Digital Marketing Course In Hindi (Top 5+ Best फ्री कोर्स)

Rate this post

Digital Marketing Course In Hindi आज के ऑनलाइन ज़माने में डिजिटल मार्केटिंग एक महत्वपूर्ण कौशल बन चूका है क्योंकि इससे आप आसानी से अपने बिज़नेस को ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं। अगर आप अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग को सीख जाते हैं तो लाखों करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

ऐसे में काफी सारे लोग, बेहतर करियर विकल्प के लिए एक अच्छे Digital Marketing Course In Hindi को ढूंढ रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो खुश हो जाईये, क्योंकि आज के ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक तरीके से जानते हैं। 

Digital Marketing Course in Hindi
Digital Marketing Course in Hindi

विषय - सूची

Digital Marketing Course In Hindi| डिजीटल मार्केटिंग कोर्स क्या होता है?

अगर हम आसान शब्दों में समझें तो Digital Marketing Course में इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने का तरीका सिखाया जाता है। कोर्स में हम अच्छे से समझते हैं कि कैसे आप कोई बिज़नेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके, उसे आगे बढ़ा सकते हैं। 

आमतौर पर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी में SEO, SEM, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे विषयों के बारे में सिखाया जाता है। इन Skills को सीखकर आप एक डिजिटल मार्केटर बनकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या कोर्स होते हैं?


डिजिटल मार्केटिंग में कई तरह के कोर्स होते है यह कोर्स To कोर्स भी निर्भर करता है किसी कोर्स में कोई एक Topic कम हो सकता है तो किसी कोर्स में कोई नया टॉपिक हो सकता है।

  • 👉 Seo Executive
  • 👉 Content Marketing
  • 👉 E – Commerce Manager
  • 👉 Social Media Manager
  • 👉 Search Engine Optimization
  • 👉 PPC Expert
  • 👉 E – Mail Marketing
  • 👉 Affiliate Marketing

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए Qualifications क्या हैं?

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के लिए आपको किसी खास तरह की योग्यता की जरूरत नहीं होती। आप चाहें 10वीं पास हों या स्नातकोत्तर व्यक्ति। परंतु फिर भी अगर आप के पास निम्नलिखित योग्यताएं हैं तो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना और भी आसान हो जाता है:

  • 👉 डिजिटल मार्केटिंग में हमें तरह तरह के ऑनलाइन टूल्स और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना होता है। इसलिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करना आना चाहिए। 
  • 👉 अपने ग्राहकों या फिर सहकर्मियों के साथ बात करने के लिए आपके पास अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स होना जरूरी है। 
  • 👉 डिजिटल मार्केटिंग में अंग्रेज़ी भाषा का इस्तेमाल काफी अधिक होता है। ऐसे में अगर आपको अंग्रेज़ी भाषा की बेसिक जानकारी है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है। 
  • 👉 हर क्षेत्र की तरह इसमें भी आपको तरह तरह की समस्याएं आने वाली हैं। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए आपके पास समस्या-समाधान कौशल होना चाहिए। 
  • 👉 अगर आपको मार्केटिंग या बिजनेस की अच्छी जानकारी है तो डिजिटल मार्केटिंग सीखने में आपको और भी आसानी होने वाली है। 

Top 5 Free Digital Marketing Course In Hindi कहाँ से करें?

प्रभावी ढंग से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की डिमांड इतनी बढ़ चुकी है कि लोग लाखों रूपये देकर भी इस कोर्स को करने के लिए तैयार हैं। लेकिन जब कोई चीज़ मुफ्त में इंटरनेट पर उपलब्ध है तो उसके लिए पैसे क्यों दिए जाएं।

इसलिए अब हम कुछ ऐसे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी के बारे में जानने वाले हैं, जिनमें आप Free 🆓 में भाग लेकर आप डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं। तो चालिए बारी बारी से इन कोर्सेज के बारे में जानते हैं। 

Digital Marketing Course In Hindi (Top 5+ Best फ्री कोर्स)

#01 Digital Garage by Google Free Digital Marketing Course In Hindi

गूगल एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी है जिसे हम सभी ही जानते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल की मदद से आप Digital Marketing Course In Hindi भी कर सकते हैं। असल में गूगल द्वारा ‘गूगल डिजिटल गेराज’ नामक एक प्लेटफार्म बनाया गया है जिसमें तरह तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। 

सबसे ख़ुशी की बात तो यह है कि यह कोर्स पूरी तरह से फ्री हैं। इन्हीं बीच आपको इस प्लेटफार्म पर डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स भी मिल जाएगा जिसमें आप भाग ले सकते हैं। कोर्स ख़तम होने पर आपको डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसे आप जॉब लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Moduleकवर किये गए टॉपिक
Basics of Digital Marketingडिजिटल मार्केटिंग क्या है, ऑनलाइन मार्केटिंग चैनल, डिजिटल मार्केटिंग योजना बनाना
Get Your Business Onlineवेबसाइट बनाएं, वेबसाइट की मूल बातें समझें, खोज के लिए अनुकूलित करें
Reach Customers with Searchसर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO), कीवर्ड रिसर्च, ऑन-पेज ऑप्टिमाइज़ेशन, लिंक बिल्डिंग
Reach Customers with Paid Adsप्रति क्लिक भुगतान (PPC) विज्ञापन, Google विज्ञापन, अभियान बनाना, लक्षित दर्शक
Reach Customers on Social Mediaसोशल मीडिया मार्केटिंग मूल बातें, प्रासंगिक प्लेटफार्मों की पहचान, सामग्री बनाना, सोशल विज्ञापन चलाना
Measure and Improve Your Marketingमार्केटिंग एनालिटिक्स मूल बातें, वेबसाइट एनालिटिक्स, प्रमुख मेट्रिक्स ट्रैक करना, अभियानों को अनुकूलित करना

#02 Digital Deepak – Free Digital Marketing Course In Hindi

दीपक भारत के जाने-माने डिजिटल मार्केटर हैं जो आपको मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग सिखा सकते हैं। इस कोर्स में आपको डिजिटल मार्केटिंग के Basics की अच्छी जानकारी मिलेगी। दीपक में सीखने वालो को अनुभव रखते हैं जिससे आपको यह कोर्स और भी अच्छे से समझ में आने वाला है। 

हर मॉड्यूल के अंत में आपको असाइनमेंट दी जाती है जिसे आपको पूरा करना होता है। यानि केवल देखकर ही नहीं, प्रैक्टिकल तरीके से भी आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने वाले हैं। डिजिटल मार्केटिंग में अपनी शुरुआत करने के लिए यह कोर्स आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। 

मुख्य बिंदुविवरण
कोर्स अवधि लगभग 7 घंटे 
स्तर शुरुआती 
प्रारूपवीडियो व्याख्यान, डाउनलोड करने योग्य संसाधन, सामुदायिक फ़ोरम
कवर किए गए टॉपिक्सपर्सनल ब्रांडिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग और ऑनलाइन विज्ञापन आदि। 

#03 Udemy Free Digital Marketing Course in Hindi

ऑनलाइन कोर्सेज की बात चल रही हो और Udemy का नाम न आए, ऐसा तो नामुमकिन है। Udemy एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ कोर्स फ्री हैं जबकि कुछ कोर्सेज के लिए आपको पैसे देने होते हैं। आप इस प्लेटफार्म पर फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं। 

अगर आप एक सही कोर्स चुनते हैं तो आसानी से आप डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से समझ सकते हैं। कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको मिलेगा सर्टिफिकेट, जिसे आप जॉब लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कोर्स को करने के लिए आपको Udemy प्लेटफार्म विजिट करना होगा। 

कवर किये गए टॉपिक्स
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
आप डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग क्यों करें?
डिजिटल मार्केटिंग प्रक्रिया और चैनल
डिजिटल मार्केटिंग को सफल बनाने के लिए जरूरी कौशल
करियर की संभावनाएं और वेतन

#04 Skillshare Free Digital Marketing Course In Hindi

इसके तो नाम से ही ज़ाहिर होता है कि यह कोई ऐसा प्लेटफार्म होगा जिसमें आपको स्किल्स की जानकारी दी जाती हो और यह सच भी है। स्किल शेयर पर ऐसे बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप नए स्किल्स सीख सकते हैं। फिर वो चाहे डिजिटल मार्केटिंग ही क्यों न हो। 

यह कोर्स आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बुनियादी बातें सिखाता है। अगर आप अच्छे से समझते हुए इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। कोर्स को पूरा करके प्राप्त हुआ सर्टिफिकेट आपकी जॉब के काम आ सकता है। 

कवर किये गए टॉपिक्स 
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
आप डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग क्यों करें?
डिजिटल मार्केटिंग प्रक्रिया और चैनल
डिजिटल मार्केटिंग को सफल बनाने के लिए जरूरी कौशल
करियर की संभावनाएं और वेतन

#05 LearnVern Free Digital Marketing Course In Hindi

LearnVern भारत का बना एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप तरह तरह के कोर्स कर सकते हैं। इसमें हमें डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी उपलब्ध मिलता है जिसमें आप बेसिक से लेकर एडवांस तक की सारी डिजिटल मार्केटिंग को सीख सकते हैं। 

यह कोर्स पूरी तरह से फ्री है और कोर्स कंप्लीट होने पर आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। डिजिटल मार्केटिंग के हर मॉड्यूल के बारे में आपको अच्छे से पढ़ाया जाता है ताकि आप बेहतर तरीके से डिजिटल मार्केटिंग को समझ सकें। 

कवर किये गए टॉपिक्स 
डिजिटल मार्केटिंग का परिचय
वेबसाइट निर्माण और एसईओ
सोशल मीडिया मार्केटिंग
ईमेल मार्केटिंग
अन्य डिजिटल मार्केटिंग चैनल
डिजिटल मार्केटिंग एनालिटिक्स

Top Institutes of Digital Marketing Course In Hindi

क्षेत्र की बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारत के बहुत सारे इंस्टिट्यूट डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देने लगे हैं। निम्नलिखित हमने आपको भारत के कुछ प्रमुख संस्थानों की जानकारी दी है जिनके द्वारा आप डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं:

संस्थानअनुमानित फीस 
अपग्रेड₹25,000 – ₹50,000
ग्रेट लर्निंग₹20,000 – ₹40,000
डिजिटल विद्या₹15,000 – ₹35,000
आईआईएम स्किल्स₹20,000 – ₹40,000
एडूप्रिस्टिन₹20,000 – ₹40,000
एनआईआईटी₹15,000 – ₹30,000

Digital Marketing Course In Hindi Syllabus 

अब होता यह है कि काफी सारे लोग खुद की रिसर्च करके सीखना पसंद करते हैं। उन्हें केवल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के सिलेबस की जरूरत होती है। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए हम निम्नलिखित आपको डिजिटल मार्केटिंग के हिंदी कोर्स के सिलेबस की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके अच्छे से डिजिटल मार्केटिंग को समझ सकते हैं

1डिजिटल मार्केटिंग का परिचय और लाभ
2वेबसाइट निर्माण और SEO
3सोशल मीडिया मार्केटिंग
4ईमेल मार्केटिंग
5अन्य डिजिटल मार्केटिंग चैनल
6SEO उन्नत तकनीकें
7सोशल मीडिया मार्केटिंग रणनीतियाँ
8ईमेल मार्केटिंग ऑटोमेशन
9गूगल ऐड्स और पेड एडवरटाइजिंग
10कंटेंट मार्केटिंग रणनीति
11वेब एनालिटिक्स और डेटा-संचालित विपण
12मार्केटिंग ऑटोमेशन और एआई
13उभरते डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंड
14उद्योग विशिष्ट डिजिटल मार्केटिंग
15डिजिटल मार्केटिंग बजट का प्रबंधन और रिपोर्टिंग

डिजिटल मार्केटिंग क्यों सीखें?

डिजिटल मार्केटिंग एक तेज़ी से विकसित होने वाला क्षेत्र है जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज हम कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने से पहले जो जानकारी जुटाते हैं, उसमें कहीं न कहीं डिजिटल मार्केटिंग का ही हाथ है। डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप दुनियाभर के लोगों तक पहुँच सकते हैं। 

इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग में उच्च वेतन वाले करियर विकल्प मौजूद हैं। जैसे कि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर का औसत वेतन ₹8,00,000 प्रति वर्ष है। कुल मिलाकर आप अपने बिज़नेस को आगे लेकर जाना चाहते हैं या फिर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग जरूर सीखनी चाहिए। 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के फायदे

जब आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को कर लेते हैं, तो आपको उसके बहुत सारे फायदे मिलने वाले हैं। इनमें से कुछ प्रमुख फायदों की जानकारी हम आपको निम्नलिखित प्रदान करने जा रहे हैं जिससे इस क्षेत्र के प्रति आपकी रूचि और भी बढ़ेगी:

  • 👉 डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद आप इस क्षेत्र में शामिल होकर पैसे कमा सकते हैं। 
  • 👉 आप घर बैठे ही डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं। 
  • 👉 इसे सीखकर आप अपने बिज़नेस को बड़ी ही आसानी से ग्रो कर सकते हैं। 
  • 👉 अगर सही तरीके से रिसर्च करें तो फ्री में भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं। 

Digital Marketing Course In Hindi Guide Video

Free Digital Marketing Course In Hindi में सीखने के लिए आप हमारे द्वारा निचे Guide Video को भी देख सकते है।

Video Credit: Saddam Kassim YT Channel

निष्कर्ष – Digital Marketing Course in Hindi

डिजिटल पहलू से अगर देखा जाए तो डिजटल दुनिया लगातार बढ़ रही है। लेकिन एक चीज़ जरूर स्थिर है जोकि है, डिजिटल मार्केटिंग की शक्ति। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग को सीखकर आप इससे तरह तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हमने बात की, कि कैसे आप Digital Marketing Course in Hindi में प्रवेश कर सकते हैं। हमने आपको मुफ्त कोर्सेज के साथ साथ कुछ पेड कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी। 

FAQs – Digital Marketing Course in Hindi

Digital Marketing Course in Hindi पर पुछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग Google में Search करते है।

प्रश्न:01 डिजिटल मार्केटिंग की फीस कितनी होती है?

उत्तर: डिजीटल मार्केटिंग के कोर्स की फीस अलग अलग संस्था पर निर्भर करती है लेकिन एवरेज फीस की बात करे तो वो लगभग ₹25,000 से ₹90,000 तक हो सकती है।

प्रश्न:02 क्या मैं 1 महीने में डिजिटल मार्केटिंग सीख सकता हूं?

उत्तर: डिजीटल मार्केटिंग कोर्स को पूरा सीखने के लिए आपको 3 महीने से ले कर 1 साल तक लग सकता है।

प्रश्न:03 डिजिटल मार्केटिंग के 5 प्रकार क्या हैं?

उत्तर: डिजीटल मार्केटिंग के 5 प्रकार
Search Engine Optimisation
Search Engine Marketing
Social Media Marketing
Affiliate Marketing
E-Mail Marketing
Mobile Marketing
InBound Marketing
Web Analytical

प्रश्न:04 क्या मैं फ्री में डिजिटल मार्केटिंग की पढ़ाई कर सकता हूं?

उत्तर: डिजीटल मार्केटिंग का कोर्स फ्री 🆓 में करने के लिए आप Google का Digital Marketing Course को कर सकते है यह फ्री कोर्स को आप 2 – 40 घंटा में पूरा कर सकते है।

प्रश्न:05 डिजिटल मार्केटिंग के क्या फायदे हैं?

उत्तर: डिजीटल मार्केटिंग की मदद से आप दुनियां में कही भी बिजनस को कर सकते है डिजिटल मार्केटिंग से आप दुनिया में कही पर भी अपने कस्टमर बना सकते है डीजीटल मार्केटिंग से आप दुनिया में किसी जगह से कुछ भी समान को मांगा सकते है और अपना समान बेच सकते है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment