फुटबॉल सारी दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल माना जाता है फुटबॉल ओलंपिक में भी खेला जाने वाला खेल है भारत में भी फुटबॉल क्रिकेट के बाद काफी लोकप्रिय खेल में से एक है लेकिन क्या आप जानते हैं Football Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जिनको फुटबॉल को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।
अगर आप भी Football ⚽ को हिंदी में क्या कहते है के बारे में जानकारी चाहते है तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ क्योंकि आज हम Football के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको देने वाले है तो चलिए शुरू करते है आज का अपना आर्टिकल Football Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
Football Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है Football ⚽ शब्द एक अंग्रेजी का शब्द है और अक्सर लोग इसी शब्द को बोला करते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फुटबॉल को हिंदी में भी ” फुटबॉल “ही कहते हैं।
फुटबॉल हिंदी का एक ऐसा शब्द है जिसका हिंदी में कोई सटीक शब्द या मतलब नहीं है लेकिन कई बार फुटबाल को हिंदी में ” पैर से खेलने वाले गेंद ” भी कहा जाता है जैसा कि हम सब जानते हैं कि फुटबॉल को पैरों से ही खेला जाता है दोनों टीम के खिलाड़ी एक गेंद को पैर से खेल कर Goal 🥅 करने की कोशिश करते रहते हैं और जो भी टीम ज्यादा Goal 🥅 करती है वह टीम विजेता होती है।
✅ Tip No 1 😎 दोस्तों क्या आप क्रिकेट देखते हैं अगर देखते हैं तो आपसे एक सवाल है क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं क्या इसका जवाब आप जानते हैं अगर नहीं जानते हैं तो आप नीचे Link 🔗 पर क्लिक करके इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 👉 ( Cricket Ko Hindi Me Kya Kehate Hai )
संस्कृत में फुटबॉल को क्या कहते हैं?
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे फुटबॉल को हिंदी में क्या कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फुटबॉल को संस्कृत में क्या कहते हैं या नहीं जानते हैं तो आप तो आपकी जानकारी के लिए बताते हैं की फुटबॉल को संस्कृत में ” पादकन्दुक ” कहते है।
Football के 10+ रोचक तथ्य?
- ✅ फुटबॉल का पहला मैच 1869 में खेला गया था पहला मैच Rutgers Vs Princeton के बीच खेला गया था।
- ✅ फुटबॉल यूनाइटेड स्टेट का सबसे लोकप्रिय खेल में से है।
- ✅ फुटबॉल टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं।
- ✅ एक फुटबॉल मैच में 7 Official होते है जो मैच को करवाने में मदद करते है ( जैसे क्रिकेट में मैच रेफरी , अंपायर होते है )
- ✅ Football ⚽ Match के दौरान मैच रेफरी , अंपायर, बैक जज, हेड लाइम्समैन, साइड जज, लाइन जज, और फील्ड जज होते है।
- ✅ Football ⚽ का पहला World Cup 1930 में Uruguay में हुआ था।
- ✅ Football ⚽ को 12 साल के लिए रोका गया था World War II के कारण उसके बाद 1950 से शुरु किया गया था।
- ✅ महिला Football ⚽ Olympic पहली बार 1996 में Atlanta में खेला गया था।
- ✅ 1998 में फुटबाल पहली बार World Cup में पुरुष की 32 टीमें आमने सामने थी।
- ✅ कुछ लोगो का मानना है की फुटबॉल की शुरवात 476 BC में चीन में हुई थी।
- ✅ FiFA World Cup को एक रिपोर्ट के अनुसार 3.5 Billion लोगो ने देखा था।
- ✅ फुटबॉल मैच 90 मिनिट का होता है।
- ✅ फुटबॉल का सबसे तेज 🥅 गोल सिर्फ 2.4 सेकंड में किया गया था।
- ✅ ज्यादातर Football ⚽ को पाकिस्तान में बनाया जाता है।
✅ Tip No 2 😎 ट्रेन में अपने कई बार सफर किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं और बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं आपको इन सब के हिंदी नाम बताएं तो आप कमेंट करके बता सकते हैं अगर आपको इंसान के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इन सब के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 👉 ( Train Ko Hindi Me Kya Kehate Hai – ट्रेन 🚂 को हिंदी में क्या कहते हैं )
फुटबॉल का हिंदी नाम क्या है?
फुटबॉल को हिंदी में क्या कहते हैं के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे वीडियो पर क्लिक करके वीडियो के माध्यम से भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष – Football Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
Football Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain इस आर्टिकल में हमने आपको बताया फुटबॉल को हिंदी में क्या कहते हैं के बारे में हमने इसको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आप आप फुटबॉल को हिंदी में क्या कहते हैं के बारे में जान गए होंगे अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आज आपने कुछ नया सीखा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।
इस आर्टिकल के प्रति अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQs – Football Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain
Football Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उन सवालों को हमने गूगल से लिया है और आपके लिए उनके जवाब तलाश करके नीचे दिए हैं।
प्रश्न:01 फुटबॉल का पुराना नाम क्या है?
उत्तर: फुटबॉल का पुराना नाम ” केमरी ” हुआ करता था। फुटबॉल को जापान के असुका वंश के शासनकाल में फुटबॉल को खेला जाता था।
प्रश्न:02 फुटबॉल का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर: फुटबॉल को फुटबॉल और “सॉकर” भी कहा जाता है।
प्रश्न:03 भारत में फुटबॉल जनक कौन है?
उत्तर: भारत में सबसे पहले फुटबॉल पश्चिम बंगाल में खेला गया था सन 1877 में हेयर स्कूल मैं फुटबॉल टीम बनाकर खेल गया था और भारत में फुटबॉल जनक ” नागेंद्र प्रसाद सर्वाधिकारी ” को फुटबॉल का पितामह कहा जाता है।