(2024) Oppo Kaha Ki Company Hai | Oppo का मलिक कौन है ?

5/5 - (1 vote)

Oppo Kaha Ki Company Hai आज के समय में Oppo के बारे में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो ओप्पो कंपनी के बारे में नहीं जानता होगा या फिर ओप्पो कंपनी के मोबाइल का उपयोग कभी नहीं किया होगा भारत में काफी सारे लोग हैं जो ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं।

Oppo कंपनी के मोबाइल के दाम कम होते हैं और इनके मोबाइल बैटरी और परफॉर्मेंस के लिए ज्यादा जाने जाते हैं भारत में भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो बजट स्मार्टफोन को लेना ही Afford कर सकते हैं ओप्पो कंपनी भारत में मिडिल क्लास वर्ग के लिए Budget स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

आज के समय में भी Oppo ओप्पो 4G मोबाईल मात्र ₹6000 से मार्केट में उपलब्ध है और वही बात अगर 5G स्मार्टफोन की करें तो ओप्पो कंपनी का 5G स्मार्टफोन मात्र ₹16,999 रुपए का लॉन्च किया गया है Oppo भारत की मार्किट को समझता है और उसी केटेगरी में अपने मोबाइल को लांच करता है।

अगर आप भी Oppo कंपनी का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं या पहले से ही ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप जाने ओप्पो कंपनी कहां की है और ओप्पो कंपनी का मालिक कौन है।

इसी पर हमारा यह आर्टिकल है इस आर्टिकल में हम आपको Oppo Kaha Ki Company Hai | Oppo का मलिक कौन है ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो ज्यादा समय न लेते हुए हम अपने इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

(2024) Oppo Kaha Ki Company Hai | Oppo का मलिक कौन है ?

Oppo कंपनी के बारे में जानकारी

ओप्पो कंपनी के बारे में कुछ जरूरी जानकारी जिसके बारे में आप सबको पता होना चाहिए।

मुख्य बिंदुविवरण
कंपनी का नामओप्पो मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन कॉर्प एलटीडी
कैटेगरीइलेक्ट्रॉनिक
हेडक्वार्टरDongguan , Guangdong, चीन
कंपनी की शुरुआत10 अक्टूबर 2004
फाउंडरटोनी चेन
प्रोडक्टSmartphone, Tablets, Computer, Etc
पैरेंट कंपनीBBK Electronic
कंपनी के सीईओTony Chen
ऑफिशियल वेबसाइटwww.oppo.com

Oppo Kaha Ki Company Hai

ओप्पो के बारे में जानकारी देने के बाद अब आपको बताते हैं Oppo Kaha Ki Company Hai दोस्तों कई सारे लोग जो ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं उनको लगता है कि ओप्पो कंपनी भारत की कंपनी है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो कंपनी भारत की कंपनी नहीं है बल्कि Oppo कंपनी ” China “की कंपनी है।

Oppo कंपनी ” China ” की कंपनी है और ओप्पो कंपनी का हेड क्वार्टर ” Donguang, Guandgdong, China ” में है ओप्पो कंपनी के सारे स्मार्टफोन और उनके कॉम्पोनेंट्स को चीन में ही बनाया जाता है और इन स्मार्टफोन और कंपोनेंट को बनाने के बाद पूरी दुनिया भर में एक्सपोर्ट भी किया जाता है।

Oppo कंपनी का पूरा नाम ” Guangdong Oppo Mobile Telecommunication Limited ” और Oppo की पैरंट कंपनी ” BBK Electronic ” है BBK इलेक्ट्रॉनिक भी चीन की ही कंपनी है।

(2024) Oppo Kaha Ki Company Hai | Oppo का मलिक कौन है ?

बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि ” BBK Electronic ” कंपनी Vivo ,रियलमी वनप्लस और Oppo इन सब कंपनी की पैरंट कंपनी है

Oppo कंपनी को Tony Chen ने 16 साल पहले 10 अक्टूबर 2001 को कंपनी को चीन में रजिस्टर किया था और इसके 3 साल बाद 2004 में टोनी चैन ने ओप्पो कंपनी को लांच किया था

आज के समय में ओप्पो कंपनी में 41,000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं ओप्पो कंपनी ने साल 2016 में चीन की सबसे ज्यादा प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी बन गई थी और कंपनी के 2 लाख से भी ज्यादा रिटेलर आउटलेट मौजूद है।

आज के समय में भारत में अपने जानवी कपूर को Oppo कंपनी के मोबाइल का प्रमोशन करते हुए टीवी पर ऐड में कई बार देखा होगा भारत में Oppo के ब्रांड एंबेसडर ” जानवी कपूर ” और ” Zeenat Aman ” है

✅ Tip No 1 😎 क्या आपके मोबाइल में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन है ? अगर आप भी व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप को किसने बनाया है और व्हाट्सएप किस देश का है नहीं जानते तो कोई बात नहीं आप इस लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 👉 ( WhatsApp किसने बनाया है और WhatsApp का मालिक कौन है ? )

Oppo का मलिक कौन है?

ओप्पो कंपनी को साल 10 October 2004 में शुरू किया गया था Oppo के मालिक का नाम है ” टोनी चैन Tony Chen ” इनके द्वारा ही Oppo कंपनी की शुरावत की गई थी और Tony Chen ही कंपनी के Global चेयरमैन भी हैं Oppo के सारे काम टोनी चैन की देखरेख में ही होता है हालांकि कंपनी ने हर देश के लिए अलग से CEO रखे हुए हैं।

भारत में Oppo के Ceo कौन है?

भारत में Oppo के President ” Alfa Wang ” है Alfa Wang को इस साल 1 March 2023 में Oppo India के लिए President नयुक्त किया गया है।

Oppo कंपनी का इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo कंपनी का नाम Register 2001 में किया गया था इसके बाद कंपनी ने 2004 में काम करना शुरू किया कंपनी को रजिस्टर करवाने वाले व्यक्ति का नाम जैसे हमने आपको पहले भी बताया टोनी चैन Tony Chen था।

शुरुआती कारोबार में कंपनी Blue Ray (ब्लू रे) डिस्क बनाने के काम से किया था और बाद में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए कंपनी ने साल 2008 में अपना पहला पहले मोबाइल फोन लांच किया आपको बता दें उस समय फीचर फ़ोन हुआ करते थे यानी कि कीपैड वाला फोन जो उस समय हर किसी ने इस्तेमाल किया होगा।

Oppo कंपनी अब स्मार्टफोन बनाती और बेचती है स्मार्टफोन के साथ साथ अन्य प्रोडक्ट भी बनाती है जैसे पावर बैंक, ईयर फोन ,चार्जर, स्मार्ट वाच , और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ।

Oppo कंपनी अब 40 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है चीन में Oppo कंपनी एक बड़ा ब्रांड बन चुकी है साल 2016 में ओप्पो कंपनी ने चाइना में बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ कर सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने में पांचवें नंबर पर पहुंच गई थी।

Oppo भारत में कब आया

Oppo ने साल 2014 में भारतीय बाजार में अपना कदम रखा और सबसे पहला फोन भारत में Oppo N1 (ओप्पो n1) लॉन्च किया था और उस समय Oppo का यह फोन ऋतिक रोशन बॉलीवुड के जाने माने स्टार ने लांच किया था।

Oppo का भारत में Greator नोएडा में अपना मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री बनाई है और यह प्लांट 110 एकड़ में फैला हुआ है अभी लगभग कंपनी 4 मिलियन यानी 40 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन 1 महीने में बनाने का लक्ष्य रखा है।

जिसको इस प्लांट से  बनाकर बाकी देशों के लिए Export किया जाएगा ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोन इसलिए भारत में ज़्यादा बिकते है क्योंकि यह ऑनलाइन तो मिलते ही है साथ में Ofline में भी बहुत आसानी से मिल जाते हैं।

भारत में सारे लोग ऑनलाइन स्मार्टफोन नहीं खरीदते है ज़्यादा तर लोग ऑफलाइन मार्किट से ही स्मार्टफोन लेना पसंद करते है Oppo के फ़ोन ऑफलाइन दुकानों में भी मिल जाते है।

निष्कर्ष – Oppo Kaha Ki Company Hai

Oppo Kaha Ki Company Hai और Oppo का मालिक कौन है इस आर्टिकल में हमने आपको बताया ओप्पो कहा की कंपनी है और ओप्पो का मालिक कौन है Oppo पर कई और टॉपिक के बारे में भी हमने आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी है।

उम्मीद करते हैं जो आपने गूगल में सर्च किया है आप जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते थे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस पर जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आज आपने कुछ नया सीखा और जाना तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

यदि इस आर्टिकल के प्रति आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – Oppo Kaha Ki Company Hai

Oppo Kaha Ki Company Hai ओप्पो कंपनी पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं हमने आपके लिए उन सवालों को गूगल से लिया है और उनके उत्तर तलाश कर आपके लिए नीचे दे रहे हैं।

प्रश्न:01 ओप्पो कंपनी क्या क्या बनाती है?

उत्तर: ओप्पो कंपनी ने अपनी शुरुआत Blue Ray Disc बनाने से की थी और उसके बाद ओप्पो कंपनी ने अपना पहला फोन 2008 में लॉन्च किया था आज के समय में Oppo मिड रेंज स्मार्टफोन, प्रीमियम स्मार्टफोन , बजट स्मार्टफोन और इसके अलावा पावर बैंक और ईयर फोन के अलावा कई और प्रोडक्ट्स को बनती है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Singh ( Blog Founder) Me एक पार्ट टाइम ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं| OpHindi.Com ब्लॉग में हम एजुकेशन , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , और टेक्नोलॉजी पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है।

3 thoughts on “(2024) Oppo Kaha Ki Company Hai | Oppo का मलिक कौन है ?”

Leave a Comment