Referral Code Kya Hota Hai – Referral Code Meaning In Hindi

5/5 - (4 votes)

Referral Code Kya Hota Hai अक्सर रैफरल कोड शब्द को हम लोग Social Media में सुनते है कई बार हमारे दोस्त WhatsApp, पर हमे Link 🖇️ भेजते हैं और ऐप को Download करने के लिए बोलते है अपको को ऐसा मेसेज कई बार आया होगा।

हम सब लोग सोशल मीडिया Facebook , Instagram, WhatsApp, Koo App का इस्तेमाल करते हैं और आपने कई बार सोशल मीडिया में लोगों को Apps और वेबसाइट को Share ( प्रोमोट ) करते हुए देखा है आपको भी कई बार हो सकता है ऐसा मैसेज आया होगा इस ऐप को डाउनलोड करें आपको ₹100 रूपए प्राप्त होंगे और हम कई बार ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि वह लोग आपको एप्लीकेशन या वेबसाइट को डाउनलोड और Visit करने को क्यू बोल रहे हैं दोस्तों इसके पीछे का कारण है पैसा आप भी रेफरल कोड पर काम करके पैसा कमा सकते हैं

आज के Digital युग में लगभग सभी परकार के App में Referal Programe को शामिल किया जाता है Referal Code को Marketing के लिए उपयोग किया जाता है जिस से App को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचया जाता है एप्लीकेशन, प्रोडक्ट, सर्विस वेबसाइट की मार्केटिंग के लिए रेफरल कोड का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

अगर आप भी जाना चाहते हैं Referral Code क्या होता है रेफरल कोड कैसे बनाएं ,रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए और Refferal Code Meaning In Hindi के बारे में तो हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने वाले है आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है और आप रेफरल कोड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए अपने आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Referral Code Kya Hota Hai | Referral Code Meaning In Hind

 

 

विषय - सूची

Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड क्या होता है?

Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड एक प्रकार का Tracking Code ( ट्रैकिंग कोड ) होता है जिस से पता लगाया जाता है कि कितने लोग ने किस व्यक्ति के रेफरल लिंक का प्रयोग करके एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है और अपना नया अकाउंट बनाया है।

रेफरल कोड एक प्रकार का Code है जिसका उपयोग किसी App को Download करने के बाद उस App में नया Account बनते समय किया जाता है रेफरल कोड एक प्रकार का Affiliate कोड होता है जिसका इस्तेमाल कंपनी के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग के लिए किया जाता है रेफरल कोड के माध्यम से कंपनी अपने सॉफ्टवेयर App , Product और Services को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है।

Referral Code एक कोड है जो आपको दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजा जाता है जिसके माध्यम से अगर आप उसके लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं या कोई चीज Purchase करते हैं तो उस व्यक्ति को कमीशन प्राप्त होगा जिसने आपको Referal Code या रेफरल लिंक भेजा है।

Referral Code Kya Hota Hai - Referral Code Meaning In Hindi

जब भी हम किसी के द्वारा भेजे गए रेफरल लिंक पर Click करके App में अपना नया Account बनाने के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Visit करते है और वहां पर Register / Signup करते समय एक ऑप्शन होता है Referral Code उसमें जो कोड हम डालते हैं उस कोड को Referral Code बोला जाता है रेफरल कोड कैसा होता है उसका उद्धरण ऊपर आप Image में देख सकते है।

आज के समय में Referral Code सारी App कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो अपनी एप्लीकेशन मैं Referral Programe चलाते हैं कंपनियां ऐसा इसलिए करती हैं ताकि उनकी App या फिर New Product को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके रेफरल कोड की मदद से कंपनी अपनी App को पॉर्मोट करती है और साथ में अगर कंपनी ने कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है तो वो Product भी Promote हो जाता है।

🤔 डिजीटल मार्केटिंग क्या है ( प्रकार, सैलरी, फ़ायदे )🤑 UpStox से पैसे कैसे कमाए
🔥 इंस्टाग्राम पर 1k फोलोअर्स कैसे बढ़ाएं 😎 इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स बढ़ने वाले ऐप

Video Credit: Yellow Words YT Channel

उम्मीद है अब आप जान गए होगे Referral Code Kya Hota Hai अब आपको रेफरल कोड से जुड़ी कुछ और जानकारी देते है।

 

Referral Code Meaning In Hindi | रेफरल कोड मीनिंग इन हिंदी

Referral Code Meaning in Hindi Referral Code का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा अपने Product , Apps , Software, Services को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है रेफरल कोड भी एक प्रकार का Affiliate Marketing की तरह काम करता है।

Referral Code के माध्यम से किसी भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए व्यक्ति को Comission प्रदान किया जाता है कमीशन के चलते ही कई लोग सॉफ्टवेयर वेबसाइट एप्लीकेशन प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं।

रेफरल कोड से दोनों का ही फायदा होता है कंपनी के प्रोडक्ट सर्विसेज एप्लीकेशन को प्रमोट किया जाता है और जो लोग इन को प्रमोट करते हैं उनको कमीशन मिलता है और वह लोग रेफरल कोड से पैसे कमाते हैं।

रेफरल कोड प्रोग्राम ज्वाइन करने पर प्रत्येक व्यक्ति को एक अलग यूनिक कोड दिया जाता है जिसको रेफरल कोड रिफेरल लिंक, या इनवाइट कोड भी कहा जाता है रेफरल कोड के द्वारा किसी व्यक्ति ने अपने रेफरल कोड से कितने व्यक्तियों को ऐप में Join करवाया है उसको रेफरल कोड रिफेरल लिंक इनवाइट लिंक से ट्रैक किया जाता है तथा उसी के आधार पर कमीशन भी प्रदान की जाती है।

Video Credit :WorldWide Spoken English By VS YT Channel

अपनी वेबसाइट एप्लीकेशन प्रोडक्ट और सर्विसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी रेफरल कोड का सहारा लेती है कंपनी अपना Refer And Earn प्रोग्राम चलती है जिस से कंपनी अपने प्रोडक्ट एप्लीकेशन और सर्विसेज का प्रचार करती है और लोग पैसे कमाने के लिए इन सब ऐप को प्रोमोट करते है।

लोगों को रिफेरल लिंक को शेयर करने से कमीशन प्राप्त होता है जिसके कारण आज के समय में बहुत अधिक मात्रा में लोग रिफेरल प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं और रिफेरल लिंक और रेफरल कोड से लोगों को यह सारे प्रोडक्ट को शेयर करते है और पैसे कमाते हैं।

 

Referral Code Kya Hota Hai

आप भी रेफरल कोड प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हैं प्ले स्टोर में कई सारी ऐसी एप्लीकेशन है जिन पर आप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं आप भी कंपनी की इन एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाकर Referral Programe को Join कर सकते हैं और उनके दिए प्रोडक्ट को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

Tip No 1😎 घर बैठे सिर्फ इंस्टाग्राम पर Reel देखकर अपना Mobile Data को Waste करने से अच्छा है आप इंस्टाग्राम पर थोड़ा काम करके इंस्टाग्राम से पैसा कमाए अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👉 ( 2024 में Instagram से पैसे कैसे कमाए – इंस्टाग्राम पर कमाए महीने का ₹50,000 )

रेफरल कोड के प्रकार

रेफरल कोड 2 प्रकार के होते है एक प्रकार में रेफरल कोड होता है और दुसरा Referral Link 🔗 होता है Text रेफरल कोड में एक कोड होता है जिसमे Alpha Numeric Code का इस्तेमल किया जाता है जो कुछ इस प्रकार दिखता है OpHXk560KR और दूसरा Link 🔗 के जैसा होता है इन कोड में Url के साथ कोड को जोड़ा जाता है जो कुछ इस प्रकार दिखता है https://ophindi.com/OpHXk560KR इसमें Url के साथ ही कोड को जोड़ दिया जाता है।

  • Text
  • Link

Referral Code और Referral Link में क्या अंतर है?

#01 Referral Code

Referral Code एक Alpha Numeric Code होता है जिसमें कुछ इंग्लिश के अक्षर और कुछ Math के नंबर होते हैं जब रेफरल कोड को शेयर किया जाता है और सामने वाला व्यक्ति रेफरल कोड को कॉपी करके App में अकाउंट बनाता है तो जिसका रेफरल कोड होता है उसको App की ओर से कुछ पैसे दिए जाते है रेफरल कोड कैसा दिखता है इसका उद्धरण आप निचे Image में देख सकते है।

Referral Code Kya Hota Hai - Referral Code Meaning In Hindi

#02 Referral Link

Referral Link वही अगर रेफरल लिंक की बात करें तो इसमें User को एक Link दिया जाता है जैसा आप नीचे फोटो में देख सकते है इस लिंक की खास बात यह है कि यह लिंक में रेफरल कोड और वेबसाइट का url दोनो को मिला कर एक यूनिक कोड बनाया जाता है।

रेफरल लिंक का इस्तमाल आज के समय में ज्यादा किया जाता है इस लिंक से रजिस्टर करने पर कोई भी अलग से रेफरल कोड डालना नही होता है लिंक पर क्लिक करने से ही यूजर App में अपना अकाउंट बना सकता है।

#03 Invite Code

Invite Code इनवाइट कोड भी रेफरल कोड जैसा ही होता है कई सारे ऐप में रेफरल कोड नही होता है उनमें आपको Invite कोड देखने को मिल जाता है लेकिन काम दोनो का एक ही है।

Referral Code Optional Meaning In Hindi | रेफरल कोड वैकल्पिक क्या होता है

Referral Code Optional अपने कई वेबसाईट एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड का ऑप्शन देखा होगा और कई App पर आपको Referral Code Optional का ऑप्शन देखा होगा इसका मतलब होता है कि आप के पास अगर रेफरल कोड या इनवाइट कोड है तो आप अपना अकाउंट बनाने के समय रेफरल कोड को Use कर सकते है वाही अगर आपके पास रेफरल कोड नहीं है तो आप रैफरल कोड के Box को खाली छोड़ कर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Referral Code Optional का मतलब एक उधारण से समझते है जैसे की आपको किसी App में अपना अकाउंट बनाना है और Register करते समय Referral Code Optional का ऑप्शन दिखता है तो आपके पास अगर उस App का Referral Code है तो आप बॉक्स में डाले और अगर आपके पास कोई रेफरल कोड नही है तो आप बॉक्स को खाली रख कर भी अपना अकाउंट बना सकते है।

Bonous Tip 🤑 Koo App का करते है इस्तेमाल तो करे इन आसान Step 🪜 को Follow और कमाए ₹700 रूपए डेली अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे 👉 ( 2024 में Koo App से पैसे कैसे कमाए – डेली ₹700 रूपए कमाए )

Referral Code Kaise Banaye | रेफरल कोड कैसे बनाये?

Referral Code Kaise Banaye रेफरल कोड को बनाने के लिए आप उस ऐप को Download करे जिसका आपको Referal Code बनाना है उसके बाद आप हमारे द्वारा निचे दिए गए Step 🪜 को Follow कर अपना रेफरल कोड को बना सकते है।

  • 👉 सबसे पहले आप उस App को अपने मोबाइल में Download करे जिसका Referral Code अपको बनाना है।

  • 👉 जिस भी एप्लीकेशन या वेबसाइट को आप प्रमोट करके पैसा कमाना चाहते हैं सबसे पहले आप App या वेबसाइट में जाकर अपना नया अकाउंट बनाए।

  • 👉 अपना Account बनाने के लिए आपको Gmail, और Mobile Number का इस्तेमाल करके ऐप में अपना अकाउंट बना सकते है।

  • 👉 जैसे ही आप अपना अकाउंट बनाते है उसके बाद ऐप आपको ऐप में Referral Code, Referral Link 🔗 का ऑप्शन ऐप में दिख जाएगा।

  • 👉 ऐप में SignUp करने के बाद ऐप की तरफ से आपको अलग रेफरल कोड बना कर दिया जाएगा।

  • 👉 Referral Code प्राप्त करने के बाद आप Referral Code को Copy करके अपने Social Media Platform पर शेयर कर सकते है।

  • 👉 जितने ज्यादा लोग आपके Refferal Code से ऐप में SignUp कर नया अकाउंट बनायेगे उतना ज्यादा पैसा आप इन ऐप से कमा सकते है। 👍

Video Credit : Super Technical Ashok YT Channel

Referral Code के फायदे

  1. 👉 Referral Program किसी भी New प्रोडक्ट या एप्लीकेशन Service को तेजी से प्रमोट करने में मदद करता है
  2. 👉 Referral Code से User ही प्रोडक्ट, Sevices, App  अथवा को सोशल मीडिया में शेयर करके इन को प्रोमोट करते है।
  3. 👉 Referral Code का इस्तेमाल आजकल कई बड़ी कंपनियां करती हैं जैसे PayTm ,Google Pay, Dream11 , PhonePe,फेंटेसी एप्लीकेशन आदि यह सब रेफरल कोड का इस्तमाल इसलिए करती है ताकि इनकी एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके और इनकी ऐप को ज़्यादा यूजर Use करे।
  4. 👉 रेफरल कोड से कंपनी की App, Product को तेजी से Popular बनाया जाता है।
  5. 👉 रेफरल कोड को शेयर करने से कंपनी का भी फायदा होता है और जो रेफरल कोड को शेयर करके लोगों को एप्लीकेशन में Sign Up करवाता है उसे भी फायदा होता है।
  6. 👉 रेफरल कोड से आप पैसे भी कमा सकते है।
  7. 👉 रैफरल कोड मार्केटिंग करने का अच्छा तरीका है।
  8. 👉 रेफरल कोड से लोगों को जोड़ने पर पैसे मिलते है इसलिए लोग Referral Code से कंपनी की ऐप, प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर को हजारों लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचा देते है।
  9. 👉 आज के समय में हर दिन Refer And Earn वाली ऐप लॉन्च हो रही है और इन ऐप का अच्छे से इस्तेमाल करके लोग अच्छा पैसा बना रहे है।

Referral Code Se Paise Kaise Kamaye | रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए ?

Referral Code से पैसे कमाने के लिए आपको वेबसाइट , एप्लीकेशन का रेफरल प्रोग्राम को Join करना होगा रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना नया अकाउंट बनाना होगा अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना रेफरल कोड को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा सोशल मीडिया पर अपना रेफरल कोड को शेयर करने के बाद जो भी आपके रेफरल कोड पर क्लिक करके अपना अकाउंट या शॉपिंग करेगा तो उस से आपको Comission मिलेगा।

Referral Code Se Paise Kaise Kamaye

आपके लिए हमने कुछ एप्लीकेशन और वेबसाइट के  लिंक नीचे दिए हैं जिन पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपना Refer And Earn  Programe Start कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप भी Referral Code से पैसा कमा सकते हैं।

Tip No 2 🤑 फेसबुक का इस्तेमाल आप सिर्फ फोटो देखने के लिए करते हैं या फिर चैटिंग करने के लिए अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर कुछ स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप फेसबुक से अच्छा खासा महीने का पैसा कमा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें 👉 ( 2024 में Facebook से पैसे कैसे कमाए – Top 10 तरीके Facebook से पैसे कमाने के )

Referral Code से पैसे कमाने वाले Apps

हमने आपके लिए कुछ ऐप निकले है इन ऐप पर आप अपना अकाउंट बना कर इन ऐप को प्रोमोट कर सकते है इन ऐप को प्रोमोट करने कर आपको पैसे मिलते है अगर आपके Referral Code से किसी User ने ऐप में नया Account बनाया तो उसका पैसा आपको मिलता है।

Referral Code Kya Hota Hai

हमने आपके लिए Top 10+ ऐप नीचे दी है इन सभी ऐप को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है यह ऐप कितना पैसा प्रति रेफरल आपको देते है उसकी भी जानकारी नीचे दी जा रही है लेकिन ध्यान रहे यह ऐप कंपनी रेफर करने पर जो पैसा देती है वो समय समय पर काम या ज़्यादा करती रहती है।

S.NoApp NameRewardsDownlaod Link
#01फोनेप ऐप PhonePe₹100 रुपए प्रति रैफरलDownload
#02ड्रीम11 ऐप Dream 11₹100 रुपए प्रति रैफरलDownload
#03गुगल पे ऐप Google Pay₹201 रुपए प्रति रैफरलDownload
#04एम पी एल ऐप Mpl₹75 रुपए प्रति रैफरलGoogle Play Store
#05धनी ऐप Dhani App₹100 रुपए प्रति रैफरलGoogle Play Store
#06एजीओ ऐप Ajio App₹100 रुपए प्रति रैफरलGoogle Play Store
#07एंजल वन ब्रोकिंग Angle Broking₹300 रुपए प्रति रैफरलDownload
#08ग्रो ऐप Groww App₹100 रुपए प्रति रैफरलGoogle Play Store
#09माय 11 सर्किल ऐप My 11 Circle₹300 रुपए प्रति रैफरलGoogle Play Store
#10अपस्टॉक्स ऐप Upstox App₹1000 रूपए प्रति रेफरल Google Play Store
#11अमेजन पे Amazon Pay₹100 रुपए प्रति रैफरलGoogle Play Store
#12एयरटेल ऐप Airtel App₹300 रूपए प्रति रेफरलDownload

Video Credit: SBJ Classes YT Channel

रेफरल कोड डाउनलोड

रेफरल कोड डाउनलोड रेफरल कोड को बनाने के लिए आप Refer And Earn वाली ऐप में Signup कर सकते है SignUp करने के लिए आपको अपना Gmail और Mobile नंबर को डाल कर अकाउंट बना सकते है।

ऐप में अपना अकाउंट बनाने के बाद आप अपना रेफरल कोड को निकल सकते है आपका रेफर कोड में संख्या और अक्षर दोनो हो सकते है रेफर कोड को कॉपी कर अपने दोस्तो सोशल मीडिया पर शेयर करके इस से पैसे कमाए जाते है।

Sbi Referral Code Kya Hota Hai

Yono Referral Code Kya Hota Hai अगर आपका खाता Sbi यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो आप Sbi की ऐप Yono एसबीआई ऐप को डाउनलोड कर के Yono एसबीआई का रेफरल प्रोग्राम को Join करके ₹150 रूपए प्रति रेफरल Yono बोनस प्राप्त कर सकते है।

Yono एसबीआई ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाए और Yono Sbi लिख कर सर्च करे और ऐप को डाउनलोड कर पैसे कमाए।

Video Credit: Think Vasana YT Channel

Tip No 3 😎 SBI Bank Account है और एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले के बारे में नही जानते तो फिकर नॉट इस आर्टिकल में आपको एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। 👉 ( एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले )

Enter Referral Code Optional In Hindi

Enter Referral Code Optional In Hindi जब हम किसी ऐप में SignUp करते है तो रेफरल कोड मांगा जाता है लेकिन कई बार हम लोग किसी ऐप को डाउनलोड करते है और SignUp करते समय लिखा होता है Referral Code Optional उसका मतलब होता है अगर आपके पास रेफरल कोड है तो बॉक्स में डाले अगर आपके पास कोई रेफरल कोड नही है तो आप बॉक्स को खाली छोड़ सकते है।

रेफरल कोड ऑप्शनल में अगर आपके पास किसी का रेफरल कोड है तो रेफरल कोड बॉक्स में डाल सकते है अगर नहीं है तो खली रख कर अकाउंट को बना सकते है।

Invite Code Kya Hota Hai

Invite Code Kya Hota Hai Invite Code भी रेफरल कोड के जैसा ही होता है किस ऐप में आपको रेफरल कोड देखने को मिलता है और किस किसी ऐप में Invite Code लिखा होता है।

Invite Code और रेफरल कोड दोनो का ही काम Same होता है Invite Code के नाम से ही आप इसका मतलब भी समझ सकते है Invite का मतलब आमंत्रण और कोड ARJ711QXP यह इसका मतलब है Arjun आपको ऐप में इनवाइट कर रहा है।

Enter Referral Code Kya Hota Hai

Enter Referral Code Kya Hota Hai एंटर रेफरल कोड का मतलब होता है आपके पास जो भी रेफरल कोड है उसको Box में एंटर करे और अपना अकाउंट को बनाए आपका रेफर कोड कुछ ऐसा दिखता है Referral Code Example ARJ711QXP ऐसा कोड जो आपके पास है उसको बॉक्स में डाले और अपना SignUp को पूरा करे।

अगर आपके पास कोई कोड है तो Enter Referral Code में डाले और SignUp Complete ✅ करे अगर आपके पास कोई Referral Code नही है तो बिना Code Enter करे ही बॉक्स को खाली छोड़ कर आप आगे बड़े और अपना SugnUp को पूरा करे।

मेरा रेफरल कोड क्या है

मेरा रेफरल कोड क्या है आप जिस भी ऐप का रेफरल कोड खोज रहे है उस ऐप को सबसे पहले Play Store से Download करे उसके बाद अपना मोबाईल नंबर और जीमेल से उस ऐप में अपना नया अकाउंट बनाए।

Referral Code Meaning In Hindi

मोबाइल नंबर और जीमेल एंटर करने के बाद आपका अकाउंट ऐप में बन जाएगा उसके बाद आप ऐप में Refer And Earn, Referral Code, Referral Link, Invite Code को ऐप में देखे इन में से कोई भी आपकी ऐप में हो सकता है।

रेफरल कोड मिलने पर उस कोड को कॉपी करे और अपने दोस्तो के साथ अपने रेफरल कोड को शेयर करे और पैसे कमाए।

निष्कर्षReferral Code Meaning In Hindi

Referral Code Kya Hota Hai इस आर्टिकल में हमने आपको Referral Code Kya Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी दी है इसके अलावा Referral Code Meaning In Hindi पर भी पुरी जानकारी दी है और इस जुड़े कई और टॉपिक पर भी इस आर्टिकल में डिटेल से समझाया गया है।

उम्मीद करते है अपने इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ा है और अब आप Referral Code Kya Hota Hai, रेफरल कोड क्या होता है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके है और हमारे बताए गए तरीके को अपने अगर अच्छे से समझा है तो आप रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए भी जान गए होंगे।

और हमारे तरीके को फ़ॉलो कर आप भी रेफरल कोड से पैसे कमा सकते है इस आर्टिकल पर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ -Referral Code Kya Hota Hai

Referral Code Kya Hota Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग Google में सर्च करते हैं आपके सवाल हमने गुगल से लिए है और उनके उत्तर आपके लिए नीचे दे रहे हैं

प्रश्न:01 रेफरल कोड कितने अंक का होता है?

उत्तर: रेफरल कोड 4 से लेकर 10 अंक तक का हो सकता है जिसमें कुछ नंबर और अंग्रेजी के कुछ अक्षर को जोड़ कर बनाया जाता जाता है रेफरल कोड कुछ ऐसा दिखता है ARJ711QXP

प्रश्न02: मेरा रेफरल कोड क्या है ?

उत्तर: अगर आपने किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाया है तो आप सेटिंग में या तो My Account सेक्शन पर क्लिक करके रेफरल कोड या रेफरल लिंक या फिर इनवाइट कोड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रेफरल कोड का पता कर सकते हैं।

प्रश्न 03: रेफरल कोड का मतलब क्या होता है?

उत्तर:रेफरल कोड का मतलब यह एक प्रकार का यूनिक कोड होता है जो 4 से 10 अक्षर तक का हो सकता है जिसमें कुछ नंबर और अंग्रेजी के कुछ अक्षर होते हैं कंपनी रेफरल कोड को Tracking करने के लिए इस्तेमाल करती है जो भी रेफरल कोड का इस्तमाल करके अपना अकाउंट App में बनाता हैं यह कोड उसको ट्रैक करता है।

प्रश्न 04: मुझे अपना Myntra रेफरल कोड कहां मिलेगा?

उत्तर: Myntra का रेफरल कोड आपको Myntra App की सेटिंग में मिलेगा। Myntra App में अपना अकाउंट बनाने के बाद आप सैटिंग पर क्लिक करे उसके बाद आपको रेफरल कोड पर क्लिक करे और अपना कोड को कॉपी करे।

प्रश्न 05: रेफरल कोड कैसे बनाए?

उत्तर: जिस भी एप्लीकेशन या वेबसाइट का आपको रेफरल कोड बनाना है सबसे पहले आप उस Website, Application पर अपना नया अकाउंट बना ले अपना अकाउंट बनाने के बाद आप My Account पर क्लिक करके रेफरल कोड या फिर रेफर एंड अर्न पर क्लिक करके अपना रेफरल कोड बना सकते हैं।

प्रश्न 06: क्या है रेफरल कोड?

उत्तर: रेफरल कोड एक तरह का ट्रैकिंग कोड है जिस से यह ट्रैक किया जा सकता है की Referral कोड या फिर रेफरल लिंक पर Click करके कितने लोगों ने एप्लीकेशन या वेबसाइट पर अपना नया अकाउंट बनाया है और किसके रेफरल कोड से User ने App, Website में अपना अकाउंट बनाया है।

प्रश्न:07 रैफरल कोड में क्या डाले?

उत्तर: आसान भाषा में आपको बताएं तो रेफरल कोड का मतलब बस इतना होता की आप किसी ऐप में SignUp करके अपना Unique Code ( Referral Code) को प्राप्त करते है और उस कोड को दूसरे लोगो के साथ Social Media पर शेयर करते है जब कोई आपके 🔗 लिंक से ऐप को ओपन करेगा तो उसको आपका रेफरल कोड को उसमे डालना है।

प्रश्न:08 रेफरल कोड कैसा दिखता है?

उत्तर: रेफरल कोड कुछ ऐसा दिखता है ARJ711QXP आपके रेफरल कोड में अक्षर और संख्या का संयोजन होता है रेफरल कोड।

 

यह लेख भी पढ़े।

ओटीटी क्या है OTT Meaning in Hindi Instagram se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक का मालिक कौन है।फेसबुक से किसी का नंबर कैसे निकाले।
2023 आईपीएल कब से है।यूपीआई आईडी क्या होता है Upi Id Kya Hota Hai
क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है।Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment