East West North South In Hindi – सभी दिशाओं के नाम हिंदी में

5/5 - (2 votes)

East West North South In Hindi ईस्ट वेस्ट नॉर्थ ओर साउथ दिशा इन दिशाओं के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती है इन दिशाओं को इंग्लिश में क्या कहते हैं हिंदी में इसका क्या मतलब है और उत्तर दिशा कहां से निकलती है दक्षिण दिशा किस तरफ है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्राप्त होने वाली है।

अगर आप भी दिशाओं से भ्रमित होते हैं और दिशाओं के सही नाम पर आपको जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े इसमें आपकी सारी कन्फ्यूजन इस आर्टिकल में हम दूर करने की कोशिश करेंगे और आपको पूर्व पश्चिम उत्तर और दक्षिण दिशाओं के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको देने वाले है तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

East West North South In Hindi

🔥 डिजीटल मार्केटिंग क्या है ( सैलरी, फ़ायदे, प्रकार )😎 इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
🤑 इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए🤑 एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

विषय - सूची

चार दिशाओं के नाम और दिशाओं की पहचान?

हम सब जानते हैं की दिशाएं मुख्ता पर चार प्रकार की होती हैं जिनका नाम नीचे लिखा हुआ है।

  • North ( उत्तर दिशा ) ⬆️
  • South ( दक्षिण दिशा ) ⬇️
  • West ( पश्चिम दिशा ) ⬅️
  • East ( पूरब दिशा ) ➡️

#01 North ( उत्तर दिशा ) ⬆️

उत्तर दिशा ⬆️ उत्तर दिशा को Kuber यानी दन की दिशा भी माना जाता है क्योंकि माना जाता है की कुबेर का मृत सथन उत्तर दिशा है इसलिए भी उतार दिशा को कुबेर यानी धन की दिशा भी माना जाता है घर में सामने वाली जमीन को खाली रखन होता है जिस से धन की प्राप्ति होती है घर में देवी लक्ष्मी का आगमन होता है।

#02 South ( दक्षिण दिशा ) ⬇️

दक्षिण दिशा को यम देवता का स्थान माना जाता है अपने कई बार देखा होगा जब किसी की मृत्यू होती है तो मृत को दक्षिण की तरफ रखा जाता है South ⬇️ दिशा में शौचालय कभी नहीं बनाया जाता है आप घर में धन की तिजोरी , अपनी फैक्ट्री , और मशीनरी को पैड को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए इस से धन में बढ़ोतरी होती है।

#03 West ( पश्चिम दिशा ) ⬅️

पश्चिम दिशा हमने पश्मि दिशा के बारे में भी बचपन से सुना है सूरज हमेशा पश्चिम में डूबता है

#04 East ( पूरब दिशा ) ➡️

पूरब दिशा जब हम छोटे बच्चे थे और स्कूल जाते थे उस समय हमे कई बार स्कूल में पढ़ाया जाता था सूरज हमेशा पूरब दिशा से निकलता है आपको भी यह लाइन याद होगी और हिन्दू वस्तु शास्त्र की माने तो इंदर देव को पूरब दिशा का देवता माना गया है।

कई बार हमने अपने बुजुर्गोसे सुना है जब भी घर बनाओ घर के दरवाजे पर सूरज की पहली किरण आनी चाहिए या जिस तरफ से सूरज निकलता है उसी तरफ घर का मुख होना चाहिए क्या आपने भी ऐसा सुना है अपने बुजुर्गो से बताना कमेंट में।

East West North South In Hindi

East West North South In Hindi

संख्याहिंदी नामDirection का नामउच्चारण
#01पश्चिमWest ( वेस्ट ) ⬅️वेस्ट दिशा
#02पूर्वEast ( ईस्ट ) ➡️ईस्ट दिशा
#03दक्षिणSouth ( साउथ ) ⬇️साउथ दिशा
#04उत्तरNorth ( नॉर्थ ) ⬆️नॉर्थ दिशा
#05उत्तर पश्चिमNorth West ( नॉर्थ वेस्ट )नॉर्थ वेस्ट दिशा
#06उत्तर पूर्वNorth East ( नॉर्थ ईस्ट )नॉर्थ ईस्ट दिशा
#07दक्षिण पश्चिमSouth West ( साउथ वेस्ट )साउथ वेस्ट
#08दक्षिण पूर्वSouth East ( साउथ ईस्ट )साउथ ईस्ट
#09पश्चिमWestern ( वेस्टर्न )वेस्टर्न
#10पूर्वीEastern ( ईस्टर्न )ईस्टर्न
#11उत्तरीNorthern ( नॉर्थेन )नॉर्थेन
#12दक्षिणीSouthern ( साउथर्न )साउथर्न
#13दक्षिणवासीSoutherner ( साउथर्नर )साउथर्नर
#14सुदूर दक्षिणीSouthern Most ( साउदर्नमोस्ट )साउदर्नमोस्ट
#15दाएंRight ▶️राइट
#16बाएLeft ◀️लेफ्ट
#17निचेDown 👇डाउन
#18ऊपरUpअप

😎 जरूरी सूचना:-अगर आप थोड़ा कम करके Online Paisa Kamana चाहते है तो आपको हमारा इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए 👉 ( 2024 में Instagram से पैसे कैसे कमाए Top 10+ तरीके महीने का 75k )

दिशाओं के नाम और उनके शॉर्ट कोड

East West North South In Hindi

दिशाओं के नामशॉर्ट कोड
North ( नॉर्थ ⬆️ )E ( पू )
South ( साउथ ⬇️ )W ( प )
West ( वेस्ट ⬅️ )N ( ऊ )
East ( ईस्ट ➡️)S ( द )
West North ( वेस्ट नॉर्थ )WN ( ऊ प )
West South ( वेस्ट साउथ )SW ( द प )
East South ( ईस्ट साउथ )ES ( द प )
North East ( नॉर्थ ईस्ट )NE ( ऊ पू )
Southern South WestSSW ( द द पू )
Southern South EastSSE ( द द पू )
Eastern South EastESE ( पू द पु )
Eastern North EastENE ( द ऊ द )
Northern North EastNNE ( ऊ ऊ पू )
Western South WestWSW ( प द प )
Northern North WestNNW ( ऊ ऊ पू )
Western South WestWSW ( प द प )

India Map East West North South In Hindi

North StatesSouth StatesWest StatesEast States
Jammu & KashmirAndra PradeshDadar And Nagar HaveliBihar
Himachal PradeshKarnatakaDaman And DiuOrissa
PunjabKeralaGoaJharkhand
DelhiTamil NaduMaharashtraWest Bengal
HaryanaTelenganaGujarat
LadakhPuducherry
Chandigarh

North East StatesCentral States
SikkimMadhya Pradesh
AssamChattisgarh
NagalandUttrakhand
ManipurUttar Pradesh
Mizoram
Meghalaya
Arunachal Pradesh
Tripura

निष्कर्ष – East West North South In Hindi

East West North South In Hindi इस आर्टिकल में हमने आपको East West North South In Hindi के बारे में जानाकारी दी है ईस्ट , वेस्ट, नॉर्थ, साउथ को हिंदी में क्या कहते है पर पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

उम्मीद करते है अब आप दिशाओं के बारे में जान गए होंगे अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना बिलकुल ना भूले और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी।

पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – East West North South In Hindi

East West North South In Hindi पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा आपके सवाल जो लोग गुगल में सर्च करते है उन सवालों को हमने गूगल से आपके लिए लिया है और उनके उत्तर आपके लिए दिए है।

प्रश्न:01 हिंदी में कितनी दिशाएं है?

उत्तर: हिंदी में कुल दस दिशाएं है और दिशाएं के नाम कुछ इस प्रकार है उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, ईशान, आकाश, पाताल, वायव्य , नैऋत्य , आग्नेय,

प्रश्न:02 वेस्ट दिशा को हिंदी में क्या कहते है?

उत्तर: West को हिंदी में पश्चिम दिशा कहते है।

प्रश्न:03 ईस्ट दिशा को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर: ईस्ट को हिंदी में पूर्व दिशा कहते है।

प्रश्न:04 नॉर्थ दिशा को हिंदी में क्या कहते है?

उत्तर: नॉर्थ को हिंदी में पूर्व दिशा कहते हैं।

प्रश्न:05 साउथ दिशा को हिंदी में क्या कहते है?

उत्तर: साउथ दिशा को हिन्दी में दक्षिण दिशा कहते है।

प्रश्न: 06 सूरज किस दिशा से निकलता है?

उत्तर: सूरज हमेशा पूरब दिशा से निकलता है।

प्रश्न: 07 सूरज किस दिशा में डूबता है?

उत्तर: सूरज हमेशा पश्चिम दिशा में डूबता है।

प्रश्न:08 दिशाओं को कैसे पहचाने?

उत्तर: दिशा को पहचान करने के लिए आप पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके खड़े हो जाए तो सामने आपके पूर्व होगा आपके पीछे पश्चिम होगा बाएं हाथ की ओर उत्तर होगा और दाएं हाथ की और दक्षिण होगा।

प्रश्न:09 मोबाइल से दिशा का पता कैसे लगाएं?

उत्तर:आपके पास अगर स्मार्टफोन है तो आप प्ले स्टोर से कंपास ऐप को डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के बाद कंपास ऐप को ओपन करे आपको दिशा दिख जाएगी।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment