Chutti Ke Liye Application In Hindi छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

Rate this post

Chutti Ke Liye Application In Hindi दोस्तों आप सब में से कोई ना कोई स्कूल में पढ़ रहा होगा या फिर कोई किसी कंपनी में काम कर रहा होगा पर कभी ना कभी आप लोगों को छुट्टी लेने की जरूरत जरूर पड़ी होगी और छुट्टी लेने पर आपको छुट्टी का एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता जरूर हुई होगी पर बहुत से लोग इस एप्लीकेशन को सही से नहीं लिख पाते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के सही तरीके बताएंगे। तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में Chutti Ke Liye Application in Hindi कैसे लिखे

आप जिस भी कंपनी या किसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे होंगे आपको कभी ना कभी छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने की जरूरत अवश्य पड़ी होगी क्योंकि हम किसी भी तरह की छुट्टी लेते हैं तो हमें सबसे पहले हमें एप्लीकेशन देना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

जिसके बाद ही हमारी छुट्टी अप्रूव होती है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही फॉर्मेट लिखने का तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से एक सही फॉर्मेट में एप्लीकेशन लिख पाए और आपको छुट्टी लेने में कोई परेशानी भी ना हो तो आइए जानते हैं Chutti Ke Liye Application In Hindi कैसे लिखे।

Chutti-Ke-liye-application-in-hindi
Chutti Ke Liye Application in Hindi

विषय - सूची

Chutti Ke Liye Application कैसे लिखे

छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले जाने यह महत्वपूर्ण बातें।

अगर आप कभी भी छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो आपको इन पॉइंट्स का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि यह पॉइंट आपके एप्लीकेशन में एक बहुत बड़ा रोल निभाते हैं जिससे कि आपका एप्लीकेशन का फॉर्मेट सही है या नहीं यह आसानी से पता चल जाता है।

  1. आप जब भी एप्लीकेशन लिखे तो एकदम सरल और स्पष्ट भाषा में लिखे जिससे कि सामने वाले को समझने में आसानी हो।
  2. एप्लीकेशन लिखते समय आपकी हैंडराइटिंग को सुधारें जिससे कि सामने वाले पर एक अच्छा इंप्रेशन जाए।
  3. हमें छुट्टी का एप्लीकेशन हमेशा शॉर्ट एंड सही लिखना चाहिए। हमें ज्यादा लंबे एप्लीकेशन को लिखने से बचना चाहिए।
  4. इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि एप्लीकेशन में कोई भी व्याकरण की अशुद्धि नहीं हो।
  5. एप्लीकेशन लिखते समय हमें जगह-जगह पर विराम चिन्हों का प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए यह भी एक बहुत बड़ा पॉइंट है।

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के एग्जांपल | Chutti ke liye Application in Hindi

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए हमने आपको नीचे कुछ एग्जांपल बताएं है। जिसको देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि हमें किस प्रकार से एप्लीकेशन लिखना चाहिए। तो उन एग्जांपल को अवश्य पढ़े और समझे। Hindi Application Format

छुट्टी के लिए Application Example- 1

सेवा मे, 

श्री मान प्रधानाचार्य उमेश. पब्लिक स्कूल, पटना

विषय :- 4 दिन अवकाश हेतु प्रार्थनापत्र

महोदय,

“सविनय निवेदन है कि मे आपके विद्यालय के कक्षा 5वीं का छात्र हूँ। मुझे अचानक बुखार आ गया है। जिसके कारण मैं स्कूल नही आ सकता हु। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक 11/09/2022 से 14/09/2022 तक छुट्टी प्रदान करने की कृपा करें ।

धन्यवाद,

                                                                                                    आपकाआज्ञाकारी शिष्य :-

                                                                                                      निशांत सिंह 

                                                                                                      कक्षा :- 5th

Example 2बीमारी के कारण की वजह से दो सप्ताह की छुट्टी लेने के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र लिखें। 

प्रधानाध्यापक,

उमेश कार्मेल उच्च विद्यालय, अलवर

24 जनवरी, 20…….

द्वारा- वर्ग-शिक्षक

महोदय,

नम्र निवेदन है कि मैं मलेरिया से ग्रस्त हु और चिकित्सक ने मुझे पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी है। इस स्तिथि में मै स्कूल में उपस्थित होना मेरे लिए बहुत कठिन है। मै बीमारी के कारण 8 जनवरी से 21जनवरी तक स्कूल नही आ सकता।

अतः, आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे दो सप्ताह की छुट्टी देने की कृपा करें। 

धन्यवाद

आपका विश्वासी, असित सेन

वर्ग – VI

सेक्सन- A

रौल नं0 -6

Example 3छुट्टी लेने के लिए ऑफिस या कंपनी को एप्लीकेशन लिखे

प्रति,

नाम… मनेजर साहब 

कंपनी का नाम 

कंपनी का पता 

दिनांक –

विषय – 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

आदरणीय सर/मैडम,

मै आपको यह बताना चाहता हूँ की मै कल अपने कुछ जुरुरी काम की वजह से आउट ऑफ सिटी जा रहा हूँ इसलिए मै कल कंपनी/ऑफिस नहीं आ पाउँगा।

मै आपसे यह विनती करता हूँ की मुझे इस जरूरी काम के लिए 4 दिन की छुट्टी देने का कष्ट करे, मेरे यह काम कम्प्लीट होते ही मैं जल्द से जल्द ऑफिस/कंपनी में उपस्थित हो जाऊंगा।

धन्यवाद 

आपका विश्वासी 

(अपना पूरा नाम लिखे)

(अपना पद का नाम लिखे)

(हस्ताक्षर)

Related Article Chutti Ke Liye Application in Hindi

Example 4भाई की शादी के लिए प्रधानाचार्य के पास छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखे।

आवेदन 

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य 

उमेश पुब्लिक स्कूल 

अलवर (राजस्थान)

तिथि – 11/09/2022

विषय :- भैया की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन 

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरे भाई की शादी दिनांक 11/09/2022 को है। भाई की शादी के सभी कामों को करने की सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे चार दिन की छुट्टी की आवश्यकता होगी।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 4 दिन 11/09/2022 से 14/09/2022 तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम- गैंगस्टर लॉरेंस

कक्षा – 12th

Related Article Application In Hindi

हमने आपको उपर बताए गए आर्टिकल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के सारे तरीकों के बारे में बता दिया है। आप स्कूल ,ऑफिस, कंपनी किसी भी सेक्टर में इन एग्जांपल का इस्तेमाल करके आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते हैं। अगर आप हमारे इन फॉर्मेंट का यूज करेंगे तो सामने वाले बंदे पर अच्छे इंप्रेशन पड़ेगा और आपको छुट्टी लेने में बहुत आसानी होगी।

हमने एक प्रॉपर फॉर्मेट बताया है जिसका यूज कर के आप एक सरल, स्पष्ट और बिल्कुल एग्जैक्ट एप्लीकेशन लीव लिख सकते हैं। तो अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से थोड़ी सी भी हेल्प होती है। तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि उनकी भी मदद हो और अगर आपको ऐसे ही और ज्यादा इंटरेस्टिंग जानकारी से भरपूर आर्टिकल पढ़ने है तो हमारी वेबसाइट पर ज़रूर विजिट करें हमने ऐसे ही और आर्टिकल को हमारी वेबसाइट पर डाला हुआ है। तो एक बार हमारी वेबसाइट अवश्य विजिट करें धन्यवाद।

निष्कर्ष – Chutti Ke Liye Application In Hindi

इस लेख में हमने आपको बताया Chutti Ke Liye Application In Hindi कैसे लिखें और हमने आपको छुट्टी की एप्लीकेशन लिखने के लिए कई सारे उदाहरण भी इस लेख में बताए हैं हम उम्मीद करते हैं कि अब आप जान गए होंगे की Chutti Ke Liye Application in Hindi छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे लिखें अगर आपको हमारा यह लेख Chutti Ke Liye Application In Hindi अच्छा लगा और आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इस लेख के प्रति आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी इस लेख को अंतर पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQsChutti Ke Liye Application In Hindi

Chutti Ke Liye Application In Hindi पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं छुट्टी के एप्लीकेशन कैसे लिखें उनमें से कुछ सवाल और उनके जवाब नीचे दिए जा रहे हैं।

प्रश्न:01 स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

उत्तर: हमने आपको ऊपर बताए गए आर्टिकल में स्कूल ,ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताया है। आप ऊपर के इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से पता लगा सकते हैं कि छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे तो ऊपर दिए गए आर्टिकल को ध्यान से अवश्य पढ़ें।

प्रश्न:02 स्कूल से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र किस-किस विषय पर लिखे जा सकते हैं?

उत्तर: अगर आप स्कूल से छुट्टी लेना चाहते हैं तो आप बहुत से कारण वर्क्स एप्लीकेशन पत्र लिख सकते हैं जैसे कि– बीमार होने के कारण, आवश्यक कार्य होने की वजह से, शादी में जाने के लिए आदि।

प्रश्न:03 छुट्टी लेने का एप्लीकेशन कैसे लिखें?

उत्तर: सविनय निवेदन यह है कि मुझे किसी आवश्यक कार्य हेतु अपने परिवार के साथ शहर से बाहर जाना पड़ रहा है जिसके कारण में स्कूल आने में असमर्थ हूं अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

प्रश्न:04 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

उत्तर: मुझे कल शाम से तेज बुखार हुआ है रात में डॉक्टर से चेकअप करवाने के बाद दवा ली है डॉक्टर ने मुझे 3 दिन का विश्राम करने की सलाह दी है जिस कारण में आज से 3 दिन 5/03/2023 से 7/03/2023 तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगा अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 3 दिन की छुट्टी को स्वीकार करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

प्रश्न:04 छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी?

उत्तर: छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी लिखने के लिए हमने इस लेख में कई तरह के एप्लीकेशन को लिखा है एग्जांपल के साथ में हमने कई प्रकार के एग्जांपल इस लेख में प्रदान किए हैं आप इसलिए को पूरा पढ़कर एग्जांपल को देखकर कंपनी के लिए छुट्टी की एप्लीकेशन को लिख सकते हैं।

प्रश्न:05 टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन?

उत्तर: महोदय मैं अर्जुन सिंह कक्षा 8 का छात्र हूं मुझे कल रात से तेज बुखार हुआ है दवा लेने के बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार मुझे 3 दिन का विश्राम करने को कहा गया है जिस कारण मैं कक्षा में 05/03/2023 से 7/03/2023 तक अनुपस्थित रहूंगा।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मुझे 3 दिन का अवकाश प्रदान करें इस उपकार के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अर्जुन सिंह
कक्षा 8

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment