Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai आज के इस डिजिटल युग में गूगल से हर कोई पर्चित है और गूगल का इस्तेमाल रोज किया करते हैं किसी भी प्रकार की जानकारी अगर हमें प्राप्त करनी होती है या किसी के बारे में जाना होता है तो हम सबसे पहले गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं गूगल में जाकर हम सर्च करके अपने क्वेश्चन को लिखकर सर्च करते हैं और गूगल हमारे सामने कई सारे रिजल्ट दे देता है और हम ब्लॉक या वेबसाइट को पढ़कर अपने जानकारी हासिल करते हैं।
गूगल में सिर्फ लिखकर ही नहीं क्वेश्चन पूछा जाता कई लोग गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल करते हैं इस प्रकार से हमें अपने क्वेश्चन को बोलकर गूगल से पूछना होता है और गूगल हमें उसका आंसर बोलकर हमें देता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने अपना यह सॉफ्टवेयर गूगल असिस्टेंट को 18 में 2016 को लांच किया था और आज के समय में इस यही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाने लगा है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है इस पर आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए अपने आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Google Assistant ऐप क्या है?
Google Assistant ऐप गूगल के द्वारा लॉन्च किया गया था इस ऐप को Google ने 18 मई 2016 में लॉन्च किया था इस ऐप को अपने मोबाइल पर Download करके आप बोल कर गूगल से कुछ भी पूछ सकते है और गूगल आपके सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में दे देता है
Google Assistant ऐप के बारे में जानकारी
ऐप का नाम | गुगल असिस्टेंट |
ऐप केटेगरी | गुगल की आई ऐप |
ऐप साइज | 0.91 एमबी |
ऐप डाउनलोड | 1 बिलियन से ज्यादा |
ऐप रेटिंग | 4.1 ⭐ स्टार ( /5) |
ऐप रिव्यू | 881k रिव्यू |
ऐप लॉन्च | मई 2016 |
Google Assistant ऐप को Install करे
अगर आप भी गूगल से जानना चाहते है Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai और आपके दोस्त , परिवार के बारे में जानकारी चाहते है तो आपको अपने स्मार्टफोन में Google Assistant ऐप को डाउनलोड करना होगा।
आपके मोबाईल में अगर पहले से ही Google अस्सी ऐप है तो आप Google से गुगल मेरे दोस्त का नाम क्या है के बारे में जानकारी ले सकते है और यदि आपके मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड नही है तो नीचे तरीका बताया गया है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल में Google Assistant ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
- ✅ आप अपने Mobile से Google Play Store को ओपन करे।
- ✅ Play Store ओपन होने के बाद आप ऊपर Search बॉक्स में Google Assistant लिख कर सर्च करे
- ✅ जैसे ही आप Google Assistant लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने Google Assistant का ऐप दिख जाएगा जैसा नीचे Image में दिख रहा है।
- ✅ जैसा आपको ऊपर Image में दिख रहा है यह ऐप आपके सामने दिखेगा अब आप Install पर क्लिक करें
- ✅ Install पर क्लिक करने के बाद ऐप आपके Mobile 📱 में डाउनलोड होजाएगा।
निष्कर्ष – Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai
Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai इस आर्टिकल में हमने आपको बताया गुगल मेरे दोस्त का क्या नाम है और आप गुगल से कैसे बोल कर अपने दोस्तो और परिवार के बारे में जानाकारी ले सकते है।
अगर आप भी ऐसे ही गूगल से बोल कर अपने दोस्तो और परिवार के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आपको Google का ऐप Google Assistant को अपने मोबाइल में Download करना होगा उसके बाद आप गुगल से कोई भी सवाल कर सकते है जिसका गूगल आपको तुरंत जवाब देता हैं।
इस आर्टिकल से अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले यदि आपका इस आर्टिकल पर कोई सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQs – गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?
Google Mere Dost Ka Kya Naam Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते है आपके लिए कुछ सवाल हमने गूगल से लिए है और उनके उत्तर नीचे दिए है।
प्रश्न:01 गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करे?
उत्तर: गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाईल के प्ले स्टोर को ओपन करे उसके बाद ऊपर सर्च बॉक्स में Google Assistant लिखे और सर्च करे उसके बाद जो सबसे पहले ऐप आएगा वो गूगल असिस्टेंट का ऐप होगा आप इंस्टॉल पर क्लिक करें और Google Assistant आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।