आज के इस डिजिटल युग में Vlog को देखना काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है यूट्यूब में कई लोग अपना Vlog बनाकर अपलोड करते हैं और उनको लोग देखना पसंद करते हैं अगर आप भी जाना चाहते हैं की Mini Vlog Meaning In Hindi क्या होता है
तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए इस पोस्ट में हम Mini Vlog Kya Hota Hai पर पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं अपने इस आर्टिकल को Mini Vlog Meaning In Hindi
Vlog Kya Hota Hai
Vlog एक प्रकार का वीडियो Blog होता है जिसमें Vlogger जानकारी को वीडियो के रूप में लोगों के साथ शेयर करता है आसान भाषा में बात करें तो Vlog का मतलब होता है आप अपने बारे में वीडियो बनाकर वीडियो प्लेटफार्म पर उस वीडियो को शेयर करते हैं और User आपके वीडियो को देखते हैं आप अपने गांव के बारे में या फिर दिनचर्या के बारे में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी पर वीडियो बनाते हैं उसे वीडियो को Vlog कहा जाता है।
अगर अपने कहीं घूमने जाते हैं तो वहा अपना कैमरा और ट्राइपॉड निकालकर उस सीन को अपने कमरे में कैद करते हैं और उस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं ऐसे कार्य को Vlogging कहा जाता है ( Vlog Meaning In Hindi With Example )
Vlog के परकार
Vlog कई प्रकार के होते हैं और बनाए जाते हैं लेकिन कुछ Vlog की में टाइप होती हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं अगर आप भी अपना Vlog या मिनी Vlog का चैनल बनाना चाहते हैं तो आपनिचे दिए गए Niche पर काम करके अपना चैनल को बना सकते हैं और अपना मिनी Vlog बनाकर उसे अपलोड कर सकते हैं।
- LifeStyle Vlogs
- Current Affairs
- Tutorial
- Gaming Vlogs
- Reviews Vlogs
- Sports Vlog
- Music Vlogs
- Beauty Vlogs
- Education Vlogs
- Reaction Videos
Mini Vlog Kya Hota Hai
Mini Vlog भी एक प्रकार का Vlog ही होता है लेकिन इसके नाम में मिनी आ रहा है तो अगर आसान भाषा में समझे तो यह Vlog का छोटा रूप होता है Vlog अगर 10 से 15 मिनट का होगा तो Mini Vlog को 1 मिनट का बनाया जाता है इसलिए इसको मिनी व्लाग कहा जाता है।
Vlogger अगर कहीं बाहर घूमने के लिए गया है तो उसका वीडियो बनाकर ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया जाता है घूमने का ही नहीं घर पर दिन में क्या Activity की उसका भी Vlog बनाया जाता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप भी एक Vlogger है या Mini Vlogger है तो आप अगर कहीं घूमने जाते हैं और वहां पर आपको View अच्छा लगता है तो आप वह सारी गतिविधियां जो आप अपने घूमने पर करते हैं उन सब का आप एक वीडियो शूट करते हैं और उसे वीडियो को Edit करने के बाद अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम पर उसका मिनी ब्लॉक बनाकर अपलोड कर दिया जाता है।
Mini Vlog Meaning In Hindi
Mini VLog Meaning In Hindi का मतलब होता है एक ऐसा वीडियो vlog बनाया जाता है जिसकी length को कम रखा जाता है 1 मिनट के वीडियो को बनाया जाता है।
आपने भी अपने फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो देखे हैं Video Creator अपनी डेली लाइफ में होने वाली गतिविधि और सारी चीजों का वीडियो बनाते हैं और फिर उसे वीडियो को फेसबुक इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर करते हैं आपने भी इसी प्रकार के कई सारे वीडियो देखे होंगे आजकल ऐसे ही वीडियो का चैनल काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। ( Video Creator Meaning In Hindi )
Mini Vlog Kaise Banaye
Mini Vlog Kaise Banaye Mini Vlog बनाने से पहले आपको एक Category को चुनना होगा Category को चुनने के बाद आप एक Niche पर Mini Vlog बनाना होता है Mini vlog के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए जो आज के समय हर किसी के पास होता है।
- SmartPhone
- Video Editing App
- Upload Video
Mini Vlog कहा Upload करे
अगर आप भी अपना मिनी ब्लॉक को बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट को बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आप अपना शॉर्ट वीडियो बनाकर उसे शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर अपना वीडियो को अपलोड कर सकते हैं आपके लिए हमने नीचे कुछ शॉर्ट वीडियो के प्लेटफार्म दिए हैं जिन पर आप अपना वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
वीडियो अपलोड करने से पहले अपना Creatore पेज या अपनी चैनल को बना ले उसके बाद अपने वीडियो को अपलोड करे।
मिनी व्लॉग प्लेटोफर्म
- Facebook Shorts
- YouTube Shorts
- TikTok Videos
- Moz App
- Share Chat
- Instagram Shorts
निष्कर्श – Mini VLog Meaning In Hindi
इस आर्टिकल में हमने जाना Mini VLog Meaning In Hindi और मिनी व्लॉग क्या होता है पर हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपने यह आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है तो आपको मिनी Vlog के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी और अगर आप भी अपना मिनी Vlog Channel बनाना चाहते हैं तो इसके बारे में भी हमने आपको पूरी जानकारी इस लेख में देने की कोशिश की है।
अगर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने आज कुछ नया सीखा तो आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं और यदि इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ – Mini Vlog Meaning In Hindi
Mini Vlog Meaning In Hindi पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवाल हमने आपके लिए गूगल से लिए हैं और यहां उनके उत्तर देने जा रहे हैं।
प्रश्न 01 : मिनी व्लॉग क्या होता है?
उत्तर: Mini vlog एक शॉर्ट वीडियो होता है जिसकी लेंथ 1 मिनट की होती है जिसको Mini vlog कहा जाता है।
प्रश्न 02 : मिनी व्लॉग कैसे बनाए ?
उत्तर: मिनी Vlog को बनाने के लिए आपके पास मोबाइल होना चाहिए और थोड़ी Editing की जानकारी होनी चाहिए तो आप भी मिनी Vlog को बना सकते है।