Credit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या है

नमस्कार पाठकों, अपका स्वागत है OpHindi.Com में आपने बहुत बार देखा होगा कि लोग Credit Card का इस्तमाल करते हैं और आपने भी सोचा होगा की Credit Card Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो चलिए आपको बताते हैं Credit Card Kya Hota Hai और क्रेडिट कार्ड है Credit Card In Hindi

Credit कार्ड के फायदे क्या क्या है और लोग पैसे का भुगतान इसके द्वारा कैसे करते है , क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्ते इन सभी सवाल के जवाब आज आपको मिलने वाले है हम पूरी जानकारी आपको हिंदी और आसान शब्दू के साथ देने वाले है तो चलिए सबसे पहले जानते है Credit Card Kya Hota Hai

Credit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या है
Credit Card kya Hota Hai

विषय - सूची

Credit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या होता है

Credit Card Kya Hota Hai मित्रों Credit Card एक ऐसा यंत्र होता है जिसके द्वारा लोग एक Fix Limit तक भुगतान कर सकते हैं और भुगतान आपके Bank Account से नहीं काटा जाएगा।

यह एक प्रकार का Shopping Loan होता है जो Bank या Financial संस्थाए आपको Loan के रूप में देती है।

यह व्यक्ति का Credit Score और Bank Account का Flow Of Money देखकर अपने Financial संस्थाए Decide करती है की कितने amount का Loan व्यक्ति को Credit Card के रूप में उसे देना है। इस Loan को Credit Limit भी कहा जाता है।

जिसके अनुसार आपको एक सीमा तक पैसे खर्च करने की छूट मिलती है। आप जो पैसे खर्च करते हैं वह आपको वापस चुकाना भी होता है।

उसके लिए Credit Card लेते समय ही आपको बता दिया जाता है कि वह कौन सी Date होगी जब आपको Credit Card के बिल को वापिस बैंक को देना है।

Credit Card को उधारी खाता भी बोला जाता है जब किसी के पास अपने अकाउंट में पैसा नही होगा तो वो खरीदारी नहीं कर सकता है। क्योंकि अक्सर बैंक में खाता खुलवाने से डेबिट कार्ड ही प्राप्त होता है।

डेबिट कार्ड से शॉपिंग की जा सकती है लेकिन उसके लिए अकाउंट में पैसा होना चाइए अगर अकाउंट में पैसा रहे गा तो शॉपिंग और बिल को भरा जा सकता है।

लेकिन जिन लोगो के क्रेडिट कार्ड होता है वो बिल को क्रेडिट कार्ड से भर सकते है और शॉपिंग भी क्रेडिट कार्ड से कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड उधारी खाता होता है इस से आप खरीददारी , बिल का भुगतान का सकते है और Month के End में एक बार क्रेडिट कार्ड का बिल को वापिस बैंक को चुकाना होता है।

मुझे उम्मीद है अब आप Credit Card Kya Hota Haiक्रेडिट कार्ड क्या होता है अब आपको बताते है की क्रेडिट कार्ड क्या है।

Credit Card Kya Haiक्रेडिट कार्ड क्या है ?

Credit Card Kya Hai क्रेडिट कार्ड एक तरह का कार्ड है जो बैंक के द्वारा दिया जाता है क्रेडिट कार्ड देखने में डेबिट कार्ड जैसा ही होता है क्रेडिट कार्ड का एक लिमिट होता है।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक से बैंक अलग हो सकता है और यूजर का भी अलग अलग लिमिट हो सकता है।

क्रैडिट कार्ड बैंक द्वारा दिया जाने वाला पतला सा Plastic का कार्ड होता है।

जो क्रेडिट कार्ड Holder को खरीदारी, शॉपिंग, बिल को चुकाने के लिए कुछ पैसे बैंक से उधार दिया जाता है यह पैसा एक लिमिट तक का हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड की एक सीमा हो सकती है किसी यूज़र की यह सीमा 20,000 की हो सकती हैं वही किसी की 30000 रुपए हो सकती है।

Credit Meaning In Hindi | क्रेडिट मीनिंग इन हिंदी

Credit का हिंदी में क्या Meaning होता है तो बात करे क्रेडिट की तो हिंदी में क्रेडिट को लोग क्रेडिट कार्ड भी बोलते है लेकिन इसका असली हिंदी में मतलब होता है उधर लेना होता है।

यह एक पारकर का लोन होता है जो बैंक से मिलता है जिसको बाद में बैंक को लौटाना होता है।

Credit card कैसा होता है?

Credit Card एक पतला-सा प्लास्टिक का या धातु का बना हुआ एक Card होता है जो बैंक संस्थाएं अपने ग्राहकों को ही उपलब्ध करवाती है।

इसे लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको Bank में Apply करना पड़ता है कि आपको Credit Card चाहिए। इसके बाद में Bank आपके Flow Of Money और Credit Score के आधार पर Credit Card देता हैं। जिसमें वह एक सीमा तक आपको पैसे खर्च करने की छूट देते हैं।

Credit Card को लेने के लिए आप ऑनलाइन भी Apply कर सकते है जिस भी बैंक का अपका अकाउंट है आप इस बैंक की Website में जाकर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

Credit card किस प्रकार काम करता है

मित्रों Credit card से आप किसी भी प्रकार का online transaction कर सकते हैं। लेकिन Credit card apply करने के बाद आपको यह ध्यान रखना होता है कि जो पैसे आप खर्च करें उन्हें आप समय पर वापस भी चुकायें, वरना इसके penalty charges अलग से लगते हैं।

आपका credit score भी खराब होता है जिसके बाद आपकी credit limit/amount limit कम कर दिया जाता है।

Credit card और Debit card में अंतर क्या होता है?

• मित्रों दिखने में Credit card और Debit card दोनों लगभग एक जैसे ही होते हैं। लेकिन इस्तेमाल करने में दोनों बहुत ही अलग होते हैं।

• जब आप credit card से किसी चीज का भुगतान करते हैं तब आपके bank खाते से वह रकम नहीं कटती है अर्थात आपका bank के खाते में जो रकम होती है वह वैसे के वैसे ही रहती है। उसमें से कटौती नहीं की जाती।

• जब आप Debit card का इस्तेमाल करते हैं और किसी चीज का भुगतान करते हैं तब आपके bank के खाते में से रकम की कटौती होती है।

• Credit card के क्रियान्वयन को हम ऐसे समझ सकते हैं कि bank आपको एक limit तक का loan, Credit card की शक्ल में देता है जिसे आप कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

• Bank आपको उस loan को काम में लेने के लिए मैं आपको एक card देता है और उस card को Credit card कहते हैं।

Credit card कितने प्रकार के होते हैं

शॉपिंग से लेकर ट्रैवल के बिल भरने के लिए अलग अलग क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है चलिए जानते है भारत में कितने पारकर के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते है। जानते है एक एक करके इन क्रेडिट कार्ड के बारे में

मित्रों भारत में Credit card छह प्रकार के होते है-

#01 Travel Credit Card

जब आप travel Credit card का इस्तेमाल करते हो तब आपके ट्रैवलिंग का खर्चा थोड़ा कम हो जाता है उस पर आपको discount मिल जाता है। इस कार्ड की Help से किसी भी फ्लाइट की टिकट , रेल टिकट , Cab बुकिंग, बस बुकिंग को आप घर बैठे अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से कर सकते है। साथ ही जब जब आप कोई बुकिंग करते है क्रेडिट कार्ड से तो आपको कैश बैक भी प्राप्त होता है।

#02 Fuel Credit card 

इस card के इस्तेमाल करने से आपका ट्रांसपोर्टेशन बिल कम हो जाता है। जिसमें आपको डिस्काउंट मिल जाता है। Fuel Credit कार्ड से Fuel Surcharge Ka फायदा उठाकर आप किसी भी पेट्रोल पंप के चलाए गए ऑफर का फ़ायदा उठा सकते है। इस से सालाना काफी पैसे बचा सकते है।

#03 Reward Credit card

Reward Credit card के द्वारा आपको Credit card उपयोग में लेने के वजह से reward मिलते हैं। इसमें आपको पॉइंट मिलते हैं। जिन पॉइंट से आपको विभिन्न प्रकार के reward प्राप्त होते हैं।

#04 Shopping Credit Card

मित्रों शॉपिंग Credit card का इस्तेमाल करके आप अपने शॉपिंग में एक भारी discount प्राप्त कर सकते हैं। इसके द्वारा आप अन्य प्रकार के कैशबैक, वाउचर और इसी प्रकार के अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

#05 Security Credit card

मित्रों security card एक ऐसा card होता है जिसमें आपको आकर्षक ब्याज दर प्राप्त होती हैं। इसकी सहायता से आप अपना credit score बढ़ा सकते हैं। जिसके कारण आपका amount limit अपने आप ही बढ़ सकता है। इस कार्ड की मदद से एप अपना खराब क्रेडिट स्कोर को सुधार कर सकते है। अपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको लोन मिलने में भी आसानी होगी ।

#06 Business Credit card 

यह Credit card उन लोगों के द्वारा काम में लिया जाता है जो बहुत बड़ी राशी का लेनदेन करते है। और जिनका एक स्टेबल बिज़नस होता है।

#07 Kisan Credit Card

किसान भाई भी क्रेडिट कार्ड को ले सकते है यह किसानों के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड से किसान भी लोन ले सकते है।

और बाद में किसान को वो लोन धीरे धीरे बैंक को वापिस करना होता है।

Credit card इस्तेमाल करने के फायदे

मित्रों, आज के डिजिटल युग में भी लोग Credit card का उपयोग करने से थोड़ा डरते हैं और यह डर स्वाभाविक भी है। क्योंकि बहुत से लोग Credit card का उपयोग गलत तरीके से करते हैं। इसलिए उन्हें बहुत बड़ी राशि के साथ उसका ब्याज चुकाना पड़ता है।

इसीलिए यदि आप Credit card का उपयोग सही प्रकार से करें तो आपको Credit card के बहुत ज्यादा फायदे मिल सकते हैं। जैसे कि-

•    Credit card की सहायता से आप अपने यूटिलिटी बिल को समय पर भर सकते हैं।

•    शॉपिंग के समय आपको कैश देने की आवश्यकता नहीं होती।

•    Cash भुगतान से बचकर के आप कई प्रकार के रोगाणुओं से अपना बचाव कर सकते हैं।

•    Online Transaction से आपका credit score भी बढ़ता है।

•    समय पर Credit card का भुगतान करने पर आपका credit limit भी बढ़ जाती है।

•   सही से Credit card का इस्तेमाल करने पर आपको बड़ी धनराशि में ब्याज नहीं चुकाना पड़ता।

•  आपका credit score भी खराब नहीं होता है।

•  Credit card से आप कहीं भी किसी भी प्रकार का online Transaction कर सकते हैं चाहे आपके bank Account में पैसे हो या ना हो।

•  Credit card का उपयोग करके आप reward भी जीत सकते हैं जिसके साथ आप कई आकर्षक offers के हकदार हो सकते हैं।

•  आप अपने हर महीने के खर्च को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आपने कितना खर्च किया है।

•  Credit card के उपयोग पर आपको instant message और मोबाइल के द्वारा भी notification आते रहते हैं कि आपने इतने amount तक का पेमेंट किया है।

•  कुछ Credit card आपको एक limit तक का बीमा भी प्रदान करते हैं जो आपके मुश्किल के वक्त में आपके काम आ सकता है।

यह कुछ फायदे हैं जो Credit card का उपयोग करने वाले को मिलते हैं। 

यह लेख भी पढ़ें|

FAQCredit Card Kya Hota Hai

Credit Card Kya Hota Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोगो ने गूगल में सर्च किए है गूगल में सर्च किए गए आपके सवाल और उनके उत्तर नीचे दिए जा रहे है।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड कैसे यूज करते है?

उत्तर: Credit card को Debit card के तरह ही इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन दोनों के कार्य प्रणाली अलग होती है।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?

उत्तर: Credit card छह प्रकार के होते है। ट्रेवल, फ्यूल, reward, शौपिंग, सिक्यूरिटी, बिज़नस Credit card

प्रश्न: क्रेडिट और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

उत्तर: Credit card से एक तरीके से bank के द्वारा दिया गया loan होता है। इसके द्वारा किया गया भुगतान आपके bank खाते से नहीं कटा जाता है। Debit card आपका सदारण ट्रांजेक्शन card होता है जिसके द्वारा किया गया भुगतान आपके bank खाते से काटा जाता है।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद 7 दिन में क्रेडिट कार्ड बन जाता है।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड के फायदे?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड के काफी फायदे है जैसे की अगर आपके डेबिट कार्ड में पैसे नही है तो आप शॉपिंग, बिल, रिचार्ज, नही कर सकते लेकिन आप क्रेडिट कार्ड से यह सब कर सकते है। और बैंक को ,यह पैसा बाद में लौटा सकते है इसके लिए बैंक ग्रेस पीरियड देता है यह 18 से लेकर 55 दिन तक का हो सकता है जिसमे बैंक आपसे कोई भी ब्याज नहीं लेता है।

प्रश्न: एसबीआई क्रेडिट कार्ड?

उत्तर: एसबीआई क्रेडिट कार्ड काफी परकार के है जैसे की Sbi Rewards Credit Card, Banking Partnership कार्ड, ट्रैवल कार्ड, Fuel Card, Life Style Card, Shopping Cards,

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड के नुक्सान?

उत्तर: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड पर हर साल इनकी फीस जमा करनी होती है। क्रेडिट कार्ड होने पर ज्यादा शॉपिंग करना भी एक समस्या है खर्च किया हुआ पैसा बैंक को वापिस करना होता है। ज्यादा ब्याज दर का होना भी क्रेडिट कार्ड का नुकसान दे है।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए आपको बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा नही तो आप ऑनलाइन अप्लाई करके भी क्रेडिट कार्ड को बना सकते है।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड क्या है?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड बैंको द्वारा जारी किया जाने वाला प्लास्टिक का कार्ड होता है जिसकी लिमिट बैंक से सेट की जाती है की क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकला जा सकता है या फिर कितने की शॉपिंग की जा सकती है यह एक तरह का लोन होता है जो बैंक से दिया जाता है आप पहले लोन के पैसे को यूज कर सकते है और बाद में बैंक को वापिस दिया जाता है।

प्रश्न: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

उत्तर: यह कार्ड किसान भाइयों को बैंक से दिया जाता है किसानों के लिए भारत सरकार से किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाया है इस स्कीम में किसानों को 30,000 से लेकर 300,000 तक का लोन दिया जाता है वो भी काफी कम बयाज़ पर किसान को 9% पर लोन दिया जाता जिसमे सरकार बयाज पर सब्सिटी भी देती है।

प्रश्न: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

उत्तर: किसना क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए क्रेडिट स्कोर 650 होना चाहिए अगर अपका क्रेडिट कार्ड स्कोर 650 है तो आप अप्लाई कर सकते है।

प्रश्न: किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू किया गया था?

उत्तर: किसना क्रेडिट कार्ड योजना को भारत सरकार द्वारा सन 1998 में शुरू किया गया था।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है?

उत्तर: Credit Card Aur Debit Card देखने में दोनो सेम ही होते है लेकिन डेबिट कार्ड से आप कुछ भी शॉपिंग, बिल पेमेंट करते है तो पैसे आपके अकाउंट से काटे जाते है लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा नही होता है क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग, बिल पेमेंट, करने पर बैंक आपके पैसे को भरता है और बाद में क्रेडिट कार्ड होल्डर से वो पैसे वसूलता है और अगर समय पर पैसे नही चुकाए तो उन पैसों का बयाज लगाया जाता है बैंक द्वारा।

प्रश्न: सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड ?

उत्तर: Axis Bank Credit Card, SBI क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड,

प्रश्न:भारत में पहला क्रेडिट कार्ड किस बैंक ने जारी किया था?

उत्तर: भारत में सबसे पहला क्रेडिट कार्ड सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया था।

प्रश्न: क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के 3 नुकसान क्या है?

उत्तर: क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर काफी ज्यादा होता है, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप जरूरत से ज्यादा शॉपिंग करेंगे जिसका आपके ऊपर बोझ बड़ता जाएगा क्यूंकि यह पैसा बैंक को वापिस भी करना होता है, अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो साललाना उसपर आपको फीस जमा करनी होती है।

निष्कर्षCredit Card Kya Hota Hai | क्रेडिट कार्ड क्या है?

तो मित्रो आज के लेख में हमने जाना कि Credit card kya hota hai, Credit card कितने प्रकार का होता है, Credit card और Debit card में अंतर क्या होता है और क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या है। मित्रों यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद

यह लेख भी पढ़े।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Account Delete kaise karen
लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment