Referral Code Kya Hota Hai नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में बात करने वाले है Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड क्या है Referral Code Meaning In Hindi आपने रेफरल कोड का नाम तो सुना होगा कई बार आपने सोशल मीडिया वेबसाइट या फिर ऐप में रेफरल कोड के बारे में सुना होगा जिससे आपके दिमाग में सवाल आया होगा रेफरल कोड क्या है रेफरल कोड मीनिंग इन हिंदी Referral Code Kya Hota Hai और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है।
आपने कई बार सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक , इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर लोगों के द्वार शेयर किए गए Referral Link को देखा होगा और उसके साथ एक मैसेज भी देखा होगा जिसे ऊपर लिखा होता है इस लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करो और पैसे कमाओ कई बार आपको ऐसा मैसेज भी देखने को मिलता है App में SignUp करते समय आप हमारा Referral Code को डालेंगे तो आपको पैसा मिलेगा।
लेकिन कई बार लोग रेफरल लिंक का इस्तेमाल करते हैं जिस से एप्लिकेशन को डाउनलोड करने में और उस ऐप में अकाउंट बनाने से रेफरल कोड का इस्तमाल नहीं करना होता है।
हर कंपनी जब अपना App बनाती है तो वह कंपनी अपना रेफरल कोड भी बनाती है ताकि लोग उसके रेफरल प्रोग्राम मैं जुड़े और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक App को शेयर करें इससे व्यक्ति और कंपनी दोनों का ही फायदा होता है।
क्योंकि रेफरल कोड के माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि कौन से व्यक्ति के Refferal Code के माध्यम से कितने लोगों ने ऐप को डाउनलोड किया और उसमें अपना नया अकाउंट बनाया है।
दोस्तो आज हम उसी Referral Link और Referral Code के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी देने वाले है Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड क्या है Referral Code Meaning In Hindi Referral Code Se Paise Kaise Kamaye यह सारी जानकारी हम आपको हिंदी और आसान भाषा में देने वाले हैं।
आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा इस लेख को पढ़ने के बाद आप रेफरल कोड क्या होता है के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं अपना यह पोस्ट Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड क्या होता है।

Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड क्या होता है
Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड एक प्रकार का Tracking Code ( ट्रैकिंग कोड ) होता है जिस से पता लगाया जाता है कि कितने लोग ने किस व्यक्ति के रेफरल लिंक का प्रयोग करके एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है और अपना नया अकाउंट बनाया है।
Referral Code एक प्रकार का कोड है जो आपको दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजा जाता है जिसके माध्यम से अगर आप उसके लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं या कोई चीज खरीदते हैं तो उस व्यक्ति को कमीशन प्राप्त होगा जिसने आपको लिंक भेजा है जिसके लिंक पर क्लिक करके आपन कुछ खरीदा या अपना अकाउंट बनाया है एप्लीकेशन में।
जब भी हम किसी के द्वारा भेजे गए रेफरल लिंक पर क्लिक करके अपना नया Account बनाने के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन पर विजिट करते है और वहां पर Register करते समय एक ऑप्शन होता है Referral Code उसमें जो कोड हम डालते हैं उस कोड को Referral Code बोला जाते है।
Referral Code Marketing से जुड़ा हुआ है जैसे काई लोग official लिंक को शेयर करते हैं और पैसे कमते हैं उसी तरह Referral Code को शेयर करके भी पैसे कमाए जाते हैं।
Referral Code सारी कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो अपनी एप्लीकेशन मैं Referral Programe चलाते हैं कंपनियां ऐसा इसलिए करती हैं ताकि उनकी एप्लीकेशन या ऐप या फिर New Product को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके रेफरल कोड की मदद से कंपनी की एप्लीकेशन भी प्रमोट हो जाती है और साथ में अगर कंपनी ने कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है तो वो Product भी Promote हो जाता है।
उम्मीद है अब आप जान गए होगे Referral Code Kya Hota Hai अब आपको बताते है Referral Code Meaning In Hindi
Referral Code Meaning In Hindi | रेफरल कोड मीनिंग इन हिंदी
रेफरल कोड एक तरह का ट्रैकिंग कोड ( Tracking Code ) होता है जिस से एप्लीकेशन या एप के मालिक को यह पता चलता है की रेफरल लिंक या रेफरल कोड से कितने लोगों ने उनकी वेबसाइट या उनके App पर अपना नया अकाउंट बनाया है रेफरल कोड एक यूनीक तरह का कोड होता है जो हर User का अलग अलग होता है जिसमें कुछ अंक एवं इंग्लिश के कुछ अक्षर से मिलकर बनता है
कंपनी हर एक यूजर को Unique Referral Code देती है जिस से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि किसके रेफरल कोड से कितने लोगों ने वेबसाइट पर विजिट किया प्रोडक्ट को देखा या फिर अपना अकाउंट बनाकर एप्लीकेशन में रजिस्टर किया है।

जब भी कोई अपना रेफरल कोड या रेफरल लिंक Share करता है और आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बनाते हैं और अपना नया अकाउंट बनाते समय जिसका रेफरल कोड को डालते है तो जिसका रेफरल कोड है वो व्यक्ति आसानी से पता लगा सकता है कि अपने उसके रेफरल लिंक पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट एप में बनाया है लेकिन अगर अपने लिंक पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाया है लेकिन उसका रेफरल कोड को रजिस्टर करते समय नहीं डाला हैं तो भी यूजर को पता चल जायेगा।
रेफरल कोड एक छोटा सा कोड होता है जो याद रखना भी बहुत ही आसान होता है और आजकल वेबसाइट और एप्लीकेशन रेफरल कोड को रेफरल लिंक से ही कनेक्ट कर देते हैं जिसे रेफरल लिंक पर क्लिक करते समय ही आप वेबसाइट पर अपना अकाउंट भी बना लेंगे और आपको रेफरल कोड डालना भी नहीं पड़ेगा क्योंकि रेफरल लिंक में ही रेफरल कोड को डाल कर एक ही लिंक बनाया जाता है।
Referral Link का इस्तमाल वेबसाईट और एप कंपनी Tracking के लिए करती है जिस से उनको पता चलता है किस यूजर के रेफरल कोड से कितने लोगो ने अपना अकाउंट बनाया है कितने लोगो ने लिंक पर क्लिक किया और ऐप या वेबसाईट पर विजिट किया है।
उम्मीद करते है अब आप Referral Code Meaning in Hindi को जान गए होगे।
Referral Code और Referral Link में क्या अंतर है?
#01 Referral Code
Referral Code एक Alpha Numeric Code होता है जिसमें कुछ इंग्लिश के अक्षर और कुछ मैथ के अक्षर मिले हुए होते हैं जब रेफरल कोड को शेयर किया जाता है और कोई दूसरा व्यक्ति रसलपुर को कॉपी करके एप्लीकेशन में अकाउंट बनाता है रेफरल कोड की जगह अपने दोस्त का रेफरल कोड को इस्तेमाल करता है तो तबी रेफरल कोड कौन होता है और उसका पैसा मिलता है अगर दूसरे व्यक्ति ने रेफरल कोड को नहीं डाला तो वह रेफरल कोड नहीं होगा उसका कोई भी पैसा नहीं मिलता है।
#02 Referral Link
Referral Link वही अगर रेफरल लिंक की बात करें तो इसमें कोई भी रेफरल कोड नहीं होता है इसमें आपको सिर्फ एक रेफरल लिंक दिया जाता है जिसको शेयर करने पर अगर दूसरा व्यक्ति आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन या वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाता है तो उसका आपको पैसा मिलता है।
आजकल बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाईट अपना रेफरल कोड को रेफरल लिंक के साथ में ही जोड़ देते है जिस से Referral Link पर क्लिक करके ही अपना नया अकाउंट बन जाएंगे रेफरल लिंक से फायदा यह है कि अकाउंट बनाने के समय हमें अलग से रेफरल कोड को नहीं डालना होता है।
रेफरल लिंक के End में ही Referral Code को जोड़ दिया जाता है जिस से User Referral Link पर क्लिक करने के बाद बिना Referral Code के ही अपना अकाउंट बना सकता है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे एप और वेबसाइट हैं जो रेफरल कोड को अलग रखतें है जो Register करते समय रेफरल कोड वाले बॉक्स में डालना होता है।
जिसके भी रेफरल कोड से क्लिक करते लोग अपना नया अकाउंट बनाते है तो दोनो को ऐप और website से कुछ धन राशि मिलती है। इसलिए लोग पैसे कमाने ले लिया सोशल मीडिया में अपना रेफरल कोड और रेफरल लिंक को शेयर करते है। हर एप और Website कंपनी अपना रेफरल कोड बनाती है ताकि लोग उनका रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को share करे
कंपनी और एप बनाने वाले रेफरल कोड से यह पता लगा सकते है की किसके रेफरल कोड से कितने लोगो ने एप , वेबसाईट को विजिट किया कितने लोगो ने एप को डाउनलोड किया है इसके अलावा कितने लोगों ने एप पर अपना नया अकाउंट बनाया है Signup कराया है।
Referral Code Optional Meaning In Hindi | रेफरल कोड ऑप्शनल क्या होता है।
Referral Code Optional कई वेबसाइट , एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते समय रेफरल कोड का ऑप्शन देखा होगा और कई एप्लीकेशन पर आपको Referral Code Optional का ऑप्शन दिखाता है।
इसका मतलब होता है कि आप के पास अगर रेफरल कोड या इनवाइट कोड है तो आप अपना अकाउंट बनाने के समय रेफरल कोड को यूज कर सकते है।
अगर आपके पास रेफरल कोड नहीं है तो आप बॉक्स को खाली छोड़ कर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं l
Referral Code Optional रजिस्टर करते समय इस बॉक्स को खाली रख कर भी नया अकाउंट एप पर बनाया जा सकता है।
Referral Code Kaise Banaye | रेफरल कोड कैसे बनाए ?
Referral Code Kaise Banaye जिसका भी रेफरल कोड आप बनाना चाहते है चाहे वो वेबसाइट है या फिर कोई ऐप रेफरल कोड को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना नया अकाउंट बनाना होगा आप जिसका भी रेफरल कोड बनाना चाहते है वेबसाइट या एप्लीकेशन को प्रमोट करना चाहते हैं ।
जिस भी एप्लीकेशन या वेबसाइट को प्रमोट करना चाहते हैं और उस से कुछ बोनस प्राप्त करना चाहते हैं सबसे पहले उस एप्लीकेशन या वेबसाइट में जाकर अपना नया अकाउंट बना लें उसके बाद आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन दिखेगा आप उस पर क्लिक कर के अपना रेफरल कोड देख सकते है या फिर आपको रेफरल कोड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपना रेफरल कोड को देख सकते है।
रेफरल कोड को सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप टेलीग्राम इत्यादि पर शेयर करके उससे पैसा भी कमा सकते हैं पैसा कमाने का यह बहुत ही साधारण और आसान सा तरीका है जिसका बहुत सारे लोग इस्तमाल करते है रेफरल कोड बनाने से आपका भी फायदा होगा और जिस एप्लीकेशन या वेबसाइट का आपने रेफरल कोड बनाया है और शेयर कर रहे है।
उनका भी फायदा होगा क्योंकि जैसे अपने रेफरल कोड बनाया है वैसे ही ना जाने कितने लोगो ने रेफरल कोड बनाया होगा जिस से एप और वेबसाईट प्रमोट होगी ज्यादा से ज्यादा लोगो को ऐप और Website के बारे में पता चले गा नए लोग एप पर अपना अकाउंट बनाए गए।
जिसके रेफरल कोड से ज्यादा लोग एप वेबसाइट में जुड़े जाएंगे उनता ही ज्यादा Cash Back और बोनस प्राप्त होगा जिसने रेफरल कोड बनाया है और शेयर किया है।
Referral Code के क्या फायदे हैं
कोई भी नया वेबसाइट या एप्लीकेशन अगर लॉन्च होता है तो उसको ज्यादा लोग नहीं जानते हैं इसलिए कंपनी Referral Program का इस्तेमाल करती है जिस से उनके वेबसाइट और एप्लीकेशन या अगर कोई नया प्रोडक्ट Product लॉन्च किया है रेफरल कोड से आसानी से किसी भी प्रोडक्ट ,सर्विस , एप वेबसाइट का प्रचार किया जा सकता है।
तो उस प्रोडक्ट , एप , वेबसाईट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए रेफरल कोड और रेफरल लिंक का इस्तमाल किया जाता है।
जब भी कोई नया वेबसाइट एप्लीकेशन लॉन्च होता है तो Referral करने पर ज्यादा पैसा दिया जाता है जैसे ही वेबसाइट पॉपुलर होती जाती है तो वेबसाइट एप्लीकेशन अपने रेफर करने पर धन राशी कम कर देते है।
- Referral program किसी भी New प्रोडक्ट या एप्लीकेशन को तेजी से प्रमोट करने में Help करता है इस से प्रोडक्ट की वैल्यू बढ़ जाती है।
- Referral Code से User ही प्रोडक्ट, Sevices, App अथवा को सोशल मीडिया में शेयर करके सेल करवा देते है।
- Referral Code का इस्तेमाल आजकल कई बड़ी कंपनियां भी करती हैं जैसे कि PayTm ,Google Pay, Dream11 फेंटेसी एप्लीकेशन आदि यह सब रेफरल कोड का इस्तमाल इसलिए करती है ताकि इनकी एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।
- रेफरल कोड को शेयर करने से कंपनी का भी फायदा होता है और जो रेफरल कोड को शेयर करके लोगों को एप्लीकेशन में Sign Up करवाता है उसे भी फायदा होता है।
Referral Code Se Paise Kaise Kamaye | रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए ?
Referral Code से पैसे कमाने के लिए आपको वेबसाइट , एप्लीकेशन का रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना नया अकाउंट बनाना होगा अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना रेफरल कोड को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा सोशल मीडिया पर अपना रेफरल कोड को शेयर करने के बाद जो भी आपके रेफरल कोड पर क्लिक करके अपना अकाउंट या शॉपिंग करेगा तो उस से आपको Comission मिलेगा।
आपके लिए हमने कुछ एप्लीकेशन और वेबसाइट के लिंक नीचे दिए हैं जिन पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपना Refer And Earn Programe Start कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आप भी Refferal Code से पैसा कमा सकते हैं।
Related Article फेसबुक से पैसे कैसे कमाए।
Groww App | Refferal Code |
Rewards | Rs 300 |
Download Now | यहां क्लिक करे |
Ixigo Booking App | Refferal Code |
Rewards | Rs 100 |
Download Now | यहां क्लिक करे |
Dream11 Fantasy App | Refferal Code |
Rewards | Rs 500 |
Download Now | यहां क्लिक करे |
Ajio Shopping App | Refferal Code |
Rewards | Rs 200 |
Download Now | यहां क्लिक करे |
Gpay Upi App | Refferal Code |
Rewards | Rs 201 |
Download Now | यहां क्लिक करे |
Probo Fantasy App | Refferal Code |
Rewards | Rs 200 |
Download Now | यहां क्लिक करे |
FAQ -Referral Code Kya Hota Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल
Referral Code Kya Hota Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग Google में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवाल और उनके जवाब नीचे दिए जा रहे है।
प्रश्न: रेफरल कोड कितने अंक का होता है?
उत्तर: रेफरल कोड 4 से लेकर 10 अंक का तक का हो सकता है जिसमें कुछ नंबर और अंग्रेजी के कुछ अक्षर को जोड़ कर बनाया जाता जाता है। रेफरल कोड कुछ ऐसा दिखता है ARJ711QXP
प्रश्न: अपना रेफरल कोड कैसे पता करे?
उत्तर: अगर आपने किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाया है तो आप सेटिंग में या तो My Account सेक्शन पर क्लिक करके रेफरल कोड या रेफरल लिंक या फिर इनवाइट एंड Earn ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रेफरल कोड का पता कर सकते हैं l
प्रश्न: रेफरल कोड का मतलब क्या होता है?
उत्तर:रेफरल कोड का मतलब यह एक प्रकार का कोड होता है जो 4 से 10 अक्षर तक का हो सकता है। जिसमें कुछ नंबर और अंग्रेजी के कुछ अक्षर होते हैं। रेफरल कोड को ट्रैक Tracking करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जो भी रेफरल कोड का इस्तमाल करके अपना अकाउंट बनाता हैं यह कोड उसको ट्रैक करता है। कितने लोगो ने रेफरल कोड से अपना नया अकाउंट बनाया हैं।
प्रश्न: रेफरल कोड कैसे बनाए?
उत्तर: जिस भी एप्लीकेशन या वेबसाइट का आपको रेफरल कोड बनाना है सबसे पहले आप उस Website, Application पर अपना नया अकाउंट बनाना होगा ।
अपना अकाउंट बनाने के बाद आप My अकाउंट पर क्लिक करके रेफरल कोड या फिर रेफर एंड अर्न पर क्लिक करके अपना रेफरल कोड बना सकते हैं
प्रश्न: क्या है रेफरल कोड?
उत्तर: रेफरल कोड एक तरह का ट्रैकिंग कोड है जिस से यह ट्रैक किया जा सकता है की Referral कोड या फिर रेफरल लिंक पर Click करके कितने लोगों ने एप्लीकेशन या वेबसाइट पर अपना नयाअकाउंट बनाया है या फिर इसलिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है कि रेफरल लिंक की मदद से कितने लोगों ने उस लिंक पर क्लिक किया है।
निष्कर्ष – Referral Code Kya Hota Hai| Referral Code Meaning In Hindi
आज इस पोस्ट में हमने जाना Referral Code Kya Hota Hai रेफरल कोड क्या है रेफरल कोड मीनिंग इन हिंदी रेफरल कोड के फायदे रेफरल कोड कैसे बनाएं रेफरल कोड से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Referral Code Kya Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आप रेफरल कोड के बारे में जानना चाहते थे और इस पोस्ट में आपको पूरी जानकरी प्राप्त हुई है तो आपकी इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
इस लेख पर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके बता सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा लेख पढ़ने के लिए अपका धन्यवाद।
यह लेख भी पढ़े।