नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका OpHindi.Com ब्लॉग में आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Google Pay Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
अगर अपने गूगल में सर्च किया हैं गूगल पे से पैसे कैसे कमाए और Search होने के बाद आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर पहुंचे हैं तो आपके जितने भी Doubt है Google Pay Se Paise Kaise Kamaye पर तो आपके सारे डाउट क्लियर होने वाले है इस लेख में
आप सब को पता होगा डिजिटल युग की शुरुआत हो चुकी है और लोग ऑनलाइन इन्टरनेट से जुड़ते चले जा रहे है वही अगर बात करे सरकार की तो सरकार भी अपनी और से प्रयास कर रही है की देश के हर एक नागरिक तक इंटरनेट की पहुंच हो और ऐसा हो भी रहा है Jio के आने के बाद भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती चली जा रही है।
आज भारत के कोने-कोने तक Internet पहुंच चुका है ऑनलाइन सेवाएं भी मौजूद है टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर हमारा देश आगे बढ़ रहा है और वही अगर बात करें ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस की तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में भारत ने चीन को पीछे छोड़ नंबर 1 बन चुका है भारत में यूपीआई के माध्यम से सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन होने लगे हैं ।
आज यूपीआई से ट्रांजैक्शन करना बहुत ही आसान हो चुका है यूपीआई का इस्तमाल करके घर बैठे लोग स्मार्टफोन की मदद से काई प्रकार की ट्रांजैक्शन करने लगे है जैसे कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में मोबाइल रिचार्ज , पैसे ट्रांसफर, इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन शॉपिंग आदि करने के लिए यूपीआई ऐप का इस्तमाल किया जाता है गूगल पे भी एक यूपीआई वॉलेट है।
Google Pay से सिर्फ UPI Transactions ही नही होती लोग गूगल पे से पैसे भी कमाने लगे है गूगल पे गूगल का ही प्रोडक्ट है आज भारत में बहुत सारे यूजर गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं अपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए और Google Pay Se Paise Kamane के लिए।
जब बात ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की आती है तो गूगल पे का नाम आपने भी सुना होगा और हो सकता है कि आप Google Pay का इस्तमाल भी करते होंगे तो क्या आप जानते हैं कि गूगल पे से पैसे तो ट्रांसफर किए ही जाते है साथ में आप गूगल पे से पैसे भी काम कर सकते हैं।
अगर आप नहीं जानते कि गूगल पे से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को आपको पूरा पढ़ना होगा इसमें हमने Google Pay Se Paise Kaise Kamaye पर पूरी जानकारी देने वाले हैं वो भी आसान भाषा में तो चलिए शुरू करते है।
Google Pay Kya Hai | गूगल पे क्या है?
Google Pay एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफार्म सिस्टम है यह एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मोबाइल रिचार्ज डिश टीवी रिचार्ज और भी कई प्रकार के Transactions किए जा सकते हैं गूगल पे ऐप को गूगल द्वारा बनाया गया है।
Google Pay App को आप अपने स्मार्टफोन टेबलेट Android और iOS डिवाइस में PlayStore और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल पे से आप किसी से भी पैसे Recieve कर सकते हैं और साथ में आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं Google Pay पर आपको और भी बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक और कई प्रकार के Offer Google Pay द्वारा अपने यूजर्स को दिए जाते हैं
Google Pay की बात करें तो Google Pay भारत में GPay के नाम से भी मशहूर है गूगल पे भी राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाए गए यूपीआई पर आधारित है और यूपीआई में गूगल पे ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
गूगल पे भारत में लगभग सारे ही बैंक को सपोर्ट करता है इसका मतलब यह है कि अगर आपका बैंक अकाउंट है तो आप अपना GPay का अकाउंट बना सकते है और पैसे बेजने के साथ साथ GPay से पैसे भी कमा सकते है।
मुख्य बिंदु | विवरण |
एप्लिकेशन का नाम | Google Pay Gpay |
प्ले स्टोर डाउनलोड | 50 करोड़ से ज्यादा |
प्ले स्टोर रिव्यू | 80 लाख से ज्यादा |
प्ले स्टोर रेटिंग | 4.3 रेटिंग |
डेली कमाई | 500 से ज्यादा |
साइन अप बोनस | 201 रुपए |
पेमेंट ऑप्शन | बैंक ट्रांसफर , यूपीआई, Qr Code, |
डाउनलोड कैसे करे | Google Pay |
गूगल पे को किसने लांच किया है | Gpay को गूगल ने लांच किया है। |
गूगल पे किसने लांच किया है ? Google Pay Ke Founder Kaun Hai
Google Pay गूगल का ही प्रोडक्ट है गूगल ने 11 सितंबर 2015 को एंड्रॉइड पे को लॉन्च किया था एंड्रॉइड पे का नाम बाद में बदल कर Google Pay कर दिया गया था गूगल पे का पहला नाम Android Pay था इसका नाम 8 जनवरी 2018 को Google Pay किया गया था।
एंड्रॉइड पे से गूगल पे नाम चेंज करने के बाद गूगल पे में बहुत सारे नए फीचर को जोड़ा गया है गूगल पे में API सिस्टम को भी जोड़ा गया है जिस से मर्चेंट को भी पेमेंट करने की अनुमति गूगल पे पर मिलती है।
Google Pay के संस्थापक सुजीत नारायणन और सुमित ग्वालानी है 11 सितंबर 2015 को एंड्रॉइड Pay के नाम से App को लॉन्च किया था बाद में नाम बदल कर Google Pay Kiya गया था।
गूगल पे का QR Code मर्चेंट वेबसाइट एप्लीकेशन में आपने देखा होगा आपने बहुत सारी दुकानों पर भी गूगल पे का क्यूआर कोड देखा होगा QR Code को स्कैन करने के बाद दुकान में पेमेंट किया जाता है।
Google Pay App Ko Download Kaise Kare| गूगल पे को डाउनलोड कैसे करे।
अगर आपके पास गूगल Pay एप्लीकेशन नहीं है और आप गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आसान स्टेप से बताएंगे कि Google Pay एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
हम आपको नीचे Step By Step बताने वाले हैं Google Pay को डाउनलोड कैसे करना है आप नीचे दिए गए स्टेप को Follow करके Google Pay App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Pay एप्लीकेशन को आप Play Store से और Google Pay की Official Website से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।
हम नीचे प्ले स्टोर से गूगल पे एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते है उसके बारे में बताने वाले हैं।
Step #01 Google Pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन से Play Store को Open करेंगे।
Step #02 प्ले स्टोर को ओपन करने के ऊपर Search Bar दिख रहा है उसमे Google Pay लिखना है।
Step #03 Google Pay लिखने के बाद सर्च करे।
Step #04 Search होने के बाद गूगल Pay ऐप आपके सामने पहले नंबर पर आएगा जैसा आप नीचे Screenshot में देख सकते है।
Step #05 गूगल पे App को अब आपने इंस्टॉल पर क्लिक करना है इन सब पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में गूगल पे डाऊनलोड और Install हो जाएगा।
Step #06 Google Pay App को डाउनलोड करने के बाद आप अपना नया अकाउंट GPay में बना सकते है।
Step #07 Google Pay App को डाउनलोड करने के लिए क्लीक करे Google Pay
Google Pay Use Karne Ke Fayide | गूगल पे के फ़ायदे
Google Pay एक UPI एप्लीकेशन है और Upi एप्लीकेशन बहुत सारी आपको मिल जाती है जैसे Phone Pe App, Bhim Upi , Amazone Pe एप्लीकेशन Paytm और भी कई प्रकार की यूपीआई App आपको मिल जाएंगी इन सब App में आप किसी का भी इस्तेमाल करके पेमेंट रिसीव और Send कर सकते हैं लेकिन Google Pay को यूज करने के कुछ फायदे हैं जो हम आपको नीचे बताने वाले है।
- Google Pay एप का इस्तेमाल करके आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर और पैसे रिसीव कर सकते हैं।
- गूगल पे से पैसे को ट्रांसफर कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं बहुत ही फास्ट एप्लीकेशन है पैसे ट्रांसफर करने के लिए और पैसे को रिसीव करने के लिए।
- गूगल पे से आप जो भी ट्रांजैक्शन करेंगे उन्हें आप बाद में भी देख सकते हैं अगर आपने किसी को पैसा ट्रांसफर किया है तो आप लास्ट ट्रांसिस्क्शन को देख सकते है।
- गूगल पे से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
- गूगल पे से आप जब भी किसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो गूगल पे की तरफ से हर ट्रांसफर करने के बाद गूगल पे पर आपको स्क्रैच कार्ड या कूपन मिलता है जिस से आपको Cashback भी प्राप्त होता है।
- गूगल पे से 1 दिन में ₹100000 तक का यूपीआई ट्रांसफर कर सकते हैं।
- गूगल पे से आप मोबाइल रिचार्ज डिश टीवी रिचार्ज ट्रेन की बुकिंग पोस्टपेड पेमेंट बिजली का बिल सारे काम गूगल पे की मदद से कर सकते हैं।
- गूगल पे में आपको बहुत सारे ऑफर और स्क्रैच कार्ड मिलते रहते हैं जिनसे आप पैसे भी कमा सकते हैं।
- गूगल पे पूरी तरह से सेफ और सिक्योर ऐप है क्योंकि यह एप्लीकेशन गूगल द्वारा बनाया गया है और गूगल पर भरोसा किया जा सकता है।
- Google Pay कोई भी यूजर की इन्फॉर्मेशन को अपने पास नही रखता है।
क्या Google Pay सच में Safe है?
जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया कि गूगल पे Google का ही Product हैं और गूगल ने ही गूगल पे को लॉन्च किया है गूगल का इस्तेमाल अक्सर हम करते रहते हैं।
हम गूगल के इस्तेमल दिन में काई बार करते हैं आप भी करते होंगे दोस्तों जब बात गूगल की सिक्योरिटी की आती है तो गूगल अपने प्रोडक्ट की सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है और गूगल अपने प्रोडक्ट की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए नए नए अपडेट्स को लाता रहता रहता है।
गूगल का प्रोडक्ट होने के कारण आप Google Pay का इस्तेमाल बीना डर के कर सकते हैं Google Pay से आप कोई भी ट्रांजिशन करें तो आपको बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है।
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi| गूगल पे से पैसे कैसे कमाए।
गूगल पे से पैसे कमाना बहुत ही आसान है हम आपको नीचे कुछ तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप गूगल पे से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
गूगल पे से पैसे कमाए Cashback से
Google Pay हर Transactions पर कैशबैक देता है इसका मतलब यह हुआ कि जब भी आप Google Pay से किसी को पैसा ट्रांसफर करेंगे तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलता है जिस में आपको कैशबैक मिलता है जैसे की आप नीचे Screenshot में देख सकते है।
अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शंस करेंगे तो आपको हर एक ट्रांजैक्शन के बदले Google Pay की तरफ से कैशबैक मिलता रहेगा और भी कई सारे गूगल पे में ऑफर आते रहते हैं जिसकी मदद से आप गूगल पे से पैसा कमा सकते हैं।
यह तरीका सबसे आसान तरीका है गूगल पे से पैसे कमाने का अगर आप यूजर को पैसे ट्रांसफर करते हैं या अपने दोस्त को पैसे ट्रांसफर करते हैं तो भी आपको Google Pay में कैशबैक प्राप्त होता है और अगर आप गूगल पे की मदद से किसी दुकान या किसी शोपिंग माल में क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट करते है तो भी आपको Cashback मिलता है।
यह तो हुआ GPay से ट्रांजेक्शन करके पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हमने आपको बताया अब बात करते हैं दूसरे तरीके की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay Refferal करके पैसे कमाए
गूगल पे ऐप से रैफरल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं रैफरल करने के लिए सबसे पहले आपके पास गूगल पे का अकाउंट होना चाहिए अगर आपके मोबाइल में गूगल पे एप्लीकेशन पहले से ही है और उसमें अपना Account बनाया हुआ है।
तो आप अपना Google Pay के रेफरल कोड को सोशल मीडिया पर जैसे कि फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप पर शेयर करेंगे और अगर कोई आपके रेफरल कोड या रेफरल लिंक से गूगल पे ऐप को डाउनलोड करता है।
तो उसके बदले आपको गूगल पे से पैसे मिलते हैं जितने ज्यादा लोग आपके रेफरल कोड या रेफरल लिंक से Google Pay को जॉइन करेंगे तो उसके बदले गूगल पे आपको पैसे देता है।
दोस्तों अगर आप रेफरल कोड के बारे में नहीं जानते हैं तो Referral Code के बारे में हमने डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है जिसको पढ़ कर आप Referral Code Kya Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल पे में रेफर एंड अर्न से पैसे कमाने के लिए आपको Gpay में अपने रेफरल लिंक को फेसबुक व्हाट्सएप , टेलीग्राम और अन्य ग्रुप में अपने Gpay Referral लिंक को Share करना होगा और जितने भी लोग आपके लिंक से गूगल पे को डाउनलोड करेंगे और अपना अकाउंट बनाएंगे तो उसके बदले आपको GPay आपको पैसे देता हैं।
Google Pay एक Refferal करने का 201 रुपए देता है अगर आपके लिंक से किसी ने Gpay में अपना अकाउंट बनाया और Gpay से ट्रांसेक्शन करना शुरू कर दिया तो Gpay आपको हर एक रेफरल का 201 रुपए देगा।
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay से कितने पैसे कमाए जा सकते है।
गूगल पे से कितने पैसे कमाया जा सकते हैं यह Depend आपके ऊपर करता है आप गूगल से से कितनी ट्रांजैक्शन कर रहे हैं और आपको कितना कैशबैक मिल रहा है। गूगल पे में बहुत सारे Offers भी चलते रहते हैं जिसमें ₹100000 तक का भी पैसा कमाया जा सकता है।
और रही बात दूसरे तरीके की तो दूसरे तरीके में आपको अपने Referral Code को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करना है जिसके बदले आपको हर एक रेफरल करने पर 201 रूपए मिलता है।
जितने ज्यादा लोग आपके रेफरल लिंक से Google Pay को डाउनलोड करके अपना नया अकाउंट GPay में बनाएंगे तो उतने ही ज्यादा आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
यह डिपेंड आपके ऊपर करता है कि आपने अपना रेफरल लिंक को कितने ग्रुप में शेयर किया कितने लोगों ने आपके लिंक पर क्लिक करके Google Pay को डाउनलोड किया और अपना अकाउंट बनाया उसके बाद ही आपको गूगल पे से मैं पैसे मिलते हैं।
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye यह कुछ तरीके है जिन से Google Pay से पैसे कमाए जा सकते है।
Google Pay से ज्यादा पैसे कैसे कमाए
गूगल पे से रेफर एंड अर्न करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं इनको Follow करके आप Google Pay से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको Google Pay से अपना Referral Link को कॉपी कर लेना है।
Google Pay Referral Code को आप अपने परिवार के सदस्य दोस्तों को भेजकर अपने Referral लिंक से उनको Google Pay एप को डाउनलोड करवा सकते हैं जितने भी लोग आपके Referral लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो उसके बदले आपको ₹201 रुपए मिलते रहेंगे।
लेकिन बहुत बार फैमिली मेंबर्स या दोस्त कोई अलग यूपीआई एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं जिनकी उनको आदत हो चुकी होती है ऐसे में वह नई एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करते तो इसके लिए हम आपको नीचे तीन स्टेप बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप अपने रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकते हैं।
- #01 Telegram Group टेलीग्राम का नाम तो सुना ही होगा आपने टेलीग्राम में बहुत सारे ग्रुप बने हुए हैं ऑनलाइन अर्निंग से रिलेटेड आपको ऐसे ग्रुप को टेलीग्राम में सर्च करके ज्वाइन करना है और ज्वाइन करने के बाद आपको अपना गूगल पे का रेफरल लिंक को उन ग्रुप में डालना है। दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ग्रुप में हजारों लाखों लोग होते हैं अगर आपके रेफरल लिंक से 100 लोग या 200 लोगों ने भी Gpay ऐप को डाउनलोड कर दिया तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
- टेलीग्राम में आप अपना नया ग्रुप भी बना सकते हैं और उस टेलीग्राम ग्रुप में फेसबुक व्हाट्सएप से लोगों को जोड़ सकते हैं अगर आप अपना नया ग्रुप नहीं बना सकते या नहीं बनाना चाहते हैं तो आप दूसरों लोगों के टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर सकते है। जिसमें सबसे ज्यादा लोग होंगे आप उन ग्रुप में खुद को ऐड करेंगे ऐड हो जाने के बाद में आप अपना Google Pay का रेफरल लिंक को उन ग्रुप में पोस्ट करेंगे और जितने भी लोग आपके लिंक पर क्लिक करके गूगल पे एप को डाउनलोड करेंगे तो उनता ही ज्यादा पैसा आपको मिलेगा।
- #02 WhatsApp Group आप व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल करके भी अपने Referral Link को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं आपके व्हाट्सएप में बहुत सारे कॉन्टेक्ट्स हैं आप चाहे तो अपने व्हाट्सएप Contact का एक ग्रुप बनाकर अपने रेफरल लिंक को ग्रुप में डाल कर लोगों से दोस्तों से अपनी फैमिली मेंबर से गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करवा सकते हैं।
- जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे अगर आप व्हाट्सएप में भी ग्रुप नहीं बनाना चाहते तो बाकी लोगों के ग्रुप हैं आपको उन ग्रुप में ऐड होना है वहा अपने गूगल पे के रेफरल लिंक को पेस्ट करना है।
- #03 Facebook Group अगर आप फेसबुक में किसी ग्रुप में ज्वाइन है तो आपने वहां पर देखा होगा बहुत सारे लोग अपना अलग अलग एप्लीकेशन वेबसाइट का लिंक शेयर करते रहते हैं और आपने भी वैसा ही करना है। फेसबुक में आपने देखा होगा एक एक ग्रुप में लाखों लोग होते हैं आप उन ग्रुप में अपना गूगल पे का रेफरल लिंक को डालकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को Google Pay App को डाउनलोड करवा सकते हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है।
- अगर आप फेसबुक में अपना नया ग्रुप बनाते हैं और उस ग्रुप को बाकी फेसबुक ग्रुप में शेयर करते हैं और अपने नए ग्रुप में लोगों को जोड़ते हैं तो आपका Facebook ग्रुप में भी लोग आने लगेंगे और फिर बाद में जैसे ही आपके ग्रुप में लोग बढ़ते चले जाएंगे तो आप अपना गूगल पे का रेफरल लिंक को अपने फेसबुक ग्रुप में डाल कर लोगों को गूगल पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करवा सकते हैं।
Google Pay Kaise Use Kare | गूगल पे कैसे चलाते है।
गूगल प्ले को चलाना बहुत ही आसान है गूगल पे को इस्तमाल करना बहुत ही आसान है बहुत ही सिंपल यूजर इंटरफेस है क्लीन एप्लीकेशन है और आप
Google Pay से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यूपीआई आईडी में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं।
अपना बिजली बिल भर सकते हैं और भी बहुत कुछ अपने गूगल पे अकाउंट से कर सकते हैं तो चालिए अब हम आपको बताते हैं गूगल पे को कैसे इस्तेमाल करते हैं।
Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare | गूगल पे से पैसे कैसे भेजे
Google Pay से पैसे ट्रान्सफर करना बहुत आसान है हम आपको नीचे आसान स्टेप में समझाने वाले है गूगल पे से पैसे कैसे ट्रांसफर करे। Google Pay App को खोलने के बाद आपके सामने 8 ऑप्शन दिखाए देते है इन सारे ऑप्शन को कैसे यूज करना है अब इसके बारे में बताने वाले है।
- #01 Scan Any QR Code
- #02 Pay Contacts
- #03 Pay Phone Number
- #04 Bank Transfer
- #05 Pay UPi ID Or Number
- #06 Self Transfer
- #07 Pay Bills
- #08 Mobile Recharge
Scan Any QR Code
Google Pay App को खोलने के बाद सबसे पहले आपके सामने स्कैन एनी क्यूआर कोड का ऑप्शन दिखता है Scan Any QR Code से आप किसी भी दुकान शॉपिंग मॉल मैं QR Code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।
Scan Any QR Code ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा कैमरे को ओपन हो जाने के बाद आपको जिस भी दुकान या शॉपिंग माल या किसी का भी पेमेंट करना है तो उनकी दुकान के QR Code को अपने मोबाइल के कैमरे के सामने रखना है जैसे आपके मोबाइल का कैमरा QR Code पर पड़ेगा तो वह उसको स्कैन कर लेगा और आप को जितना भी पेमेंट करना है वह टाइप करके दुकान की पेमेंट को कर सकते हैं।
Pay Contacts
Pay Contacts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी Save नंबर होंगे वो इसमें दिखे जाएंगे और आपके Save Number में जितने भी नंबर गूगल पे को इस्तेमाल करते होंगे तो आप उनको एक लिक में पेमेंट कर सकते हैं।
सेव नंबर को पेमेंट करने के लिए Pay Contacts पर क्लिक करके आपके सामने जो भी सबसे पहले नंबर दिखेंगे आप उस नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक ऑप्शन Pay और दूसरा Request ऑप्शन
Pay Option पर क्लिक करके आप अपने किसी भी कांटेक्ट को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Request Option रिक्वेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी अपने दोस्त या फैमिली मेंबर को रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि वह आपको पैसे भेजे।
Request ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Amount लिखना है और जिस कांटेक्ट को आप रिक्वेस्ट डालेंगे तो उनको एक Notification मिलेगा फिर अगर वह आपको पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो वह पे पर क्लिक करके आपको पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Pay Phone Number
Pay Phone Number पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा इस बॉक्स में गूगल पर यूजर का नंबर डालना है नंबर डालने के बाद यूजर को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं लेकिन जिसका नंबर आप इसमें डालेंगे उसके मोबाइल में भी गूगल प्ले ऐप होना चाहिए या वह गूगल पर कोई यूज़ करता होगा तो ही ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर यूजर गूगल गूगल पे का इस्तेमाल करता होगा तो उसका नंबर डालने से ही उसका नाम आपके सामने आ जाएगा।
Bank Transfer
Bank Transfer पर क्लिक करने पर किसी को भी अकाउंट नंबर और IFSC कोड डालने के बाद पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं बैंक ट्रांसफर करने के लिए आपके पास दूसरे व्यक्ति का अकाउंट नंबर होना चाहिए और IFSC Code डालने के बाद से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते है।
#01 Account Number अकाउंट नंबर में आप जिस भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उनका अकाउंट नंबर लिखें।
#02 Re-Enter Account Number Account Number फिर से दर्ज करें आपको वही अकाउंट नंबर फिर से लिखना है जो ऊपर लिखा था वेरिफाई करने के लिए दोबारा से अकाउंट नंबर लिखना है।
#03 IFSC User के बैंक का आईएफएससी कोड जिसको पैसे ट्रांसफर करने हैं उसके बैंक का आईएफएससी कोड इस में डालना है।
#04 Recipient Name जिसका अकाउंट है उसका नाम लिख कर confirm पर क्लिक करे।
Pay UPi ID Or Number
Pay UPI Id Or Number पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आप यूपीआई या फिर GPay नंबर को डालकर पेमेंट कर सकते है।
UPI Id Examples ophindi@oksbi
Related Articles
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए।
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए।
- ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें।
Google Pay UPI Reset Kaise Kare | गूगल पे में पासवर्ड कैसे बदले
अगर आप गूगल पे मैं अपना यूपीआई पिन को भूल गए हैं या चेंज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना गूगल पे का यूपीआई पिन को रीसेट या बदल सकते हैं।
Step #01 गूगल पे UPI Pin Reset करने के लिए Google Pay ऐप को खोलें गूगल पे ऐप खोलने के बाद में राइट साइड में टॉप में आपका नाम और फोटो दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step #02 उसमें क्लिक करने के बाद आपका नाम मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी Bank Account सेटअप पेमेंट मेथड लिखा है उसमें बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
Step #03 बैंक अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बैंक का नाम और आपके अकाउंट के लास्ट 4 Digit दिखेंगे उस पर क्लिक करें।
Step #04 अब आपको यूपीआई आईडी दिखेगी क्यूआर कोड दिखेगा क्यूआर कोड के नीचे फॉरगेट यूपीआई पिन का ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।
Step #05 Forget UPI Pin पर क्लिक करने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट कोड डालना है उसके बाद Atm का Expire डेट डालना है।
Step #06 एटीएम नंबर और डेट डालने के बाद नीचे एक ऑप्शन है Next >> पर क्लिक करें।
Step #07 Next पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को एंटर करें।
Step #08 ओटीपी डालने के बाद सेट अप 6 डिजिट यूपीआई पिन का ऑप्शन आएगा जो भी UPI Pin आप रखना चाहते है उसको एंटर करे 6 डिजिट पिन एंटर करने के बाद आपका UPI Pin Reset हो जाएगा।
गूगल पे में Balance कैसे Check Kare
गूगल पे एप्लीकेशन में अपना बैंक का बैलेंस चेक करना अभी बहुत ही आसान है मैं नीचे 4 स्टेप मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना बैंक का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
Step #01 गूगल पे में बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay एप्लीकेशन को ओपन करें।
Step #02 Google Pay App ओपन करने के बाद स्क्रोल डाउन करके नीचे आपको Check Bank Balance चेक बैंक बैलेंस का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
Step #03 Check Bank Balance पर क्लिक करने के बाद आपको अपना 6 डिजिट का यूपीआई पिन को डालना है
Step #04 अपना UPI पिन डालने के बाद आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का Balance दिख जाएगा।
Google Pay में Referral Code कैसे बनाए
गूगल पे में रेफर कोड बनाने के लिए नीचे कुछ Step दिए गए हैं इन Step को फॉलो करके आप अपना रेफरल कोड को निकाल सकते हैं और कोड को सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं।
Step #01 Referral Code निकालने के लिए आपको गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Step #02 Google Pay App ओपन करने के बाद राइट साइड में टॉप में आपका नाम और आप की फोटो दिखेगी उस पर क्लिक करें।
Step #03 क्लिक करने के बाद नया पेज खुले गा जिसमे आपका नाम मोबाइल नंबर दिखेगा यहां पर राइट साइड में आप को 3 Dot दिख रहे हैं इन तीन डॉट पर क्लिक करें
Step #4 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे रेफरल कोड Get Help Send फीडबैक
Step #05 रेफरल कोड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रेफरल कोड दिख जाएगा जैसा आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
निष्कर्ष – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया कि गूगल पर से पैसे कैसे कमाए गूगल पे को कैसे डाउनलोड करें गूगल को किसने लॉन्च किया और ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर हमने अपने इस लेख में देने की कोशिश की है अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं और अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी।
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे Google Pay Se Paise Kaise Kamaye इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ– Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
Google Pay se paise kaise kamaye पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उन्हीं सर्च किए गए सवालों में से कुछ सवाल और उनके उत्तर हम नीचे दे रहे हैं।
प्रश्न:01 गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: गूगल पे से आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं आपको अपने गूगल पर की तरह ट्रेड लिंक को अपने सोशल मीडिया में शेयर करना होगा और जितने भी लोग आपके रेफरल लिंक से पर क्लिक करके गूगल पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे और अपना अकाउंट बनाएंगे उसके बदले आपको गूगल पर पैसे देता है।
प्रश्न:02 गूगल पैसे कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: गूगल पैसे कितने पैसे कमाए जा सकते हैं यह डिपेंड आपके ऊपर करता है कि आप गूगल पर रेफर एंड अर्न अपने रेफरल लिंक को कितने लोगों तक शेयर किया और कितने लोगों ने आपके लिंक पर क्लिक गूगल पे मैं अकाउंट बनाया इसका पैसा आपको मिलता है