Blog Meaning In Hindi ब्लॉग क्या है और Blog कैसे बनाये 2024

5/5 - (5 votes)

Blog Meaning In Hindi क्या आपने कभी गूगल में कोई Recipe सर्च किया है लेकिन उस रेसिपी को सीखने या जाने के लिए आपको एक लंबा आर्टिकल को पढ़ाना होता है जिसके बाद आप उस रेसिपी के बारे में जान पाते हैं क्या आपने कभी सोचा कि वह रेसिपी आपको गूगल में किस Blog या Website पर मिली है जब बात Blog या Website की आती है तो क्या आपने कभी सोचा कि ब्लॉग क्या होता है Blog Meaning In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

ब्लॉग या वेबसाइट में सिर्फ रेसिपी के बारे में ही नहीं आज के समय में कंपनी अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो वो अपने Product, Services, Offers, App, बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखते है जिसमें वह अपने नए प्रोडक्ट , Services , Offers, App , के बारे में ब्लॉग पर पूरी जानकारी देते हैं उस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप लोग और हम जैसे Content Creator को उसे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त होती है

Blog बनाने का कोई एक कारण नहीं होता है जिसमें सिर्फ रेसिपी रिव्यू ऑफर सर्विसेज के बारे में ही नहीं बल्कि Blog में क्रिएटर अपने नॉलेज , ज्ञान, अपने विचार को लोगों के सामने अपने ब्लॉग की मदद से रख पाता है।

क्या आप भी Blog के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े जिसमें हम Blog से जुड़ी पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं Blog Kya Hota Hai , Blog Meaning In Hindi , ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024 , इन टॉपिक के बारे में आपको इस ब्लॉग आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलने वाली है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी आपको फिर कभी भी दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत कभी नहीं होगी तो चलिए शुरू करते हैं।

Blog Meaning In Hindi

विषय - सूची

Blog क्या है | Blog Kya Hota Hai

Blog Kya Hota Hai ब्लॉग इंटरनेट पर पब्लिश किए जाने वाला Informational Website होता है ब्लॉग में किसी टॉपिक, Category, Niche, के ऊपर आर्टिकल लिखकर उसके बारे में जानकारी दी जाती है।

ब्लॉग में जानकारी देने के लिए अलग-अलग आर्टिकल लिखे जाते हैं समय समय पर उन आर्टिकल को Update किया जाता है ( ब्लॉगर द्वारा ) ब्लॉग में Blogger रोज आर्टिकल लिखते नए नए Topic को Find करते है उन टॉपिक के बारे में Reaserch करते है फिर एक Article लिख कर ब्लॉग पर पोस्ट कर देते है।

What Is Blog In Hindi

What Is Blog In Hindi ब्लॉग को आसान भाषा में समझे तो एक ऐसा वेबसाइट है जिस पर Blogger अपने Intrest पर किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखते है Blogger अपने Blog पर अपने Blog के Niche पर Keyword को निकलते है उसके बाद आर्टिकल को Publish करते है।

ब्लॉग में Text Format में आर्टिकल लिखा जाता है और उसे आर्टिकल में Image और Website लिंक हो सकते हैं।

Blogger अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने के लिए Topic को सेलेक्ट करते है फिर उस टॉपिक पर Research करते है अपने ब्लॉग Post के लिए ” कीवर्ड ” का चयन करते है फिर उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग पोस्ट को लिखना शुरू करते है।

Blog Post लिखने के बाद ब्लॉग Post के लिए Images, Graphics, को बनाते है उसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए On Page Seo करते है जिस से उनका ब्लॉग पोस्ट Google में रैंक करे और उनके ब्लॉग पर Organic Traffic आए यह सब करने के बाद Blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को ” Publish ” करते है।

Blog पोस्ट को पब्लिश करने के बाद भारी आती है OFF Page SEO करने की Blog पोस्ट Publish करने के बाद Article को सोशल मीडिया पर Share किया जाता है और आर्टिकल के लिए Backlink को बनाया जाता है।

Related Articles

Blog Meaning In Hindi | ब्लॉगिंग मीनिंग इन हिंदी

ब्लॉग शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है Web और Log जिसमें वेब का मतलब इंटरनेट होता है और Log का मतलब रिकॉर्ड होता है इन दोनों शब्दों को जोड़कर जो शब्द बनाता है उसे Blog कहा जाता है।

वेब का मतलब Internet होता है और Log का मतलाब Record होता है दोनो का मतलब आनलाइन रिकॉर्ड रखना।

Blog Meaning In Hindi

ब्लॉग में कितने भी आर्टिकल हो जाए वो सब ब्लॉग में ही रहते है नए ब्लॉग आर्टिकल ब्लॉग में सामने दिखते है और पुराने आर्टिकल लास्ट में रहते है।

Blogging क्या है।

जब हम लोग Blog बनाते हैं Blog को बनकर तैयार करते हैं और उसमें कंटेंट यानी कि उसमें जब आर्टिकल लिखते हैं आर्टिकल के लिए रिसर्च करते हैं और एक आर्टिकल को रिसर्च करने के बाद तैयार किया जाता है उसमें इमेज लिंक यह सब लिखने को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

आसान भाषा में अगर आपको समझाएं तो Blog बनाकर Blog में काम करने की प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए अपने अपना एक नया ब्लॉग बनाया है आपने Blog के लिए Hosting खरीदी है Theme Setup करने के बाद अपने Blog को अपने डिजाइन किया उसके बाद आप अपने Blog के Niche के रिलेटेड अपने ब्लॉग पर कंटेंट यानी आर्टिकल को लिखते हैं अपने आर्टिकल के लिए रिचार्ज करते हैं आर्टिकल को अच्छे से बनाकर उसमें फोटो और लिंक लगते हैं इन सब कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

Blog Meaning In Hindi With Example

Hindi Meaning Of Blog ब्लॉग का मतलब होता है एक साधारण सी वेबसाइट जिस पर अपना पसंद का कुछ भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं उसे Blog कहते हैं।

Blog Meaning In Hindi With Example Blog के बारे में हमने आपको बता दिया है और अब Blog के Example के बारे में आपको बताएं तो जो यह आर्टिकल आप इस वक्त पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग में ही आर्टिकल है।

Blog Example OpHindi.Com

ब्लॉगर किसे कहते है?

एक Blog बनाने के बाद उसमें लगातार आर्टिकल के लिए रिसर्च करना आर्टिकल को लिखना पुराने आर्टिकल को अपडेट करना अपने Blog को सफल बनाने के लिए प्रयास करना उसे ही ब्लॉगर कहा जाता है।

आसान भाषा में अगर आपको समझाऊं तो मान लीजिए अपने कोई खुद का ब्लॉग बनाया है और आप अपने बनाए हुए ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन किया है होस्टिंग खरीदी है थीम खरीदा डोमेन डालने के बाद अपने अपने ब्लाग लिए Niche सिलेक्ट किया है।

Niche सेलेक्ट करने के बाद अपने अपने ब्लाग के लिए आर्टिकल लिखा आर्टिकल लिखकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया Backlink बनाया On Page Seo किया Off Page Seo किया इस सब कार्य को अगर आप करते हैं तो आप भी एक ब्लॉगर हैं।

एक ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग पर कार्य करना जैसे कि आर्टिकल लिखना Blog को मैनेज करना यह सब कार्य ब्लॉगर करते हैं।

ब्लॉग के प्रकार ( Types Of Blog In Hindi )

ब्लॉग क्या होता है उसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है और उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे ब्लॉग क्या है , ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी चलिए अब हम आपको बताते हैं Blog के प्रकार कितने होते हैं।

  • Personal Blog
  • Niche Blog
  • Business Blog
  • Multi Niche Blog
  • News Blog
  • Affiliate Blog
  • Sports Blog
  • Event Blog

#01 Personal Blog

ब्लॉग के प्रकार में एक प्रकार Personal Blog भी है जिसमें व्यक्ति द्वारा अपना खुद का ब्लॉग बनाया जाता है जिसमें व्यक्ति अपने एक्सपीरियंस को आर्टिकल में लिखना है और अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देता है। ( Personal Blog Meaning In Hindi )

पर्सनल ब्लॉग में व्यक्ति अपने खुद की लाइफ के Experience के बारे में अपने ब्लॉग पर लिख सकता है अपनी डेली रूटीन को अपने ब्लॉग में लिख सकता है कि दिन में क्या क्या एक्टिविटी व्यक्ति के द्वारा किया गया उसको अपने ब्लाग पर आर्टिकल में लिखकर Publish कर सकता है।

#02 Niche Blog

Niche ब्लॉगिंग ब्लॉग की ऐसी प्रकार है जिसमें आप एक Niche ( Category) मैं अपने Blog को बनाते हैं और उस ब्लॉग में इस नीचे कैटेगरी के रिलेटेड आप टॉपिक को डिसाइड करते हैं और उस टॉपिक पर आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते हैं।

आमतौर पर लोग अपने ब्लॉग के लिए ऐसे Niche को सेलेक्ट करते हैं अपने ब्लॉग के लिए जिसमें उनको खुद भी ज्ञान होती है जिस Niche में आपको खुद ज्ञान होता है उसी केटेगरी में आप अपने ब्लॉग को बनाते हैं और उस पर काम करके आर्टिकल को लिखते रहते हैं।

Niche भी कई प्रकार के हैं

  • Technology
  • Finance
  • Cooking
  • Traveling
  • Sports
  • Review
  • Education
  • Fitness And Health
  • Movie & Webseries
  • Lifestyle

ऊपर कुछ Niche के इसके प्रकार हैं जैसे उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपने कोई नया ब्लॉग बनाया है और आप उस ब्लॉग में फाइनेंस के रिलेटेड Niche सेलेक्ट किया है तो आप अपने Blog पर सिर्फ फाइनेंस पर ही ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं इस प्रकार की ब्लॉगिंग को Niche ब्लॉगिंग कहा जाता है।

#03 बिजनेस ब्लॉग

बिजनेस ब्लॉग बिजनेस ब्लॉग को कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है जिसमें कंपनियां अपने प्रोडक्ट अपने Services अपने Product के ऑफर के बारे में अपने बिज़नेस ब्लॉग पर लिखते है जिससे उनकी कंपनी के बारे में उनके प्रोडक्ट के बारे में लोगों को उनके ब्लॉग से पता चलता है।

आज के समय में छोटी से बड़ी कंपनी अपने वेबसाइट या ब्लॉग बनती है जिसमें वह अपने बारे में अपने प्रोडक्ट के बारे में अपनी सर्विसेज के बारे में इन सब की जानकारी को अपने ब्लॉग पर लिखकर लोगों के साथ शेयर करते हैं।

ऐसे करने से कंपनी को भी फायदा होता है क्योंकि उनके नए प्रोडक्ट या उनकी Services के बारे में लोगों तक तेजी से जानकारी उनके ब्लॉग के माध्यम से मिल जाती है।

#04 Multi Niche Blog

मल्टी Niche Blog जैसे इसके नाम में ही पहले मल्टी आ रहा है तो इसे आसानी से समझ में आता है कि जो भी Multi Niche Blog होगा उसमें Multi यानी कि एक से ज्यादा Niche होंगे एक ब्लॉग में अगर एक से अधिक Niche हो तो उसे Multi Niche Blog कहा जाता है।

एक उदाहरण से आपको समझते हैं जैसे आपने कोई ब्लॉग बनाया और उस ब्लॉग पर अपने टेक्नोलॉजी और Finance पर ब्लॉग आर्टिकल लिखते हैं तो आपका ब्लॉग एक Multi Niche Blog है जिस पर आप एक से अधिक नीचे मैं आर्टिकल लिखते हैं तो आपका वह ब्लॉग मल्टी Niche ब्लॉग कहलाता है।

#05 News Blog

न्यूज़ ब्लॉग आपने News Telivision चैनल जिस पर न्यूज़ प्रसारित होती है उनकी वेबसाइट और ब्लॉग देखे होंगे न्यूज़ ब्लॉग में सिर्फ न्यूज़ को ही पोस्ट किया जाता है जो भी Trending न्यूज़ होती है उसको ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल लिखकर News को पोस्ट कर दिया जाता है।

इस प्रकार के News भी Multi Niche ब्लॉग होते हैं क्योंकि न्यूज़ कई सारे Niche पर होती है तो वह उस न्यूज पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर देते हैं इसलिए न्यूज़ ब्लॉग भी एक Multi Niche ही होता है जिसमे Trending न्यूज़ को डाला जाता है।

#06 Affiliate Blog

एफिलिएट ब्लॉग में आपको अपने ब्लॉग पर किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखते हैं जिसमें आप प्रोडक्ट के बारे में पूरी इनफार्मेशन देते हैं और अपने ब्लॉग में उसे आर्टिकल को डाल देते हैं उस ब्लॉग पोस्ट में आप उस प्रोडक्ट पर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग एप का लिंक भी लगा देते हैं अगर आपके Product जिस पर एफिलिएट लगाया है आपके Link से लोग उस product को खरीदते हैं तो आपको उस product को बेचने पर कमीशन प्राप्त होता है।

एफिलिएट Blog में ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर मोबाइल फोन , टैबलेट लैपटॉप , और ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट के बारे में लिख सकता है और ब्लॉगर अपने प्रोडक्ट को खरीदने के लिए Audiance को प्रोत्साहन भी करता है जो लोग प्रोडक्ट को लेना चाहते हैं अगर वह आर्टिकल के लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं तो उससे ब्लॉगर को फायदा होता है उससे ब्लॉगर को कुछ कमीशन प्राप्त होता है।

#07 Sports Blog

इस प्रकार के ब्लॉग में Sports से जुड़ी जानकारी को अपने ब्लॉग पर ब्लॉगर Article लिख कर Share करता रहता है Sports Blog भी काफी अच्छे ब्लॉग माने जाते हैं जिसमें आप कई प्रकार के Sports के बारे में अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं।

Sports Niche पर भी कई प्रकार के Blog बनाए जा सकते हैं जैसे क्रिकेट पर सिर्फ आईपीएल Hockey, और भी कई प्रकार के Sports हैं जिन पर ब्लॉग बनाया जा सकता है और उन पर आर्टिकल लिखकर डाला जा सकता है।

#08 Event Blog

Event Blog इस प्रकार के Blog को किसी त्योहार या किसी बड़े दिन के लिए Target 🎯 करके बनाया जाता है भारत देश में कई प्रकार के त्यौहार होते हैं जो हर साल मनाए जाते हैं इसलिए कुछ लोग स्पेशल किसी त्योहार को टारगेट करके अपना ब्लॉग बनाते हैं।

Event Blog को त्योहार से कुछ समय पहले ही ब्लॉग को बना देते हैं उस पर कंटेंट डालकर त्योहार के लिए Ready कर देते हैं जैसे ही वह त्यौहार आता है तो ब्लॉग पर बहुत अधिक मात्रा में ट्रैफिक आता है जिससे काफी अच्छा पैसा कमाया जाता है।

उदाहरण के लिए जैसे 2024 में दिवाली मैं लगभग अभी 1 साल बाकी है तो कुछ लोग अभी से ही अगले साल की दिवाली को टारगेट करके ब्लॉग बना देते हैं और उस पर ऐसे ही कंटेंट डालना शुरू कर देते हैं अगले साल तक वह कंटेंट डालकर और वेबसाइट से बैकलिंक बनाकर अपने ब्लाग को रैंक कर देते हैं।

जैसे ही दिवाली अगले साल आएगी तो वह Blog आपको Google के नंबर 1 पेज पर गूगल में हर जगह दिखेगा Google के पेज पर नंबर 1 का मतलब है लाखो का Traffic आता है ब्लॉग पर जिस से कमाई भी लाखो में ही होती है।

ब्लॉगिंग के फायदे

ब्लॉग और ब्लॉगिंग करने के कई सारे फायदे हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं ब्लॉग को सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही नहीं बनाया जाता है और भी कई सारे काम ब्लॉग के द्वारा किए जा सकते हैं इसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है ब्लॉगिंग के फायदे क्या है?

  • Blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार का आर्टिकल को पोस्ट कर सकते हैं Blog आपका है आप ब्लॉग के मालिक हैं जब आपका मन करे तब आप अपने ब्लॉग पर काम कर सकते हैं आप किसी के अधीन काम नहीं करते है।
  • ब्लॉग बनाकर आप किसी भी टॉपिक के बारे में लिख सकते हैं और दूसरों को जानकारी दे सकते हैं इस से आपके खुद के ज्ञान में ही इजाफा होगा।
  • ब्लॉग बनाकर आप खुद भी कई सारी चीज़े सिख सकते हैं जैसे आप कई सारी कैटेगरी पर अपने ब्लाग पर आर्टिकल लिखते है जिस आपको भी कई टॉपिक पर जानकारी खुद भी प्राप्त होती हैं और Audiance को भी दे सकते हैं।
  • Blog बनाकर आप लिखना सीख सकते हैं लिखना भी एक कला है ब्लॉगिंग करते करते आप लिखना है मैं माहिर हो जाएंगे।

Related Articles

Blog Kaise Banaye ( फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं )

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे ब्लॉग आप Free और Paid दोनों तरीके से बना सकते है Free Blog बनाने के लिए आपको कोई पैसा नही देना होता है वही Paid Blog के लिए आपको Hosting, Plugins, Domain, को Buy करना होता है।

आज हम आपको Free Blog Kaise Banaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप भी अपना 🆓 ब्लॉग बनाना चाहते है तो निचे दिए गए Step 🪜 को Follow करे।

#01 Chrome Open करे और Blogger. Com Search करे

Free ब्लॉग बनाने के लिए आप अपने Mobile या फिर Computer 💻 से सबसे पहले अपने Browser को Open करें और Blogger.Com सर्च करे और आपके सामने Blogger की Official Website दिखेगी उस पर Click करे जैसा नीचे फ़ोटो में भी दिख रहा है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#02 Create Your Blog पर Click करें

Blogger.Com Official वेबसाइट पर Click करने के बाद आपके समाने नया Page Open होगा जैसा निचे फोटो में दिख रहा है अपको Center में Create Your Blog पर क्लिक करना है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#03 Select Your E-Mail

Create Your Blog पर Click करने के बाद अब आपको अपना Email 📨 को Select करना है जिस से आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

Email को सेलेक्ट करने के बाद अपने ईमेल का Password 🔑 Enter करे और Next पर Click करे।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#04 अपने Blog का Title लिखे

अपने Blog का Title लिखे मतलब आप अपने Blog का नाम लिखे जैसे हमारे ब्लॉग का Title है OpHindi.Com ऐसे भी आप भी अपने ब्लॉग का Title को Enter करे और Next पर क्लिक करें।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#05 Blog का URL एंटर करे

Choose A Url For Your Blog में अपने ब्लॉग का Url लिखे आप कुछ भी नाम लिख सकते है जो Unique हो और Avilable हो वो आपको मिल जायेगा यह Domain Blogger से आपको Free में मिलता है।

यूआरएल लिखने के बाद Next पर Click करे।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#06 Confirm Your Display Name

Confirm Your Display Name में आप अपने Blog का Title लिखे जैसा अपने उपर भी लिखा है और Finish पर Click करे।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#07 Congratulations 🎉 अपका ब्लॉग बन गया है

Congratulations 🎉 अपका ब्लॉग बन गया है अब आपके समाने नया पेज Open होगा जैसा निचे Photo में दिख रहा है अब नीचे हम आपको ब्लॉग की जुरूरी Settings के बारे में बताने वाले है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

Blogger Blog की Settings कैसे करे।

ऊपर हमने आपको Free Blogger Blog Kaise Banaye के बारे में बताया है अगर अपने उपर सारे Step 🪜 को Follow किया है तो आपका ब्लॉग बन गया होगा अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ Settings करनी है सेटिंग्स कैसे करनी है उसके बारे में नीचे बताया गया है।

#01 New Post

New Post पर Click करके अपके सामने नया Page Open होगा जिसमे आप अपने ब्लॉग के लिए Article को लिख सकते है और Publish कर सकते है।

पुराने आर्टीकल को Edit , Update भी यहां से कर सकते है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#02 Stats

Stats Option पर Click करने पर आपको आपके ब्लॉग पर कितना Traffic आया है आज कितना Traffic आया है Yesterday कितना Traffic आया था कहा से आया है इसके बारे में जानकारी मिलती है

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#03 Comments

Comments में आपके Blog पर कितने Comments है नया कॉमेंट किसने किया है किस Article पर किया है इसके बारे में जानकारी मिलती है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#04 Earnings

Earnings ऑप्शन में जब आपके ब्लॉग पर 30 – 40 Article हो जाते है और आपका Blog Google Adsense से Approved होता है तो जो Earnings आप एडसेंस से करते है उसकी जानकारी इसमें होती है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#05 Pages

Pages पर Click करके आप अपने Blog के लिए जुरूरी Pages को बना सकते है जैसे About Us, Privacy Policy, Terms And Condition , Etc यह Page Blog के लिए Important होते है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#06 LayOut

Layout पर Click करके आप अपने Blog को Customise कर सकते है Layout पर Click करने के बाद आपके समाने नया Page Open होगा जैसा निचे Photo में दिख रहा है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

Layout पर Click करके आप अपनी Blog Theme, Template को Edit, Customise कर सकते है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#07 Themes

Themes पर Click करके आप अपने Blog के लिए Theme को Change नया Theme Update कर सकते हैं।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#08 Settings

Settings पर Click करने के बाद आपके सामने कई Blog Seo Settings करनी होती है इसके बारे में निचे बताया गया है यह Settings भी काफ़ी Important Settings है जो आपको करनी होती है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

Blogger Advanced SEO Settings

ऊपर सारी Settings के बाद अब कुछ और Settings है जो Blog के Seo के लिए काफी ज्यादा ज़रूरी Settings है चालिए अब इनको फटा फट करते है और ब्लॉग को Ready करते है।

#01 Blog Description

Blog Description इसमें आपको आपके ब्लॉग के बारे में लिखना है की आपके ब्लॉग में किस Niche पर Content डालने वाले है और किन किन Topic पर आप ब्लॉग में Article लिखने वाले है।

Blog Description में को पढ़ कर Google को पता चलता है की Blog किस Niche के बारे में है और ब्लॉग में क्या कॉन्टेंट है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#02 Blog Language

Blog Language में आपका ब्लॉग में किस भाषा में Article लिखने वाले है उसकी भाषा को सलेक्ट करे जैसे आपका ब्लॉग हिंदी में है तो हिंदी भाषा को चुने।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#03 Favicon

यह ब्लॉग के लिए Icon जैसा होता है जैसे आप हमारे ब्लॉग पर top में देख सकते है ओपी लिखा हुआ है वैसे ही आप भी अपने Blog के लिए Favicon बनाए और Upload करे।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#04 HTTPS

Https को On करे अगर यह आप्शन Off है तो इसे ऑन करे यह आपके ब्लॉग को Secure करता है यह Blogger की तरफ़ से Free SSL दिया जाता है इसे On करे।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#05 Time Zone

Time Zone में अपको GMT+05:30 को Select करे और सेव करे यह भारत का Time Zone Code है।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

#06 Meta Tags

Meta Description वह छोटा सा विवरण है जो आपके ब्लॉग पोस्ट की सारांश होता है जो Google Serp रिजल्ट्स में दिखाया जाता है यह आपके पोस्ट की सारी महत्वपूर्ण जानकारी को संक्षेपित रूप में प्रदान करने में मदद करता है ताकि लोग समझ सकें कि आपकी पोस्ट किस विषय पर है और उन्हें इसे क्लिक करके पूरा पढ़ने का विकल्प मिले।

Blog Meaning In Hindi - ब्लॉग क्या है और कैसे बनाये 2024

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

Blog से पैसे कैसे कमाए ब्लॉग बना कर पैसा कमाया जाता है लेकिन ब्लॉग पर आपको समय देना होता है ब्लॉग पर Daily काम करना होता है ब्लॉग पर Content को Publish करना होता है SEO करके गूगल से ब्लॉग पर Traffic लाना होता है इसके बाद ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है।

Blog Meaning In Hindi

Blog से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिन से पैसे कमाए जाता है उन सब तरीके के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है।

  • Blog पर Ads लगा कर कमाए पैसे
  • Paid Guest से कमाए पैसे
  • Affiliate Marketing से कमाए पैसे
  • Paid Course बेच कर कमाए पैसे
  • Referral Code से कमाए पैसे

यह कुछ तरीके है जिनकी मदद से हम अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है।

#01 Ads लगा कर Blog से कमाए पैसे

Blog से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका ब्लॉग पर Ads लगा कर उस से पैसा कमाया जाता है लेकिन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके ब्लॉग पर Traffic होना चाहिए उसके बाद आप Blog से पैसा कमा सकते है।

Blog पर एडस लगाने के लिए कई सारी कंपनियां आनलाइन उपलब्ध है जिनके Ads लगा कर ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है इन सब में सबसे ज्यादा Popular Google Adsense है सब Blogger का सपना होता है Google Adsense से ब्लॉग का Approval लिया जाए और ब्लॉग पर एडस लगा कर ब्लॉग से पैसे कमाए जाए।

#02 Paid Guest Post से कमाए पैसे

Guest Post भी दो प्रकार की होती है एक Paid गेस्ट पोस्ट होती है और दूसरी फ्री गेस्ट पोस्ट अगर आपका ब्लॉग पर Google से अच्छा Traffic ले रहा है और आपका ब्लॉग अब सफल हो चुका है तो आप अपने ब्लॉग पर Paid Guest Post को Accept कर सकते है।

पैड गेस्ट पोस्ट में आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को पब्लिक करना होता है और जिसकी Guest Post होती है उसके Blog पर आपको अपने ब्लॉग से Do Follow लिंक देना होता है।

आप Guest Post पर अपने हिसाब से चार्ज रख सकते है अपने सिर्फ अपने ब्लॉग पर आर्टिकल और Blog का Link को डालना होता है।

#03 Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आपके पास अपना ब्लॉग है और आप अपने Blog पर एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर आप किसी भी वेबसाइट के प्रोडक्ट के बारे में लिख सकते हैं अपने ब्लॉग आर्टिकल में उस प्रोडक्ट का लिंक आपको अपने ब्लॉग पर देना होता है।

ब्लॉग का लिंक अपने आर्टिकल में डालने के बाद यूजर को उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देते हैं अगर यूजर आपके लिंक से उसे प्रोडक्ट को खरीदता है तो उस प्रोडक्ट को बेचने पर कुछ कमिशन आपको भी मिलता है।

  • Amazon
  • Flipkart
  • BigRock
  • Click Bank

ऊपर कुछ वेबसाईट के नाम दिए हैं जिन पर Visit करके आप अपना अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग में डालकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

#04 Paid Course बेच कर कमाए पैसे

अपने ब्लॉग पर पैड कोर्स बेचकर कमाए पैसे अगर आपका ब्लॉग एजुकेशन Niche पर है तो आप कई प्रकार के Books 📚 को यूजर को Suggest कर सकते हैं और भी कर कई प्रकार के Notes , E- Books Courses को अपने ब्लॉग पर डालकर इन को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।

#05 Referral Code से कमाए पैसे

अपने Blog से रेफरल कोड लगाकर किसी भी वेबसाइट एप्लीकेशन प्रोडक्ट से आप पैसे कमा सकते हैं आज के समय में कई सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन ऐसी है जो अपना रिफेरल प्रोग्राम चलती है आप उन वेबसाइट और एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाकर अपना रेफरल कोड बनाते हैं और उस एप्लीकेशन के बारे में आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते है तो अगर आपके ब्लॉग से किसी भी User ने आपके 🔗 लिंक से उस App को Download किया या फिर आपके Link 🔗 से कुछ खरीदा तो उसकी आपको Comission मिलता है।

रेफरल कोड को आर्टिकल में डालने के बाद जो भी लोग आपके Referral Code के द्वारा उस वेबसाइट या एप्लीकेशन में अकाउंट बनाते हैं तो उसका भी कमीशन ब्लॉगर को मिलता है। (Referral Code Meaning In Hindi )

निष्कर्ष – Blog Meaning In Hindi

आज हमने अपने इस आर्टिकल में आपको बताया Blog Meaning In Hindi , Blog Kya Hota Hai , और इससे जुड़े सभी टॉपिक हमने इस आर्टिकल में कर किए हैं उनके बारे में आपको डिटेल में उदाहरण सहित समझाए है।

ब्लॉग किया है और ब्लॉग को 2024 में कैसे बनाएं इस पर भी हमने आपको पूरी जानकारी इस लेख में दी है अब हम उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी के बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी आपके कमेंट का उत्तर हमारी ओर से जल्दी दिया जाएगा पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – Blog Meaning In Hindi

Blog Meaning In Hindi और पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं और उनके उत्तर जानना चाहते हैं लेकिन उनको Google में किसी कारणवश उनके उत्तर नहीं मिल पाते हैं इसलिए हमने वह सारे सवाल आपके गूगल से लिए हैं और उनके उत्तर ढूंढ कर आपके लिए तैयार किए हैं आप अपने सवालों को नीचे पढ़ सकते हैं।

प्रश्न:01 ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?

उत्तर: ब्लॉगर का मतलब होता है एक ऐसा आदमी जो अपने ब्लॉग पर अपने विचार, अनुभव, ज्ञान , समाचार, या किसी और विषय पर आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट करता है उसे ब्लॉगर कहते है।

प्रश्न:02 भारत का नंबर वन ब्लॉगर कौन है?

उत्तर: भारत का नंबर वन ब्लॉगर Amit Aggarwal है यह काफी अनुभवी ब्लॉगर है और काफी लोकप्रीय ब्लॉगर भी है।

प्रश्न:03 ब्लॉग का मतलब क्या है?

उत्तर: ब्लॉग को आप वेबसाईट भी कह सकते है ब्लॉग एक पारकर की आनलाइन डायरी है जिसमे अपने विचार, ज्ञान, अनुभव को शेयर किया जाता है।

प्रश्न:04 फ्री में ब्लॉग कैसे बनाते है?

उत्तर: ब्लॉग को फ्री में बनाने के लिए कई वेबसाईट है जिन पर आप अपना फ्री में ब्लॉग बना सकते है जैसे Blogger.Com , Wix , Weebly, Medium.Com, यह कुछ वेबसाईट है जिन पर फ्री ब्लॉग बनाया जाता है।

प्रश्न:05 क्या बिना वेबसाइट के ब्लॉग बनाया जा सकता है?

उत्तर: बिना वेबसाईट के ब्लॉग बनाना असंभव है लेकिन आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते है फ्री ब्लॉग बनाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े इसमें हमने बताया है फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment