Dream11 Kaise Khele Dream11 क्या है?

5/5 - (1 vote)

Fantasy Apps भारत में बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होती जा रहे है Fantasy Apps में लोग अपनी टीम बनाकर विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेते हैं और अपनी टीम बनाकर Real Money जितने लगे हैं फेंटेसी एप में Dream11 सबसे Popular एप्लीकेशन है Dream11 क्या है बहुत सारे लोग नहीं जानते Dream11 Kaise Khele Dream11 Kaise khela Jata Hai Dream11 Team Kaise Banaye आज इस पोस्ट में हम आपको Dream11 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

ड्रीम11 भारत में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन बन चुका है Dream11 में विभिन्न प्रकार के खेलो में लोग हिस्सा लेते हैं और वास्तविक जीवन मैं खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुन कर अपनी टीम बनाते हैं और बहुत सारे लोगों के बीच में कंपटीशन होता है जिसकी Best टीम होती है और लीग जिसका रैंक नंबर वन आता है तो उसे Dream11 से 1 करोड रुपए जीतने का मौका मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

आपने भी ड्रीम11 के बारे में सुना होगा टीवी में कई प्रकार के ड्रीम11 के विज्ञापन आपने भी देखे होंगे कई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ड्रीम11 को प्रमोट करते देखे होंगे।

Dream11 भारत का पहला Unicorn यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाला पहला गेमिंग कंपनी है जिसे फेंटेसी एप्लीकेशन और Dream11 के नाम से भी जाना जाता है।

इस लेख में हम आपको ड्रीम11 के बारे में सारे Doubt क्लियर करने वाले है और आपको Dream11 क्या है Dream11 कैसे खेले Dream11 में टीम कैसे बनाएं और Dream11 में कैसे एक करोड़ कैसे जीते Dream11 बेस्ट टीम कैसे बनाएं यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है

Dream11 बेस्ट टीम कैसे बनाएं इसके बारे में आज इस लेख में हम आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यह लेख पढ़ने के बाद आपको dream11 के बारे में गूगल में दोबारा कभी खर्च नहीं करना होगा कि Dream11 क्या है Dream11 Kaise Khele तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं Dream11 क्या है।

Dream11 Kaise Khele Dream11 क्या है?
Dream11 Kaise Khele Dream11 क्या है?

विषय - सूची

Dream11 Kya Hai| ड्रीम 11 क्या है?

Dream11 क्या है इसके बारे में हो सकता आप पहले से ही जानते हैं आपने टीवी में एडवर्टाइजमेंट में ड्रीम 11 को देखा हो क्रिकेट के चाहने वाले है तो आपने क्रिकेट के लाइव मैच के दौरान भी बहुत सारे ड्रीम11 के विज्ञापन देखे होंगे। या फिर लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में भी कई बार Dream 11 का एडवर्टाइजमेंट किया जाता है लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं Dream11 के बारे में उसके लिए हम Dream11 क्या है इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी देने वाले हैं।

Dream11 एक ऐसा ऐप है जिस पर लोग किसी भी Match से पहले अपनी क्रिकेट टीम बनाते हैं मतलब कि जैसे दो टीमों के बीच में मैच है और उन दोनों टीमों में खिलाड़ियों को अपने मन के हिसाब से चुना जाता है और फिर पॉइंट्स के आधार पर और Rank के आधार पर उन्हें पैसे मिलते हैं।

Dream11 की शुरुआत भारत में साल 2016 में हुई थी और फैटेसी खेलों के लिए ड्रीम11 ऐप को सेफ माना जाता है।

Dream11 भारत का एक फेंटेसी एप है जिसमें लोग अपना क्रिकेट का नॉलेज अपनी स्पोर्ट्स स्किल का इस्तेमाल करके Dream11 में अपनी टीम बनाकर उस टीम से पैसा कमाते हैं Dream11 यूजर को फेंटेसी क्रिकेट, हॉकी ,कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, जैसे खेलों में अपनी टीम बनाने का मौका देता यूजर अपनी मनपसंद की टीम चुनने के लिए स्वतंत्र है।

मुख्य बिंदुविवरण
एप्लिकशन का नामड्रीम11
एप्लीकेशन केटेगरीफेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन
रेटिंग्स4.5 स्टार
कितने डाउनलोड्स12 करोड़ से अधिक
प्राइस1 करोड़
विडरवाल 200 से 2 लाख तक
वेबसाइटDream11.com
Dream11 Kaise Khele

Dream11 ऑनलाइन फेंटेसी प्लेटफार्म है जो लोगों को टीम बनाने का और बाकी लोगों से कंपटीशन करने का मौका देता है और साथ में रियल पैसा भी कमाने का मौका मिलता है जो भी खिलाड़ी चुने जाते हैं वह लाइव मैच खेल रहे होते हैं और उनका प्रदर्शन से टीम की रैंक निर्धारित होती है।

#01 Dream11 डाउनलोड कैसे करे

Dream11 App को आप आईओएस Ios और Android एंड्रॉयड दोनों मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं Dream11 एप को एंड्रॉयड और आईओएस में डाउनलोड करने के लिए आप गूगल में जाकर Dream11 सर्च करेगे तो जो आपके सामने पहली वेबसाइट आएगी उसपर क्लिक करके आप Dream11 एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Dream11 एक फेंटेसी एप होने के कारण यह ऐप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको डी App को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाना होगा और वहां से Apk एपीके फॉर्म में Dream 11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

Dream11 एप को डाउनलोड करने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं आप चाहें तो इन स्टेप को फॉलो करके ड्रीम 11 को आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल के Chrome Browser को ओपन करे।
  • ब्राउजर ओपन करने के बाद Dream 11 लिख कर Search करे।
  • Dream 11 लिखने के बाद Google में सर्च करे।
  • Search होने के सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करे और वेबसाइट पर जाए।
  • Dream11 वेबसाइट में जाने के बाद आपके पास जो भी मोबाइल है एंड्रॉयड या आईओएस आप Dream 11 App को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Website में जाने के बाद Download App पर क्लिक करें और App को डाउनलोड करें।
Dream11 Kaise Khele Dream11 क्या है?
Dream11 Kaise Khele Dream11 क्या है?

#02 Dream11 में अकाउंट कैसे बनाएं?

हमारे ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके आपने Dream11 App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया होगा अब हम आपको Dream11 में अपना नया अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में बताने वाले हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप Dream11 App में अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।

  • Dream11 एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • Dream11 ओपन होने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन होंगे रजिस्टर और साइन इन / लॉगइन अगर आप अपना नया अकाउंट बनाना चाहते हैं तो रजिस्टर पर क्लिक करें और अगर आपका पहले से ही अकाउंट है तो लॉगिन पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एंटर इनवाइट कोड का ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको BANDR221YZ यह कोड डालना है जिससे आपको ₹200 का SignUp बोनस मिलेगा।
  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को एंटर करेंगे और उसके बाद Register पर क्लिक करे।
  • रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर डाला था उसमें ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आपका Dream11 में अकाउंट बन जाएगा।

Dream11 App में आपका नया अकाउंट बन गया है अब Dream11 Kaise Khele इसके बारे में जानते हैं।

Dream11 Kaise Khele|ड्रीम11 कैसे खेले

Dream11 में खेलना और Team बनाना बहुत ही आसान है आपको जिस भी खेल के बारे में जानकारी है या जिस भी खेल में आपकी अच्छी पकड़ है तो उस खेल का नॉलेज का इस्तेमाल करके आप अपनी टीम को बना सकते हैं।

अगर आपकी क्रिक्रेट में रुचि है तो आप क्रिकेट में अपनी टीम को बना सकते हैं टीम कैसे बनानी है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं यह फिर आपकी जिस भी खेल में रुचि है आप उसी खेल में अपनी टीम बना सकते हैं और खेल में भाग ले सकते हैं।

Dream11 एप्लीकेशन में आपको अपनी टीम बनाने के लिए दोनो टीमों में से सिर्फ 11 खिलाड़ी चुनने होते हैं आपकी टीम में अपका चुना हुआ कप्तान , उपकप्तान, विकेटकीपर बॉलर और ऑल राउंडर होते हैं अगर आपको लगता है आपके चुने हुए 11 खिलाड़ी आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आप उन 11 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं उन्हें चुनने के बाद आप अपनी टीम में उन्हें ले सकते हैं।

  • Dream11 App को ओपन करें।
  • हॉकी, फुटबॉल , क्रिकेट , कबड्डी ,किसी भी सपोर्ट गेम को सिलेक्ट करें।
  • अपने बजट के हिसाब से कंटेस्टेंट चुने।
  • अपना कंटेस्ट चुने।
  • अपने हिसाब से अपनी स्किल के अनुसार 11 खिलाड़ी चुने।
  • अपने स्किल के अनुसार अपनी एक टीम बनाएं और कंटेस्ट को Join करें।
  • मैच खत्म होने के बाद आपकी टीम की रैंकिंग के आधार पर आपको पैसा मिलेगा।

Dream11 कैसे खेले इसके बारे हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है और अब हम आपको जानकारी देंगे Dream11 में टीम कैसे बनाएं

Dream11 Me Team Kaise Banaye – ड्रीम11 में टीम कैसे बनाए

Dream11 टीम बनाना बहुत ही आसान है Dream11 एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप किसी भी मैच पर क्लिक करेंगे तो वहां पर ऑप्शन होगा Create New Team आपको प्रत्येक टीम बनाने के लिए 100 क्रेडिट मिलते है।

100 Credit में आपको अपनी टीम के 11 खिलाड़ी चुनने हैं हर एक खिलाड़ी की Value होगी 8 Credit 9 Credit 10 Credit आपको 100 क्रेडिट में ही अपने 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी।

Create Team पर क्लिक करेंने के बाद सबसे पहला सेक्शन में विकेटकीपर होते है विकेटकीपर में तीन से चार खिलाड़ी होंगे।

बैट्समैन सेक्शन में 5 से 8 खिलाड़ी होंगे ऑल अंडर सेक्शन में 3- 5 खलाड़ी होंगे बॉलिंग सेक्शन में 5- 8 खिलाडी होते है।

आपने इन सारे खिलाड़ियों में से अपने स्किल के अनुसार अपने 11 खिलाडी की बेस्ट टीम बनानी है और वह भी 100 क्रेडिट के अंदर मैं ही आपको 11 खिलाड़ी अपने चुनने हैं अपने 11 खिलाड़ियों में आप अपने टीम का कप्तान और वाइस कैप्टन भी बनाना है।

जैसे मान लीजिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टी20 मैच है दोनो टीमों के 11 11 खिलाड़ी क्रिकेट मैच में खेलेंगे इसका मतलब यह है कि एक मैच में 22 खिलाड़ी खेलते हैं।

इन 22 खिलाड़ियों में आपके ड्रीम11 में अपनी टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ियों को रखना है वह भी 100 क्रेडिट के अंदर ही आपको अपनी टीम को बनाना है।

कप्तान बनाने के लिए आप जो भी 22 खिलाड़ियों में आपके स्किल के अनुसार या आपको लगता है कि आज सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला है उस खिलाड़ी को आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं और उप कप्तान बनाने के लिए जो भी खिलाड़ी आपको लगता है कि आप के चुने हुए कैप्टन से थोड़ा कम प्रदर्शन कर सकता है या वह भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है तो उसको आप उपकप्तान बनाते हैं।

Dream11 में नार्मल खिलाड़ी का एक पॉइंट प्राप्त होता है जबकि कैप्टन का हर एक पॉइंट डबल होता है मान लीजिए अगर आपका एक खिलाड़ी बैटिंग करके आपको 50 पॉइंट देता है अगर उसी खिलाड़ी को आपने कैप्टन बनाया होता तो वह आपको 100 पॉइंट दे सकता था नॉर्मल खिलाड़ी से डबल पॉइंट कप्तान देता है और नॉर्मल खिलाड़ी से डेढ़ गुना पॉइंट उपकप्तान देता है।

मुझे उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि Dream11 टीम कैसे बनाएं नीचे हम आपको एक लाइव टीम बनाना सिखाएंगे की टीम कैसे बनाना है और कप्तान और उपकप्तान को कैसे चुनना है।

Dream11 Point System In Hindi

Dream11 में खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर वाइट मिलते हैं ड्रीम11 में आपके चुने हुए कप्तान अगर अच्छा प्रदर्शन करता है तो दोगुना पॉइंट कप्तान देता है वहीं अगर बात करें उप कप्तान की तो अप कप्तान के 1.5 गुना प्वाइंट मिलते हैं।

इसमें बल्लेबाज के प्वाइंट रन ,शतक हाफ सेंचुरी के आधार पर तय होते हैं वहीं गेंदबाजों की बात करें तो गेंदबाजों के प्वाइंट में मैडिएन ओवर, विकेट , रनआउट के आधार पर तय होते हैं और फील्डर की बात करें तो फील्डर में प्वाइंट कैच, रन आउट और स्टंपिंग आदि के मिलते हैं।

Dream11 में अगर किसी बॉलर ने विकेट लिया तो बॉलर को 25 पॉइंट मिलेंगे वहीं अगर रनआउट और कैच पकड़ने की बात करें तो उसके लिए 12 पॉइंट मिलते हैं।

कैच और रनआउट डायरेक्ट हिट के लिए 12 प्वाइंट मिलते है ऐसे करके आपकी टीम के प्रदर्शन के आधार पर आपके खिलाड के पॉइंट जोड़े जुड़ते हैं सभी पॉइंट प्लेयर के पॉइंट को जोड़ने के बाद आप के कुल पॉइंट बनते हैं।

  • Dream11 में जो भी आप का कप्तान है तो उसके पॉइंट 2X हो जाते हैं मतलब की आपके कप्तान आपको हर पॉइंट का डबल यानी दुगना पॉइंट देता है।
  • वही बात करें उप कप्तान की तो अप कप्तान आपको 1.5 X पॉइंट आपको देता है।

    यह लेख भी पढ़े आईपीएल फ्री में कैसे देखे।

    Dream11 Se Paise Kaise Kamaye ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए

    Dream 11 में किसी भी खेल में भाग लेकर अपनी टीम बना कर पैसा कमाया जाता है और ड्रीम11 में रेफरल करके भी पैसा कमाया जाता है दोनो तरीके के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

    फैंटेसी गेम खेल कर ड्रीम11 से पैसे कमाए।

    Dream11 में ऑनलाइन फेंटेसी खेल कर करोड़ों रुपए जीते जा सकते हैं इसमें आपको होने वाले मैच के लिए अच्छी सी टीम बनानी होती है और अगर आपकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तो आप उससे रियल पैसा जीत सकते हैं Dream11 एप्लीकेशन का यूज करके फेंटेसी गेम में अपनी टीम बनाकर हर दिन लोग लाखों करोड़ों रुपए जीत रहे हैं।

    Dream11 में आप क्रिकेट, फुटबॉल ,बास्केटबॉल, बेसबॉल, हॉकी और भी कई प्रकार के खेलों में भाग लेकर अपनी टीम बना सकते हैं और Team बनाने के बाद अपनी बनाई हुई टीम से आप पैसा कमा सकते हैं

    Refer And Earn Se paise Kamaye । रेफर एंड अर्न से पैसे कमाए

    ड्रीम 11 में सिर्फ टीम बनाकर ही नहीं बल्की आप Referral करके भी पैसे कमा सकते हैं Dream11 App को Referral करने से अगर आपके Referral Link से आपका दोस्त या कोई भी यूजर Dream11 की एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और उसमें पैसे डाल कर टीम बनाना स्टार्ट कर देता है तो उसका आपको प्रति रेफरल का ₹200 रूपए मिलता है।

    • Referral And Earn से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप ड्रीम11 एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में ओपन करें।
    • एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आप रेफर एंड अर्न ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • Refer And Earn पर क्लिक करने के बाद दूसरे पेज पर चलें जाएंगे वहां आपका रेफरल लिंक देखने को मिल जाएगा उस रेफरल लिंक को आपको कॉपी करना है और अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया में शेयर करना है।
    • Referral link को शेयर करने के बाद जितने भी लोग आपके रेफरल लिंक से Dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे और अपना पैसा डाल कर पहली टीम बनाएंगे तो आपको प्रत्येक रेफरल का ₹200 रूपए मिलेगा।

    Dream11 Me Best Team Kaise Banaye | ड्रीम 11 में बेस्ट टीम कैसे बनाए।

    Dream11 टीम कैसे बनाई जाती है उसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है अब हम आपको बताने वाले हैं कि Dream11 में बेस्ट टीम कैसे बनाएं।

    #01 Pitch Report चेक करे

    Dream11 में किसी भी मैच से पहले आपको क्रिकेट स्टेडियम और क्रिकेट पिच के बारे में जानकारी लेनी होगी कौन से स्टेडियम में मैच हो रहा है कौन सी पिच पर मैच हो रहा है क्या पिच से बैट्समैन को फायदा मिलने वाला है या फिर बॉलर को पिच से मदद मिलने वाली है इसकी जानकारी आपको जुटानी है।

    अगर पिच बैटिंग फ्रेंडली है तो आपने अपनी टीम में बैट्समैन को अधिक मात्रा में रखना है और यदि बॉलर फ्रेंडली पिच है तो अपने अपनी टीम में बॉलर को ज्यादा रखना है अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी तो आपको अपनी टीम में स्पिनर को शामिल करन हैं।

    अपने यह भी देखना है की इस पिच या स्टेडियम में कैसा रिकॉर्ड रहा है पहले के मैचों का पहले खेलने वाली टीम ने कितने मैच जीते है और बाद में खेलने वाली टीम ने कितने मैच जीते है।

    यह सारी जानकारी मैच से पहले आपको लेनी होगी और सारी जानकारी लेने के बाद आप एक बढ़िया टीम बना पाएंगे।

    #02 Player की परफॉर्मेंस और रिकॉर्ड चेक करे।

    Dream11 me टीम बनाने से पहले सभी 22 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड चेक करें किस खिलाड़ी का परफॉर्मेंस इस मैदान में कैसा है जिस मैदान पर मैच होने वाला है और कौन से खिलाड़ी का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा है उस खिलाड़ी को आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं अगर किसी बॉलर का इस पिच में अच्छा प्रदर्शन है और ज्यादा विकेट लिए है तो आप उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

    गूगल और यूट्यूब में आपको बहुत सारे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट मिल जाएगी जिन पर यह सारी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी।

    #03 Balanced टीम बनाएं दोनो टीमों के खलाड़ी चुने।

    Dream11 टीम बनाने के लिए आप कम से कम अपनी टीम में चार बल्लेबाज और चार गेंदबाजों के साथ एक विकेटकीपर और 2 ऑल राउंडर को अपनी टीम में रखे।

    और यह सब खिलाड़ी आपको दोनों ही टीमों से चुन ने हैं बराबर मात्रा में खिलाड़ी चुने किसी एक टीम से अधिक खिलाड़ी लेने से भी आप ड्रीम 11 बेस्ट टीम नहीं बना पाएंगे दोनों टीमों में से बैलेंस खिलाडी लेकर टीम बनाना है।

    #04 कैप्टन और Vice Captain चुने

    जो भी खिलाड़ी आपके हिसाब से आज के मैच में अच्छी परफॉर्मेंस करने वाला है तो उस खिलाड़ी को आप अपना कप्तान बना सकते हैं क्योंकि कप्तान अगर आपका अच्छा होगा तो उसके पॉइंट्स आपको Dream11 में डबल मिलते हैं।

    वहीं उप कप्तान के पॉइंट 1.5X गुना अधिक पॉइंट मिलते हैं इसका मतलब है कि जो भी खिलाड़ी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देने वाला है वह खिलाड़ी आपका कप्तान और उपकप्तान होना चाहिए तभी आप ड्रीम11 में Best बना पाएंगे।

    #05 Small Contest को ज्वाइन करे

    आप कोशिश करें कि आप छोटे कंटेस्ट को ज्वाइन करें जिसमें 2 लोग से 200 लोग तक होते है ऐसे कंटेस्ट को ज्वाइन करें उसमें आपके जीतने के संभावना ज्यादा होगी और जैसे जैसे आप यह कंटेस्ट जीतेते रहेंगे तो आपको भी Dream11 में टीम बनाने का एक्सपीरियंस , Skill बढ़ता जाएगा फिर आप भी ड्रीम 11 Grand League ग्रैंड लीग में भी ज्वाइन कर सकते हैं।

    छोटी लीग में आपको Entry Fees भी काम देनी होती है और लीग में लोग भी काम होते है इसीलिए जीतने के Chance भी ज्यादा बन जाते है।

    #06 Line Up के बाद टीम चेक करे।

    टॉस होने के बाद आप अपनी टीम को एक बार जरूर Check करे अगर कोई ऐसा खिलाड़ी है जिसको आपने रखा है लेकिन वह Playing 11 प्लेइंग इलेवन में नहीं है तो उसको आपको चेंज करके दूसरे खिलाड़ी को अपनी टीम में रखना है।

    सबसे ज़रूरी पार्ट यही है क्योंकि अगर Toss होने के बाद सबसे पहले आपके 11 खिलाड़ी मैच खेलने चाहिए उसके बाद ही आपकी बनाई हुई ड्रीम 11 टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

    आपके 11 खिलाड़ी मैच खेलेंगे तभी आपको ज्यादा पॉइंट दे पाएंगे और आप भी लीग को जीत कर ड्रीम11 से पैसे कमा पाएंगे।

    Gl Team Kaise Banaye |जीएल टीम कैसे बनाए

    Dream11 में अच्छी जानकारी के साथ साथ किस्मत का होना भी जरूरी है अगर आप सिर्फ लोकप्रीय खिलाड़ी को ही चुनेंगे तो आप जीएल टीम नहीं बना पाएंगे और Gl कभी नहीं जीत सकते है।

    जीएल टीम बनाने के लिए आपको Risk लेना होगा और कुछ ऐसे खिलाडी को अपनी टीम में कप्तान और उप कप्तान बनाना होगा जिसके काम से काम लोगो ने अपनी टीम में लिया होगा और इस खिलाड़ी को कप्तान या फिर उप कप्तान बनाया होगा।

    आपको अपनी टीम में छोटे खिलाडी को अपनी टीम में लेना होगा और अगर वो छोटा खिलाड़ी मैच में अच्छा परफॉर्म करेगा और अपका कप्तान होगा तो वो आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकता है।

    जीएल टीम में कम से कम 4 से 5 खिलाड़ी रिस्की प्लेयर होने चाहिए रिस्की प्लेयर का अर्थ है को खिलाड़ी की पिछले कुछ मैच में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दी है आप उसको अपनी टीम का कप्तान बना सकते है क्योंकि ड्रीम11 में इस खिलाड़ी को कम लोगो ने लिया होगा अपनी टीम में।

    Dream11 में काफी लोग इमोशन से टीम बनाते है जिसका मतलब है की अगर अपका Fav खिलाड़ी Virat Kohli है और कोहली को आप अपनी टीम में बार बार रखते है वो भी इसलिए की वो अपका Fav खिलाड़ी है और मैच में परफॉर्म नहीं कर पा रहा है तो आप जीएल टीम नही बना सकते।

    • जीएल टीम बनाने और जीतने के 10 टीम या फिर उस से भी ज्यादा जीएल टीम बनाए और जीएल कंटेस्ट को ज्वाइन करे।
    • जीएल टीम बनाने के लिए Risk लेकर टीम बनाए कुछ ऐसे खिलाडी को अपनी टीम में रखे जिनकी लास्ट मैच में performane अच्छी नहीं है वो खिलाड़ी अगर चला तो जीएल जीता सकता है।
    • ड्रीम11 में ओपनर्स और प्रमुख बॉलर्स को ही नहीं चुनना है मिडिल ऑर्डर वाले खिलाड़ी को भी अपनी गल टीम में रखे।

    Kya Dream11 Fake Hai |क्या ड्रीम11 फेक है।

    बहुत सारे लोगों के मन में यही सवाल है कि Dream11 फेक है और बहुत सारे लोग गूगल में भी सर्च करते हैं क्या dream11 फेक है ड्रीम11 में खेलने वाले लोगो की संख्या 12 करोड़ से भी अधिक है ऐसे में आप भी ड्रीम11 के साथ जुड़ सकते है।

    Dream11 में रीयल मनी अर्निंग ऐप है इसमें टीम बना कर पैसा कमाया जाता है।

    हम आपकी जानकारी के लिए बता दें Dream11 गेम में सच में पैसा कमाया जाता है आप लाखों रुपए अगर नहीं भी जीत पाएंगे परंतु आप कुछ पैसा तो जरूर जीत पाएंगे और Dream11 से उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे वह भी मात्र कुछ सेकंड में।

    FAQ-Dream11 Kaise Khele पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल?

    ड्रीम11 क्या है?

    ड्रीम11 भारत की फैंटेसी ऐप है जिसमे अपनी स्किल से क्रिकेट,हॉकी,फुटबॉल और कई खेलों में टीम बना कर पैसा कमाया जाता है।

    dream11 कैसे डाउनलोड करें?

    dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल में सर्च करें dream11 आपके सामने ऑफिसर की मिलन की वेबसाइट आएगी आप वेबसाइट में विजिट करके एंड्रॉयड और आईओएस के लिए आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।

    dream11 किस देश का ऐप है

    ड्रीम 11 एप्लीकेशन भारत का ही एप्लीकेशन है और ड्रीम 11 के फाउंडर भवित सेठ और हर्ष जैन है।

    dream11 से पैसे कैसे निकाले

    dream11 से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड को वेरीफाई करना होगा और उसके बाद अपने बैंक कार्ड को अकाउंट को वेरीफाई करना होगा आप कम से कम ₹200 से और दो लाख तक 1 दिन में पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

    Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते?

    ड्रीम11 में एक करोड़ जीतने के लिए आपको मेगा कंटेस्ट को ज्वाइन करना होगा मेगा कंटेस्ट 49 रुपए वाला होता है जिसमे आप 10 से अधिक टीम को बना सकते है और मैच से पहले रिसर्च करके टीम बनाए अपनी टीम में कुछ छोटे खिलाडी को चुने, और ऐसे खिलाड़ी को कप्तान और उप कप्तान बनाए जिसको कम लोगो ने कप्तान बनाया होगा और आगे अपका भाग्य आपके साथ होगा तो आप ड्रीम11 में 1 करोड़ जीत सकते है।

    निष्कर्श – ड्रीम11 कैसे खेले Dream11 Kaise Khele

    इस लेख में हमने dream11 के संबंध में बहुत सारी जानकारी आपको देने की कोशिश की है जैसे कि dream11 क्या है dream11 कैसे खेले दमन से पैसे कैसे कमाए dream11 भारत का एक लोकप्रिय फेंटेसी गेम एक एप्लीकेशन है जिसमें हर दिन करोड़ों लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं अभी टाइम मिला उनको डाउनलोड करके अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं और अच्छी फिल्म बनाने के बाद अपने आप भी पैसे कमा सकते हैं।

    अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा और इसको इसको पढ़ने से आपको कुछ ना कुछ जानकारी प्राप्त हुई है और आपको पूरी जानकारी मिली है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूले अगर आपका कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी

    यह लेख भी पढ़े।

    रैफरल कोड क्या होता हैक्रैडिट कॉर्ड क्या होता है क्रैडिट कॉर्ड के फायदे।
    इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए फेसबुक से किसी का नंबर कैसे निकाले।
    इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें गूगल से पैसे कैसे कमाए
    OTT क्या होता है OTT Meaning in Hindi गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
    UPI क्या होता है UPI Meaning in Hindi फेसबुक का मलिक कौन है
    ड्रीम11 क्या है Dream11 Kaise Khele2023 आईपीएल कब से शुरू होगा
    Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

    लेख शेयर करें:

    Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

    Leave a Comment