(Top 15+ Best तरीके) Online Paise Kaise Kamaye – (75k महीना)

5/5 - (3 votes)

Online Paise Kaise Kamaye: भारत में जिओ सिम Launch होने के बाद स्मार्टफोन और Internet बहुत ज्यादा लोगों तक पहुंचा जिओ के सस्ते प्लान और स्मार्टफोन की मदद से भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ।

Statistics के रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2010 में सिर्फ 93.05 मिलियन लोग Internet का उपयोग करते थे वही साल 2023 में 1240.69 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है वहीं इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में साल 2050 तक 1637.08 मिलियन लोग भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Follow On Instagram Instagram

भारत में जैसे जैसे इंटरनेट यूजर बढते जा रहे हैं उसी प्रकार भारत में कंटेंट क्रिएटर, वीडियो क्रिएटर, Online Business , करने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है आज के समय में भारत में कई सारे ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन अपना बिजनेस या कंटेंट बनाकर अपना करियर बना रहे हैं और ऑनलाइन काम करके अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं।

लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें Online Paise Kaise Kaise Kamaye और Internet Se Paise Kaise kamaye के बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं होती है अगर आप भी अपना ऑनलाइन कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर इंटरनेट की मदद से काम करके आनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 15+ तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा इस आर्टिकल में हम आपको 15 से भी ज्यादा आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिन पर आप काम करके महीने का ₹15,000 से ₹75,000 रुपए तक कमा सकते हैं तो दोस्तों ज्यादा देर ना करते हुए हम अपने इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

विषय - सूची

Online पैसा कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत आपको पड़ेगी

दोस्तों अगर आपको भी ऑनलाइन पैसा कमाना है तो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होने वाली है इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • 👉 आपके पास Mobile 📱 या फिर Computer 🖥️ होना जरूरी है।
  • 👉 आपके पास Wifi या फिर Mobile Internet होना ज़रूरी है।
  • 👉 इन्टरनेट की समझ होना ज़रूरी है।
  • 👉 जीमेल अकाउंट
  • 👉 UPI I’d और बैंक अकाउंट
  • 👉और आखरी में सबसे ज़रूरी आपके पास Patience होना बहुत जरूरी है।
  • 👉 यह सब अगर आपके पास है तो आप Online Paisa कमा सकते है।

2024 में Online पैसे कैसे कमाए

S.Noऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
1Blogging: एक ब्लॉग शुरू करें और ब्लॉग पर Google Adsense Ads या Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाए।
2YouTube: अपना यूट्यूब चैनल शुरू करें और वीडियो को YouTube पर Upload करे उसके बाद YouTube से Google Ads, स्पॉन्सरशिप , Affiliate Marketing से पैसे कमाए।
3Affiliate Marketing: किसी कंपनी के लिए उनके Products का प्रचार करे और Products की बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर पैसे कमाए।
4Article Writing: अगर आपको लिखने का शोक है तो आप किसी Blog Website के लिए Article लिख कर पैसा कमा सकते है।
5Instagram: इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप विडियो, Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाएं।
6Facebook: फेसबुक पर Page बना कर उस पेज में Content Post कर विज्ञापन या स्पॉन्सरशिप के माध्यम से पैसे कमाएं।
7WhatsApp: व्हाट्सएप के माध्यम Affiliate Marketing, Refer and Earn ऐप को प्रोमोट करके पैसे कमाए।
8Sponsored Social Shares: Brands के साथ स्पॉन्सरशिप करें और Social Media पर उनका प्रचार कर कमाए पैसे।
9Display Ads: अपनी वेबसाइट Blog पर Ads लगाकर उनके माध्यम से पैसे कमाएं।
10Video Editing: Video एडिटर बन कर कमाए पैसे।
11App Designing: App के लिए Design सेवाएं प्रदान करें और उस से कमाए पैसे।
12Data Entry: Company के लिए डेटा एंट्री का काम करें और उस से कमाए पैसा।
13Mobile: मोबाइल App या गेम्स ऐप को बनाए और ऐप से पैसे कमाएं।
14URL Shortener: URL शॉर्टनर लिंक को छोटा करने के लिए URL शॉर्टनर Service प्रदान करें और उसके माध्यम से पैसा कमाएं।
15Online Paid Surveys: ऑनलाइन पेड सर्वे प्रदान करें और उसके लिए पैसा Charge करे और पैसा कमाए।
16Fiverr: Fiverr पर अपनी Service को दूसरे लोगो को प्रदान करें और उसके लिए पैसे कमाएं।
17Sell Images to Websites: वेबसाइटों को Image बेचें वेबसाइटों के लिए Images को बेचे और Image के माध्यम से पैसे कमाएं।
18Sell Your Knowledge: अपने Knowledge और Experience को बेचें, जैसे कि ईबुक्स, ऑनलाइन कोर्सेज या कंसल्टेंसी सेवाएं से कमाए पैसे।
19Google Task Mate App: Google Task Mate ऐप के माध्यम से विभिन्न काम को पूरा करें और उसके लिए पैसे कमाएं।
20Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग Service के माध्यम से अलग अलग कंपनियों के लिए काम करें और उसके लिए पैसे कमाएं।

2024 में Online Paise Kaise Kamaye Top 15+ तरीके

Online Paise Kaise Kamaye 2024 में Online Paisa कमाने के कई सारे तरीके है जिन पर आप ऑनलाइन काम करके महीने का ₹50,000 से ₹1,00,000 तक आसनी से कमा सकते है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको 15 से भी ज्यादा तरीके बताने वाले हैं जिनपर आप काम करके आनलाइन पैसे कमा सकते है तो चालिए जानते है Online Paise Kamane के तरीको के बारे में।

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

#01 Blogging

Blogging अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Blogging करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं Blogging आज के समय में काफी लोकप्रिय तरीका है जिसकी मदद से लोग लाखों रुपए महीने में कमा रहे हैं।

Online Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग एक Online वेबसाइट की तरह होता है जिसमें Article को लिखा कर किसी टॉपिक के बारे में जानकारी दी जाती है जैसे आप यह Blog पोस्ट पढ़कर Online Paisa Kaise Kamaye के बारे में जानकारी पढ़ रहे हैं।

ब्लॉगिंग की Popularity तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि लोग ब्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा बना रहे हैं अगर आप भी अपना Blog को शुरू करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप फ्री में Blog को बना कर SetUp कर सकते हैं।

✅ Tip No 1😎 अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा डिटेल में लिखे आर्टिकल को पढ़कर Blog के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 👉 ( Blog क्या है Blog Meaning In Hindi )

मुख्य बिंदु विवरण
Blogging कैसे करेBlogging करने के लिए आपको एक Blog को बनाना होता है और ब्लॉग में आर्टिकल लिख कर किसी टापिक पर जानकारी देनी होती है।
निवेश कितना करना होता है।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप नए हैं तो आप फ्री में Blog को बना सकते हैं और Blogging सीख कर फिर Paid Hosting और Domain की तरफ जा सकते है उसके लिए आपको थोड़ा निवेश करना होता है।
ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है।ब्लॉग से महीने का ₹20,000 से 1,00,000 तक आसानी से कमा सकते है।
ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीकेGoogle Adsense, Refferal Code, Guest Post, Affiliate Marketing Etc
ब्लॉग पैसा कमाने के लिए कितना समय लगेगा। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको 3 महीने से 6 महीने तक लग सकते है।

Video Credit : Digital Marketing Guruji YouTube Channel

Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Blogging से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से Blog से आप पैसे कमा सकते है Blog से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्लॉग दो तरीके से बनाया जा सकता है पहले तरीके से आप फ्री 🆓 में अपने Blog को बना सकते हैं और दूसरे तरीके से आपको Blog के लिए कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

Blogger.Com ( 🆓 )WordPress ( Paid )

Blogger.Com अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप अपना फ्री में Blog बना सकते हैं और ब्लॉकिंग को अच्छे से सीख कर जब पैसा कमाने लग जाए तो उसके बाद आप WordPress की तरफ जा सकते हैं।

Free 🆓 Blog बनाने के लिए आप Google की Website Blogger.Com का उपयोग करके Free में अपना Blog को बना सकते हैं।

और यदि आप Blog बनाने के लिए ₹3000 से ₹4000 तक निवेश कर सकते हैं तो आप WordPress में अपना Blog को बना सकते हैं और Blog पर काम करके उससे पैसा कमा सकते हैं।

  • Google Adsense
  • Sponsor Post
  • Guest Post
  • Affiliate Marketing
  • eBook
  • Paid Backlink

ऊपर हमने आपको Blogging से पैसे कमाने के बारे में 6 तरीके के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप Blogging से पैसा कमा सकते है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे वीडियो को देख सकते हैं जिसमें आपको 11 तरीकों के बारे में बताया है जिन से Blog से पैसे कमाए जाते हैं।

Video Credit: Satish K Videos EXTRA YouTube Channel

#2 YouTube

YouTube ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए YouTube को सबसे अच्छा तारिका माना जाता है और आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जिसके माध्यम से लाखो लोग Online Paise कमा रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है और उस युटुब चैनल पर किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना कर उसके बारे में जानकारी देनी होती है और Video को अपने यूट्यूब चैनल पर Upload करना होता है।

Online Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब चैनल बना लेने के बाद अपने चैनल पर लगातार वीडियो को अपलोड करना होगा उसके बाद आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपनी वीडियो से पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ क्राइटेरिया पूरा करना होता है।

  • YouTube पर 1000 Subscriber कंप्लीट करे।
  • अपनी Videos पर 4,000 घंटा का Watch Time को पूरा करे।
  • ऊपर बताएं के 2 काम पुरा करने के बाद आप YouTube Channel पर Monetize On करके अपनी Videos पर Google Adsense के एड्स को लगा सकते है और अपनी YouTube Videos से पैसा कमा सकते है।

मुख्य बिंदुविवरण
YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करेYouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube पर अपना YouTube Channel बनाना होगा।
निवेश कितना करना होगाYouTube चैनल बनाने के लिए निवेश की जरूरत नही है
YouTube से पैसे कमाने के तरीकेAffiliate Marketing, Google Adsense, Refferal, Sponsorship, Etc
कितना पैसा कमा सकते है₹15,000 से ₹1,00,000
पैसा कैसे मिलेगाBank Account में

आप भी अपना YouTube Channel बना कर YouTube पर Video Creater बन कर पैसा कमा सकते है।

YouTube से Paise कैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप कई सारे तरीके का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब से किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Online Paise Kaise Kamaye

  • Adsence के Ads से पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  • Sponsered Video से पैसे कमाए
  • Referral Code से पैसे कमाए

Video Credit : Spreading Gyan YouTube Channel

#3 Affiliate Marketing:

Affiliate Marketing Affiliate मार्केटिंग करके पैसा कमाना सबसे आसान है इसमें आपको Affiliate Website पर अपना Account को बनाना होता है और एफिलिएट Link 🖇️ को अपने ब्लॉग वेबसाईट, App, YouTube Channel, Facebook, WhatsApp Group में शेयर करके Product, App, और Service का परचर करना होता है।

Affiliate Marketing अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बताते हैं एफिलिएट मार्केटिंग में किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करना होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग में कंपनी अपने प्रोडक्ट की सेल को एफिलिएट प्रोग्राम की मदद से बढ़ाने का प्रयास करती है इसमें अगर कोई व्यक्ति कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करता है तो कंपनी के द्वारा यूजर को एफिलिएट लिंक प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से यूजर कंपनी के प्रोडक्ट सर्विस को प्रमोट करता है।

और जितने भी प्रोडक्ट यूजर के रिफेरल लिंक से बेचे जाते हैं तो उसमें यूजर को कंपनी की तरफ से कमीशन प्राप्त होता है।

मुख्य बिंदुविवरण
Affiliate Marketing कहा करेएफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको एफिलिएट वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा
निवेश कितना करना होगाएफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको कोई भी निवेश करने की जरूरत नहीं होती है
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएएफिलिएट वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है
कितना पैसा कमाया जा सकता है।₹15,000 से ₹50,000 महीना
पैसा कैसे मिलेगा।बैंक अकाउंट में

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एफिलिएट वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद कंपनी के द्वारा आपके लिए यूनिक रेफरल लिंक या एफिलिएट लिंक को बनाया जाता है आपको उसे लिंक के द्वारा कंपनी के प्रोडक्ट सर्विसेज और ऐप को प्रमोट करना होता है।

अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई एफिलिएट वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट कर सकते हैं।

Amazon AssociatesClick Bank
MaxBountyMarkethealth
LeadPagesFlipkart Affiliate Programe

Video Credit: Pushkar Raj Thakur : Business Coach YouTube Channel

एफिलिएट मार्केटिंग के लिंग को आप किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट या फिर व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक टेलीग्राम इत्यादि पर सभी जगह पर अपने एफिलिएट लिंक को शेयर कर सकते है।

#4 Article Writing

Article Writing अगर आपकी रूचि लिखने में तो आप अपना Blog बनाकर उस से भी पैसा कमा सकते हैं और यदि आप अपना Blog को नहीं बनना चाहते तो आप किसी दूसरे ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते हैं।

इंटरनेट पर कई सारे ब्लॉग और वेबसाइट है जिनको आर्टिकल लेखक की जरूरत होती है कई सारे ब्लॉक और वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने के लिए लोगों को Hire किया जाता है और उनको Article लिखने के लिए पैसे दिए जाते हैं आप भी Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक अंग्रेजी ब्लॉग पर Content Writing के लिए ₹7,000 से ₹10,000 रुपए तक आप कमा सकते हैं।

Content Writing करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है इस काम को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई निवेश करने की जरूरत नहीं होती है आप बिना निवेश किया ही कंटेंट राइटिंग से पैसा कमा सकते हैं।

Note : 😎 अगर अपको Content Writing आती है तो आप हमारे लिए काम करके भी पैसा कमा सकते है हमारे Blog पर Content Writing के लिए आप हमारे ब्लॉग के Contact Us Page या फिर About Us Page पर विजिट करके हमने Email या Call करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मुख्य बिंदुविवरण
Content Writing में क्या करना होता है?कांटेक्ट राइटिंग में आपको लिखकर किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी देनी होती है।
निवेशनिवेश की जरूरत नहीं होती है।
Content Writing से पैसे कैसे कमाएContent Writing आप खुद अपना ब्लॉग बना कर कर सकते है या फिर किसी दूसरे के ब्लॉग पर आर्टिकल लिख कर कर सकते है।
Content Writing से कितनी कमाई होती है₹7000 से ₹10,000 तक आप जितना ज्यादा Content Writing कर सकते है उतना ज़्यादा पैसा कमा सकते है।
Content Writing से पैसा कमाने के लिए कितना समय लगेगा।पहले दिन से पैसा कमा सकते है।

Article Writing से पैसे कैसे कमाए

Article Writing करके आप किसी भी ब्लाग के लिए कंटेंट को लिख सकते हैं आज के समय में कई सारे हिंदी और इंग्लिश के ब्लॉग है जिनको कंटेंट राइटर की जरूरत होती है आप ऐसे ब्लॉग को सर्च करके उनसे बात करके उन ब्लॉग के लिए कंटेंट को लिख सकते हैं और पैसा कमा सकते है।

Content Writing का काम करने के लिए आप किसी भी Blog पर About Us और Contact Us पेज पर Visit करके Blog के मालिक से कांटेक्ट कर सकते हैं Blog पर Content Writer की जरूरत होगी तो वह आपसे बात करेंगे और आप अन Blog के लिए काम करके कंटेंट को लिख सकते हैं।

Video Credit: Job World YouTube Channel

आज के समय में Content Writing के अलग अलग रेट है English में लिखने के लिए अलग रेट है और हिंदी में ब्लॉग लिखने के लिए अलग Rate है।

Content Writer 0.10 Paise पर Word से लेकर 0.50 Word पर Charge करते है।

#5 Facebook

फेसबुक का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है आप भी करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक से भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं अगर नहीं जानते तो यह जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है

जिस प्रकार हमने आपके ऊपर यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में बताया है उसी प्रकार काम करके आप फेसबुक में भी देने का ₹50,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होता है फेसबुक पेज बनाने के बाद उसे फेसबुक पेज पर आपको वीडियो को अपलोड करना होता है।

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज बनाना होता है बिना फेसबुक पेज के आप फेसबुक में पैसा नहीं कमा सकते हैं अगर आपका फेसबुक में नॉरमल अकाउंट है तो आप उसको प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते हैं आपके जितने भी फ्रेंड होंगे वह आपके फॉलोअर में बदल जाएंगे ऐसा करने से आपको फेसबुक से पैसा कमाने में आसानी होती है।

Online Paise Kaise Kamaye

फेसबुक से आपको पैसा कमाने के लिए फेसबुक मोनेटाइजेशन ऑप्शन को ऑन करना होता है Facebook Monetize Option को On करने के लिए Facebook ने भी कुछ Criteria रखा है जिसको आपको पूरा करना होता है

  • आपके फेसबुक पेज पर 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
  • आपकी फेसबुक वीडियो पर 6 लाख मिनट का वास टाइम कंप्लीट करना होता है।
  • ऊपर के दोनों ऑप्शन को कंप्लीट करने के बाद आप फेसबुक मोनेटाइजेशन ऑप्शन के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और फिर आप फेसबुक से पैसा कमा सकते है।
मुख्य बिंदुविवरण
फेसबुक से पैसा कैसे कमाएफेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको फेसबुक Page बनाना होगा।
निवेशफेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको कोई भी निवेश करने की जरूरत नहीं है
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैंFacebook Ads, Affiliate Marketing,Paid Promotion, Sponsorship
फेसबुक से कितना पैसा कमाया जा सकता हैफेसबुक से ₹10,000 से 1,00,000 लाख तक
पैसा कैसे मिलेगापैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

Facebook से पैसे कैसे कमाते हैं

जैसा कि हमने आपके ऊपर भी बोला फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक में अपना नया पेज बनाना होगा अगर आपके फेसबुक आईडी में काफी सारे फ्रेंड है तो आप अपनी फेसबुक आईडी को फेसबुक पेज में प्रोफेशनल Account मैं बदल सकते हैं जिससे आपको पैसे कमाने में आसानी होती है।

फेसबुक पेज बनाने के बाद आपको अपने फेसबुक पेज पर वीडियो उसको अपलोड करना है वीडियो अपलोड करने के बाद आपको 1000 फॉलोअर्स और 6 लाख मिनट फेसबुक पेज पर Watch Time कंप्लीट करना होगा उसके बाद आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं।

Video Credit: Technical boss YT Channel

#6 WhatsApp

आपके मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप है आज के समय में ऐसा कोई इंसान नही होगा जिसके मोबाइल में WhatsApp App नही होगा सब लोग WhatsApp का उपयोग करते है लेकिन क्या आप जानते है की WhatsApp का उपयोग करके आप आनलाइन पैसे कमा सकते है।

Online Paise Kaise Kamaye

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आप WhatsApp Group , WhatsApp Channel, का उपयोग करके Affiliate Marketing, Refer And Earn, Referral Code से पैसे कमा सकते है।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाते हैं

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप व्हाट्सएप में व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं और अपनी ऑडियंस को बिल्ड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप Group मैं ऑडियंस को बढ़ाने के बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग रेफरल कोड और भी कई अर्निंग एप्लीकेशन को रेफर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Video Credit : Bmy Tech Yt Channel

#7 Instagram

Instagram Social Media Platform में दूसरे नंबर पर आता है आप instagram का उपयोग करके अच्छा पैसा बना सकते है Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको Instagram Page को बनाना होता है।

Online Paise Kaise Kamaye

Instagram Page बनाने के बाद आपको उस पेज पर रोज पोस्ट करना होता है आपको पेज में Video Content, Images को Regular Post करके इंस्टाग्रम Page को Grow करना होता है ऐसा करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी देर से फॉलोअर्स बढ़ाना शुरू हो जाएंगे और आपको लाइक और कमेंट और फॉलो काफी लोग करने लगेंगे।

जैसे ही आपके पेज पर फॉलोवर की संख्या हजारों में पहुंचेगी वैसे ही आप प्रोडक्ट का प्रमोशन स्पॉन्सर वीडियो और एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

मुख्य बिंदुविवरण
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएइंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पेज बनाकर अपने पेज पर Reel वीडियो को अपलोड करना होता है
निवेशइंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको निवेश की जरूरत नहीं होती है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैंReel Play Bonous, Instagram Account Promotion, Affiliate Marketing,
इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैंइंस्टाग्राम से ₹10,000 से 1,00,000 तक कमा सकते है।
पैसे कैसे मिलेंगेवैसे आपको बैंक अकाउंट यूपीआई से मिलते हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

Video Credit: Junnu Ki TECH YT Channel

#8 Video Editing

Video Editing आज का समय Video का समय चल रहा है अगर बोले तो गलत नही होगा क्योंकि फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर आपको कई प्रकार की वीडियो मिलती है जिनकी एडिटिंग काफी अच्छे तरीके से किया जाता है और उन वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं।

Online Paise Kaise Kamaye

अगर आपको Video Editing में रुचि है तो आप Video Editing करके अच्छा पैसा बना सकते है और यदि आपको Video Editing नहीं अति हैं तो आप Video Editing को सिख सकते है और इस से पैसा कमा सकते है।

Internet पर कई सारे लोग और कंपनी है जिन्हे Video Editing करने के लिए लोगो की जरूरत होती है और वो अच्छा पैसा विडियो एडिटर के लिए ऑफर करते है।

Video Editing से पैसे कैसे कमाए

Video Credit: @VishalBhardwajKnowledge YT Channel

#9 Mobile से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास पीसी या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने स्मार्टफोन से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं स्मार्टफोन से पैसा कमाने के लिए आप अपने स्मार्टफोन से ही ब्लॉक को बना सकते हैं और Blog पर पोस्ट लिखकर Blog को मैनेज कर सकते हैं।

Blog के अलावा आप अपना यूट्यूब चैनल भी मोबाइल से बना सकते हैं यूट्यूब चैनल को मोबाइल से बनाकर आप यूट्यूब पर वीडियो को अपलोड कर सकते हैं वीडियो को शूट करने के लिए भी आप अपने मोबाइल का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

#10 Sell Image To Websites

दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप अपने मोबाइल या कमरे से खींची हुई फोटो को ऑनलाइन बेच सकते हैं फोटो को आनलाइन बेचने के लिए कई सारी ऐसी वेबसाइट्स हैं जो फोटो को खरीदती है और उनके बदले वह आपको अच्छा पैसा दे सकती है।

फोटोग्राफी करने के लिए आपके पास अच्छा कैमरे वाला फोन होना चाहिए या फिर अगर आपके पास डीएसएलआर है तो आप फोटो को खींच सकते हैं और फोटो खींचने के बाद आप वेबसाइट पर उन फोटोस को बेच सकते हैं।

मुख्य बिंदु विवरण
Photo बेच के पैसे कैसे कमाएफोटो को ऑनलाइन बेचने के लिए आपको अच्छी फोटो को खींचना आना चाहिए।
निवेश कितना करना होगाआपके पास अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन होना चाहिए अगर आपके पास है तो निवेश की जरूरत नही है।
कमाई कैसे होगीऑनलाइन फोटो को बेच कर
महीने के कितने रूपए कमाए जा सकते है₹15,000 से ₹30,000
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, Upi से

दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि गूगल पर हर प्रकार की फोटो मिल जाती है तो कोई आपसे फोटो क्यों खरीदेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के पास अपनी कोई भी फोटो नहीं होती है यह सारी फोटो जो गूगल में है वह सब किसी कंपनी वेबसाइट या क्रिएटर की होती है इन फोटोस को कोई भी दूसरा इस्तेमाल नहीं कर सकता है क्योंकि जिसकी बीवी ओरिजिनल इमेज होगी वह दूसरे व्यक्ति को कॉपीराइट दे सकता है इसलिए लोग किसी दूसरे की इमेज अपनी वेबसाइट यूट्यूब ब्लॉग में लगाने से बचते हैं।

इसलिए कई सारी ऐसी वेबसाइट होती है जो लोगों से ओरिजिनल फोटो को खरीदने हैं और बाकी लोगों को कुछ पैसे के बदले उन फोटोस को इस्तेमाल करने के लिए दे दिया जाता है।

Photo को बेच कर पैसे कैसे कमाए

अगर आप फोटो को बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको किसी क्रांतिकारी पर काम करना होगा आपको किसी कैटेगरी के नीचे के रिलेटेड एचडी फोटो को खींचना होगा और ऑन एचडी फोटोस को आप नीचे दी गई वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

आप हमारे द्वारा बताइए कि नीचे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर इनमें अपने फ़ोटो को Upload कर सकते हैं और जितने ज्यादा लोग आपके फोटो को डाउनलोड करेंगे आपको उसके लिए पैसे मिलते हैं।

Shutter StockPicxy
ImageBazaarAdobe Image
Getty Images

फोटो को बेचने के लिए कई सारी वेबसाइट है जिन पर आप अपने फोटो को बेच सकते हैं उनमें से हम आपके यह कुछ वेबसाइटों के नाम उपर दे रहे हैं आप चाहे तो इनका उपयोग कर सकते हैं अपनी फोटो बचने के लिए और पैसे कमाने के लिए।

#11 Online Paid Survey

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आप कई सर्वेक्षण Websites का उपयोग करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं Online Survey करने के लिए कई सारी वेबसाइट के विकल्प मिलते हैं आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर सर्वे में भाग लेकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको Online Paid Survey के बारे में जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें Survey एक प्रकार का टास्क होता है जिसमें आपको वेबसाइट के द्वारा किसी टास्क को पूरा करने के लिए बोला जाता है और आपको उसे टास्क को पूरा करना होता है टास्क को कंप्लीट करने के बाद आपको पैसे दिए जाते हैं।

  • SurveyMonkey
  • Toluna
  • SwagBucks

इन सर्वे में भाग लेने के लिए आपके पास सिर्फ स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है आप अपने स्मार्टफोन से इन सर्वे में भाग ले सकते हैं

मुख्य बिंदु विवरण
Online Paid Survey में क्या काम करना होता है।आपको वेबसाइट की तरफ से कुछ Task दिए जाते हैं जिनको आपको पूरा करना होता है।
निवेश कितना करना होगानिवेष की जरूरत नही होती है।
Online Paid Survey करने से कितना पैसा कमाया जा सकता है।टास्क को पूरा करने पर आपको कुछ पैसा दिया जाता है आप जितने ज्यादा टास्क पूरे करेंगे इतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ₹10,000 से ₹15,000
पैसा किसे मिलेगाPaytm, Paypal Account में
पैसा कमाने में कितना समय लगेगा।शुरुआती समय से ही पैसा कमा सकते हैं।

Survey करके आनलाइन पैसे कैसे कमाए

आनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने के लिए आपको ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट से जुड़ना होगा जो लोगों को Paid सर्वे करने का मौका देती है ऐसे ही Paid सर्वे करने वाली Website के बारे में हमने आपको ऊपर बताया है और कुछ Websites के नाम आपको ऊपर बताए है आप इन Website पर Paid Survey को पूरा करके पैसे कमा सकते है।

Paid Survey Website या App मैं काम करने के लिए सबसे पहले आपको इन वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के लिए आपसे आपके नीचे जानकारी मांगी जाती है आपको सारी जानकारी डालकर अपना अकाउंट बनाना है।

वेबसाइट पर सर्वे को पूरा करने पर आप अपने कमाए हुए पैसे को पेटीएम Paypal Account में अपने पैसे को निकल सकते है।

#12 Digital Marketing

डिजिटल मार्केटिंग करके घर बैठे कमाए लाखों रुपए अगर आपको वेबसाइट डिजाइन ब्लॉक डिजाइन , Content Marketing, Seo, पर अच्छी खासी जानकारी है तो आप घर बैठे ही इन स्केल का उपयोग करके महीने का 2 से 5 लाख रुपया आसानी से कमा सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में आपको कई प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे ब्लॉग को बनाकर और डिजाइन करके क्लाइंट को भेज सकते हैं वेबसाइट पर सो करने का आप अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट में भी जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं और आप वहां विदेशी और देसी क्लाइंट की तलाश कर सकते हैं क्योंकि विदेश में डिजिटल मार्केटिंग के काम के लिए अच्छा क्या खास पैसा दिया जाता है।

#13 URL Shortener

Url Shortener कुछ वेबसाइट्स होती हैं जिनके माध्यम से आप किसी भी यूआरएल को छोटा कर सकते हैं और उसे यूआरएल को छोटा करने के बाद आप उसे यूआरएल से पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपके पास अपना ब्लॉक या यूट्यूब चैनल है तो आपको यूआरएल के बारे में जानकारी होगी जब भी हम अपना ब्लॉग को पोस्ट करते हैं तो उसका एक लंबा सा यूआरएल बना हुआ होता है होशियार यूआरएल को हम यूआरएल शार्टनर की मदद से छोटा कर सकते हैं।

यूआरएल को छोटा करने के बाद आप उसे यूआरएल को अगर किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं और उसे छोटे यूआरएल पर क्लिक करके लोग उसे ब्लॉक या प्रोडक्ट पर विजिट करते हैं जो भी लोगों छोटे यूआरएल पर क्लिक करते हैं तो उसे पर उनको वेबसाइट से पहले कुछ ऐड देखने को मिलती हैं और उन ऐड को देखने का आपको पैसा मिलता है।

  • ShrinkEarn.Com

#14 Data Entry

डाटा एंट्री के काम से अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिना किसी निवेश के अपने मोबाइल के माध्यम से ही डाटा एंट्री का काम को शुरू कर सकते हैं यदि आपको डाटा एंट्री में क्या काम करना है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें डाटा एंट्री की जॉब में आपको कंपनी की तरफ से कुछ Information ℹ️ दी जाती है और आपको उस Infromation को Excel Sheet मैं टाइप करना होता है।

Data Entry मैं आपको कई प्रकार के काम करने के लिए मिल सकते हैं जैसे

  • Employee की सैलरी बनाना
  • Typing का काम
  • Employee का रिकॉर्ड बनाना।

अगर आप डाटा एंट्री का काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऊपर दिए गए काम वैसे ही कोई काम मिल सकता है डाटा एंट्री के काम करने के लिए आपको Excel की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए और आप अच्छे तरीके से Ms Excel पर काम कर सकते हैं।

अगर आपको अच्छे से Ms Excel नहीं आता है तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है उसका भी प्रबंध हमने आपके लिए किया है हमने आपके लिए नीचे यूट्यूब वीडियो को लगाया है आप उसे वीडियो के माध्यम से MS Excel को चलाना घर बैठे ही आसानी से सीख सकते हैं वह भी फ्री में आपको इसके लिए कोई भी पैसा देना होगा।

Data Entry से पैसे कैसे कमाए

Data Entry का जॉब या काम पाने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं हमने आपके लिए नीचे कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट के बारे में बताया है आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट को बनाकर डाटा एंट्री के काम को ले सकते हैं और काम पूरा करने के बाद आप उससे पैसा कमा सकते हैं।

UpWork.ComFreelancer.Com
Fiverr.Com

हमने आपके लिए ऊपर टेबल में चार वेबसाइट बताई है आप इनमें से किसी पर भी अपना अकाउंट बनाएं और अकाउंट बनाने के बाद अपने अकाउंट को सेटअप करें आपको अपनी स्किल और आप काम करने का कितना पैसा लेते हैं उसके बारे में सारी जानकारी देनी होती है।

अपने अकाउंट को सेटअप कर लेने के बाद आपको टाटा एंट्री का काम दूसरे लोगों से मिलने लगेगा आपको जो भी काम मिला है उसको आपको समय से कंप्लीट करना होगा ऐसा करने पर लोगों का ट्रस्ट आपके ऊपर बढ़ेगा और आपको और भी ज्यादा कम लोगों से मिलते रहेंगे।

आप जितने ज्यादा डाटा एंट्री के काम को समय पर पूरा करेंगे उतने ही ज्यादा चांस आपके ज्यादा पैसे कमाने के हो जाते हैं।

#15 E-Book

आज के समय में कई सारे लोग ए बुक पर काम करके अच्छा पैसा बना रहे हैं कई सारे लोगों ने किसी टॉपिक पर अपने कोर्सेज बनाए हैं और उनको इस को वह अपने सोशल मीडिया फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भेजते हैं और अच्छा पैसा बनाते हैं।

अगर आप भी ए बुक के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जिस भी टॉपिक या कैटेगरी में अच्छी जानकारी है तो आप उसे टॉपिक पर अपनी एक बुक को बना सकते हैं अब को बनाने के लिए आपको किसी टॉपिक के बारे में डिटेल में जानकारी लिखनी होती है।

मुख्य बिंदु विवरण
E-Book से पैसे कैसे कमाएE-Book से पैसे आप किसी Topic के बारे में अच्छे से लिख कर कमा सकता हैं,
निवेश कितना करना होगानिवेश की जरूरत नही होती है
E- Book से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा E-Book को बेचना होगा , WhatsApp, Facebook, Telegram, Instagram, Blog, Website और Affiliate Marketing करके अपने E-Book को बेचे
E-Book से रोज कितनी कमाए होगी₹450 से ₹750
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट और यूपीआई 
पैसे कितने दिन में मिलेंगे2-3 दिन में

E-Book से पैसे कैसे कमाए

ईबुक से पैसे कमाने के लिए आपको ईबुक यानी इलेक्ट्रॉनिक बुक को लिखना होता है ए बुक आप किसी भी नीचे किसी भी टॉपिक किसी भी कैटेगरी में बना सकते हैं जिसमें भी आपको अच्छी खासी जानकारी हो आप उसी केटेगरी यह टॉपिक पर ए बुक को बनाएं।

अगर आपको जानकारी नहीं है कि आप वो किस टॉपिक या किस कैटेगरी मैं बने तो आपके लिए हमने कुछ क्रांतिकारी नीचे बताई है आप उनमें से किसी भी क्रांतिकारी पर वो को बना सकते हैं।

  • Make Money 🤑
  • SEO
  • Keyword Research
  • Health
  • Fitness
  • Finance

ऊपर हमने आपको कुछ क्रांतिकारी बताइए हैं आप इन पर काम करके एक टॉपिक पर ए बुक को लिख सकते हैं और अपनी ए बुक को भेज सकते हैं।

E-Book को कहा बेचे

अगर आपने अपना हीरो को बना लिया है तो आप इबुक को कई जगह पर बेच सकते है।

#16 Quora

Quora वेबसाइट के बारे में अपने सुना या देखा होगा Quora दुनिया की 8 वी सबसे बड़ी वेबसाइट है Quora पर आपको कई प्रकार के Questions के Answer देखने को मिल जाते हैं कई लोग प्रश्न पूछ कर Quora में अपडेट करते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो उन प्रश्नों के उत्तर उसमें लिखकर प्रश्न को पूरा करते हैं।

Quora पर आपको क्वेश्चन के Answer को लिखना होता है और उसकी मदद से आप Quora से पैसे कमा सकते है।

मुख्य बिंदु विवरण
Quora से पैसे कैसे कमाए Question और Answer को लिख कर
निवेश कितना करना होगानिवेश की जरूरत नही है
Quora पर पैसे कमाने के लिए क्या करना होता हैQuora में Question का Answer देकर आप Quora Monetization, Affiliate Marketing, E-Book Selling से पैसे कमा सकते हैं।
कितने पैसा कमा सकते है रोज ₹400 से ₹700
पैसे किस तरह से मिलेंगेBank 🏦 Account 

Quora पर आप Question के Answer देकर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको पूरा वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और जो भी कोर पर क्वेश्चन है उनके उत्तर आपको उसमें लिखते होंगे।

Quora से पैसे कैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने के लिए आपको Quora में अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको Text Content को लिखना होता है Text Content को लिखने के बाद आप Quora से पैसा कमा सकते है।

#17 Freelancing

Freelancing करके भी ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है अगर आपके अंदर कोई Skill है तो आप FreeLancing से अच्छा पैसा बना सकते है

FreeLancing का मतलब होता है इंटरनेट पर आप किसी दूसरे व्यक्ति या फिर किसी कंपनी के लिए काम करते हैं ऐसी इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जहां पर Video Editing, Thumnail, Photo Editing और Content Writing, Logo Design ,के काम Update किए जाते है।

आप उन काम को करके पैसा कमा सकते है।

FreeLancing से Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी FreeLancing करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ वेबसाइट के नाम बता रहे हैं जिन पर आप अपना अकाउंट बनाकर काम कर के पैसे कमा सकते है।

वेबसाइटलिंक 🔗
Fiverrwww.Fiverr.Com
People Per Hourwww.Peopleperhour.com
UpWorkwww.UpWork.Com
FreeLancerwww.freelancer.Com

#18 Reselling

Reselling करके घर बैठे कमाए पैसे Reselling के बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Reselling एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप किसी अच्छी क्वॉलिटी के Product को कम कीमत पर खरीद लेते है और उसी Product को आप थोड़े ज्यादा पैसे में बेचते है।

उद्धरण के लिए अपने कोई Good Quality Product ₹400 रूपए में खरीदा और उसी Product को अपने ₹550 रूपए में बेच दिया।

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वेबसाइट और अप मौजूद है जिन पर आप होलसेल प्राइस में अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और उन्हें प्रोडक्ट को आप अधिकतम में दूसरे लोगों को बेच सकते हैं।

मुख्य बिंदुविवरण
Reselling से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगाReselling से पैसे कमाने के लिए आप Reselling Website या फिर App से जुड़ कर Product को बेच कर कमाए पैसे
इन्वेस्टइमेंटZero Investment
Reselling से किस तरह पैसे कमाएजिस Product को अपने बेचना है उसमे अपना मार्जिन को ऐड करे और पैसे कमाए
महीने पर कमाई₹15,000 से ₹1,00,000 तक
पैसे कैसे मिलते है🏦 Bank Account में

Reselling करके Online Paisa Kaise Kamaye

Reselling से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Reselling App या Website से जुड़ना होगा और और वहां से अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट को आपको देखना है ढूंढना है उसके बाद जो अच्छे प्रोडक्ट होंगे उनको आप सोशल मीडिया पर उन अच्छे प्रोडक्ट के फोटो को शेयर करना है।

सोशल मीडिया से अगर किसी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप उस Product का Price जो अपने Reselling App में देखा है उस से ज्यादा बताना है।

उधारण के लिए अपने कोई Shirt 👕 Reselling App से निकली और उस Shirt का Price App में ₹700 रूपए है और अब अपने उस Shirt के फ़ोटो को Social Media पर शेयर किया कई लोग आपसे contact करेगे उस शर्ट को लेने के लिए अगर किसी व्यक्ति ने आपको इस Shirt की प्राइस पूछी तो आप उनको 1000 रुपए बताते है और व्यक्ति शर्ट को लेना चाहता है तो आप इस से 1000 रूपए लेकर शॉर्ट को उस वयक्ति तक पौचा देते है।

इस प्रकार आपको Reselling के बिजनेस पर काम करना है और पैसे कमाने है।

निष्कर्ष – Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye इस लेख में हमने आपको 15+ से भी ज्यादा तरीके बताएं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं हमने आपको 15+ तरीके बताएं आप हमरे द्वारा बताए गए तरीके में से किसी भी तरीके पर काम करके महीने का ₹50,000 से ₹10,00,00 रूपए से भी अधिक कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको रोज काम करना होगा और मेहनत और लगन से काम करना होगा उसके बाद आपको धैर्य की भी आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आप किसी भी तरीके पर काम करेंगे तो उस तरीके पर आपको समय देना होगा उसके बाद ही आप पैसा कमा सकते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आपने आज काम शुरू किया और कल से पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

यदि आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के और भी तरीके के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप इस पोस्ट पर रेगुलर विजिट करते रहिए क्योंकि हम अपने आर्टिकल को अपडेट करते रहते हैं और नए नए तरीकों को इस ऑर्टिकल में जोड़ते रहते हैं।

इस आर्टिकल के प्रति आपके मन में कोई सवाल है सुझाव है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले ऑर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQs – Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye पर पूछे जाने वाले सबसे ज्यादा सवाल जो लोग गूगल में सर्च करते हैं उन सवालों को हमने आपके लिए गूगल से लिया है और उनके उत्तर तलाश कर आपके लिए नीचे दिए हैं।

प्रश्न:01 आनलाइन पैसे कमाने के फायदे क्या है?

उत्तर: ऑनलाइन पैसा कमाने की अपने आप में कई सारे फायदे हैं ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी के अंदर काम नहीं करना होता है आपके ऊपर कोई पास नहीं होता है आप खुद में बस होते हैं।

लेख शेयर करें:

Hello Friends My Name Is Arjun Bandral ( Blog Founder) Me एक ब्लॉगर और डिजिटल मार्केटर हूं। OpHindi.Com ब्लॉग में हम मीनिंग इन हिन्दी , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ,और टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखते है।

1 thought on “(Top 15+ Best तरीके) Online Paise Kaise Kamaye – (75k महीना)”

Leave a Comment