आज के समय में Vlog काफी लोकप्रिय हो रहे है व्लॉग Vlog यह शब्द बीते कुछ समय से लोगो के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है अगर आप भी Vlog के बारे में जानकारी चाहते है तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए इस ब्लॉग में हम Vlog Kya Hota Hai , VLog Meaning In Hindi With Example के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
कई लोग ऐसे भी होते है जिनको लिखना पसंद नही होता है लेकिन बोलने में वो लोग माहिर होते है अगर आप भी कैमरा के सामने बोल सकते है तो यकीन मानिए आप Vloging में अपना सफल कैरियर बना सकते है।
Jio के आने के बाद भारत में इंटरनेट की नई क्रांति की शुरवात हुई है इंटरनेट सस्ता हुआ जिस से लोगो ने यूट्यूब , फेसबुक , इंस्टाग्राम का इस्तमाल काफी बढ़ गया है इंटरनेट सस्ता होने से लोग यूट्यूब पर कंटेंट बनाते है Vlog, Infromational videos, जिनको लोग काफी पसंद भी कर रहे है इसी कारण नौजवान में ब्लॉग, Vlogging के लिए क्रेज बढ़ता चला जा रहा है काफी लोगो ने अपना कैरियर Vlog field में बना लिए है जिसे देख आज की युवा पीढ़ी Vlog में अपना प्रोफेशन, कैरियर देख रही है।
अगर आप भी Vlog में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आपको हमारा यह ब्लॉग को पूरा और अंत तक पढ़ना चाहिए इस ब्लॉग में हम Vlog Kya Hota Hai , Vlog Meaning In Hindi With Example के बारे में गहराई से जानकारी देने वाले है तो चालिए शुरू करते है आज का अपना ब्लॉग।।
Vlog Kya Hota Hai | Vlogging क्या है?
Vlog क्या होता है व्लॉग का मतलब होता है वीडियो के रूप में Content को बनाना और उस कंटेंट को यूट्यूब में या फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो को अपलोड करके दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना Vlog बनाने के लिए बस आपको कैमरे के सामने बोलना होता है और वीडियो बनना कर उसको Upload करना होता है।
अगर आप भी कैमरे के सामने अच्छी तरह से बात करते है तो आप Vlogging में अपना सफल कैरियर बना सकते है और Vlogging से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है कई लोग ऐसे होते है जिनको किसी विषय पर अच्छी जानकारी पकड़ होती है लेकिन कैमरे के सामने आने से उनको डर लगता है और कुछ लोगो के दिमाग में होता है की लोग क्या कहेंगे लेकिन ऐसे लोगो से में बोलना चाहता हूं
आप कैमरा के सामने आए और Vlog बनाए इसमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप कैमरे के सामने बोल रहे होंगे us समय आपको कोई नहीं देख रहा होगा आप अकेले होंगे आप वीडियो को शूट करे और उसको Youtube पर अपलोड करे।
व्लॉगिंग से आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते है पैसे के साथ साथ आप व्लाेग बनाने के बाद आप लोगो में पॉपुलर बनते है। ( Mini Vlog Meaning In Hindi )
Vlog Meaning In Hindi With Example
Vlog Meaning In Hindi With Example व्लॉग को हिंदी में Video Log कहते है व्लॉग का मतलब होता है एक ऐसा ब्लॉग या वेबसाइट जिसपर सभी कंटेंट को Video की फॉर्म में अपलोड किया जाता है Vlog में Vlogger Daily वीडियो content को पोस्ट करते है Vlog में Vlogger खुद की वीडियो को बनाते है जिसमे Personal Life , Travelling, और अपनी दिन की Activities को करते है और उसका वीडियो बनाते है उसके बाद वीडियो को edit करके Youtube, Instagram, Facebook पर अपलोड करते है।
Vlog Full Form In Hindi
Vlog का फूल फॉर्म क्या होता है Vlog में V Aur Log Hai V = Video और Log जिसका मतलब होता है वीडियो व्लॉग
Vlog Channel Example
भारत में Vlogging काफी Popular हो चुका है जिन लोगो के अपने Vlog Channel Youtube में बनाए है आज के समय में उनके लाखो में यूट्यूब सब्सक्राइबर है उनका सोशल मीडिया में अपना फैन Base है Vlogging से Vloger आज के समय लाखो रुपए कमाते है।
भारत के मशहूर Vloger
- Sorav Joshi Vlogs
- Flying Beast
- Elvish Yadav Vlogs
Blogging Vs Vlogging Difference क्या है?
Blogging Kya Hota Hai Blogging में एक ब्लॉग या फिर Website बनाया जाता है जिसमे Blog Post और Article लिख कर वेबसाइट और ब्लॉग में पब्लिश किया जाता है। जो आप अभी पढ़ रहे है वो एक ब्लॉग पोस्ट है।
Vlogging Vlogging का मतलब होता है वीडियो की फॉर्म में कॉन्टेंट को बनाना जिसमे Vloger खुद की वीडियो बनाते है और उसको यूट्यूब पर अपलोड करते है।
निष्कर्ष – Vlog Meaning In Hindi With Example
इस Blog पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी Vlog Kya Hota Hai, Vlog Meaning In Hindi With Example, Vlog से पैसे कैसे कमाए, इन सब टॉपिक को हमने इस ब्लॉग में कवर किया है और Vlog के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
इंटरनेट के इस युग में Vlogging एक ऐसा बिज़नेस है जो काफी तेजी से लोगो में लोकप्रिय हो रहा है vlogging की डिमांड आने वाले समय में बढ़ती जाएगी इसलिए आप भी अपना Vlog channel को बना सकते है।
उम्मीद करते है आपको हमारा यह Blog पसंद आया होगा इस ब्लॉग से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगा पूरा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ – Vlog Meaning In Hindi With Example
Vlog Meaning In Hindi With Example पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवालों के उत्तर हम नीचे दे रहे हैं।
प्रश्न: व्लॉग बना कर कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: आपका व्लॉग किस Niche पर है वो Niche पर निर्भर करता है क्योंकि Adsence अलग अलग Niche पर पैसे देता है।
प्रश्न : व्लॉग क्या होता है?
उत्तर: व्लॉग का अर्थ होता है जो लोग वीडियो के रूप में Content को बनाते है और उस कंटेंट को यूट्यूब पर अपलोड करते है उस वीडियो को Vlog बोला जाता है।