आज के समय में भारत में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Online Payment किया जाता है अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको भी फोन पे App का इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप भी Phone Pe का इस्तमाल करना चाहते है और आप जानना चाहते है Phone Pe Kaise Chalu Kare तो आपको हमारा यह Article को पूरा पढ़ना होगा इस लेख में हमने बताया है फोन पे कैसे चालू करे
फोन पे कैसे चालू करें से संबंधित सारे ही टॉपिक इस ब्लॉग में हम कवर करने वाले हैं जिसमें हम बताने वाले हैं फोन पे कैसे चालू करें Phone Pe चालू करने से क्या फायदा है इन सभी के बारे में हम इस ब्लॉग में डिटेल से आपको जानकारी देने वाले हैं तो चलिए दोस्तों अपने इस Article को शुरू करते हैं।
Phone PE Kya Hai | फोन पे क्या होता है
दोस्तों आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस किए जाने लगे हैं आज के समय में अपने मोबाइल से ही App की मदद से Mobile का बिल ,अपने डीटीएच ,का रिचार्ज बिजली बिल, और भी कई प्रकार के लेनदेन को हम अपने घर से ही अपने मोबाइल ऐप की मदद से पूरा कर लेते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए भारत में कई प्रकार की एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट किया जाता है।
Phone Pe भी एक ऑनलाइन पेमेंट एप है जिसकी मदद से किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट Phone Pe App की मदद से की जा सकती है ऑनलाइन लेनदेन मोबाईल से ही किया जा सकता है Phone Pe App का UI यूजर इंटरफेस काफी आसान है इसको कोई भी इस्तेमाल करके इसका Use कर सकता है
फोनपे एप्लीकेशन को भारत मैं फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया था फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है इस एप्लीकेशन में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और सभी प्रकार के बिजली बिल गैस सिलेंडर जैसी कई ऑनलाइन पेमेंट फोन पर ऐप से आसानी से किया जा सकता है।
फ़ोन पे ऐप के बारे में जानकारी
Phone PE App लॉन्च कब हुआ | December 2015 |
Phone Pe प्लेस्टोर Downloads | 500+ मिलियन |
App Ratings | 4.4 स्टार |
App Reviews | 10+ मिलियन |
Phone Pe Market Share भारत में | 47.2% |
Phone Pe हेडक्वार्टर | बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत |
फोन पे एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है और न ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर कोई भी चार्ज देना होता है इस एप्लीकेशन का लाभ आप कई तरीके से ले सकते हैं फोन पे की मदद से आप मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज डाटा कार्ड का रिचार्ज बिजली बिल इंश्योरेंस और भी कई प्रकार के बिल को आप आसानी से ऐप से भर सकते हैं।
इन सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको फोन पे App को चालू करना होगा अपने मोबाइल पर फोन पे की आईडी को बनाना होगा फोन पे पर अपनी आईडी बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को आसानी से फॉलो करें और अपना फोन पे अकाउंट को आसानी से बना सकते हैं।
Related Article: Google Se Paise Kaise Kamaye
Phone Pe Account बनाने के लिए जुरुरी Document
जैसे कि हमने आपको बताया कि फोन पे एप्लीकेशन से ऑनलाइन लेनदेन और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए इसका इस्तेमाल करना होगा Phone Pe Chalu Karne के लिए हमें कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है इन डॉक्यूमेंट के बिना हम फोन पे अकाउंट नहीं बना सकते हैं।
फोन पे अकाउंट बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है हम नीचे कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे हैं जो डॉक्यूमेंट फोन पे अकाउंट बनाते के समय जरूरी होते हैं।
फोन पे अकाउंट बनाने के लिए आपके पास चार डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो नीचे दिए जा रहे हैं
- Mobile Number मोबाइल नंबर
- Aadhar Card आधार कार्ड
- Pan Card पैन कार्ड
- Bank Account बैंक खाता
ऊपर दिए गए 4 Documents की मदद से आप आसानी से अपना फ़ोन पे अकाउंट को चालू कर सकते हैं यह चार दस्तावेज के बाद ही आप फोन पे एप्लीकेशन का लाभ उठा सकते हैं।
Phone PE इस्तमाल करने के फायदे
Phone पे App को इस्तमाल करने के कई सारे फायदे है फोन पे का मार्केट शेयर 47% है भारत में जिसका मतलब है 47% भारतीय फोन पे App का इस्तमाल Online Payment करने के लिए करते है।
- Phone Pe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट को कर सकते हैं आप किसी को भी पैसा भेज और अपने पास रिसीव कर सकते हैं।
- फोन पर एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज डिश टीवी का रिचार्ज डाटा का रिचार्ज इंश्योरेंस बिल इलेक्ट्रिक बिल और बिजली का बिल को अपने फोन पे एप्लीकेशन से आसानी से भर सकते हैं।
- फोन पे एप्लीकेशन से आप अपने ट्रेन बस की टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- फोन पे एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं
- फोन पे का इस्तेमाल करने के बाद आप इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं आप अपने पैसे को निवेश कर सकते है जैसे म्युचुअल फंड और भी कई प्रकार की स्कीम में App से निवेश कर सकते है।
- फोन पे का इस्तेमाल करने के बाद आपको कई प्रकार के कैशबैक प्राप्त होते हैं उनका भी लाभ आप उठा सकते हैं।
- फोन पे से आप ऑनलाइन सोना Gold को खरीद सकते है।
Related Articles: UPI ID Kya Hota Hai
Phone Pe Kaise Chalu Kare| फोन पे कैसे चालू करे
Phone Pe Kaise Chalu Kare फोन पे चालू करने के लिए सबसे पहले आपको Phone Pe मोबाइल App को डाउनलोड करना होगा जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करे और अपना फ़ोन पे अकाउंट को चालू करे ।
#01 Phone Pe ऐप को डाउनलोड करे।
फ़ोन पे App को Download करने के लिए अपने मोबाइल के Play Store में जाए और ऊपर सर्च बॉक्स में Phone Pe लिख कर सर्च करे सर्च होने के बाद आपके सामने Phone Pe App दिख जाए गा जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है अब आप Install पर click करे और Phone Pe App को Download और install करे इसमें 2- 5 मिनट लग सकते है App Install होने के बाद Phone Pe App को Open करे और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
#02 Register Now पर क्लिक करे।
Phone Pe App को ओपन करने के बाद Register Now का ऑप्शन नीचे दिख रहा है Register Now पर क्लिक करे।
#03 अपना Mobile Number एंटर करे
Phone Pe Account बनाने के लिए आप उसी नंबर का इस्तमाल करे जिस पर आपका बैंक अकाउंट भी लिंक हो
#03.1 Otp को एंटर करे
मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा इस OTP को एंटर करे।
#04 अपना नाम और Email Enter करे
OTP एंटर करने के बाद अपना नाम और मोबाइल नंबर को एंटर करे
#05 Set 4 Digit Pin
अपना 4 Digit का पिन सेट करे
#06 Location Permission को Allow Kare
Phone Pe App की लोकेशन को While Using The App पर क्लिक कर के Allow करते।
#06.1 Phone और कॉन्टैक्ट को एलो करे।
Phone Contacts को भी While Using The App पर क्लिक करके एलो करे Phone Pe App को चलाने के लिए यह सारी परमिशन की जरूरत होती है।
#07 आपका Phone Pe Account बन गया है।
अब आपका Phone Pe Account बन कर तयार हो चुका है आप फोन पे को इस्तमाल कर सकते है।
अब आप जान गए होगे की Phone Pe Kaise Chalu Kare हमने आसान स्टेप से आपको फोन पे अकाउंट बनाना बता दिया है अपने सारे स्टेप को फॉलो किया है तो आपका भी फोन पे अकाउंट बन गया होगा अब हम जानेंगे फोन पे से अपने बैंक अकाउंट को किसे जोड़े बैंक अकाउंट को जोड़ने के लिए नीचे 4 आसान से स्टेप बताए गए है।
Phone Pe अकाउंट को Bank के साथ कैसे जोड़े
फोन पे अकाउंट को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और आसानी के साथ अपने बैंक अकाउंट को जोड़े बैंक अकाउंट को जोड़ने के बाद आप पैसे का लेनदेन शुरू कर सकते है।
#01 अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे LHS Top में
Phone Pe अकाउंट को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए टॉप में LHS में आपका नंबर और आपका नाम दिख रहा है जैसा ऊपर फोटो में दिख रहा है।
अपने नाम पर क्लिक करे
#02 Add Bank Account पर क्लिक करे
प्रोफाइल में क्लिक करने के बाद Add Bank Account पर क्लिक करे जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है
Add Bank Account पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से बैंक में मैसेज जाता है आपको वो ही नंबर का इस्तमाल करना है जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
#03 अपने बैंक को चुने
अब आप अपने बैंक अकाउंट को चुने जिस भी बैंक में आपका खाता है आप उस बैंक पर क्लिक करे
हमारे कैसे में हमारा अकाउंट sbi में है तो इसलिए हम sbi पर क्लिक कर रहे है आपका जिस भी बैंक में एकाउंट है आप उस पर क्लिक करे
बैंक पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर को चेक किया जा रहा है की बैंक अकाउंट के साथ यह नंबर लिंक है या नहीं
अगर आपका नंबर बैंक के साथ लिंक है तो आपके सामने नया पेज खुले गा जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है हमरा अकाउंट SBi में है इसलिए नीचे Sbi दिख रहा है।
#04 अपना UPI Pin को सेट करे
अब आप सेट अपी Pin पर क्लिक करे
#05 Enter लास्ट 6 Atm Digit
अब आप अपने एटीएम के लास्ट के 6 digit को एंटर करे और उसके नीचे Month और Year को डाले उसके बाद Proceed पर क्लिक करे
#06 Enter OTP
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर OTP आएगा Otp को एंटर करे
#07 Create 6 Digit UPI pin
OTP को एंटर करने के बाद आप अपने फोन पे के लिए UPI PiN को क्रिएट करे UPi पिन 6 Digit ka होगा आपको 2 बार 6 Digit का Upi पिन को एंटर कर क्रिएट करना होगा यह पिन को याद रखे क्युकी आप जो भी Online Payment करेगे यह पिन को आपको डालना होगा उसके बाद ही पेमेंट confirm होती है।
FAQ – Phone Pe Kaise Chalu Kare
Phone Pe Kaise Chalu Kare पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उन में से कुछ सवाल और उनके जवाब नीचे दिए जा रहे है।
प्रश्न : फोन पे को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े?
उत्तर: फोन पे को बैंक अकाउंट से जोड़ने के लिए फोन पे ऐप को खोले और My Account पर क्लिक करे उसके बाद Add New Bank Account पर क्लिक करे उसके बाद आपका अकाउंट जिस भी बैंक में उसपर क्लिक करे उसके बाद एटीएम के लास्ट 6 Digit और Month और Date को एंटर करे और उसके बाद अपना 6 Digit का Upi पिन को सेट करे आपका बैंक अकाउंट फोन पे से जुड़ गया है।
प्रश्न: फोन पे चालू करने के लिए क्या करे ?
उत्तर: फोन पे चालू करने के लिए आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और ऊपर सर्च बार में Phone Pe लिख कर सर्च करे App आने के बाद डाउनलोड और इंस्टॉल करे उसके बाद अपना मोबाइल नंबर को डाल कर अपना नया अकाउंट बनाए और फोन पे को चलाना शुरू करे अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।
प्रश्न: फोन पे का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
उत्तर: फोन पे का कस्टमर केयर नंबर 8068727374 है।
निष्कर्ष – Phone Pe Kaise Chalu Kare| फोन पे कैसे चालू करें
आज इस ब्लॉग में हमने जाना Phone Pe Kaise Chalu Kare In Hindi और हमने आपको आसान भाषा में बताया है की फोन पे कैसे चालू करे अपने मोबाइल में उम्मीद करते है अब आप जान गए होगे और अपना फोन पे अकाउंट बना लिया होगा।
हमने इस ब्लॉग आपको Phone Pe Kaise Chalu Kare पर पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को आप सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।