WhatsApp Kisne Banaya Hai | WhatsApp किस देश का है (2024)

5/5 - (2 votes)

WhatsApp Kisne Banaya Hai आज के समय में हर किसी के पास अपना SmartPhone है क्योंकि आज के युग में हम Mobile 📱 से ही कई प्रकार के काम कर लेते है।

अपने दोस्तों से बात करने के लिए Social Media का उपयोग किया करते है आज के समय में Social Media में कई प्रकार के Apps है जैसे WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram, और भी कई प्रकार के ऐप का उपयोग आज के समय में किया जा रहा है लेकिन Instant Messaging के लिए WhatsApp सबसे ज्यादा पॉपुलर App माना जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

2024 में WhatsApp के पूरी दुनिया मे 2 Billion से भी अधिक Active यूज़र्स और अगर भारत की बात करे तो WhatsApp के 400 Million से भी ज़्यादा यूज़र्स सिर्फ भारत के है अगर WhatsApp के रेवेन्यू की बात करे तो 1 बिलियन से भी अधिक है वही WhatsApp Channels की बात करे तो WhatsApp ने इस फीचर को 29 सितंबर को लॉन्च किया था और आज के समय में 500 मिलियन एक्टिव यूजर Whatsapp Channel का उपयोग कर रहे है।

WhatsApp को इतने ज्यादा लोग उपयोग करते है लेकिन ज्यादातर लोग WhatsApp Kisne Banaya WhatsApp किस देश का है और WhatsApp का मालिक कौन है इसके बारे में जानकारी नहीं रखते है इसलिए आज हम यह ऑर्टिकल लिख रहे है इस आर्टिकल में हम WhatsApp Kisne Banaya पर पूरी जानकारी आपको देने वाले है तो ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है अपना यह आर्टिकल WhatsApp किस देश का है

WhatsApp Kisne Banaya Hai
WhatsApp किस देश का है

WhatsApp क्या है।

आज के समय में व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिया Instant Messaging App है WhatsApp का उपयोग करने पर Image, Video, Files, Messgaes, Audio Call, Video Call को भेजा और प्राप्त की जाता है।

व्हाट्सएप का उपयोग करने पर आपको और भी कहीं प्रकार के फीचर और ऑप्शन प्राप्त होते हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं जैसे WhatsApp Channel, WhatsApp Group, Story , Status, लगाना यह सारे फीचर से ही Whatsapp Popular Messgaing App बना है।

WhatsApp दुनिया भर के लगभग 182 देशों में अपनी Service को देता है और आज के समय में WhatsApp पर 2 अरब मंथली ऐक्टिव यूजर्स है।

WhatsApp Kisne Banaya Hai

व्हाट्सएप अपनी  कैटेगरी में सबसे ज्यादा Popular App है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है Whatsapp जैसे कई और App भी Play Store में उपलब्ध है लेकिन उन सब App में WhatsApp ज़्यादा पॉपुलर App है।

भारत में 400 मिलियन से अधिक व्हाट्सएप के यूजर है जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं भारत में व्हाट्सएप हर किसी के मोबाइल में मिल जाएगा और इसका इस्तेमाल भारत में आम बात है।

👉 Tip No 1 😎 क्या आप ओप्पो के स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं अगर आप Oppo के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि ओप्पो कंपनी का मालिक कौन है और ओप्पो किस देश का है अगर जानते हैं तो कमेंट करके इसके बारे में हमें बताइए यदि नहीं जानते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त करे 👉 ( Oppo किस देश का है और Oppo का मलिक कौन है )

WhatsApp पर जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
ओरिजनल ऑथरBrian Acton Jan Koum
डेवलपर्सMeta Platforms, Will Cathcart (Head of WhatsApp)
लॉन्चफरवरी 2009 14 साल पहले
ऑपरेटिंग सिस्टम Android, iOS, iPadOS, KaiOS, macOS, Windows, Windows Phone,
भाषा40 भाषा आईओएस पर और 60 भाषा एंड्रॉयड के लिए
कैटेगरीInstant messaging, VoIP
ऑफिशियल वेबसाइट whatsapp.com

WhatsApp Kisne Banaya Hai

व्हाट्सएप को 2009 में बनाया गया था इसको बनाने में 2 लोग का हाथ है जिनका नाम है ” ब्रेन ऐक्टन Brain Acton ” और इनके दूसरा साथी जिनका नाम है ” जान कौम Jan Kaum ” इन दोनों की मेहनत से ही आज व्हाट्सएप पूरी दुनिया में इतना पॉपुलर App बन गया है।

WhatsApp Kisne Banaya Hai

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  Brain Acton  और Jan Kaum यह दोनों पहले Yahoo में नौकरी करते थे और 2007 में किसी करणवर्ष दोनो ने Yahoo से नौकरी छोड़ दी और दक्षिणा अमेरिका चले गए।

इन दोनों ने अपनी नई नौकरी करनी चाही और यह फेसबुक में नौकरी के लिए गए लेकिन इनका आवेदन स्वीकार नहीं हुआ और फेसबुक में दोनों को नौकरी नहीं मिली उसके बाद इन्होंने Yahoo में काम करते हुए जो Saving की थी उस से Iphone के लिए एक App बनाने का सोचा और उसका नाम WhatsApp रखा इसका कारण था यह सुन ने में “व्हाट्स उप ” जैसा लगता है ।

App पर काम करने के बाद साल 24 फेबुरारी 2009 में कलफोर्निया में WhatsApp. Inc नाम से कंपनी बनाई और कंपनी को रजिस्टर किया था हालांकि शुरवात में App में काफी दिक्कतें हुई थी लेकिन वो सिर्फ इसका आरंभ था समय के साथ साथ वो सारी दिक्कतें दूर होती गयी और App को अपडेट करते करते एक बढ़िया App बनाता चला गया।

WhatsApp किस देश का है?

जैसा हमने आपको बताया WhatsApp को कैलिफोर्निया में बनाया गया था इस से पता चलता है WhatsApp App अमेरिका America का App है।

WhatsApp का मालिक कौन है।

WhatsApp को शुरआत में Brain Acton और Jan Kaum ने बनाया था इसीलिए यह दोनों Brain Acton और Jan Kaum WhatsApp के मालिक थे लेकिन साल 2014 में Facebook ने WhatsApp को € 19 Billion में खरीद लिया था।

इस 19 बिलियन डॉलर को फेसबुक ने 4 बिलियन डॉलर Cash में दिया था और लगबग 12 बिलियन के फसबूक में हिस्सेदारी मतलब 12 बिलियन के शेयर Facebook में दिए थे और बाकी 3 बिलियन रिस्ट्रिक्टेड Stock में दिए गए था।

साल 2014 के बाद अब WhatsApp का मालिक ” Mark  Zuckerbarg मार्क ज़ुकेरबर्ग ” क्योंकि फसबूक और WhatsApp दोनो ही मार्क ज़ुकरबर्ग के है।

निष्कर्ष – WhatsApp Kisne Banaya Hai

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया WhatsApp Kisne Banaya Hai | WhatsApp किस देश का है  और इसके अलावा और भी जानकारी WhatsApp की हमने आपको दी है उम्मीद करते है जिस बारे में आपको जानकारी प्राप्त करनी थी उसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आज अपने कुछ नया सीखा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले यदि इस आर्टिकल पर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – WhatsApp Kisne Banaya Hai

WhatsApp Kisne Banaya Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं हमने आपके लिए Google से कुछ सवाल लिए है और उनके उत्तर तलाश कर आपके लिए नीचे दिए है।

प्रश्न:01 व्हाट्सएप्प किस देश का है?

उत्तर: WhatsApp America अमेरिका देश का ऐप है और इसको अमेरिका में ही बनाया गया था साल 2009 में।

प्रश्न:02 व्हाट्सएप्प किसने बनाया है?

उत्तर: WhatsApp को Brain Acton और इनका दूसरा साथी जिनका नाम है जान कौम Jan Kaum था इन दोनों ने ही व्हाट्सएप्प को बनाया था।

प्रश्न:03 व्हाट्सएप का उपयोग सबसे ज्यादा किस देश में किया जाता है?

उत्तर: भारत में व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा यूजर है आज के समय में भारत में WhatsApp के 400 मिलियन से भी अधिक यूजर है।

प्रश्न:04 व्हाट्सएप का मालिक कौन है?

उत्तर: व्हाट्सएप का अविष्कार साल 2009 में हुआ था इसके बाद व्हाट्सएप को साल 2014 में $19 अरब डॉलर में फेसबुक ने खरीदा था साल 2014 के बाद व्हाट्सएप मार्क जुकरबर्ग का है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment