Application In Hindi यानी आवेदन पत्र एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे हम अपनी समस्याओं को दूसरे व्यक्ति के सामने लिखित रूप में दिखा सकते हैं सामान्य तौर पर Application का इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज और कार्यालय में किया जाता है जिस वजह से हर व्यक्ति को आवेदन लिखना आना चाहिए।
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम Hindi Application Format से जुड़ी पूरी जानकारी अपको देने वाले है साथ ही आपको अलग अलग विषयो में आवेदन पत्र लिखने के तरीके के बारे में भी जानकारी देने वाले है इसलिए जो लोग Hindi में आवेदन पत्र लिखना सीखना चाहते है वो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पुरा पढ़ सकते है तो चालिए शुरू करते हैं आज का अपना यह लेख Application In Hindi
🔥 डिजीटल मार्केटिंग क्या है ( सैलरी, फ़ायदे, प्रकार ) | 😎 इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए |
🤑 इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए | 🤑 एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए |
आवेदन पत्र के प्रकार |Types Of Application In Hindi
अगर आपने 10 वी कक्षा की पढ़ाई की है तो आपने जरूर अपने अध्यापक को छुटी के लिए आवेदन पत्र लिखा होगा आपकी जानकारी के लिए बता दें की आवेदन दो प्रकार का होता है।
- औपचारिक पत्र ( Formal Letter )
- अनौपचारिक पत्र ( Informal letter )
#01 औपचारिक पत्र (Formal Letter)
औपचारिक पत्र ऐसे पत्र जिनका उपयोग आधिकारिक कार्यों के लिए किया जाता है जैसे अध्यापक को छुट्टी के लिए सूचित करना, कार्यालय में अधिकारी को सूचित करना, व्यक्ति द्वारा नौकरी के लिए आवेदन करने से सम्बंधित पत्र सभी औपचारिक पत्रों की श्रेणी में आते है जिसे हम English में Formal Letter और Hindi में औपचारिक पत्र के नाम से जानते है।
औपचारिक पत्र दूसरी पत्र की तुलना में काफी अलग होता है क्योंकि इसमें जिस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है वह काफी शिष्ट और लिखावट भी काफी अच्छी होती है ऐसा इसलिए है क्योंकि जब हम किसी बड़े अधिकारी या अपने प्रिंसिपल को पत्र लिखते हैं तो उन्हें प्रभावित करने के लिए शिष्ट भाषा का प्रयोग करना आवश्यक होता है।
औपचारिक पत्रों की विभिन्न श्रेणियां होती हैं जो अलग-अलग प्रयोजनों के लिए लिखे जाते हैं जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण होते हैं जैसे :
- प्रारंभिक अधिसूचना पत्र
- आवेदन पत्र
- शिकायत पत्र
प्रारंभिक अधिसूचना पत्र: यह एक स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, संस्था आदि में नए नियमों, सुविधाओं, या अन्य अधिसूचनाओं के लिए लिखा जाता है।
आवेदन पत्र: यह उस व्यक्ति द्वारा लिखा जाता है जो किसी नौकरी, अध्ययन या अन्य संबंधित परीक्षा के लिए आवेदन कर रहा होता है।
शिकायत पत्र: इस पत्र के जरिए किसी अन्य व्यक्ति या संगठन के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाती है।
#02 अनौपचारिक पत्र (Informal Letter)
अनौपचारिक पत्र औपचारिक पत्र से बिल्कुल ऑपोजिट होता है इस तरह के पत्र सरकारी अधिकारी को ना लिखकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, माता -पिता, भाई – बहन,बुहा -फूफा आदि को लिखा जाता है।
अनौपचारिक पत्र को लिखने के लिए कोई विशिष्ट नियम नहीं है आप अपने हिसाब से अपनी शैली में अनौपचारिक पत्र को लिख सकते हैं।
जब भारत में मोबाइल और इंटरनेट जैसी सुविधा विकसित नहीं हुई थी उस समय अपने रिश्तेदारों और घर वालों को सूचित करने के लिए अनौपचारिक पत्र ही लिखे जाते थे जिसको चिट्ठी के नाम से जाना जाता था हालांकि वर्तमान समय में बहुत ही कम अनौपचारिक पत्र लिखे जाते हैं क्योंकि आजकल लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिश्तेदारों से Connect रहते हैं।
आवेदन पत्र लिखने का पैटर्न |Hindi Application Format
जब भी आप एप्लीकेशन लिखते हैं तो चाहे वह इंग्लिश में लिखो या फिर हिंदी में उसका एक अपना फॉर्मेट होता है उसी फॉर्मेट के अनुसार आपको लिखना होता है तो चालिए जान लेते हैं आखिर आवेदन पत्र लिखते समय आपको किस तरह का पैटर्न रखना चाहिए ताकि सामने वाले व्यक्ति को आपका पत्र अच्छा लगे और आप जो उनसे गुजारिश कर रहे हैं उसको स्वीकार भी कर ले –
1.शुरुआती भाग: पत्र की शुरुआत आदरभाव और संबंधित विषय पर ध्यान केंद्रित करने के साथ की जाती है आप यहां अपने नाम, पता और तारीख जोड़ सकते हैं।
2.मुख्य भाग: इस भाग में, आपको अपनी समस्या, अनुरोध या प्रस्ताव को स्पष्ट और संक्षिप्त भाषा में व्यक्त करना होता है इस भाग में सम्बन्धित जानकारियों को सामने वाले तक सही तरीके से पहुंचाने की आवश्यकता होती है।
3.अंतिम भाग: इस भाग में, आपको अपनी आशा या अपेक्षा का वर्णन करना होता है। इसमें आपको समस्या का समाधान या उसके बारे में जानकारी मांगने का अनुरोध कर सकते हैं।
Related Article Chutti Ke Liye Application In Hindi
आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें |Important Tips For Application Write
आवेदन पत्र लिखते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक होता है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके पत्र में काफी त्रुटियां होती हैं और सामने वाले तक आप अपनी बात को सहजता से नहीं पहुंचा सकते हैं इसलिए कुछ बातें हैं जिनको अगर आप अपने आवेदन पत्र में लागू करते हैं तो आप एक अच्छा आवेदन पत्र तैयार कर पाएंगे-
- 👉 चाहे आप औपचारिक पत्र लिखो या अनौपचारिक पत्र हमेशा ही अपनी भाषा को सरल और स्पष्ट तरीके से व्यक्त करना चाहिए जिससे सामने वाले व्यक्ति को भी पता चल सके कि आप किस विषय से संबंधित पत्र लिख रखे है।
- 👉 पत्र लिखते समय एक बात का ध्यान रखें कि आपको व्याकरण की अशुद्धियां बहुत ही कम करनी है। हालांकि अनौपचारिक पत्र में आप गलतियां कर सकते हैं लेकिन औपचारिक पत्र हम किसी अधिकारी के पास भेजते हैं और अधिकारी पढ़े लिखे होते हैं और व्याकरण अशुद्धियों की वजह से उनका आपके प्रति रवैया अच्छा नहीं होगा।
- 👉 वर्तमान समय में पत्र ऑनलाइन लिखे जाने लगे हैं और आजकल लोग कंप्यूटर या मोबाइल से पत्र लिखते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप कंप्यूटर या मोबाइल से आवेदन पत्र लिखे तो उसमें उन चीजों को बोल्ड अवश्य करें जिन से संबंधित आप पत्र लिख रहे हैं ताकि सामने वाले को आसानी से पता चल सके।
- 👉 आवेदन पत्र लिखते समय आपको एक चीज का विशेष ध्यान देना है वह है तिथि, इसलिए अपने आवेदन पत्र में सही तिथि दर्ज करें।
- 👉 आवेदन पत्र को बढ़ा चढ़ाकर ना लिखें कम से कम शब्दों में अपनी बात को सामने वाले तक रखने का प्रयास करें।
- 👉 आवेदन पत्र लिखते समय आपको सफेद पेज का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- 👉 पन्ने में बाई तरफ से और बाई तरफ से कुछ मार्जिन छोड़कर आप को आवेदन पत्र लिखना चाहिए।
- 👉 जिस व्यक्ति को आप आवेदन कर रहे हैं उनके नाम के आगे श्रीमान और श्रीमती लगाना ना भूलें।
आवेदन पत्र के प्रारूप |Hindi Application Format
कंपनी में छुट्टी के लिए आवेदन |Chhutti ke liye Application Hindi me
सेवामें,
श्रीमान मैनेजर महोदय
(कंपनी का नाम )
(पता )
विषय :छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
मैं ________ (अपना नाम) ________ (आपकी वर्तमान संस्था / कंपनी का नाम) में काम करने वाला / वाली ________ (अपना पद) हूँ। मैं आपको इस लिखित अनुरोध के माध्यम से अपनी छुट्टी के लिए अर्जित करना चाहता / चाहती हूँ।
मेरी छुट्टी की अवधि ________ (छुट्टी की अवधि के लिए दिनों की संख्या) दिन है। मैं ________ (छुट्टी की अवधि के लिए तारीखें) तक छुट्टी पर जाना चाहता / चाहती हूँ।
मुझे यह छुट्टी लेने का कारण ________ (छुट्टी लेने के पीछे का कारण बताएं, जैसे चिकित्सा कारण, परिवारिक कारण आदि) है। मेरी छुट्टी के दौरान मैं अपने कार्य को पूरा करने के लिए जो भी ज़रूरी कदम उठाने के लिए उपस्थित रहूँगा / रहूँगी।
मैं उम्मीद करता / करती हूँ कि आप मेरी छुट्टी मंजूर करेंगे / करेंगी अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
________ (अपना नाम)
Related Post Chutti Ke Liye Application In Hindi
विद्यालय में छुट्टी के लिए आवेदन |Application For Leave In Hindi
सेवामे,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आदर्श विद्या मंदिर,
सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
किशनपुरा।
विषय : अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल में कक्षा 12वी का छात्र हूं मेरी बड़ी बहन का विवाह 02/03/2023 को निर्धारित किया गया है। मैं अपने घर में सबसे छोटा सदस्य होने के अलावा अपनी बहन का इकलौता भाई भी हूं इस वजह से मुझे शादी समारोह में उपस्थित होना अनिवार्य है। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप मुझे 02/03/2023 से 04/03/2023 तक 2 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
आशा है आप मेरी परिस्थिति को समझते हुए मुझे 2 दिनों का अवकाश प्रदान करेंगे अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
(अपना नाम )
कक्षा -12 वी
बैंक चैक के लिए आवेदन |Application For Bank Cheque
दिनांक :20/03/2023
सेवामें,
श्रीमान मैनेजर महोदय,
(बैंक का नाम )
(ब्रांच का नाम )
(जगह )
विषय :नया चैक जारी करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम (XYZ) है और मेरा बचत खाता आपके बैंक की शाखा में लंबे समय से संचालित है मेरा अकाउंट नंबर 7395000100004983 है। मुझे अपने निजी कामों के लिए चैक की बहुत आवश्यकता पड़ती है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप नया चैकबुक जारी करने की कृपा करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं अपने बचत खाते का इस्तेमाल और भी अच्छे तरीके से कर पाऊंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वाशी
खाताधारक का नाम (XYZ)
खाता संख्या -7395000100004983
मोबाइल नंबर :700679**
हस्ताक्षर
Job के लिए Hindi Application Format
प्रारंभिक जानकारी:
- नाम:
- पता:
- संपर्क नंबर:
- ईमेल पता:
आवेदन पत्र:
प्रिय (अधिकारी/नियोक्ता) (उसका नाम),
मैं (आपका पूरा नाम), (आपका पता), (आपका संपर्क नंबर और ईमेल पता) सहित, आपकी संगठन/कंपनी में (विशिष्ट पद का नाम) के लिए नौकरी के लिए आवेदन पत्र देना चाहता/चाहती हूँ।
शिक्षा:
मैंने (अंतिम शिक्षा या प्रशिक्षण का नाम) की (साल/माह) में सफलतापूर्वक पूरा किया है।
कार्य अनुभव:
मैंने पिछले (संख्या) सालों से (विभाग/कंपनी का नाम) में (पद का नाम) के रूप में काम किया है।
कौशल और योग्यता:
मैं (अगर कोई विशेष कौशल या योग्यताएँ हैं, तो उन्हें यहां शामिल करें)।
मैं आपके संगठन में अपनी योग्यता और सामर्थ्य को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हूँ और मुझे आशा है कि आप मेरे आवेदन को सकारात्मक रूप से विचारेंगे।
आपकी उत्तराधिकारी रूप से होने वाली संभावित साक्षात्कार की प्रतीक्षा करता/करती हूँ।
धन्यवाद,
(आपका पूरा नाम)
निष्कर्ष – Application In Hindi Hindi Application Format
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा Application in Hindi से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी एप्लीकेशन की जरूरत हमें अपने दैनिक जीवन में हमेशा ही रहती है इसलिए जो लोग हिंदी में आवेदन करना नहीं जानते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाली हैं इसके अलावा जिन लोगों को इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न तो वह हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
FAQs – Application In Hindi – Hindi Application Format
Application In Hindi पर पूछे जाने वाले आपके सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं एप्लीकेशन इन हिंदी कैसे लिखें हिंदी एप्लीकेशन फॉर्मेट क्या है इन सारे सवालों में से कुछ के उत्तर नीचे लेने जा रहे हैं।
प्रश्न:01 आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखें?
उत्तर: आवेदन पत्र के आरंभ में ऐसा लिखा जाता है जहां से आप पत्र लिख रहे हैं उसके पश्चात दिनांक संबोधन स्थान का नाम एवं पता उसके बाद विषय लिखा जाता है अंतिम भाग में आज्ञाकारी नाम एवं पता मोबाइल नंबर ऐड्रेस ईमेल लिखा जाता है।
प्रश्न:02 एप्लीकेशन और ऐप में क्या अंतर है?
उत्तर: एप्लीकेशन और अपने कोई भी अंतर नहीं है ऐप शब्द एप्लीकेशन से ही बना है एप्लीकेशन का शॉर्ट में ऐप बोला जाता है एप्लीकेशन दोनों ही सॉफ्टवेयर की कैटेगरी में आते हैं।
Sir, Agar hum kahi ghumne ja rhe ho our mujhe 17 days ka leave chahiye…eske bare me application likhna hai…pls share format
Nice blog and very nice working strategy..