Moj App Se Paise Kaise Kamaye आज हम आपको मोज App से पैसे कमाने के नए तरीके बताने जा रहें है दरअसल Moj App एक Short Video Sharing Platform है इसमें आप अन्य Short Video Platform Apps की तरह विडियो बना कर Upload कर सकते हैं और Moj App से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Moj App में रोज Video Upload करके आप Moj App में Popular हो सकते है और Moj App में Short वीडियो रोज Upload करके Moj App से पैसे भी कमा सकते हैं और सबसे Intersting बात Moj App की यह है की Moj App के द्वारा आप Facebook Instagram में अपने Followers को भी बढ़ा सकते हैं। ।
अगर आप भी Moj App Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Moj App के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है तो चालिए अपने आर्टिकल को शुरु करते है।
Moj App Kya Hai | मोज ऐप क्या है?
Moj App Kya Hai Moj App एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप शॉर्ट वीडियो , यानि Instagram Reels जैसे Video बना सकते हैं और वीडियो को मौज ऐप पर Upload कर सकते हैं Moj App में आप काम से कम 15 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं और अधिकतम 60 सेकंड तक वीडियो क्रिएट कर सकते है।
Moj App मैं शॉर्ट वीडियो बनाकर आज के समय में कई लोग Moj App से पैसे कमा रहे है Moj App को TikTok App की तर्ज पर बनाया गया था हालाकि भारत सरकार द्वारा Tiktok ऐप को भारत में बैन कर दिया गया है इसलिए Moj App भारत में काफी तेजी के साथ पॉपुलर बनता जा रहा है।
Moj App का उपयोग करके आप सिर्फ Short Video ही नहीं बना सकते है आप इस Moj App का उपयोग करके Short Video को देख कर एंटरटेन भी हो सकते है और आज के समय में Moj App को पैसे कमाने के लिए भी इस Short Video Platform का उपयोग किया जाता है।
MoJ App Overview
ऐप का नाम | मौज ऐप |
टोटल डाउनलोड | 100 मिलियन |
ऐप का साइज | 63Mb |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.2 ⭐ |
प्ले स्टोर रिव्यू | 100 मिलियन |
ऐप केटेगरी | शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म |
मोज ऐप से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा | शॉर्ट वीडियो बना कर अपलोड करना होगा |
निवेश कितना करना होगा | निवेश करने की जरूरत नहीं है |
मोज ऐप से कितना पैसा कमा सकते है | महीने के ₹10,000 से ₹25,000 तक |
Moj App Download कैसे करे
Moj App को आप Moj App की Official Website से Download कर सकते है और Play Store से भी Moj App को Download किया जा सकता है।
Play Store से Moj App को Download करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में ” Moj App ” लिख कर सर्च करें आपके सामने सबसे पहले ही Moj का ऐप दिखेगा जैसा आप नीचे फोटो में देख रहे हैं।
आप दिखे जाने के बाद आप इंस्टॉल पर क्लिक करें और मौज अप आपके मोबाइल में Download हो जाएगा।
Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App Se Paise Kaise Kamaye Moj App से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं और इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 10+ Best तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप Moj App से आसानी से महीने का ₹20,000 से ₹35,000 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
Moj App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Moj App को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा और पहले दिन से ही Moj App पर शॉर्ट वीडियो को क्रिएट करना होगा जैसे जैसे आप मौज ऐप पर शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू करेंगे वैसे ही आपके फॉलोअर भी Moj App में बढ़ना शुरू होंगे फॉलोअर्स बढने के बाद आप Moj App से आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
- 👉 Moj Refer And Earn Program Join करके Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Affiliate Marketing करके Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Brand के साथ Collab करके Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Sponsered Content Post करके Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Moj यूजर को Promote करके Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Video Creater बन कर Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Contest Video के द्वारा Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Url Shortner से Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Product को Promote करके Moj App से पैसे कमाए
- 👉 Blogging करके Moj App से पैसे कमाए
Moj App से पैसे कमाने के तरीके
इस आर्टिकल में हम आपको Top 10+ Best तरीकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन से आप Moj App से पैसे कमा सकते है चालिए आपको डिटेल में इनके बारे में बताते है।
#01 Moj Refer And Earn Program Join करके Moj App से पैसे कमाए
Moj Refer And Earn Program — जी हां दोस्तों ! मौज से आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए मौज पर सिर्फ आपको अपने दोस्तों को Invite करना है । फिर अपने लॉगिन खाते के साथ Refer And Earn पर क्लिक करना है ।
फिर Money Icone पर जा कर अपना रेफरल कोड कॉपी कर के उससे 15 Rs. Paytm कमाने के लिए अपने दोस्तों के साथ उस कोड को शेयर कर देना है । कोई भी Users अपने Refer Code को एक दिन में अपने 20 दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए स्वतंत्र है ।
और 500 Users को इसमें शामिल होकर इस Program के तहत पैसे कमाने की अनुमति दे सकता है । Users अपने कमाए गए इस पैसे को अपने Paytm Violate में Redeem कर सकता है।
#02 Affiliate Marketing करके Moj App से पैसे कमाए
Affiliate Marketing द्वारा Moj App से पैसा कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing है इसमें आपको कुछ Product या Service को Promote करना होता है जिसके लिए आपको कंपनी द्वारा Comission प्रदान किया जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और उसके बाद कंपनी के Product, Services, Apps को आप प्रमोट कर सकते हैं यदि आपके द्वारा प्रमोट किया के सर्विस एप्लीकेशन या प्रोडक्ट को कोई व्यक्ति खरीदता है तो उसके लिए आपको कमीशन मिलता है।
Affiliate Program को Join करने के लिए आप नीचे दिए गए Website पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं और फिर आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं।
- Amazon
- Meesho
- Godady
- Hostinger
- Flipkart
- Myntra
- Ebay
एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास ऑडियंस होनी चाहिए इसलिए आप रोज शॉर्ट वीडियो बनाकर मौज ऐप पर अपलोड कर सकते हैं और अपनी ऑडियंस को बढ़ा सकते हैं ऑडियंस बढ़ाने के बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छा पैसा बना सकते हैं।
Tip No 01 😎 यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखें आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसमें हमने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है 👉 ( Affiliate Marketing क्या है Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए )
#03 Brand के साथ Collaboration करके Moj App से पैसे कमाए
Brand अपने Product को Promote करने के लिए Video Content Creators को पैसे देते है तो यह Brand Collaboration कहलाता है यह एक प्रकार का Professional Sponsorship है।
यहां आपको बड़ी बड़ी Famous कंपनियों के साथ मिल कर काम करने का अवसर मिलता है यदि आपके Moj App में Followers अधिक हैं और आप एक Famous Personality के रूप में उभर रहे हैं तो ऐसे में Brand Advertisement और Product Campaign के लिए आपकी Public Image का उपयोग करने के लिए आपको अपना Brand Ambassador भी नियुक्त कर सकते हैं।
इस प्रकार आपको Free Promotion मिलने लग जाता है Brand Product Campaign के द्वारा अधिक से अधिक लोग आपके बारे में जान पाते हैं।
Instagram से लेकर Youtube तक आपके चाहने वालों की भरमार हो जायेगी Brand Collaboration Online अधिक पैसा कमाने का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है आप इस सुविधा के लिए यकीनन Moj App का उपयोग कर सकते हैं ।
#4 Sponsered Content
Moj App द्वारा पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Sponsorship है । जब आपके Followers बढ़ जाते हैं या फिर Average Followers होते हैं तो कंपनियां आपको Sponsorship देती है । जिनमे आपको उनके Product का Review करना होता है । और बस इसी Review के बदले में आपको पैसे मिलते हैं ।
यहां तक कि कुछ कंपनियां पैसों के साथ साथ अपना Product भी Gift के रूप में दे डालती हैं । आपको सिर्फ अपने Audience की तादाद को बढ़ते रहना है । यदि आप चाहें तो स्वयं भी बड़े बड़े, नामी गिरामी Brands को Sponsorship के लिए पिच कर सकते हैं ।
#05 Moj यूजर को Promote करके Moj App से पैसे कमाए
यदि आपके Moj App पर आपके अच्छे खासे Followers है तो आपके लिए यह फायदेमंद हो सकता है क्योंकि जो लोग Moj App पर नए है या फिर जो लोग अपने Moj Account को Grow करना चाहते है आप उनके Moj App अकाउंट को Promote कर सकते है उन्हे कुछ Followers मिल जाएंगे और आपको उनके Moj Account करने का पैसा।
छोटे Creators के अलावा बड़े बड़े Creators भी अपना Prmotion करवाने के लिए अक्सर Moj User को तलाश करते रहते है जो पैसे लेकर दूसरे Creators को प्रमोट करते है आप भी ऐसा करके पैसे कमा सकते है।
#06 Video Creater बन कर
जैसा की आप सभी को पता है कि Moj App एक Short Video Create करने वाला App है । तो सबसे पहले आपको इस App के Through पैसा कमाने के लिए Videos बनाना पड़ेगा । जब आप Moj App पर Videos बनाने में कामयाब हो जाते हैं तब आपके Videos पर Like, Comments और Views आने शुरू हो जाते हैं । फिर आप द्वारा उसी प्राप्त Views के आपको पैसे मिलते हैं । पर इन सबके अलावा Moj App पर पैसे कमाने के और भी बहुत सारे Options हैं ।
#07 Contest Video के द्वारा Moj App से पैसे कमाए
यदि आप Moj App के Through पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Contest Video में Participate करना चाहिए और यदि आप Contest Videos में Participate करते है तो आपको Contest के नियमों को Follow करना होता है यदि आप Contest के नियमों के अनुसार Video Create करते हैं और Moj App में Upload करते है और आप अगर Contest के Winner 🏆 बनते है तो आप Prize के रूप में पैसे भी कमा सकते हैं।
Prize में आपको Smart Watch, Smart Phone, TV जैसे अन्य वस्तुओं को जीतने का अवसर भी मिलता है इस प्रकार के कॉन्टैक्ट में भाग लेने से आप पैसे भी जीत सकते है।
#08 Url Shortner से Moj App से पैसे कमाए
Moj App से पैसे कमाने के लिए आप Url Shortener का इस्तेमाल कर सकते हैं इस काम को आप Url Shortner जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल करके आसानी से कर सकते हैं Url Shortener में आप सिर्फ ऊपर बताए गए वेबसाइट पर जाकर एक Link बना लेंगे तो आपको उस Link को बस Moj App पर शेयर कर देना है ।
- URL Shorturl
- Cuttly
- Zapiar
Link शेयर करने के बाद अधिक से अधिक लोग उस Link पर क्लिक करेंगे जैसे ही लोग आपके लिंग पर क्लिक करेंगे उन्हें एक ऐड देखने को मिलती है उसे ऐड के ही आपको पैसे मिलते हैं।
#09 Product को Promote करके Moj App से पैसे कमाए
Moj App में अगर आपके Followers अच्छे खासे है और आपकी मौज अकाउंट पर अच्छे खासे Views आने लगे हैं और आपका Moj अकाउंट Grow हो चुका है तो आप किसी Product को Promote करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने Moj App के अकाउंट से प्रमोट कर सकते हैं अगर आपके Family का कोई बिजनेस है या आपका अपना कोई प्रोडक्ट है या फिर आपके दोस्त का कोई प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट को भी अपने Moj App के अकाउंट से प्रमोट कर सकते हैं और उनसे मनचाहे पैसे की मांग कर सकते हैं इस प्रकार भी आप मौज ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
#10 Blogging करके Moj App से पैसे कमाए
अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अधिक से अधिक ट्रैफिक लाने के लिए भी आप Moj App का इस्तेमाल कर सकते हैं आप जो भी वीडियो बनाते हैं उसके Description में अपने ब्लॉग पोस्ट का Url डाल सकते हैं और आप अपने Audience को अपना पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए भी कह सकते हैं यह तरीका 90 % तक कारगर साबित होता है इससे आपके ब्लॉग पर Traffic बढ़ता है और Blog से पहले से मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते है।
अगर आपके पास अपना खुद का ब्लॉग है और आपका Blog Grow हो गया है तो आप अपने मौज ऐप के Short Video पर ज़्यादा views और फॉलोअर्स को भी प्राप्त कर सकते है।
आप जो भी शॉर्ट वीडियो को Moj App पर Upload करते है उस Short Video को अपको अपने Blog पर भी शेयर करना होता है जिसे आपके ब्लॉग पर जो Traffic आता है वो Transfer होकर Moj App पर जाएगा और आपके Short Video के Views और आपके Followers भी बढ़ सकते है।
#11 अपने Skills से पैसा कमाएं ।
Moj App पर पैसा कमाने का एक और सहज तरीका है । आप Public को अपनी Services प्रदान कर पैसा कमा सकते हैं । यकीन मानिए,आपका हुनर आपको मालोमाल कर सकता है | किसी सेवा को बेचने का अर्थ है अपने कौशल से पैसा कमाना ।
उदाहरण के तौर पर यदि आप वीडियो एडिटिंग में माहिर हैं, तो आप Moj App पर वीडियो बना कर अपने Editing Skills से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं । लोग आपके Moj और Inastagram Profile पर जाकर आपसे Contact करेंगे । जो बाद में आपके Permanent Customers के रूप में बदल जायेंगे ।
निष्कर्ष – Moj App Se Paise Kaise Kamaye
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है Moj App Se Paise Kaise Kamaye और हमने आपको Moj App से Best 10+ तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप मौज ऐप से घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में आपको अच्छे से समझने की कोशिश की है अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को अच्छे से पढा है और समझा है तो आप भी Moj App Downlaod करके Moj App से पैसे कामना शुरु कर सकते है हमरे बताए गए तरीके में से आप किसी भी तरीके का उपयोग करके Moj App से पैसे कमा सकते है।
इस आर्टिकल के प्रति आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQs – Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App Se Paise Kaise Kamaye पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं हमने आपके लिए Google से कुछ सवाल लिए है और उनके उत्तर नीचे दिए है।
प्रश्न:01 Moj App से आप कितने पैसे कमा सकते हैं ?
उत्तर: Moj App पर यदि आपके Followers अधिक मात्रा में हैं तो आपकी बढ़िया कमाई हो सकती है । बस आपको मेहनत करते रहना है ।
प्रश्न:02 क्या Moj App से परिवार चलाने भर पैसा कमाया जा सकता है ?
उत्तर: जी हां। बिल्कुल कमाया जा सकता है । शुरुआत में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं । पर एक बार सेट हो जाने के बाद आपकी कमाई में कोई रुकावट नहीं आएगी।
प्रश्न:03 Moj App किस देश का App है ?
उत्तर: Moj एक भारतीय App है, जिसे Sharechat द्वारा बनाया गया है ? Moj App की Perent कंपनी Mohalla Tech है ।
प्रश्न:04 Moj App का मालिक कौन है ?
उत्तर: Moj App के मालिक का नाम अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान है यानी, Moj App का मालिकाना हक Mohalla Tech Private Limited Company को है यह तीनों कंपनी के Owner हैं ।
प्रश्न:05 Moj Apps पर कितने Followers होने से पैसे मिलते हैं ?
उत्तर: दरअसल Brand आपके द्वारा बनाए गए वीडियो के Views / Engagement से आकर्षित होते हैं । वैसे Brand Collab के अलावा Moj पर कमाने के लिए Moj का कोई अपना Program उपलब्ध नहीं है । Brand को Impress करने के लिए भारी तादाद में Followers का होना आवश्यक है । यदि आपके Moj Profile पर 50000 से अधिक Followers मौजूद हैं तो ब्रांड आपसे Contact करना शुरू कर देते हैं ॥
Moj MFC Selection Process