कई लोग अपने Airtel सिम का नंबर याद नहीं रख सकते है और कई जगह मोबाइल नंबर मांगे जाने पर वो अपना Airtel Sim का नंबर नही दे पाते और अगर आप भी Airtel Sim का यूज करते है और Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale नही जानते है या फिर अपने एयरटेल का नया सिम कार्ड लिया है और नया नंबर होने के कारण आपको अपना Airtel Sim का नंबर याद नही आ रहा तो आप इस लेख को पढ़ कर Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
आज इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप सीखे जाएंगे की Airtel Ka Number Kaise Nikale तो चलिए शुरू करते हैं
Airtel के बारे में जानकारी
एयरटेल भारत में पुरानी और जानी मानी कंपनी है Airtel कंपनी को शुरू 7 July 1995 में सुनील भारती जी ने किया था। भारत में एयरटेल को सब लोग जानते है और आपके और हमारे जैसे कई लोग Airtel Sim का इस्तेमाल भी करते है।
अच्छा नेटवर्क प्रदान करने की वजह से भारत में लोगो ने एयरटेल सीम को खूब पसंद किया भारत में एयरटेल के यूजर की संख्या करोड़ों में है। भारत में एयरटेल तो है ही बाकी विदेश में 15 देशों में एयरटेल काम कर रहा है।
इसी साल 2023 में Airtel ने भारत में Airtel 5G की सेवा को शुरू कर दिया है और आप भी जल्दी ही एयरटेल की 5G स्पीड का लाभ ले पाएंगे अपने 5G मोबाइल में।
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
दोस्तों क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने ही सिम का नंबर भूल गए हो? ऐसी बहुत बार होता है लेकिन अब इस प्रॉब्लम का सोलुशन क्या है तो यदि आपका Airtel का Sim हैं तो आप बड़ी आसानी से सिम का नंबर निकाल सकते हैं।
Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में *121*2# डायल करना है डायल करेंगे तो कुछ ही मिनट के अंदर आपका मोबाइल नंबर और आपके फोन का बैलेंस show हो जाएगा।
इसके अलावा अगर आप दूसरे USSD कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में *282# डायल करना होगा सभी आप अपना सिम का नंबर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं।
अगर आप दूसरे USSD कोड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप तीसरे कोड *121*9# अपने फोन में डायल करें आपको कुछ ही सेकंड में अपना सिम का नंबर पता चल जाएगा।
Airtel नंबर निकालने का कोड | *282# |
Airtel ऑफर चेक करने का कोड | *121# |
Airtel Pack चेक करने का कोड | *121*1# |
Airtel बैलेंस चेक करने का कोड | *123# |
HelloTune चेक करने का कोड | *678# |
Airtel Puk Code | *121*51# |
Airtel Validity चेक करने का कोड | *121# |
4G डेटा चेक करने का कोड | *121*2# |
कॉल डिटेल चेक करने का कोड | *121*7# |
टॉकटाइम चेक करने का कोड | *141# |
Airtel Sim Ka Number निकालने के तरीके
एयरटेल सिम का नंबर निकालने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल आप Airtel का नंबर निकालने के लिए कर सकते हैं पहले तरीके के बारे में तो हमने आपको बता दिया है जिसमें आप USSD Codes की मदद से नंबर निकाल सकते हैं इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप Airtel Sim Ka Number निकाल सकते हैं। ( Jio Ka Number Kaise Nikale )
#01 Airtel Thanks App से Airtel Sim Ka Number निकाले
दोस्तों एयरटेल का खुद का ही एक एप्लीकेशन है जिसका नाम एयरटेल थैंक्स एप है इस एप्लीकेशन की मदद से आप एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं लेकिन इसमें एक शर्त है आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप अपना नंबर पता कर पाएंगे।
अगर आपने पहले से ही इसमें अपना अकाउंट बना रखा है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आपका इसमें अकाउंट नहीं है तब भी आप अकाउंट बनाते समय अपने sim नंबर का पता लगा सकते हैं।
#02 Message से Airtel Sim का नंबर निकाले :
दोस्त बहुत सारे लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होता है जिस पर जेसीबी एप्लीकेशन की मदद से अपनी सिम का नंबर पता नहीं कर पाते हैं लेकिन अगर आपके पास कीपैड फोन है तब भी आप बड़ी आसानी से अपने airtel सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
- पहले आपको अपने मोबाइल में 123 डायल करना है।
- उसके बाद आपको अपनी मनपसंद की भाषा का चुनाव करना है
- आपको एक डायल करना हैं।
- फिर आपको दोबारा से एक डायल करना है।
- जैसे ही आप दो बार एक डायल करेंगे उसके बाद मोबाइल पर एसएमएस आएगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर और वैलिडिटी रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी होगी।
#03 Whatsapp की मदद से Airtel Sim का नंबर निकाले
दोस्तों कभी कबार ऐसी सिचुएशन हो जाती है कि हमें कोई भी तरीका सुझाव नहीं आता है कि हम किस तरीके से अपने सिम का नंबर पता करें तो दोस्तों उस समय में हम अपनी व्हाट्सएप की मदद अपने सिम का नंबर पता करने में ले सकते हैं अब आप लोग सोच रहे होंगे की उसके लिए तो हमें इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
- सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को ऑन करना है।
- इसके बाद आपको दाहिनी तरफ 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने दो-तीन ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपका मोबाइल नंबर शो हो जाएगा।
#04 Airtel Number Nikalne Ka Code
Airtel Sim का नंबर निकालने के लिए हम आपको USSD कोड देने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना एयरटेल सिम के नंबर को जान सकते है।
- पहला कोड है *282# इसको डायल करके आप अपना एयरटेल सिम का नंबर जान सकते है।
- दूसरा कोड है *121*9# इसको डायल करके भी आप अपना एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है।
- तीसरा कोड है *121*2# इस नंबर को भी अपने मोबाइल से डायल करेंगे और कॉल करने के बाद स्क्रीन पर आपका एयरटेल सिम का नंबर दिख जाएगा।
#05 Smartphone से Airtel Number Kaise Nikale
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भी अपना एयरटेल का नंबर जान सकते हैं अपने स्मार्टफोन से एयरटेल नंबर निकालने के लिए हम आपको नीचे कुछ टाइप बताने वाले हैं जिन्को फॉलो करके आप अपना एयरटेल सिम का नंबर निकल सकते है।
- आप अपने स्मार्टफोन की Setting में क्लीक करे।
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे अबाउट फोन का ऑप्शन दिखेगा About Phone पर क्लिक करें।
- About Phone पर क्लिक करने के बाद स्टेटस ऑप्शन आपके सामने दिखेगा Status पर क्लिक करें।
- स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन की सारी जानकारी आपके सामने दिख जाएगी जिसमें आपका एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर भी होगा।
Related Article Jio Sim Ka Number Kaise Nikale
Airtel Ka Puk Code कैसे निकाले? Airtel Ka Puk Code Kaise Nikale
ज्यादातर लोगों को Puk Code के बारे में पता ही नहीं होगा तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कभी कबार हमसे sim की सेटिंग में कुछ छेड़छाड़ हो जाती है जिससे सिम लॉक हो जाती है उसके बाद puk code मांगने लग जाती हैं।
इसका एक और कारण हो सकता है कि हमने अपनी सिम का लॉक सेट किया हो बाद में उसका पासवर्ड भूल गए हो।जब काफी प्रयास करने के बाद हमसे सिम का लॉक नहीं खुलता है तो हम किसी साइबर कैफे वाले के पास जाते हैं कंप्यूटर की मदद से लॉक open करवाते हैं
लेकिन अगर आप घर बैठे ही अपने sim का puk code निकाले तो कितना अच्छा होगा।इसके लिए हम आपको एक कंपलीट प्रोसेस बता रहे हैं जिसकी मदद से आप Puk code का पता लगा सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके पास दो मोबाइल फोन होना जरूरी है और दूसरे मोबाइल में भी एयरटेल की सिम होनी चाहिए तभी जाकर आप puk कोड पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको दूसरे मोबाइल फोन से *121*51# डायल करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने carrier info का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको puk को select करना हैं।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Puk for other और दूसरा Puk for self तो आपको पहले option puk for other को select करना हैं।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।नंबर भेजने के बाद आपको उस व्यक्ति की डेट ऑफ बर्थ डालनी है जिसके नाम से यह सिम कार्ड था।
- इसके बाद आपके सामने puk code show हो जायेगा जिसे आपको अपने खुद के मोबाइल में डालना हैं।
- इसके बाद आप नया पिन सेट करें और ओके पर क्लिक कर दें।
- पिन चेंज करने के बाद आपको सिम कार्ड की सेटिंग में जाना है और वहां से सिम लॉक को off कर देना हैं।
Airtel Sim की कॉल details कैसे निकाले | Airtel Sim Ki Call Details Kaise Nikale
दोस्तों क्या आप भी अपने या किसी दूसरे व्यक्ति के Sim की call detail निकलना चाहते हैं तो यह काम अब बड़ी आसानी से कर सकते हैं। कुछ लोगों को लगता है की कॉल डिटेल निकालने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप इंटरनेट कनेक्शन और बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
अगर आपके पास नोकिया का छोटा फोन है तब भी आप उससे Call detail निकाल पाएंगे। नीचे मैं आपको कुछ तरीके बता रहा हु जिनमें से आप किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके एयरटेल सिम की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
#01 SMS द्वारा Airtel Sim की Call History का पता करें :
Airtel Sim की Call History निकालने के लिए Sms को सबसे अच्छा तरीका माना जाता है जिसको हर कोई व्यक्ति बड़ी आसानी से निकाल सकता है। इसके लिए आपको 121 पर एक sms करना होगा उसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर आप जिस भी महीने की call history चाहते हैं प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको EPREBILL लिखना हैं उसके बाद space छोड़कर महीने का नाम example के लिए Feb इसके बाद दोबारा स्पेस देकर अपनी ईमेल आईडी लिखनी है और 121 पर सेंड कर देना है।
- जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे तो आपकी ईमेल आईडी पर जिस भी महीने की आपने टाइप की थी पूरे महीने की कॉल history निकल कर आ जाएगी।
#02 USSD CODE की मदद से Airtel Sim की Call History का पता करें
यह तरीकाairtel number nikalne ka code ऐसा है जिसमें आप स्मार्टफोन और कीपेड़ दोनों ही फोन में बड़ी आसानी से कॉल की हिस्ट्री निकाल सकते हैं इस तरीके से आप पूरे महीने की कॉल स्त्री नहीं निकाल सकते हैं केवल लास्ट 5 कॉल की हिस्ट्री निकाल सकते हैं लेकिन यह तरीका हर यूजर के लिए फायदेमंद हैं।
- सबसे पहले आपको *121*7# अपने फोन में डायल करना है।
- इसके बाद आपके सामने नोटिफिकेशन बाहर आएगा जिस पर आपको ओके पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको Balance Deduction Summery के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने लास्ट 5 कॉल history show हो जाएगी।
#03 Customer Care की मदद से Airtel Sim की Call History का पता करें:
कुछ लोग होते हैं जो केवल कस्टमर केयर से ही satisfaction प्राप्त करतें हैं तो उन लोगों के लिए बताना चाहूंगा कि आप 121 या 198 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसके बाद आप कॉल हिस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन आपको एक बात का जरूर ध्यान देना होगा आप कस्टमर के अधिकारी से तब ही अपनी कॉल की रिकॉर्ड पता कर पाएंगे जब आपके पास सिम से संबंधित पूरी जानकारी होगी यानी कि सिम किसके नाम है और सिम लेने वाले की डेट ऑफ बर्थ कितनी है इसके साथ ही आपको आधार कार्ड का नंबर भी पता होना जरूरी है तब जाकर आप call history पता कर पाएंगे।
#04 Airtel Thanks App की मदद से Airtel Sim की Call History का पता करें:
आप एयरटेल थैंक्स एप की मदद से बड़ी आसानी से कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं लेकिन आपको पहले ही क्लियर कर देता हूं इस एप्लीकेशन की मदद से आप केवल उन्हीं कॉल हिस्ट्री को निकाल पाएंगे जिनमे आपने Talk Time वाले पैसे का इस्तेमाल किया हैं।
अगर आपने unlimited plan का recharge करवा रखा हैं तो आप इस app की मदद से call history निकाल सकते हैं। सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप कॉल history का पता लगा सकते हैं।
FAQ–Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
FAQ Airtel ka Number Kaise Nikale पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उनमें से कुछ सवाल और उनके उत्तर हम नीचे देने जा रहे हैं।
प्रश्न: एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले?
उत्तर: एयरटेल का खुद का ही एक एप्लीकेशन है जिसका नाम एयरटेल थैंक्स एप है इस एप्लीकेशन की मदद से आप एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं लेकिन इसमें एक शर्त है आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप अपना नंबर पता कर पाएंगे।
प्रश्न: एयरटेल सिम का नंबर निकालने का कोड?
उत्तर : पहला कोड है *282# इसको डायल करके आप अपना एयरटेल सिम का नंबर जान सकते है।
दूसरा कोड है *121*9# इसको डायल करके भी आप अपना एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है।
तीसरा कोड है *121*2# इस नंबर को भी अपने मोबाइल से डायल करेंगे और कॉल करने के बाद स्क्रीन पर आपका एयरटेल सिम का नंबर दिख जाएगा।
प्रश्न: मोबाइल पर अपना मोबाइल नंबर कैसे देखें?
उत्तर: मोबाइल पर अपना मोबाइल नंबर देखने के लिए अपने स्मार्टफोन मोबाइल के सेटिंग में जाएं सेटिंग में जाने के बाद अवार्ड फोन में जाना होगा अवार्ड फोन में जाने के बाद आपके सामने स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा स्टेटस पर क्लिक करने के बाद सिम स्टेटस में आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा।
प्रश्न: स्मार्टफोन से एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले?
उत्तर: अपने स्मार्टफोन से अपना एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में जाएं वहां आपके सामने सिम कार्ड मैनेजर का ऑप्शन दिखेगा सिम कार्ड मैनेजर के ऑप्शन में जाने के बाद आपके सामने आपका एयरटेल सिम का नंबर दिख जाएगा।
निष्कर्ष –Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
उम्मीद करते हैं अब आप जान गए होंगे Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale इस लेख में हमने आपको एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे जाने एयरटेल सिम का पुक कोड कैसे निकाले इन सब के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और हम उम्मीद करते हैं कि आपको एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में प्राप्त हुई है अगर आपको हमारा यह आर्टिकल मैं पूरी जानकारी मिली है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं।
अगर आपका इस लेख के प्रति कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
यह लेख भी पढ़े।