राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा – राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024

5/5 - (2 votes)

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा? कई सालों के इंतजार के बाद अब वह घड़ी आ गई है जिसका इंतजार करोड़ लोग कई सालों से कर रहे हैं जी हां हम राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख की बात कर रहे हैं श्रीराम भक्तों के लिए आई अच्छी खबर नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का ऐलान हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

श्री राम के बना रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का एलान कर दिया गया है और राम मंदिर का उद्घाटन कोन करेगा ,राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा? अगर आप यह सारी जानकारी जानना चाहते है तो बने रहे इस आर्टिकल के साथ इन सब टॉपिक के बारे में आपको इस आर्टिकल पूरी जानकारी मिलने वाली है।

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा
राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा

विषय - सूची

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी 2024 को तय की गई है और इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है अयोध्या में श्री राम लला का अभिषेक समारोह ” 22 January 2024 ” को होने वाला है।

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा - राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024

इस दिन सिर्फ 84 सेकंड का अति शुभ मूहर्त होने वाला है यह शुभ मूहर्त दोपहर 12:29:08 बजे से शुरू होगा और 12:30:32 बजे तक रहने वाला है इसी दिन राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद महा पूजा और महा आरती की जाएगी।

महा पूजा और आरती के लिए श्रद्धालुओं के लिए कई सारे प्रबंध किए जा रहे है क्योंकि अपने भगवान श्री राम को दिखने के लिए देश भर से करोड़ो श्रद्धालु अयोध्या नगरी में पहुंचने वाले हैं।

अयोध्या मैं 16 जनवरी से ही समारोह को शुरू किया जाने वाला है और यह समाहरो लगातार 7 दिन तक चलने वाला है अगर आप भी भगवान श्री राम की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो जान ले अयोध्या में आरती का समय क्या है और आरती दिन में कितनी बार होने वाली है साथ ही अगर आप भी आरती में जाना चाहते है तो इसके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Ram Mandir : पर जानकारी

मुख्य बिंदुविवरण
राम मंदिर का उद्घाटन कब होगाभगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है।
मंदिर की ऊंचाईमंदिर की ऊंचाई 162 फीट की होने वाली है।
मंदिर का क्षेत्र3,500 वर्गमीटर क्षेत्र चुबत्रे का है 6.5 मीटर ऊंचे चुबतरे पर मंडपों का निर्माण हो रहा है।
19 Ft 11 इंच हर स्तंभ की ऊंचाई है।
राम मंदिर को किसने बनाया हैकेंद्र सरकार ने Shri Ram Mandir बनाने के लिए ” Shri Ram Janambhumi Teerth Sherra Trust ” का निर्माण किया था।
राम मंदिर का मालिक कौन हैसुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ” Shri Ram Janam bhumi Teerth Sherra Trust” ही श्री राम मंदिर की पूरी जमीन का मालिकाना हक रखती है
राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा

अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली आरती का समय क्या है?

अगर आप भी श्री राम मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होना चाहते हैं तो जान लीजिए आरती का समय क्या है और आरती में कैसे शामिल हो सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्री राम मंदिर में आरती तीन टाइम होने वाली है आरती का समय है सुबह 6:30 पर दोपहर 12:00 बजे और शाम को 7:30 मिनिट पर होने वाली है।

  • सुबह 6:30 Am शृंगार आरती
  • दोपहर 12:00 Pm भोग आरती
  • शाम 7:30 Pm संध्या आरती

अगर आप भी इन आरती में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें उसका तरीका आपको नीचे बताया गया है।

Ram Mandir Inaguration Date : राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा?

Ram Mandir Inaguration Date : जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम के बन रहे भव्य मंदिर के उद्घाटन की तारीख और समय तय हो गई है इस शुभ कार्य के लिए 22 Januray 2024 की तारिक को चुना गया है और समय 12:20 Min का तय किया गया है।

क्या राम मंदिर बन गया है?

राम मंदिर के लिए दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार अब भगवान श्री राम के मंदिर का काम पूरा हो चुका है और श्री राम भगवान का मंदिर अब बन कर तैयार हो चुका है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्री राम भगवान का मंदिर बन कर तैयार हो चुका है और इसके उद्घाटन की तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है मंदिर का उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी 2024 को रखी गई है।

राम मंदिर का उद्घाटन कौन करेगा

राम मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले है राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए कई राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सितारों को निर्माण बेजा गया है बॉलीवुड सितारों के साथ क्रिकेट के भी कई खिलाडियों को श्री राम मंदिर के उद्घाटन के लिए निर्माण भेजा गया है।

  • सचिन तेंदुलकर
  • विराट कोहली
  • अमिताब बच्चन
  • गौतम गंभीर
  • अरुण गोविल ( रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले )
  • दीपिका चिखलिया ( रामायण में माता सीता का किरदार निभाया था )

इनके अलावा और भी कई सारे लोगो को राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता दिया गया है।

पीएम मोदी को मिला राम मंदिर उद्घाटन का न्योता।

पीएम मोदी को मिला राम मंदिर अभिषेक समहरो के लिए निमत्रण पीएम को मिला 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता पीएम ने कहा वह धन्य महसूस कर रहे है और उनका सौभाग्य है की वो अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे ” जय सिया राम “

अयोध्या राम मंदिर किसने बनवाया था

अयोध्या में श्री राम मंदिर किसने बनवाया था अयोध्या में बने राम मंदिर को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक ट्रस्ट का गठन किया था Trust का नाम ” Shri Ram Janambhumi Teerth Sherra Trust ” था इस ट्रस्ट ने ही मंदिर के लिए पैसे को इक्ट्ठा किया था और मंदिर के सारे काम इस ट्रस्ट ने हो करवाएं है।

मंदिर को बनाने वाली कंपनी का नाम लार्सन एंड टुब्रो L&T है यह एक जानी मानी 🏗️ कंस्ट्रक्शन वाली कंपनी है।

राम मंदिर का मालिक कौन है?

राम मंदिर का मालिक कौन है? भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर बनाकर अब तैयार हो चुका है और इसके उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी 2024 को तय की गई है इस राम मंदिर को ठीक उसी जगह पर बनाया जा रहा है जहां पर किसी समय में बाबरी मस्जिद हुआ करती थी और इसी जगह पर हजारों साल पहले श्री राम भगवान के जन्म हुआ था।

श्री राम भगवान का यह भव्य मंदिर 70 एकड़ में फैला हुआ है और 70 एकड़ में से मुखिया भवन का निर्माण 2.7 एकड़ करीब 54,700 वर्ग फीट में किया जा रहा है।

अब आपका सवाल Ram Mandir का मलिक कौन है? केंद्र सरकार ने Shri Ram Mandir बनाने के लिए ” Shri Ram Janambhumi Teerth Sherra Trust ” का निर्माण किया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ” Shri Ram Janambhumi Teerth Sherra Trust “ ही श्री राम मंदिर की पूरी जमीन का मालिकाना हक रखती है मंदिर बनाने के लिए जुटाए गए धन और मंदिर पर खर्च गए गए धन की जेमेदारी भी इस ही ट्रस्ट की है।

राम मंदिर उद्घाटन निमंत्रण पत्रिका

राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024

राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024

श्री राम मन्दिर अयोध्या फोटो आपके लिए हमने कुछ फोटो को तयार किया है कुछ इस प्रकार का मंदिर आपको अयोध्या में देखने को मिलने वाला है।

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा - राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा - राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024

राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024
राम मंदिर अयोध्या फोटो 2024

राम मंदिर अयोध्या फोटो
राम मंदिर अयोध्या फोटो

राम मंदिर अयोध्या फोटो
Image Credit : Doordarshan

राम मंदिर अयोध्या फोटो
राम मंदिर अयोध्या फोटो

राम मंदिर अयोध्या फोटो
Image Credit : Doordarshan

राम मंदिर अयोध्या फोटो
राम मंदिर अयोध्या फोटो

राम मंदिर अयोध्या फोटो
Image Credit : Doordarshan

Ram Mandir: राम मंदिर का उद्घाटन कब है
राम मंदिर अयोध्या फोटो

राम मंदिर का वीडियो

राम मंदिर का वीडियो श्री राम के भव्य मंदिर का लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए आप नीचे वीडियो पर क्लिक करके वीडियो को देखकर श्री राम मंदिर को देख सकते हैं।

Video Credit: CNN-News Yt Channel

निष्कर्ष – Ram Mandir Inaguration Date : राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा

Ram Mandir का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है उद्घाटन का समय 12:20 बेजे का रखा गया है यह पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ ही दिन का समय बचा है।

इस आर्टिकल में हमने जाना है कि राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा , राम मंदिर अयोध्या फ़ोटो और राम मंदिर से जुड़े कई और टॉपिक के बारे में भी हमने इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी है यदि इस आर्टिकल को पढ़कर आपने आज कुछ नया सीखा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले और यदि इस आर्टिकल के प्रति आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs -Ram Mandir Inaguration Date: राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा

राम मंदिर का उद्घाटन कब होगा पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं हमने आपके लिए गूगल से उन सवालों को लिया है और उनके उत्तर तलाश कर आपके लिए नीचे दिए है।

प्रश्न:01 राम मंदिर का दुसरा नाम क्या है?

उत्तर: राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है जिसे साकेत ( Saket ) और Ram Nagri के नाम से भी जाना जाता है।

प्रश्न:02 राम मंदिर का डिजाइन किसने किया था?

उत्तर: अयोध्या का श्री राम मंदिर भारत की आजादी के बाद का सबसे बड़ा मंदिर में से एक माना जा रहा है राम मंदिर का डिजाइन ” चंद्रकांत भाई सोमपुरा ” द्वारा किया गया है।

प्रश्न:03 राम मंदिर की ऊंचाई कितनी है?

उत्तर: भगवान श्री राम के बना रहे हैं मंदिर की ऊंचाई 162 फीट की होने वाली है विशाल मंदिर के साथ और भी 6 मंदिर बनाए जा रहे हैं।

प्रश्न:04 राम मंदिर का मालिक कौन है?

उत्तर: राम मंदिर का निर्माण करने के लिए भारत सरकार ने ” श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ” का निर्माण किया था और आज के समय में राम मंदिर का मालिकाना हक इसी ट्रस्ट के पास है।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

Leave a Comment