Sbi Bank Statement Kaise Nikale | बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

5/5 - (2 votes)

Sbi Bank Statement Kaise Nikale भारत में आज के समय में कई सारी चीजे Online हो चुकी है अगर आपका Bank 🏦 Account SBI में है और आप Sbi Online Statement Kaise Nikale के बारे में जानकारी चाहते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आए है क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको एक नही कई सारे तरीके बताने वाले है जिन से आप अपने Mobile से Sbi Bank Statement निकाल सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

हमे कई बार Bank Statement की जरूरत होती है क्योंकि Bank Statement में हमारे ट्रांजेक्शन हमरे Bank Account की Details होती है लेकिन आज भी कई सारे लोग ऐसे है जीने Sbi Online Statement Kaise Nikale के बारे में जानकारी नहीं होती है

अगर आपको भी Sbi Bank Statement Kaise Nikale के बारे में जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को आपको अंत तक पढ़ना होगा तो दोस्तो चालिए अब जानते है Sbi Bank Statement Kaise Nikale 2024

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

विषय - सूची

Sbi Bank क्या है

SBI Bank भारत का MultiNational Public Sector बैंक है Sbi Bank का हेडक्वार्टर मुंबई में है भारत में एसबीआई का इतिहास 200 साल पुराना है भारत में SBI Bank सबसे भ्रोसेमंद बैंकों में से है एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है भारत के 44 करोड़ों से भी अधिक Users के Account SBi बैंक में है।

SBI बैंक 2 June 1806 में Establish हुआ था Calcutta में बनाया गया था Sbi के चेयरमैन Dinesh Kumar Khara है और MD Ashwani Bhatia हैं। एसबीआई के 208 Foregin Office है 36 देशों में एसबीआई के Logo को 1st July 1955 में बनाया गया था।

SBI Bank के बारे में जानकारी

एसबीआई बैंक के बारे में कुछ जानकारी हम आपको देने वाले है।

एसबीआई का Full Form क्या है एसबीआई का फुल फॉर्म ” State Bank of India ” होता है।

एसबीआई बैंक कब बना थाएसबीआई बैंक 2 जून 1806
एसबीआई बैंक में कितने लोगो का खाता है।44 करोड़ से भी अधीक लोगो का खाता एसबीआई बैंक में है
एसबीआई के चेयरमैन कौन है।एसबीआई बैंक के चेयरमैन Dinesh Kumar Khara है।
एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर कौन है।Ashwani Bhatia , Swaminathan J, C S Setty , Ashwani Kumar, Tewari
एसबीआई का हेडक्वार्टर कहा है।मुंबई
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइटOnlineSbi.Com

Sbi Bank Statement Kaise Nikale | बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Sbi Bank Statement Kaise Nikale एसबीआई बैंक Statement निकलने के कई सारे तरीके है आप अपने Smartphone और Internet की मदद से एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकल सकते है बिना Internet के भी एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकल सकते है।

हम को कई सारे तरीके के बारे में बताएंगे आपको जो भी तरीका पसंद आए आप उसका इस्तेमाल करे एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए।

एसबीआई बैंक Statement को निकलने के लिए ” आपका Mobile Number एसबीआई बैंक में Register होना ज़रूरी है ” बिना नंबर रिजिस्टर के आप स्टेटमेंट नही निकल सकते है।

#01 SMS से निकले Sbi Bank Statement

एसबीएसबी बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए आप अपने Mobile से टेक्स्ट मैसेज करके भी स्टेटमेंट को निकल सकते है।

Text मैसेज टाइप करेMSTMT
मैसेज को Send करे09223866666 पर बेज दे।

इस तरीके से आपको ना तो स्मार्टफोन की जरुरत है और ना ही इन्टरनेट कनेक्शन की इस तरीके से आप बिना App के ही एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को निकल सकते है अपने अपने मोबाईल से सिर्फ एक Text मैसेज को Send करना होता है और कुछ सेकंड के भीतर ही आपके मोबाइल में स्टेटमेंट प्राप्त हो जाती है।

  1. अपने मोबाइल के टेक्स्ट मैसेज में जाए और Text SMS टाइप करे ” MSTMT ” और इस मेसेज को ” 09223866666 ” इस नंबर पर मेसेज को Send करे।
  2. Text Message को भेजने के बाद आपको एसबीआई बैंक द्वारा आपको तुरंत ही रिप्लाई आएगा और आपका बैंक स्टेटमेंट आपके टैक्स मेसेज में प्राप्त होगा।
  3. मैसेज में आपके Last 5 Transaction के बारे में जानकारी होगी।

#2 Missed Call से निकले Sbi Bank Statement

आप ऊपर वाले तरीके से SMS द्वारा एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकलना सीखे है अगर ऊपर वाला तरीका काम नही किया तो आप Missed Call से भी एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को निकल सकते है कैसे आइए जानते है।

एसबीआई रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर करे कॉल 09223866666

Missed Call से एसबीआई स्टेटमेंट निकलने के लिए अपने Registered Mobile नंबर से इस नंबर पर कॉल करे ” 09223866666 ” इस नंबर पर Missed Call करने के बाद कुछ समय के बितर ही आपके मोबाइल पर एसबीआई बैंक द्वारा Mini स्टेटमेंट को आपके मोबाइल पर बेज दिया जाता है।

#03 WhatsApp से निकले Sbi Bank Statement

Whatsapp से अपने Sbi Bank Statement निकलने के लिए आप सबसे पहले SBI Bank के इस Number को अपने Mobile में Save करे 9022690226 इस नंबर को Sbi Bank लिख कर सेव करे।

Number को Save करने के बाद अपने Registered Mobile Number से आपको 9022690226 इस नंबर पर ” Hi SBI ” लिख कर Message को Send करना होगा Message को बजने के बाद कुछ ही सेकंड में अपको बैंक की तरफ से Replay आएगा।

Bank से जो Message आपको आएगा जिसमे Account Balance, Sbi Mini Statement, और बाकी Services का Register का Option दिखेगा।

अगर आपको Balance ✅ देखना है तो 1 टाइप करे और Mini Statement के बारे जानकारी चाहिए तो 2 Type करे ऐसा करने से आप आसानी से Sbi Statement के बारे में जानकारी ले सकते है।

Note😎: WhatsApp से Balance या Mini Statement निकलने के लिए आपको उस Number से Message करना होगा जो नंबर आपके Sbi Bank में Register होगा।

#04 SBI Website से निकले Sbi Bank Statement

अगर आपके मोबाइल में एसबीआई बैंक की Net Banking Service Activate है तो आप एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को बहुत आसानी से निकल सकते है एसबीआई Website से statement को निकलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप तो फॉलो करे और एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकले।

एसबीआई Official Website पर जाए

वेबसाईट से एसबीआई ऑनलाइन स्टेटमेंट को निकलने के लिए सबसे पहले आप Sbi की Official Website पर क्लिक कर विजिट करे SBI Official Website ▶️ OnlineSbi.Com

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

Personal Banking Login पर क्लीक करे

Continue To Login पर क्लिक करे

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

अपना Username, Password और Captcha को एंटर करे

Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Username, Password और Captcha Code को एंटर करना है उसके बाद Login पर क्लिक करे।

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

अपना OTP को एंटर करे।

Username Password को Enter करने के बाद Login पर क्लिक करने के बाद आपके Registered Mobile नंबर पर OTP आएगा Otp को एंटर करे और Submit पर Click करे।

Account Statement पर क्लिक करे

Otp एंटर करने के बाद आपका Sbi Online Website ओपन होगा अब आपके सामने काफी सारे Option दिखेंगे अपने LHS Account Summary के नीचे Account Statement पर क्लिक करना है।

Select Date / Month

Account Statement पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Start Date और End Date का Option दिखेंगे आप Start Date में वो डेट डाले जब से आपको statement निकालना है और End Date में आप वो डेट डाले जहा तक आपको statement निकालना है।

उद्धरण के लिए Start Date 1 August 2023 और End Date 31 December 2023 लिखे।

Select Format और एसबीआई बैंक स्टेटमेंट डाऊनलोड करे।

स्टार्ट डेट और End Date डालने के बाद आप अगर स्टेटमेंट को सिर्फ देखना चाहते है तो View पर Click करे और Go को सलेक्ट करे।

अगर आप एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को अपने मोबाईल में डाऊनलोड करना चाहते है तो Download In PDF Format पर क्लिक करके Go को select करे और आपकी स्टेटमेंट आपके Mobile में Download होना शुरु हो जाएगी।

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

#5 Sbi Yono App से निकले Bank Statement

Yono App से निकले एसबीआई बैंक स्टेटमेंट योनो एप से बीसीसीआई बैंक स्टेटमेंट को निकाला जा सकता है योनो एप से एसबीआई स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने से आप कुछ ही सेकंड में अपने एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं।

Sbi Yono एप को करे Download

योनो एसबीआई एप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से प्ले स्टोर में जाएं और सर्च करें Yono SBi आपके सामने जो भी सबसे पहले एप्लीकेशन आए तो उसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं अगर आपके पास आईफोन है तो आप एप्पल स्टोर से योनो एसबीआई लिखकर ऐप को डाउनलोड करें।

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

Enter Username And Password

योनो एसबीआई एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें उसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर अप में योनो एप में लॉगिन करे

My Account पर क्लिक करे।

योनो एप में लोगिन करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी जिसमें कई सारे ऑप्शन आपके सामने देखेंगे आपके सामने जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है माय अकाउंट्स जिसमें बाण दिख रहा है उसे पर क्लिक करें।

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

View / Download Statement पर क्लिक करें

हमारे अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे जैसे अकाउंट समरी मिनी स्टेटमेंट एम पासबुक और व्यू डाउनलोड स्टेटमेंट View Download Statement पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

डाउनलोड एसबीआई बैंक स्टेटमेंट

वीडियो डाउनलोड स्टेटमेंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका अकाउंट नंबर का ऑप्शन दिखेगा आप अपने अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसकी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं दूसरे नंबर पर आपका अकाउंट नंबर दिखेगा वह तीसरे नंबर पर आपको स्टार्ट डेट डालनी है जहां से आप स्टेटमेंट को निकालना चाहते हैं और कहां तक कौन से महीने तक निकलना चाहते हैं उसको एंड डेट में End Date डाले।

Sbi Bank Statement Kaise Nikale

स्टार्ट और एंड डेट डालने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन देखेंगे View, Download और Upload To DigiLocker

View अगर आपको सिर्फ एसबीआई की स्टेटमेंट देखनी है तो आप व्यू पर क्लिक करेंगे उसमें आपको सिर्फ अपने स्टेटमेंट दिखती है।

Download अगर आपको एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड पर क्लिक करें एसबीआई बैंक स्टेटमेंट आपके मोबाइल पर से हो जाएगी पीडीएफ Format में।

sbi bank Statement kaise Nikale

SBI Yoni App से 6 Month Bank Statement कैसे निकले

एसबीआई Yono App से 6 महीने का स्टेटमैंट निकालने के लिए सबसे पहले आप Yono App को Play Store से Download करे अगर आपके Mobile में यह ऐप पहले से नहीं है तो।

  • अब आप एसबीआई Yono App में Login करे
  • Login करने के बाद My Account पर Click करे।
  • View Download Statement पर Click करे।
  • अब Date 📅 को चुने कब से लेकर किस डेट तक अपको Statement निकलना है।
  • Download PDF पर क्लिक करे और Statement को Download करे।

निष्कर्ष – Sbi Bank Statement Kaise Nikale

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और हमने इस आर्टिकल में आपको कई सारे तरीके बताए है जिनकी मदद से आप आसानी से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकल सकते है आपको जो भी तारिका पसंद आया हो या फिर आसान लगा हो आप उस तरीके का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को निकल सकते है।

इस आर्टिकल से अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करे इस से बाकी लोग भी जान पाएंगे Sbi Bank Statement Kaise Nikale पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

इस आर्टिकल के प्रति आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कॉमेंट करके पूछ सकते है हमारी और से आपकी पूरी मदद की जाएगी।

FAQsSbi Bank Statement Kaise Nikale

Sbi Bank Statement Kaise Nikale पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग Google में Search 🔎 करते है लेकिन उनके उत्तर लोगो को नही मिल पाते है हमने आपके लिए कुछ सवाल Google से लिए है और उनके उत्तर आपके लिए निकले है।

प्रश्न:01 नेट बैंकिंग के बिना एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले?

उत्तर: बिना Net Banking के भी एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को निकल जा सकता है उसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223866666 इस नंबर पर कॉल करना होता है कॉल लगते ही ऑटोमैटिक कट जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एसबीआई की तरफ से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट को आपके मोबाइल नंबर पर बेजा जाता है।

प्रश्न:02 एसबीआई का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: एसबीआई State Bank of India का Helpline नंबर 1800 1234 है यह एक टोल फ्री नंबर है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment