Google का मालिक कौन है और Google कहा की कंपनी है ? (2024)

5/5 - (3 votes)

Google Ka Malik Kaun Hai आज के डिजिटल युग में गूगल का इस्तेमाल सब लोग करते हैं अपने भी दिन में कई बार Google का इस्तेमाल किया होगा हमें कोई भी किसी के बारे में भी जानकारी लेनी होती है तो हम गूगल का उपयोग करते हैं और अपनी क्वेरी को गूगल में लिख कर सर्च करते हैं कुछ ही सेकंड में गूगल हमारे पास हजारों में रिजल्ट दिखा देता है और फिर हम किसी Blog के वेबसाइट पर क्लिक करके अपनी जानकारी प्राप्त करते हैं।

गूगल दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है गूगल एक सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल अपने मोबाइल स्मार्टफोन में और कंप्यूटर लैपटॉप में किया जाता है गूगल में जानकारी लेने के लिए लोग गूगल में अपनी Query को लिखते हैं और गूगल हजारों लाखों रिजल्ट हमारे सामने रख देता है और लोग Google से पैसे कैसे कमाए भी लिख कर सर्च करते है क्योंकि Google के पास हमारे सारे सवालों का जवाब होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

Google की हमरे जीवन में अब अहम भूमिका है क्योंकि लोगो को Google की आदत हो चुकी है लेकिन आज भी कई सारे लोग है जो गूगल से बारे में कई सारी जानकारी नहीं जानते है जैसे Google का मालिक कौन है और Google कहा की कंपनी है अगर आप भी जानना चाहते है Google Ka Malik Kaun Hai तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ आपको Google के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

ज्यादा देर ना करते हुए सीधे आपने ऑर्टिकल पर आते है और अपने इस आर्टिकल को शुरू करते है।

Google का मालिक कौन है - Google Ka Malik Kaun Hai

Google क्या है ?

Google क्या है ? Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है गुगल में कुछ भी सर्च करने पर गूगल उसका जवाब तुरंत देता है Google का इस्तेमाल कैसी भी प्रकार के सवाल जानकारी के लिए किया जाता है।

आज के समय में ऐसा कोई इंसान नही होगा जो गूगल का इस्तेमाल नही करता होगा सब लोग गुगल का उपयोग करते है दिन में ही कई बार करते है।

गूगल सिर्फ Search Engine नही है गूगल एक मल्टीनेशनल टेक कंपनी है गूगल इंटरनेट से जुड़ी कई प्रकार की सर्विसेस को लोगों को उपलब्ध करवाती है गूगल की अपनी कई प्रकार की सर्विसेज आज के समय में मौजूद है जैसे Gmail, Google Drive, Play Store , Google Maps, Chrome Browser और भी कई है जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है।

Google का फुल फॉर्म क्या है?

Google Full Form In Hindi Google जिसको हम जानते है वो सिर्फ़ एक शॉर्ट फॉर्म है गूगल की Google का पूरा नाम ” Global Organisation Of Oriented Group Language Of Earth ” Commnet करके बताइए क्या आपको Google का पूरा नाम क्या है यह पता था या नहीं।

Google शब्द Googol नाम से बनाया गया है और इसका मतलब होता है 1 के बाद 100 जीरो होता है इसका मतलब है कि Google में कई सारे वेबसाईट और ब्लॉग के परिणाम शामिल है।

Google का मालिक कौन है? Google Ka Malik Kaun Hai

Google का मालिक कौन है गूगल के मालिक ” लैरी पेज ” और ” सर्गेई ब्रिन ” है इन दोनो ने ही Google को बनाया था गूगल का जन्म सन 1998 में हुआ था और उस समय लैरी पेज और सर्गी ब्रिन दोनो एक ही College में पढ़ाई किया करते थे।

Tip No 1 😎 Facebook का इस्तेमाल आप दिन में कितने बार करते है Facebook पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है क्या आप जानते है Facebook का मलिक कौन है नही जानते फिकर नॉट इस आर्टिकल को पड़ी पूरी जानकारी मिलेगी आपको 👉 ( Facebook का मलिक कौन है और Facebook किस देश की कंपनी है। )

Google कहा की कंपनी है । Google Kaha Ki Company Hai

Google कहा की कंपनी है जैसा की हमने आपको ऊपर बताया गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन नही है Google एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है गूगल की बात करे तो गूगल America की मल्टीनेशनल कंपनी है आज के समय में गूगल काफी सारी Services को लोगो को प्रदान करती है।

Google की शुरवात सन 4 सितंबर 1998 को Menlo Park ( मेनलो पार्क ) California कैलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स से हुई थी Google एक अमेरिकी कंपनी है लेकिन Google के CEO एक भारतीय है क्या आप गूगल के CEO का नाम जानते है नही जानते है तो नीचे Google के CEO के बारे में बताया है आप जान सकते है।

Google Ka Ceo Kaun Hai

Google Ka Ceo Kaun Hai गूगल से CEO ” Sundar Pichai ” सुंदर पिचाई है और यह एक भारतीय है इन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी खड़गपुर से Metallurgical Engineering की डिग्री को पूरा किया है और बाद की पढ़ाई इन्होंने विदेश से पूरी की थी।

इनका जन्म भारत के तमिलनायडू में हुआ था और इनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है और वो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे सुंदर पिचाई की माता का नाम लक्ष्मी है और वो एक स्टेनोग्राफर है।

सुंदर पिचाई Google के सीईओ 2 अक्टूबर 2015 में बनाया गया था और यह अभी तक गूगल के सीईओ है।

गूगल के संस्थापक कौन है

गुगल के संस्थापक ” लैरी पेज “ और ” सर्गेई ब्रिन ” है इन दोनो ने ही एक रिसर्च परियोजना के दौरान Google को बनाया था गूगल की शुरूआत साल 1996 में की गई थी।

गूगल तुम्हारे मालिक का नाम क्या है?

गूगल तुम्हारे मालिक का नाम क्या है? गूगल के मालिक का नाम लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है इन दोनो ने ही मिलाकर गूगल को साल 1998 में बनाया था और इसलिए यह दोनो गुगल के मालिक है।

गूगल तुम्हें बनाने वाला कौन है?

गूगल तुम्हें बनाने वाला कौन है? गुगल को बनाने वाले का नाम लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है इन दोनों ने ही मिलकर गूगल को बनाया था।

गूगल का पिता कौन है ?

गूगल का पिता कौन है ? Google को लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिल कर गुगल को बनाया था इसीलिए गुगल के पिता भी यह दोनो ही है क्योंकि इन दोनो ने ही Google को बनाया था।

निष्कर्श – Google का मालिक कौन है

इस आर्टिकल में हमने आपको Google का मालिक कौन है और Google कहा की कंपनी है के बारे में पूरी जानकारी दी है और अब हम उम्मीद करते है जिसके बारे में अपने Google में सर्च किया था उसपर आपको पुरी जानकारी इस आर्टिकल में मिली होगी।

और अब आप जान गए होंगे Google का मालिक कौन है और Google कहा की कंपनी है अगर आपको इस आर्टिकल से आज कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बिलकुल ना भूले आपके शेयर करने से Google Ka Malik Kaun Hai के बारे में और भी लोग जान पाएंगे।

इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव अपने मन में हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – Google Ka Malik Kaun Hai

Google Ka Malik Kaun Hai पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते है उनके सवाल को हमने आपके लिए गुगल से लिए है और उनके उत्तर नीचे दे रहे है।

प्रश्न:01 गुगल का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: गूगल का पूरा नाम Global Organisation Of Oriented Group Language Of Earth है इसको शॉर्ट में Google बोला जाता है।

प्रश्न:02 गूगल की स्थापना कब हुई?

उत्तर: गुगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 में हुई थी ।

प्रश्न:03 गूगल का मुख्यालय कहाँ है?

उत्तर: गुगल का हेडक्वार्टर मेनलो पार्क California अमेरिका में है गुगल एक अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है।

प्रश्न:04 गूगल के संस्थापक कौन है?

उत्तर: गुगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है इन दोनो ने ही एक रिसर्च परियोजना के दौरान Google को बनाया था गूगल की शुरूआत साल 1996 में की गई थी।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment