंस्टाग्राम में लॉगिन करें।
#03 इंस्टाग्राम डिलीट करने का कारण चुने
डिलीट इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर इंस्टाग्राम पर लॉगइन करेंगे Login करने के बाद डिलीट योर अकाउंट Delete Your Account पेज पर जाएं वह आपको दिखेगा Why Are You Deleting Your Account इस पर क्लिक करें और फिर अपना कारण सेलेक्ट करें आपका जो भी कारण है Instagram को डिलीट करने का उसमें से आप कोई भी कारण चुन सकते हैं।
#04 Permanently Delete My Account पर क्लिक करें
अपना कारण सिलेक्ट करने के बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड एंटर करें फिर नीचे आपको Permanently Delete My Account अकाउंट ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने परमानेंटली डिलीट माय अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा आप परमानेंटली डिलीट माय अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें परमानेंटली डिलीट माय अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके अकाउंट जब डिलीट होगा उसकी डेट दिखेगी।
जो डेट नीचे दिख रही है उस डेट से पहले अगर आप कभी भी इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करते हैं तो आपका अकाउंट फिर से एक्टिव Active हो जाएगा और अगर आप डेट के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करते हैं तो फिर आप अपना अकाउंट को एक्टिव नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा Instagram से।
जिस दिन आपने इंस्टाग्राम परमानेंटली अकाउंट डिलीट किया है उसके 1 महीने के बाद आपका अकाउंट इंस्टाग्राम से पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।
Instagram App Se Instagram Account Delete Kaise Kare-इंस्टाग्राम ऐप से इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें।
Instagram App Se Instagram Account Delete Kaise Kare इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे डिलीट करें इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं और हम बहुत ही आसान और भाषा में आपको स्टेप बाय स्टेप से समझने वाले हैं।
कि आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट कर सकते हैं आपको गूगल में ऐसा कोई भी ब्लॉग नहीं मिलेगा जो यह दावा करता है इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे डिलीट करें हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने वाले हैं और करके दिखाने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
#01 Instagram App में अपना अकाउंट Login Kare
इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें ओपन करने के बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें ( जो Instagram Account Delete करना है। )
Login हो जाने के बाद राइट साइड नीचे मैं आपकी प्रोफाइल फोटो दिख रही है उस पर क्लिक करें।
#02 Setting ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी प्रोफाइल के राइट साइड में टॉप में 3 लाइन आपको दिख रही है उन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#03 Help ऑप्शन पर क्लिक करें
सेटिंग ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे आप हेल्प ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आएंगे आप ने Help Center हेल्प सेंटर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#04 Manage Your Account पर क्लिक करें
Help Center ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड टॉप में फिर से 3 लाइनें दिख रही उन 3 लाइन पर क्लिक करें राइट साइड टॉप में 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद Manage Your Account मैनेज योर अकाउंट पर क्लिक करें।
#05 Delete Your Account पर क्लिक करें
Manage Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे यहां पर आपने Delete Your Account पर क्लिक करना है।
#06 Delete Your Instagram Account पर क्लिक करें
Delete Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे अस्थायी तौर पर अकाउंट डीएक्टिवेट करें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करें इंस्टाग्राम पर अपना डेटा एक्सेस करें अपने Delete Your Instagram Account पर क्लिक करना है।
#07 Temporarily Deactivate Your Account पर क्लिक करे
टेंपरेरी डीएक्टिवेट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा नए पेज में जब आप जब स्क्रॉल डाउन करें तो वहा लिखा होगा Note Delete Your Account पर क्लिक करें।
#08 Android App Help पर क्लीक करें।
Delete Your Account पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुला है यहां पर टॉप में आपको Android App Help दिख रहा है इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन देखेंगे आपने मोबाइल ब्राउजर हेल्प को सेलेक्ट करना है Mobile Browser Help पर क्लिक करें
#09 Delete Your Account पर क्लिक करें
Mobile Browser Help पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन नीचे जाएंगे तो आपको दिखेगा Delete Your account डिलीट योर अकाउंट पर क्लिक करें।
#10 Select Reason डिलीट करने का कारण चुने
Delete Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा है Delete Your Account और अपका यूजर नेम आपका नाम लिखा होगा नीचे डिलीट क्यों करना चाहते है उसका कारण सिलेक्ट करें
कोई भी कारण चुन सकते हैं बहुत सारे कारण वहां पर लिखे हैं आप कोई भी कारण को चुन ले।
#11 Enter Your Instagram Password इंस्टाग्राम का पासवर्ड डाले।
Instagram Delete करने का कारण चुनने के बाद अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डाले आपके सामने नीचे एक ऑप्शन आएगा Delete और अपका नाम डिलीट और आपका यूजरनेम आपका जो भी नाम है इंस्टाग्राम में जैसे Delete OpHindi
Delete पर क्लिक करना है और निचे आपको सामने एक डेट भी लिखा हुआ होगा जिस दिन आपका अकाउंट पूरी तरह से Instagram से डिलीट हो जाएगा आप जिस भी दिन अकाउंट डिलीट पर क्लिक करेंगे उसके 1 महीने के बाद Instagram से आपका सारा डेटा को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया जाएगा।
इन आसान स्टेप से हमने आपको Instagram App से Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है स्टेप बाई स्टेप आपको समझा है।
दोस्तों यह थोड़ी मुश्किल सा मेथड है क्योंकि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को खोना नहीं चाहता इसलिए इंस्टाग्राम ने डिलीट का ऑप्शन को छुपा कर रखा हुआ है। हमने आपको बहुत आसनी से स्टेप बाय स्टेप समझाया है की Instagram App Se Instagram Account Ko Delete Kaise Kare
Instagram Delete Account को कैसे रिकवर करे।
अगर आपने पहले कभी इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट किया था और अब आप उसको फिर से एक्टिवेट करना चाहते हैं या फिर अगर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट किया था और अब आप अकाउंट को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना डीएक्टिवेट अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं और डिलीट किए गए अकाउंट को भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
Step #01 अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट है और उसको एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम एप्लिकेशन से अपना यूजरनेम और पासवर्ड को डाल कर लॉगिन करें या फिर आप इंस्टाग्राम वेबसाइट में जाकार अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।
Step #2 इंस्टाग्राम लोगिन करते समय आप डीएक्टिवेट अकाउंट से जुड़ी क्रैडेंशियल जानकारी दर्ज करें।
Step #03 अब लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें और आपका इंस्टाग्राम का अकाउंट फिर से एक्टिवेट हो जाएगा।
Step #04 अगर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट किया है और उसको अब आप एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको बताना चाहते हैं अगर आपके अकाउंट को डिलीट हुए 30 दिन से कम समय हुआ है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Activate एक्टिवेट करवा सकते हैं लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट रिक्वेस्ट 30 दिन से ज्यादा हो चुका है तो आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो चुका है अब आप उसको रिकवर नहीं कर सकते।
Step #05 अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट को 30 दिन से कम समय हुआ है तो आप Instagram एप्लीकेशन या फिर Instagram वेबसाइट में जाकर अपना यूजर नेम और पासवर्ड को एंटर करें और Login लॉगइन पर क्लिक करें आपका अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा अगर आपके अकाउंट को 30 दिन से ज्यादा का समय हो गया है डिलीट किए हुए तो आपका Instagram Account परमानेंटली डिलीट हो चुका है अब आप उसको रिकवर नहीं कर सकते।
FAQ – Instagram Account Delete Kaise Kare -इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
प्रश्न: इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे?
उत्तर: इंस्टाग्राम अकाउंट को आप इस तरह की वेबसाइट से और इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से डिलीट कर सकते हैं डिलीट करने के लिए हमने इसके बारे में पूरा आर्टिकल लिखा हुआ आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपने दम पर कौन को डिलीट कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या इंस्टाग्राम ऐप से इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट किया जा सकता है?
उत्तर: इंस्टाग्राम एप से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किया जा सकता है इंस्टाग्राम ऐप से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे किया जा सकता है वो इस लेख में आपको आसान भाषा में समझाया गया है।
प्रश्न: इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करे?
उत्तर: इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanent Delete करने के लिए Instagram Delete Your Account पर क्लिक करे और अपनी इंस्टाग्राम आईडी को परमानेंट डीलीट कर सकते हैं।
निष्कर्श – Instagram Account Delete Kaise Kare
आज इस लेख में हमने आपको बताया Instagram Account Delete Kaise Kare इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें परमानेंटली और हमने आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिश की कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को वेबसाइट से कैसे डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट को एप्लीकेशन App से कैसे डिलीट करें और इसके साथ हमने आपको बताया इंस्टाग्राम टेंपरेरी अकाउंट डिएक्टिवेट क्या है और Deactivate Account को एक्टिवेट कैसे करें इन सब के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी इस लेख में देने की कोशिश की है।
इस पोस्ट को लिखने के लिए हमने काफी रिसर्च किया है आपने भी गूगल में कई जगह पर Instagram Account Delete Kaise Kare इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें Search किया होगा लेकिन आपको पूरी जानकारी कहीं पर भी नहीं मिली होगी इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन से अकाउंट डिलीट कैसे करें इसके बारे में बताया है और स्टेप बाय स्टेप समझाया है।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा और इससे आपको कुछ सीखने को मिला तो आप इसको इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आपका इस लेख के प्रति कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी।