Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye ? ( 10+ शानदार तरीके )

5/5 - (1 vote)

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में काफी लोग ऐसे हैं जो शॉर्ट वीडियो बनाते हैं लेकिन उन्‍हें यूट्यूब शार्ट से पैसे कैसे कमाए  के बारे में कोई जानकारी नहीं होती हैं। यदि आप भी उन्ही में  से एक हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत खास होने वाला हैं। साथ ही यूट्यूब आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा Video Streaming Platform हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

यूट्यूब पर रोजाना लाखों लोग वीडियो बनाकर पैसे कमाते हैं। ऐसे मे यूट्यूब भी अपने Creators के लिए नई-नई  सुविधाये लाता रहता हैं। और यूट्यूब अपने Creators के लिए पैसे कमाने के अलग अलग तरीके लाता रहता हैं।

यूट्यूब Long वीडियो के तुलना में शॉर्ट वीडियो को ज्यादा Promote कर रहा है। जिससे की शॉर्ट चैनल्स काफी तेजी से Grow हो रहे हैं। ऐसे मे यह सवाल आपके मन में आता हैं यूट्यूब शॉर्ट से पैसे कैसे कमाए?  

यदि आप भी आज के समय मे यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज बनाते हैं तो ऐसे कई आप्शंस हैं जिनकी सहायता से हम यूट्यूब शॉर्ट से पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके बारे में Creators को जानकारी नहीं होती। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले हैं। 

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

विषय - सूची

यूट्यूब शॉर्ट क्या हैं 

यूट्यूब एक Video Streaming Platform हैं इस पर हम वीडियोज देखते हैं और अपलोड करते है। ठीक इसी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स भी यूट्यूब का एक नया फिचर्स हैं इसकी सहायता से हम यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो को देखते हैं और अपलोड करते है इस फिचर्स को यूट्यूब ने 2020 में लांच किया था और आज के समय में यूट्यूब शॉर्ट्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है।

यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप लोग 1 सेकंड के वीडियो से लेकर 60 सेकंड के वीडियो को अपलोड कर सकते हो। और यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए यूट्यूब पर अलग से आप्शांन मिलता हैं। और यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो को अपलोड करने के लिए हमें Create a Shorts का अलग से आप्शंस भी मिलता हैं ।

मुख्य बिंदुविवरण
स्वरूप60 सेकंड तक के लघु-स्वरूप कुण्डल वीडियो।
उद्देश्यशीघ्र, आकर्षक सामग्री पर केंद्रित।
निर्माणयूट्यूब ऍप्लिकेशन के भीतर सीधे बना जा सकता है।
सुविधाएंसृजन के लिए संगीत, पाठ, और टाइमर विकल्प।
दृश्यताविशेष शॉर्ट्स प्लेयर में दिखाई देते हैं।
खोजयूट्यूब ऍप्लिकेशन पर शॉर्ट्स शेल्फ में शामिल हैं।
मोनेटाइजेशनयूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम मोनेटाइजेशन के लिए पात्र।
समुदायउपयोगकर्ताएं शॉर्ट्स को पसंद कर सकती हैं, टिप्पणी कर सकती हैं, और शेयर कर सकती हैं।
एनालिटिक्सशॉर्ट्स दृश्यों के लिए सीमित एनालिटिक्स उपलब्ध हैं।

यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो  से पैसे कब आते हैं

यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो  से पैसे तब मिलते हैं  जब हमारे शॉर्ट वीडियोज पर थोड़े बहुत Views  आने लगते है। और शॉर्ट चैनल पर 1 – 2 लाख Subscribers हो जाते हैं। ऐसे में हम यूट्यूब शॉर्ट्स का उपयोग करके पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं और जब हमारे यूट्यूब शॉर्ट्स पर अच्छे Views आने लगते हैं तब हमें यूट्यूब से शॉर्ट्स Fund भी मिलता हैं। इसके अलावा यूट्यूब ने शॉर्ट्स Monetization भी लॉन्च किया हुआ हैं। जिसके अंतर्गत आपके यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर यदि पिछले एक 90 दिनों मे 10 मिलियन Views आते हैं तब आप अपने यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो को Monetize कर सकते हो इससे की आपके यूट्यूब शॉर्ट चैनल से पैसे आने लगेंगे।

 

यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन से पैसे कैसे कमाए 

यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन शुरू करने के लिए आपको 10 मिलियन व्यूज और 1 हजार सब्स्क्राइबर 90 दिनों के भीतर पुरा होना चाहिए। यदि आप ऐसा करनें में कामयाब हों जाते हों तो आपका यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन शुरू हो जायेगा फिर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बना कर पैसे कमा पाओगे। शॉर्ट वीडियोज से होने वाली कमाई का 55% इनकम  यूट्यूब रखेगा और उसमे से 45% इनकम चैनल के मालिक को मिलेगा।

 

यूट्यूब शॉर्ट्स फंड 

यूट्यूब शॉर्ट्स फंड से पैसा कमाया जा सकता हैं लेकिन Shorts fund हर एक शॉर्ट Creator को नहीं मिलता हैं बल्कि उन Creators के शॉर्ट वीडियो यूट्यूब पर अच्छा Perform करते है उन्हें ही Short Fund यूट्यूब की तरफ से मिलता हैं। इसके लिए कोई भी Criteria नहीं हैं बस आपको लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करनी होती हैं और जब आपके यूट्यूब चैनल के शॉर्ट वीडियोज पर अच्छे Views आने लगते हैं  तब आपको यूट्यूब की तरफ से Short fund मिलता हैं  जिसे आप Claim कर सकते हैं और इस पैसे को Google AdSense के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट मे भेजा जाता हैं।

#01 Brand Deals

 Brand Deals भी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से पैसा कमाने का एक अच्छा आप्शंस हैं इसमें आपको सीधे Brands से पैसा मिलता हैं लेकिन इस तरीके से पैसा कमाने का कोई Criteria नहीं हैं। यह इस बात पर निर्भर करता हैं। आपका चैनल किस कैटेगरी पर हैं क्योंकि Brands अपने Product या Service से संबंधित कैटेगरी वाले चैनल के साथ ही Deals करती हैं।

Brand Deals मे आपको Brands सीधे आपके ईमेल के जरिए आपसे संपर्क करती हैं  और आपके वीडियो के जरिए अपने Product या Service का Promotion कराती हैं  इसके बदले Brands शॉर्ट Creator को अच्छे  पैसे देती हैं । 

#02 Affiliate Marketing

यह बात तो हम सब जानते हैं आज के समय में Affiliate Marketing काफी बड़ा बिजनेस  बन गया हैं।  जिसमे की हमें बड़े बड़े कंपनी के समाने को अपने Affiliate Link से बेचना होता हैं। इसके लिए कंपनी Product के कीमत में से कुछ हिस्सा का Commission Product बेचने वाले को देती हैं। यदि आप शॉर्ट वीडियोज बनाकर कमाई करना चाहते हैं तो आप Affiliate Marketing करे सकते हो।

Affiliate Marketing के लिए आपको किसी  Product या Service पर शॉर्ट वीडियो बनाना हैं जिस आप आसानी से बेच सके या फिर आप किसी भी विषय पर शॉर्ट वीडियोज को बना सकते है लेकिन आपको वीडियो के अंत मे इस Product के बारे में  Viewers को  बताना जिसे Viewers खरीद सके और आपको वीडियो के Description मे उस Product का Affiliate Link को देना होता हैं   लिंक के जरिए Viewers Product को खरीद सके। आपके द्वारा बताया गया Product जब पसंद आएगा तो वह आपके Description में  दिए गए लिंक से उसे खरीदेंगे इससे आपकी कमाई होगी।

#03 E Books Sell

 

 E books का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक बुक हैं  इस हम डिजिटल किताब भी कह सकते हैं  जिस हम मोबाइल, कंप्युटर आदि के जरिए Access कर पाते हैं। इस समय E Books बनाना काफी आसान हैं इसके लिए बस आपके पास उस बारें में जानकारी होनी चाहिए जिस बारे में E Book लिख रहे है। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एक विषय पर E Book तैयार करनी हैं और उसे Amazon या फिर अपनी वेबसाइट पर List करना हैं इसके बाद अपने शॉर्ट वीडियो में उस E Book के बारे में जानकारी देनी हैं। खरीदने को कहिए और शॉर्ट वीडियो के Description मे E Book खरीदने का लिंक दो । जिससे उन्हे आपकी E Book अच्छी लगेगी तो वह उसे खरीदेंगे और आपकी कमाई होगी।

#04 Refer And Earn

 

 Refer And Earn से आप अच्छे पैसा कमा  सकते है इसके लिए हमें Refer And Earn ऐप को बस अधिक-अधिक रेफर करना होता हैं इसके बदले आपको अच्छा Commission मिलता हैं। ऐसे मे यदि आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो से पैसा कमाना चाहते है तब आप Refer And Earn Apps के जरिय पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको शॉर्ट वीडियो के जरिए से अपने विडीयो में ऐसे Apps के बारे में  जानकारी देना हैं जिसको आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। उस App के रेफरल लिंक को अपने शॉर्ट वीडियो के Description मे डालना हैं। जिससे जब Viewers को आपका ऐप पसंद आएगा तब वह वीडियो के Description मे जाकर उस ऐप को आपके रेफरल लिंक से इंस्टाल करके Signup करेंगे तो आपको इसके बदले अच्छा कमीशन मिलेगा।

#05 यूट्यूब शॉर्ट चैनल बिजनेस

यदि आप यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप खुद के बिजनेस का प्रचार करके भी पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आपके पास खुद का एक बिजनेस होना चाहिए।

आपने लोगों ने यूट्यूब Food Vlogs के शॉर्ट वीडियो जरूर देखे होंगे जिनमें किसी दुकान के 

 खाने के सामान के बारे मे बताया जाता हैं जिसको देखकर काफी सारे लोग उस दुकान के बारे मे जानते हैं और उस दुकान मे ग्राहकों की संख्या बढ़ती हैं इसी तरह यदि आपका भी कोई बिजनेस हैं तो उस बिजनेस से संबंधित शॉर्ट वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालनी हैं। इससे आपके बिजनेस मे जरुर लाभ होगा।

 

#06 Channel Membership

यूट्यूब Membership फिचर्स के बारे में आपको पता ही होगा इस फिचर्स को जब हम अपने चैनल पर लगाते हैं तब हमारे चैनल में  Subscribe के साथ-साथ Join का भी Button दिखने को मिलता हैं। जिस पर क्लिक करकर कोई कोई हमारे चैनल को Join करता हैं। तब वह हमारे चैनल का Member बन जाता हैं। लेकिन Member बनने के लिए उस कुछ पैसे देने होते हैं। यह पैसा चैनल के मालिक को मिलते हैं। लेकिन आपको इसके बदले में  अपने चैनल के Member को कुछ खास सुविधायें भी देनी होगी तभी वे पैसे देकर आपके चैनल के Member बनेंगे।

#07 दूसरों का चैनल  प्रमोट करकर

दोस्तों जब आपके यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल  में Subscriber बढ़ जाते हैं मतलब आपका चैनल अच्छा खासा Grow हों जाता है तो बहुत से छोटे Shorts Creater अपने Channel को प्रमोट कराने के लिए आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे। इसके लिए आप उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हो। 

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना होता है। जब आपका चैनल मान्यता प्राप्त करता है और आपके वीडियो पर पर्याप्त दृश्य मिलते हैं, तो आप विज्ञापनों से आय गेनरेट कर सकते हैं। यह पैसा आपके यूट्यूब एकाउंट में जमा होता है और आप इसे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है

YouTube पर एक दिन की कमाई चैनल के आकार, दर्शकों की रुचि, और वीडियो के प्रकार पर निर्भर करती है। छोटे चैनल्स के लिए दैनिक कमाई ₹100 से ₹1000 तक हो सकती है, जबकि बड़े चैनल्स के लिए यह ₹10,000 से ₹100,000 या उससे भी अधिक हो सकती है।

निष्कर्ष – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

मैं उम्मीद करता हूं  हमारे द्वारा इस लेख में यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपका इस लेख से जुडा कोई सवाल हैं तो आप कमेंट कर-कर पुछ सकते हो।

यदि आपको हमारा यह लेख YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी घर बैठे Youtube Shorts से पैसे कमा सकें। 

FAQs – YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye पर पुछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते है हमने आपके लिए कुछ सवाल गूगल से लिए है और उनके उत्तर नीचे दिए है

प्रश्न:01 यूट्यूब पर short वीडियो डालने पर कितना पैसा मिलता है?

उत्तर: यूट्यूब पर short वीडियो से कमाई व्यक्ति की चैनल की पॉपुलैरिटी, सब्स्क्राइबर की संख्या, और एड्स रेवेन्यू पर निर्भर करती है यह अलग-अलग हो सकता है लेकिन सामान्यत पैसा प्रति हजार दृश्य यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत मिलता है, जिसमें स्थायी विज्ञापनों से आय होती है।

प्रश्न:02 यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: यूट्यूब पर आपको प्रति हजार व्यूज पर मिलने वाले पैसे निर्धारित नहीं होते हैं, क्योंकि यह विभिन्न कारणों पर निर्भर करता है, जैसे कि देश, विचारकर्ता का सीजन, और विज्ञापन साक्षरता। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के माध्यम से विज्ञापनों से कमाई होती है, और यह अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्नता दिखा सकता है।

प्रश्न:03 पैसा कमाने के लिए यूट्यूब पर कितने व्यूज हैं?

उत्तर: यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए व्यूज की संख्या निर्भर करती है। यह आपके चैनल के विषय, लक्ष्य और लोगों की रुचियों पर निर्भर करता है। सामान्यतः, लोग एक हजार व्यूज प्राप्त करने के लिए अपने चैनल पर एडमोनीटाइजेशन को सक्रिय कर सकते हैं।

प्रश्न:04 1 लाख व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर: अगर मैं रोजाना 1 वीडियो डालता हूँ और हर वीडियो पर 1 लाख व्यूज आते हैं, तो मैं महीने में 30 हजार रुपए कमा सकता हूँ। यूट्यूब 1 मिलियन का 10 हजार रुपए देता है, इसका मतलब है कि 1 लाख व्यू के लिए औसतन 1000 रुपया मिलेगा।

प्रश्न:05 यूट्यूब पर 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते हैं?

उत्तर: YouTube की वीडियो अपलोड लिमिट अकाउंट प्रकार पर निर्भर करती है, लेकिन सामान्यत: नए उपयोगकर्ताओं के लिए यह 15 मिनट और 48 घंटे की सीमा हो सकती है, जबकि सत्ताप्राप्त और विशेष उपयोगकर्ताओं के लिए इसमें बदलाव हो सकता है।

प्रश्न:06 यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?

उत्तर: जब आपके यूट्यूब पर 100 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को अच्छे से analys कर सकते है और आपके यूट्यूब चैनल का URL मिल जाता है इसे अपने यूट्यूब चैनल पर सेट करके अपने चैनल को सर्च में टॉप पेज पर ल सकते है। जिससे आपका चैनल जल्दी ग्रो करेगा। अच्छा बना कर लिखेChatGPTयह सही है कि 100 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर आप अपने चैनल को अच्छे से एनालिस कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल का URL प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, यह आपको सर्च में ऊपर लाने में मदद कर सकता है, जिससे आपका चैनल जल्दी ग्रो कर सकता है। यदि आप अपने चैनल को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो अच्छा और उत्कृष्ट सामग्री बनाएं और लोगों को आकर्षित करने के लिए अपनी खुद की पहचान बनाएं।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment