Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain { Cricket Ka Hindi }

5/5 - (6 votes)

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं भारत में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय खेल है बच्चों से लेकर बूढ़े बूढ़े से लेकर नौजवान तक सब लोग क्रिकेट को देखना पसंद करते हैं लेकिन आप में से कितने लोग Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain इसके बारे में जानते है बहुत ही कम लोग होंगे जो क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में जानते होंगे।

भारत में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह इंतजार किया जाता है लोग क्रिकेट मैच का इंतजार एक त्यौहार के जैसे करते हैं चाहे वह आईपीएल हो या फिर भारत क्रिकेट टीम की कोई Series हो लोग वैसे ही इंतजार करते हैं जैसे वह किसी त्योहार का इंतजार करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

भारत में खिलाड़ियों को पूजा जाता है भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के भारत में और पूरी दुनिया में लाखों करोड़ों फैन है कई खिलाड़ियों को भारत में लीजेंड माना जाता है जैसे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली जैसे महान बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए खेल है और इन्होंने खेल के स्तर को काफी ऊंचा किया है अपने प्रदर्शन से इनके देश में लाखों करोड़ों फैन है।

दोस्तों अगर आप भी जाना चाहते हैं Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain

Cricket का Full Form क्या होता है?

क्रिकेट का कोई Full Form नही होता है लेकिन कई जगह पर फुल फॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है क्रिकेट का फुल फॉर्म क्या होता है उसके बारे में नीचे बताते है।

CCustomer Focus
RRespect For Individual
IIntegrity
CCommunity Contribution
KKnowledge Worship
EEntrepreneurship Innovation
TTeamwork

Cricket मैं प्रयोग किए जाने वाले शब्द

अगर आप भी क्रिकेट के चाहने वाले है तो क्रिकेट मैच में अपने कई सारे शब्दों को सुना होगा जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है आप नीचे सारे शब्द पढ़े और कमेंट में बताए कौन सा शब्द है जो नीचे नहीं दिया गया है।

बैट्समैनबॉलर
अंपायरगेंद
ओवरबल्ला
नो बालडीआरएस
वाइडएलबीडब्ल्यू
कैचनॉट आउट
ओवर दी स्टंपराउंड दी स्टंप
सिक्सफोर
स्पिनरगुगली
इन स्विंगआउट स्विंग
यॉर्करहैट्रिक
ऊपर कटकवर ड्राइव
मिड ऑनमिड ऑफ
हुक शॉटहेलीकॉप्टर शॉट
डिप मिड विकेटस्क्वायर लेग
डेड बालबाय
ओवरथ्रोहिट विकेट
स्टंप आउटरनआउट
कैचआउटमैडिन ओवर
कवर ड्राइवफॉलोऑन

Related Article :- Mobile Ko Hindi Mein Kya Bolate Hain

Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain

Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain क्रिकेट को शुद्ध हिंदी में “ गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता ” या फिर “ लम्ब पेनल्टी गोल क्रिप्ट धर पकड़ प्रतियोगिता ” बोला जाता है यह पढ़ने में और बोलने में कुछ अटपटा सा लग सकता है क्योंकि आमतौर पर क्रिकेट को हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही क्रिकेट ही बोला जाता है।

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं क्रिकेट को शुद्ध हिंदी में “ गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता “ कहा जाता है यह पढ़ने में और सुनने में कुछ है अटपटा सा लग सकता है इसलिए क्रिकेट को हिंदी में भी क्रिकेट ही बोला जाता है ताकि सबको समझ में आए अगर क्रिकेट के बजाय “ गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता ” कहां जाए तो काफी कम लोग होंगे जिनका इस शब्द के बारे में समझ आएगा इसलिए क्रिकेट को हिंदी में और अंग्रेजी में दोनों में ही भाषा में ही क्रिकेट ही बोला जाता है।

भारत में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है भारत में क्रिकेट के खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है क्रिकेट देखने के लिए लोग स्टेडियम तक जाते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से मिलने की ख्वाहिश हमेशा रखते हैं।

डिक्शनरी में क्रिकेट को हिंदी में क्या बोला जाता है?

क्रिकेट को हिंदी में क्या बोला जाता है उसके बारे में हमने आपको जानकारी दे दी है अब हम आपको बताते हैं डिक्शनरी के मुताबिक क्रिकेट को ” झींगुर ” { Jhingur } बोला जाता है वहीं दूसरे नाम की बात करें तो क्रिकेट को हिंदी में गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता और ” लम्ब पेनल्टी गोल क्रिप्ट धर पकड़ प्रतियोगिता ” के नाम से भी जाना जाता है।

क्रिकेट के हिंदी नाम ( Cricket Ka Hindi Name )

क्रिकेट को हिंदी में कई नाम से जाना जाता है जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने वाले हैं हो सकता है ऐसे नाम आपने पहले कभी नहीं सुनी हो आपके लिए यह नए नाम हो क्योंकि कई लोग क्रिकेट को सिर्फ क्रिकेट ही बोलते हैं।

  • गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता
  • लम्ब पेनल्टी गोल क्रिप्ट धर पकड़ प्रतियोगिता
  • पकड़ दांडू मार माडू दे दना दन प्रतियोगिता
  • गोल घटा लकड़ बग्घाम दे दना दन प्रतियोगिता
  • बल्ले और गेंद का खेल
  • लंब दंड गोल पिंड धर पकड़ फेक मार प्रतियोगिता

अंपायर को हिंदी में क्या कहते है?

अंपायर को हिंदी में ” निर्णायक ” कहते हैं

क्रिकेट का असली नाम क्या है?

क्रिक्रेट का असली नाम गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता है यह क्रिकेट का हिंदी नाम है क्रिक्रेट का इंग्लिश नाम क्रिकेट ही है।

क्रिकेट को संस्कृत में क्या कहा जाता है

Cricket को संस्कृत में ” कादुक क्रीड़ा ” ( Gendu Balla Krida ) बोला जाता है जो बोलने और सुनने में अजीब सा लगता है लेकिन संस्कृत में क्रिकेट को कादुक क्रीड़ा इसी नाम से जाना जाता है।

क्रिकेट का पिता कौन है

Cricket के पिता का नाम विलियम गिलबर्ट ग्रेस को कहा जाता है यह इंग्लैंड के रहने वाले है।

भारत के पहले क्रिकेटर का नाम क्या था

भारत के सबसे पहले क्रिकेटर का नाम अमर सिंह है अमर सिंह ने भारत की तरफ से 1932 से 1936 तक 7 टेस्ट मैच खेले थे इसलिए इनको भारत का पहला क्रिकेटर माना जाता है।

क्रिकेट का भगवान कौन है।

क्रिकेट का भगवान ” सचिन तेंदुलकर ” को कहा जाता है।

क्रिकेट मैच को हिंदी में क्या कहते हैं

क्रिकेट मैच को हिंदी में ” खेल प्रतियोगिता ” या आयोजन कहा जाता है यह आयोजन दो टीम के साथ शुरू होता है जिसमे अंत में एक टीम विजेता बनती है।

निष्कर्ष – Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain

भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं क्रिकेट एक त्यौहार जैसे खेला जाता है लोग क्रिकेट सिर्फ देखते ही नही है बल्कि क्रिकेट को गली, मुहल्ले, रोड पर हर जगह खेलते भी है हर भारतीय क्रिकेट खेल से परिचित भी है।

लेकिन क्रिकेट प्रेमी Cricket को सिर्फ क्रिकेट नाम से ही जानते है इसीलिए आज हमने अपना यह आर्टिकल लिखा है जिसमे हमने Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain है पर पूरी जानकारी आपको दी है सिर्फ Cricket ही नही हमने आपको क्रिकेट से जुड़े कई और टॉपिक पर भी आपको जानकारी दी है।

उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे जिस से बाकी लोगो को भी पता चले की क्रिक्रेट को हिंदी में क्या कहते है

इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कॉमेंट करके पूछ सकते है हमे आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain

Cricket Ko Hindi Me Kya Kahate Hain पर आपके पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते है।

प्रश्न:01 क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते है?

उत्तर: क्रिकेट को शुद हिंदी में “ गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता ” बोला जाता है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment