Koo App Kya Hai – कू एप किस देश का है

Koo App Kya Hai भारत मे आत्मनिर्भर अभियान की शुरावत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा की गई थी जिसका मसकद भारत को आत्मनिर्भर बनाने का था जो अब साकार होता दिख रहा है बीते कुछ समय से भारत सरकार चीनी App को लगातार Ban कर रहा है आम लोगो की Privacy के चलते कई चीनी Apps को भारत सरकार ने बैन कर दिया है चीनी एप के विकल्प में भारत में कई स्वदेशी एप को लॉन्च किया जा रहा है Twitter के विकल्प के रूप में स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग एप Koo App को लॉन्च किया गया है।

Koo App को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के विकल्प के रूप में देख जा रहा है Koo App का ज़िक्र प्रदानमंत्री जी ने मन की बात में भी किया था प्रधानमंत्री के साथ साथ कई केंद्रीय मंत्री ने भी Koo App को Promote किया है।

लेकिन आज भी भारत में कई लोग है जो Koo App के बारे में नहीं जानते और Google में सर्च करते है Koo App Kya Hai – कू एप क्या है कू एप किस देश का है

आज का हमरा यह पोस्ट Koo App Kya Hai के बारे में ही है जिसमे Koo App से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको देने जा रहे है Koo App Kya Hai Koo App को कैसे Download करे Koo App किस देश का है App है कू App ka मालिक कौंन है तो चालिए शुरू करते है आज का हमारा लेख Koo App Kya Hai

Koo App Kya Hai - कू एप किस देश का है
Koo App Kya Hai – कू एप किस देश का है

Koo App Kya Hai – कू एप क्या है?

Koo App भारत का अपना माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि Koo App ट्विटर के जैसा है और ट्विटर की तर्ज पर ही काम करता है Koo App मैं भी ट्विटर की तरह अपने विचारों को शेयर किया जा सकता है लेकिन कई मामलों में ऐप ट्विटर से अलग है क्योंकि इसमें अपनी भाषा में अपने विचारों को शेयर किया जा सकता है।

KOO APP एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है जिस प्रकार ट्विटर का इस्तमाल किया जाता हैं। उसी की तर्ज पर कू एप बनाया गया है इस एप को ट्विटर का देसी अल्टरनेट भी कहा जाने लगा है सोशल मीडिया पर आए दिन इसकी चर्चा ज़ोर पकड़ने लगी है लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं एक दूसरे के साथ कू App को शेयर कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Koo App को प्लेस्टोर में 30 लाख (Feb 2021) से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और Koo App का इस्तेमाल कर रहे है March 2023 की बात करे तो Koo App को 10 + Million लोग इस्तमाल कर रहे है।

Koo App डिजिटल इंडिया App चैलेंज का विजेता भी है इसलिए भी काफी पॉपुलर App हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कू ऐप के बारे में मन की बात में भी चर्चा की थी और App के के बारे में लोगो को बताया था उसके बाद Koo App को काफी बूस्ट मिला और डाउनलोड में इजाफा हुआ प्रधानमंत्री के बाद केंद्र मंत्री पियूष गोयल ने Koo App को ज्वाइन करने की जानकारी दी और उसके बाद कई और मंत्रियों ने भी कू App को Join किया है।

Koo App Kya Hai Highlights 2023

सीईओ / संस्थापकAprameya Radhekrishna
प्लेस्टोर डाउनलोड्स10+ Million
एप टाइपMicro Blogging Site
प्लेटोर रिव्यू452k+ Reviews
एप साइज34 Mb
एप लॉन्चमार्च 2020
Osएंड्रॉयड , आईओएस
वेबसाइटwww.KooApp.Com
Koo App Kya Hai

कू App को क्यों बनाया गया है। Koo App को क्यों बनाया गया है।

Koo App को बनाने का सबसे बड़ा कारण यह भी है

की देश में स्वदेशी का ट्रेंड चल रहा है और देश के यूजर्स अपने देश के ही एप को ज्यादा इस्तेमाल करने के मूड में लग रहे हैं।

एक और कारण यह भी है कि अगर हम रोजमर्रा की बात करें तो अपनी हिंदी भाषा का हम बहुत ही कम इस्तेमाल करते सोशल मीडिया पर जैसा बात करें ट्विटर की तो ट्विटर पर भी बहुत ही कम ट्वीट हिंदी में किए जाते हैं लेकिन अगर बात करें टोटल ट्वीट की तो लगभग 70 से 80% भारतीय लोग इंग्लिश में ही ट्वीट करते हैं।

कू एप को आप अपनी भाषा में हिंदी, कन्नड़,  हो या कोई भी आपकी भाषा हो आप उसमें Koo कर सकते हैं बहुत ही आसानी से इससे अपनी मातृभाषा को बढ़ावा भी मिल गा।

Koo App Download Kaise Kare

अगर आप एंड्रॉयड यूजर है और आपको Koo App Download करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से Koo ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको अपने प्लेस्टोर में जाना है और सर्च करने है Koo App आपके सामने कू एप आएगा जैसे नीचे फ़ोटो में दिख रहा है। वो ही डाउनलोड करना है अपने भी।

अगर आप ios आईओएस एप्पल यूजर है तो आप अपने ऐप स्टोर में जाकर सर्च करे Koo ऐप और App  को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।

एंड्राइड और ios दोनो के लिए प्लेस्टोर और App स्टोर में App Avilable है।

अपने स्टोर से डाउनलोड कर लेने के बाद आसानी के साथ आप एप को इंस्टॉल भी  कर सकते हैं।

Koo App में अपना Account कैसे बनाए।

Koo App  को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेने के बाद आपको ओपन करना है।

  • जैसे ही आप Koo App को ओपन करेंगे तो आपके सामने Language के बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे आप अपनी भाषा सिलेक्ट करले। जिसमें भी आपको कू App को इस्तमाल करना चाहते है। आप भाषा को बाद में भी change कर सकते है।
  • भाषा को सेलेक्ट करने के बाद आपको अब अपना नंबर Enter करना है जिसपर भी आप अपना Koo एकाउंट बनाना चाहते है। नंबर डालने के बाद आपको अपना नंबर वेरीफाई कर लेना है।आपके नंबर पर OTP ओटीपी आएगा  आपको अपना ओटीपी वेरीफाई कर लेना है आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
  • अब आपका प्रोफाइल pic  डीपी लगाना चाहते है तो लगा सकते है।

बस यह 3 स्टेप में आपका Koo App में एकाउंट बन जायेगा और koo को इस्तमाल कर सकते है।

Koo App को कैसे उपयोग किया जाता है।

सबसे पहले आपको अपना नाम को change कर लेना है।

आपको Koo App के टॉप में लिफ्ट साइड में जाना है और सेटिंग को खोल लेना है वहाँ से आप अपना नाम आर प्रोफाइल की सेटिंग को चेंज कर सकते है।

अपना पहला कू करने के लिए आपको +Koo ऑप्शन पर क्लिक करके Koo कर सकते है । जैसे ट्वीटर में ट्वीट किया जाता है वैसे ही कू में ट्वीट को कू बोला जाता है।

+Koo पर क्लिक करने के बाद आप अपना मैसेज को टाइप करके कू कर सकते है।

मैसेज me ap 400 Character तक मेसेज को लिख सकते है। मेसेज में आपको कई प्रकार के ऑप्शन मिल जाते है जैसे हैश टैग लगाना, किसी की प्रोफाइल को टैग करना, इमेज लगाना, यूट्यूब वीडियो लगाना, और भी कई प्रकार के ऑप्शन मिलते है।

मेसेज को टाइप करने के बाद  Post पर क्लिक कर के मैसेज शेयर हो जाएगा।

आप हमारी Koo Id को फॉलो कर सकते है। हमारी id है @gyaanhindi

Koo ऐप के फाउंडर कौन है Koo App के Owner / मालिक कौन है

Koo ऐप को बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ने बनाया है और इसके फाउंडर Aprameya Radhakrishna अर्पामैया राधाकृष्णा इन्होंने ही ऐप को बनाया है। और देश का पहले ऐसा ऐप है जिसमें आप भारत की सारी भाषा इसमें है और किसी भी देश की भाषा मे app को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Koo App Kis Desh Ka App Hai कू App किस देश का है।

Koo App को बंगलुरू की कंपनी ने बनाया है। और यह App स्वदेशी ऐप है। कू App का हेडक्वार्टर Bengaluru कर्नाटक में है । Koo App भारत का माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया App है।

FAQKoo App Kya Hai – कू एप किस देश का है।

Koo App Kya Hai पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उसमें से कुछ सवाल और उनके उत्तर हम नीचे देने जा रहे हैं।

प्रश्न: कू एप के फाउंडर कौन है?

उत्तर: कू एप के Co – Founder Aprameya RadheKrishna और Mayank Bidawatka है और कू एप के CEO Aprameya RadheKrishna हैं।

प्रश्न: कू एप किस देश का है?

उत्तर:Koo App भारतीय App है इसको भारत में ही बनाया गया है बैंगलोर की कंपनी Bombinate Technoligies Private Limated ने Koo App को बनाया है।

प्रश्न: कू एप को डाउनलोड कैसे करे?

उत्तर: ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ही उपलब्ध है कुए को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर या फिर गूगल में को ऐप की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अपने एंड्राइड मोबाइल से प्ले स्टोर में सर्च फॉर में सर्च करें को Koo App आपके सामने कोई एप्स एप्लीकेशन आ जाएगा आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्षKoo App Kya Hai| कू एप किस देश का है।

इस पोस्ट में हमने बात की Koo App Kya Hai जिसके बारेे में हमने आपको जानकरी दी। उसके बाद Koo App Ko Kiase डाउनलोड करे इसपर भी आपको जानकरी दी और Koo App में एकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में जानकरी दी Koo App ka Owner Founder Kon hai इसके बारे में भी आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद करते है आपको Koo App के बारे में पुरी जानकरी मिली है। आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर कर सकते है सोशल मीडिया में और हमारी Koo एकाउंट को फॉलो कर सकते है को।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

Leave a Comment