2024 में व्हाट्सएप की आईडी कैसे बनाएं आज के समय में व्हाट्सएप को लाखों करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं व्हाट्सएप से एक दूसरे के साथ चैट करते हैं और भी कई प्रकार से व्हाट्सएप का इस्तेमाल लोग करते हैं लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको Whatsapp Kaise Banta Hai इसके बारे में जानकारी नहीं है।
इसलिए हम इस आर्टिकल को लिख रहे हैं जो लोग जानना चाहते हैं व्हाट्सएप आईडी कैसे बनाएं उनके लिए यह आर्टिकल काफी हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Whatsapp Kaise Banta Hai और व्हाट्सएप से जुड़े कई और Topic के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।
यदि आपके पुराने फोन में व्हाट्सएप था और अब आपने नए फोन ले लिया है तो नए Whatsapp Kaise Banta Hai इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो भी आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप में आईडी कैसे बनाते हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आज का अपना यह आर्टिकल 2024 में Whatsapp Kaise Banta Hai
WhatsApp क्या है?
WhatsApp Kaise Banate Hai के बारे में जानकारी देने से पहले आपको WhatsApp के बारे में जान ना जरूरी है कि व्हाट्सएप क्या है अगर आप अपने मोबाइल में पहली बार व्हाट्सएप को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप एक Instant Messaging App है WhatsApp की मदद से आप ऑनलाइन चैटिंग कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं आप अपने व्हाट्सएप पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के जैसे Story को भी WhatsApp पर पोस्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा व्हाट्सएप पर और भी कई सारे Features आपको मिल जाते हैं Whatsapp पर आप Groups बना सकते हैं अपना Status को शेयर कर सकते हैं Live Location Share कर सकते हैं फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं और भी कई फीचर है जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं।
अगर आप भी इन सारे फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो आप भी व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट को बना सकते हैं व्हाट्सएप पर आप अपनी आईडी को बना सकते हैं उसके बाद ही इन सारे फीचर्स का आप उपयोग कर सकते हैं।
WhatsApp का इतिहास
WhatsApp ऐप रिव्यू
मुख्य बिंदु | विवरण |
ऐप का नाम | WhatsApp ( इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ) |
ऐप केटेगरी | मैसेजिंग ऐप ( Social Media ) |
भारत में वाट्सएप यूजर्स | 493+ मिलियन से अधिक |
प्ले स्टोर डॉउनलोड | 5+ बिलियन से अधिक |
ऐप रेटिंग्स | 4.1 ⭐ स्टार ( 5 स्टार) |
ऐप रिव्यू | 180 मिलियन से अधिक |
ऐप लॉन्च | नवंबर 2009 ( आईओएस ) अगस्त 2010 ( एंड्रॉयड ) |
WhatsApp के Top 10 फीचर
WhatsApp के Top 10 फीचर के बारे में आपको बताते है WhatsApp में कई अच्छे फीचर है उन सब फीचर में हम आपको टॉप 10 Whatsapp फीचर के बारे में बताते है।
- Group Chat
- Audio And Video Calls
- End To End Encryption
- Message Delivery Confirmation
- Status Updates
- Live Location Sharing
- Data Backup And Restore
- Ads Free WhatsApp App
- Media Sharing
- Coustom Notification And Mute Options
WhatsApp में करे ग्रुप चैट
व्हाट्सएप में आईडी बनाने के बाद आप व्हाट्सएप में ग्रुप बना सकते हैं और ग्रुप में कई सारे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को एक साथ जोड़ सकते हैं ग्रुप में सब लोग को जोड़ने के बाद आप सब के साथ एक ही ग्रुप में चैट कर सकते हैं फोटो शेयर कर सकते हैं वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं Live Location Share कर सकते है।
WhatsApp से करे ऑडियो कॉल और विडियो कॉल
WhatsApp ऐप की मदद से आप ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं व्हाट्सएप आपको अनुमति देता है आप एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।
ऑडियो और वीडियो कॉल की खास बात यह है कि आप चाहे तो इंडिया में वीडियो कॉल ऑडियो कॉल कर ही सकते हैं लेकिन आप चाहे तो विदेश में भी व्हाट्सएप से वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकते हैं अगर आपका कोई दोस्त विदेश में तो आप व्हाट्सएप से अपने दोस्त या किसी को भी वीडियो ऑडियो कॉल कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में Video , Audio Call के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता है।
WhatsApp End To End एनक्रिप्शन
व्हाट्सएप का सबसे खास फीचर End To End एनक्रिप्शन है इस फीचर से आप किसी को भी मैसेज करते हैं तो आपका मैसेज Secure 🔐 रहता है आपका मैसेज Secure रहता है आपके मैसेज को कोई भी थर्ड पार्टी इंटरसेप्ट या उसे मैसेज को देख नहीं सकता है।
जब आप WhatsApp से किसी को Messgae करते है तो वो मैसेज Code में बादल जाता है जब तक सामने वाले आपके मैसेज को पढ़ नही लेता तब तक आपका मैसेज एक कोड में बदल जाता है जिसे डिकोड करना असम्भव होता है।
मैसेज Delivery Confirmation
व्हाट्सएप में आपको मैसेज का डिलीवरी कंफर्मेशन भी मिलता है व्हाट्सएप आपको बताता है कि आपके मैसेज को सामने वाले ने Read यानी पढ़ा है या नहीं पढ़ा है यह भी एक खास फीचर है।
✅ आपके मैसेज को एक टिक लगा है तो सामने वाले ने अभी तक मैसेज को नहीं देखा है हो सकता है सामने वाले का मोबाइल डाटा ऑफ हो इसलिए आपका मैसेज अभी Read नही हुआ है।
✅ अगर आपके मैसेज पर दो टिक लगे हैं तो इसका मतलब है कि सामने वाले का इंटरनेट ऑन है और आपका मैसेज सामने वाले यूजर को डिलीवर हो चुका है लेकिन अभी मैसेज Read नही किया है।
✅ अगर आपके मैसेज पर तीन टिक Blue Colour में है तो इसका मतलब है कि आपका मैसेज सामने वाले ने रीड कर लिया है आपके मैसेज को सामने वाले ने पढ़ लिया है।
WhatsApp में करे अपना स्टेटस अपडेट
आप व्हाट्सएप ऐप पर अपना स्टेटस भी लगा सकते हैं आपका स्टेटस व्हाट्सएप पर 24 घंटे के लिए लगता है उसके बाद वह स्टेटस डिलीट हो जाता है स्टेटस में आप कोई भी फोटो वीडियो Emojie 😎 टेक्स्ट किसी भी प्रकार का व्हाट्सएप स्टेटस को लगा सकते हैं और आपके जितने भी कांटेक्ट होंगे वह आपके स्टेटस को या स्टोरी को देख सकते हैं।
WhatsApp पर देखे Live Location
व्हाट्सएप का यह भी एक खास फीचर है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन को शेयर कर सकते है और सामने वाले को दिखा सकते हैं कि आप इस वक्त कहां पर हैं और वैसे ही आप दूसरे व्यक्ति से भी उसकी लाइव लोकेशन को मांग सकते हैं।
आप चाहे तो सामने वाले व्यक्ति से भी उसकी लाइव लोकेशन को व्हाट्सएप पर मांग सकते हैं और उसको आप अपने मोबाइल में देख सकते हैं सामने वाला व्यक्ति अभी किस लोकेशन पर है।
WhatsApp पर अपने डेटा का बैकअप ले और करे Restore
व्हाट्सएप पर आप अपने सारे डेटा का बैकअप ले सकते हैं और उस डाटा को आप गूगल ड्राइव और iCloud में स्टोर करके रख सकते हैं आपका जब भी मन हो तो आप उस डाटा को व्हाट्सएप में रिस्टोर कर सकते हैं।
यह फीचर भी आपके लिए काफी कम का होने वाला है उदाहरण से समझिए इसका महत्व आप व्हाट्सएप्प चलाते हैं और आप व्हाट्सएप में आपका काफी सारा डाटा मौजूद है और अपने अपने सारा डाटा का बैकअप ले लिया है और आपका मोबाइल किसी कारण खराब या चोरी हो गया है तो आप दूसरे मोबाइल में सारा Backup लिया हुआ डाटा Restore कर सकते है।
Tip No 1 😎 अगर आप इन्टरनेट पर थोड़ा कम करके ₹400 रूपए दिन का कमाना चाहते है तो आपको हमारा यह आर्टिकल को पढ़ना चाहिए 👉 ( 2024 में PhonePe से पैसे कैसे कमाए – घर बैठें कमाए ₹400 रूपए रोज )
WhatsApp को Download कैसे करे
व्हाट्सएप आईडी कैसे बनाएं से पहले आपको व्हाट्सएप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा व्हाट्सएप ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप हमारे बताए गए 2 स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Whatsapp को Download करने के लिए नीचे 2 Step 🪜 को Follow करे और अपने Mobile पर WhatsApp App Download करे।
Step #01 Play Store को ओपन करे
व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल से प्ले स्टोर को ओपन करें अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप प्ले स्टोर में जाकर ऊपर सर्च बार में टाइप करें व्हाट्सएप और यदि आपके पास आईफोन है तो आप अपने मोबाइल के एप्पल प्ले स्टोर में जाकर सर्च करें WhatsApp लिख कर सर्च करे जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है।
सर्च बार में Whatsapp लिख कर 🔎 सर्च करे ।
Step #02 WhatsApp को Install करे
प्ले स्टोर में व्हाट्सएप सर्च करने के बाद आपके सामने व्हाट्सएप की एप्लीकेशन दिख जाएगी अब App Install पर पर क्लिक करे और व्हाट्सएप ऐप को आपके मोबाइल पर डाउनलोड करे Install पर क्लिक करने के बाद WhatsApp आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।
Whatsapp Kaise Banta Hai
Whatsapp Kaise Banta Hai व्हाट्सएप बनाने के लिए सबसे पहले आपको हमारे दिए ऊपर दो स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप को डाउनलोड करना है व्हाट्सएप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप सिर्फ 2 Step 🪜 में व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
उसके बाद आप नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप आईडी कैसे बनाएं के बारे में जानकारी ले सकते हैं अगर अपने अपने मोबाइल में पहले से ही व्हाट्सएप डाउनलोड किया है तो आप नीचे वाले स्टेप को फॉलो करें और Whatsapp Kaise Banta Hai के बारे मे जानकारी ले और अपना Whatsapp अकाउंट बनाए।
व्हाट्सएप आईडी कैसे बनाएं
व्हाट्सएप आईडी कैसे बनाएं व्हाट्सएप की आईडी बनाने के लिए आप हमारे बताएंगे नीचे 5 Step 🪜 को अच्छे से समझे और उनको फॉलो करें आप 2 मिनट में अपनी व्हाट्सएप की आईडी को बना सकते हैं हमारे द्वारा बताएंगे नीचे स्टेप को फॉलो करके तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं Whatsapp Kaise Banta Hai
#01 WhatsApp ऐप को ओपन करे
व्हाट्सएप आईडी बनाने के लिए आपने जो ऊपर स्टेप में व्हाट्सएप को डाउनलोड किया है सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें
व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने वेलकम टू व्हाट्सएप लिखा आएगा जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते हैं आप Agree And Continue पर क्लिक करें।
#02 अपना मोबाइल नंबर को एंटर करे
Agree And Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा अब आपको Enter Your Phone Number का ऑप्शन दिख रहा है आप जिस भी नंबर पर व्हाट्सएप को बनाना चाहते हैं आप उस नंबर को बॉक्स एंटर करें मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपको मोबाइल नंबर के पीछे +91 को लिखना है अगर पहले से ही लिखा है तो ठीक है अगर कुछ और लिखा है तो अपने नंबर के पीछे +91 लिखे और ऊपर आपको अपनी Country को सेलेक्ट करना है आप इंडिया सेलेक्ट करें।
अपनी Country , कंट्री कोड और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आप Next पर क्लिक करें जैसा फोटो में दिख रहा है नीचे आप Next पर क्लिक करें
#03 अपना नंबर को Verify करे
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप आपके सामने एक पॉप अप मैसेज दिखेगा जिसमें आपका नंबर होगा अगर आपका नंबर सही है नंबर में कोई गलती नहीं है तो आप Yes पर क्लिक करें यदि आपके नंबर पर कोई गलती है तो आप नंबर को एडिट पर क्लिक करके अपना सही करके Yes पर क्लिक करें।
#04 Otp को एंटर करे
Yes पर क्लिक करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप की तरफ से एक ओटीपी प्राप्त होगा आप ओटीपी को को एंटर करें और अपना नंबर वेरीफाई करें अगर आपके ओटीपी आने से ऑटोमेटिक व्हाट्सएप ओटीपी ले लेता है तो ठीक है नहीं तो आप मैन्युअल ओटीपी को मैसेज में देखकर बॉक्स में टाइप करे अगर आपके नंबर पर WhatsApp की तरफ से Call आएगा तो आपका Number ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जैसा ऊपर फोटो में दिख रहा है ऐप Continue पर क्लिक करे।
Continue पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकेंड में आपका नंबर वेरीफाई होगा और दूसरा पेज खुलेगा।
#05 अपना नाम और Profile Picture को ऐड करे
ओटीपी या कॉल से आपका नंबर वेरीफाई होने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल है आपको अपना प्रोफाइल फोटो और अपना नाम को ऐड करना है प्रोफाइल फोटो को ऐड करने के लिए आप प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और अपना Profile Picture को लगाए और उसके नीचे आप अपना नाम को लिखे करें और Next बटन पर क्लिक करें।
Next पर क्लिक करने के बाद 10 सेकंड के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट बन जाएगा।
अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगाने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके कुछ सेकेंड के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट क्रिएट हो गया है
#06 Congratulations 🎉 आपका WhatsApp I’d बन गया है।
आपका WhatsApp Account Create हो गया है अब आप WhatsApp से किसी को Text मैसेज, Audio Call, Video कॉल कर सकते है अपना पहला Text Message को किसी को Send करने के लिए आप नीचे Send Message पर क्लिक करे और अपने दोस्तो को मैसेज बेजे।
इस प्रकार आप आसानी से अपना व्हाट्सएप अकाउंट बनकर तैयार कर सकते हैं व्हाट्सएप बनाना में ज्यादा समय नहीं लगता WhatsApp को बनाने के लिए केवल 2 मिनट का समय लगता है और आपका व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर तैयार हो जाता है।
WhatsApp आईडी बनाने के फायदे
व्हाट्सएप आईडी बनाने के बाद अब आप व्हाट्सएप को इस्तेमाल कर सकते हैं और व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप हमारे कई सारे काम को आसान बनाता है और इसके फीचर आपको भविष्य में काफी कम आने वाले हैं तो चलिए जानते हैं WhatsApp के फायदे के बारे में
- व्हाट्सएप पर आप किसी भी व्यक्ति के साथ फ्री में टेक्स्ट मैसेज पर बात कर सकते हैं आपका दोस्त है भारत का रहने वाला है या विदेशी है आप किसी से भी फ्री में बात कर सकते हैं टैक्स Message करने का आपको कोई पैसा नहीं देना होता है।
- व्हाट्सएप से आप किसी को भी में फोटो वीडियो फाइल और डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप से आप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल आप भारत में और विदेश में दुनिया में कहीं भी कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप में आप किसी भी यूजर को अपनी लाइव लोकेशन भेज और दूसरे यूजर की लाइव लोकेशन को देख सकते हैं।
- व्हाट्सएप पर ग्रुप और चैनल और कम्युनिटी बना सकते हैं जिसमें कई सारे लोग एक साथ जुड़ सकते हैं।
- व्हाट्सएप की मदद से आप पेमेंट को भी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं अपने यूपीआई नंबर ऐड करने पर आप व्हाट्सएप में यह सारे काम कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप इस्तेमाल करने पर आपको कोई भी ऐड देखने को नहीं मिलती है जिससे यूजर इंटरफेस बिल्कुल आसान हो जाता है इसलिए भी यह ऐप काफी पॉप्युलर है।
यह व्हाट्सएप के कुछ खास भी फीचर है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं आप इन सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष – Whatsapp Kaise Banta Hai
Whatsapp Kaise Banta Hai इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप कैसे बनता है के बारे में जानकारी दी है व्हाट्सएप की आईडी कैसे बनाएं इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी दी है व्हाट्सएप क्या है व्हाट्सएप का इतिहास क्या है यह सब जानकारी हमने इस आर्टिकल में आपको दी है।
अगर आप व्हाट्सएप के नए यूजर है तो आप व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आईडी बना सकते हैं आईडी बनाने के लिए आप हमारे दिए गए स्टेप को फॉलो करना हैं और अपनी व्हाट्सएप की आईडी 2 मिनट में बना सकते हैं।
व्हाट्सएप की आईडी बनाने के बाद आप व्हाट्सएप की कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे Whatsapp Kaise Banta Hai अगर आपने इस आर्टिकल से आज कुछ नया सीखा तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन में सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमारी ओर से आपको रिप्लाई आएगा और हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQs – Whatsapp Kaise Banta Hai
Whatsapp Kaise Banta Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो आप लोग गूगल में सर्च करते हैं उन सवालों को हमने गूगल से लिया है और उनके उत्तर तलाश कर आपके लिए नीचे दिए जा रहे हैं।
प्रश्न:01 व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए क्या करना होगा?
उत्तर: WhatsApp id banane के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल की प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद आप व्हाट्सएप ऐप को ओपन करे ऐप ओपन हो जाने के बाद Agree And Continue पर क्लिक करें उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर को एंटर करें मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा ओटीपी को इंटर करने के बाद अपना प्रोफाइल पिक्चर और अपना नाम डालकर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं।